Sher Shah's Early IIfe
Sher Shah Suri's childhood name was Farid. During the time of his father Hasan Khan and paternal grandfather Ibrahim Sur Bahlol Lodi came to India from Roh, a hilly region near Peshawar and settled in Bajwada in Punjab. Some historians believe that Farid was born in 1472 AD. I was born in Sasaram, but according to most historians, Farid was born in 1485-86 AD in Bajwara (Haryana) That's what happened. A few days after the birth of Farid, Ibrahim Khan Sur took the job of Jamal Khan, the Subedar of Hisar Firoza, and Hasan Khan joined Umar Khan. After the death of Ibrahim Khan Sur, Hasan Khan joined Jamal Khan's service. When Sikandar Lodi appointed Jamal Khan as the Subedar of Jaunpur (Bihar), Hasan Khan also accompanied his master to Jaunpur. Pleased with Hasan's service, Jamal Khan gave him the parganas of Sasaram, Khawaspur and Tanda as jagirs. Farid spent the early years of his youth in Sasaram on the banks of the Son river.
Family Disputes: Farid's father Hasan Khan, apart from a married wife, had also kept three slaves in the harem, from whom there were eight children. Farid Khan and Nizam Khan were born to the same Afghan mother, but the remaining six sons—Ali, Yusuf, Khurram or Mudahir, Shakhi Khan, Sulaiman and Ahmed—were the children of these slaves. Although Hasan Khan's status had increased after reaching Bihar from Bajwara and getting a large jagir there, but Hasan's behavior towards Farid and Nizam and his mother deteriorated and family disputes started to arise. The main reason for this dispute was that Hasan Khan was more attached to his youngest wife, so he did not pay any attention to Farid and Nizam Khan's mother.
Delhi Sultanate:Sayyid and Lodi Dynasty, 1414-1450 AD (Delhi Sultanate:Syed and Lodi Dynasty,1414-1450 AD)
Farid's education in Jaunpur : Fed up with the father's apathy, mother's ruthlessness and the hostile environment of the family, 22-year-old Farid left Sasaram and moved to Jaunpur. At that time Jaunpur was the center of Islamic culture and learning and 'Shiraz of India' was understood. Jamal Khan arranged for his education in Jaunpur. Here Farid studied languages such as Persian, Turkish, and Hindi. He studied Arabic, grammar and studied the famous Persian texts - 'Gulistan', 'Bostan' and 'Sikandarnama' Memorized it. Impressed by Farid's acumen and extraordinary talent, Jamal Khan instructed Hasan to behave kindly with his son, accepting which Hasan appointed Farid the manager of his jagir.
As Manor Manager: After completing his studies from Jaunpur, Farid came back to Sasaram and took care of his father's jagir for about 21 years i.e. 1497-1518 AD. For the welfare of the farmers, he has made a best system related to rent Established which was based on the measurement and measurement of land, its classification and the production therein. He repressed the arrogant landlords and punished the corrupt revenue officials. Hasan Khan was highly impressed by Farid's management skills, peace and prosperity of the pargans. But family unrest persisted. In the end, due to the misbehavior of the mother and the favor of the father, Farid left the house in 1518 and went to Agra.
Farid in Agra : In Agra, Farid requested Sultan Ibrahim Lodi that his father's jagir be handed over to him, but the Sultan refused his request. Coincidentally in the same year (1520 AD) Hasan died and Sultan Ibrahim accepted the prayer of Farid and handed over the jagir of Sasaram and Khawaspur-Tanda to him.
Square of Succession of Jagir : But even the succession dispute over the father's jagir, granted by the Sultan, did not end and his half-brother Suleiman, who had taken care of the jagir in the last days of Hasan, fled to the vassal of Chaud (present-day Chaunpur), Muhammad Khan Sur. went away. Muhammad Khan, who hated Hasan Khan, wanted Hasan Khan's jagir to be divided among Farid and his half-brothers. But Farid was not ready for the partition as he had obtained the jagir from the Sultan.
Bahar Khan Nuhani (Muhammadshah ) At the service of Farid :
Farid now took a job with Lodi Subedar Bahar Khan Nuhani of South Bihar to take back the jagir with his support. At the same time Ibrahim Lodi was killed in the battle of Panipat (1526 AD). Bahar Khan Nuhani assumed the title of Sultan Muhammad Shah and declared his independence. Sultan Muhammad Shah was greatly impressed by the merit of Farid. One day, while hunting, Farid killed a lion with a single stroke of the sword, due to which Sultan Muhammad Shah, pleased, gave Farid the title of Sher Khan and appointed his younger son Jalal Khan as the teacher.
Sher Khan could not stay safe even in the court of Sultan Muhammad (Bahar Khan Nuhani) because being a member of the Sur clan, he stood in the eyes of the Nuhani Afghans. As a result, Sher Khan established contact with Junnaid Barlas, the Mughal governor of Kara and Manikpur, and with his cooperation joined the Mughal army in April 1527.
Sher Khan in the service of the Mughals: Sher Khan remained in the Mughal army for about 15 months. During this he studied the military organization of the Mughals, military maneuvers, the use of artillery and realized that there were many shortcomings in the Mughal administration and military legislation. If efforts are made, once again the Afghan Empire can be restored. He is also said to have once told the Afghans that "if God helps me and luck favors me, I will easily drive the Mughals out of India" .'
When Babur attacked the Afghans of Bihar, Sher Khan's services proved to be very beneficial. In March 1528, Sher Khan with the help of Junaid Barlas recaptured the jagir of Sasaram, Khawaspur-Tanda.
Babur was suspicious of this ambitious Afghan. He advised his son Humayun to beware of Sher Khan:"Keep an eye on Sher Khan, he is a cunning man and signs of kingship are visible on his forehead Sher Khan also felt that he would not survive with the Mughals.
Sher Khan again in the service of Muhammad Shah (Bahar Khan Nuhani) : At the end of 1528, Sher Khan left the job of the Mughals and again came to Sultan Muhammad (Bahar Khan Nuhani) of Bihar. The Sultan also welcomed him and appointed him the teacher of his young son Jalal Khan. After some time the death of Sultan Muhammad Shah in 1528 AD and his successor Jalal Khan was a minor. Sultan Muhammad Shah's widowed wife Doodu Bibi The child was appointed the patroness of the Sultan. He appointed Sher Khan as his lawyer. In the capacity of Deputy Governor, Sher Khan reorganized the governance system and removed many defects of the army. Now Sher Khan, keeping loyalty and service towards the minor Sultan Jalal, started to strengthen his position and started organizing the Afghans.
But in 1529 AD, Ibrahim Lodi's brother Mahmud Khan Lodi came to Bihar on the invitation of Afghan warlords, which changed the situation. Mahmud Khan fought on behalf of Rana Sangram Singh in the Battle of Khanwa in March, 1527 AD and went to Mewar after the defeat. Mahmud Khan agreed with Jalal Khan and assumed the title of Sultan and decided to wage a decisive battle with the Mughals.
Zaheeruddin Muhammad Babar
The rise of Sher Khan: Sher Khan was aware of the incompetence of Mahmud Lodi and the mutual animosity of the Afghan chiefs. He did not want to fight against Babur, so he reluctantly joined the Afghan army. In 1529 AD, the Afghan army was defeated in the battle of Ghaghra. Since Sher Khan did not participate in the war, Babur, while returning from Bihar to Agra, appointed Jalal Khan as the subordinate ruler of Bihar, ordering him to appoint Sher Khan as his guardian and deputy governor. After some time Dudu Bibi died and the entire government came under Sher Khan. Jalal Khan was still a minor and nominal ruler. Sher Khan was engaged in the task of restructuring the rule and consolidating his position by recruiting the Afghans of the Sur clan in the army.
Ruler of Bihar and Bengal Sher Khan : The growing power of Sher Khan and the growing influence of the Afghans of the Sur clan made the Nuhani Afghan nobles apprehensive. He sought help from the ruler of Bengal Nusrat Shah (1518-32 AD) to remove Sher Khan. Nusrat Shah also wanted to control Bihar, so he invaded South Bihar in 1529 AD. But Sher Khan defeated Nusrat Shah badly, due to which the fame and prestige of Sher Khan increased greatly.
Nuhani Amir continued to conspire against Sher Khan even after this. Sher Khan made a lot of efforts to compromise with the Nuhani chiefs in terms of Afghan unity, but without success. Now being an adult, Jalal Khan also wanted to get rid of Sher Khan, so he along with the Afghan chiefs sought help from Nusrat Shah, the ruler of Bengal. Sher Khan was not unaware of these incidents. He also made all his military preparations. As a result, Jalal Khan and Nuhani Sardar fled to Bengal in fear of Sher Khan. Now Sher Khan's complete power was established over Bihar. But he did not hold any royal title, but 'Hazrate Aala' He continued to conduct the work of the state only by holding the title.
Sher Khan's struggle with the Mughals: By capturing Bihar, Sher Khan did not encroach upon any area or authority of the Mughals. But Sher Khan and Humayun came face to face for the first time on the question of Chunargarh. The Afghan fortress of Chunargarh, Taj Khan, accepted Babur's suzerainty. After the death of Taj Khan in 1529 AD, there was a dispute between his widow Lad Malika and his step-sons, taking advantage of which Sher Khan married Lad Malika and got the fort of Chunar and the treasure hidden there. This greatly increased the power and resources of Sher Khan.
Sher Khan-Humayun Pact : In August, 1532 AD, after defeating the Afghan army led by Mahmud Lodi in the Battle of Dohariya, Humayun moved east and took action against Sher Khan and laid siege to the Chunar Fort, which is considered to be the 'Gateway of East India'. After the four-month siege of Chunargarh, an agreement was reached between Sher Khan and Humayun, according to which Sher Khan accepted Humayun's submission and took his third son Qutub Khan hostage in Humayun's service with an Afghan army contingent of five hundred soldiers. kept as. In return Sher Khan got the fort of Chunar.
Victory over Bengal : Jalal Khan Nuhani had fled to Bengal with the Afghan chiefs and while laying siege to Chunargarh, the ruler of Bengal had treated Bihar with enmity. Therefore, Sher Khan's war with the Sultan of Bengal was inevitable. For this Sher Khan also got an opportunity. Nusrat Shah, the ruler of Bengal, died in 1532 AD and anarchy spread in Bengal. Nusrat Shah's son Alauddin Firoz was assassinated and his brother Ghiyasuddin Mahmud became the Sultan. Sher Khan called his son Qutub Khan, who was in the Gujarat campaign with Humayun, and attacked Bengal in 1533 AD on the pretext of killing Alauddin Firoz. Sher Khan in 1534 AD 'famous battle of Surajgarh ' was defeated by the Bengal army. Inspired by this victory, Sher Khan again invaded Bengal in 1535 AD and occupied the territory up to Teliagarhi, which was considered the gateway to Bengal.
Ghiyasuddin Mahmud tried to recapture Teliagarhi with the help of the Portuguese from Chinsur, but Sher Khan cleverly reached Gaur, the capital of Bengal. Finally, in 1536 AD, Ghiyasuddin Mahmud accepted the submission of Sher Khan by giving 13 lakh gold-currency.
The next year in 1537 AD, Sher Khan again invaded Bengal to collect the tribute and captured the famous fort of Gaur and Rohtasgarh, the capital of Bengal. Now Ghiyasuddin Mahmud begged Humayun to help.
Sher Khan had become the uncontested lord of Bihar and the Afghan fighters had gathered under his leadership. At this time he had a skilled and large army which also had 1200 elephants. Although he still spoke of loyalty to the Mughals, he cleverly planned to drive the Mughals out of India. He had close contact with Bahadur Shah of Gujarat. Bahadur Shah had also helped him a lot with weapons and money etc.
Battle of Chausa and Kannauj
Humayun realized the gravity of the situation when Ghiyasuddin Mahmud sought his help. But from October 1537 AD to March 1538, Humayun lost valuable time in the siege of Chunar. यद्यपि मार्च 1538 ई. में मुगलों ने चुनार दुर्ग को जीत लिया, परंतु इस बीच शेर खाँ ने अपनी बंगाल विजय का कार्य पूरा कर लिया और अपने परिवार तथा कोष को रोहतासगढ़ के सुदृढ़ दुर्ग में भेज दिया।
चुनार की सफलता से उत्साहित हुमायूँ बंगाल की राजधानी गौड़ की ओर बढ़ा, परंतु वह अभी वाराणसी में ही था कि शेर खाँ ने हुमायूँ के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि उसके पास बंगाल रहने दिया जाए तो वह बिहार उसे दे देगा और दस लाख सलाना कर भी देगा। यद्यपि यह स्पष्ट नहीं है कि इस प्रस्ताव में शेर खाँ कितना ईमानदार था, लेकिन हुमायूँ ने शेर खाँ के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और बंगाल पर चढ़ाई करने का निर्णय लिया।
शेर खाँ बंगाल छोडकर दक्षिण बिहार पहुँच चुका था। उसने बिना किसी प्रतिरोध के हुमायूँ को बंगाल की ओर बढ़ने दिया ताकि वह हुमायूँ की रसद और संचार-पंक्ति को तोड़ सके और उसे बंगाल में फँसा सके। हुमायूँ बिना किसी प्रतिरोध के 15 अगस्त, 1538 ई. को बंगाल के गौड़ क्षेत्र में पहुँच गया। गौड़ पहुँचकर उसने इस स्थान का पुनर्निर्माण कर इसका नाम ‘जन्नताबाद ’ रखा। इस बीच शेर खाँ को चुनार तथा जौनपुर पर पुनः अधिकार कर लिया और आगरा तथा गौड़ के बीच की हुमायूँ की सप्लाई रेखा को काट दिया। अब हुमायूँ को स्थिति की गंभीरता का आभास हुआ और उसने आगरा की ओर प्रस्थान किया।
चौसा का युद्ध : शेर खाँ की ओर से शांति के एक प्रस्ताव से धोखा खाकर हुमायूँ कर्मनाशा नदी के पूर्वी किनारे पर चौसा आ गया। 26 जून, 1539 ई. को अचानक शेर खाँ ने तीन ओर से मुगल सेनाओं का आक्रमण कर दिया जिसमें लगभग 7,000 मुगल सैनिक और सरदार मारे गये। चौसा के युद्ध में मुगलों की करारी हार हुई और हुमायूँ बड़ी मुश्किल से भागकर निजाम नामक भिश्ती की मदद से अपनी जान बचा सका।
चौसा की विजय के बाद अफगान सरदारों के आग्रह पर शेर खाँ ने अपना राज्याभिषेक कराया, ‘शेरशाह आलम सुल्तान-उल-आदिल’ की उपाधि धारण की और अपने नाम के सिक्के चलाये।
कन्नौज का युद्ध : चौसा की पराजय के बाद हुमायूँ ने आगरा पहुँचकर अपने भाइयों और सरदारों से सहायता की प्रार्थना की। लेकिन कोई भी उसकी सहायता करने को तैयार नहीं हुआ। फलतः हुमायूँ जल्दबाजी में एक सेना एकत्र कर शेरशाह का सामना करने के लिए कन्नौज पहुँच गया। 17 मई, 1740 ई. को शेरशाह और हुमायूँ के बीच कन्नौज का युद्ध हुआ, जिसमें हुमायूँ पराजित हुआ और युद्ध-क्षेत्र से भाग निकला। हुमायूँ पीछा करते हुए शेरशाह आगरा पहुँच गया, जहाँ 10 जून, 1540 ई. को उसका विधिवत् राज्याभिषेक हुआ और वह भारत का सम्राट बन गया।
शेरशाह का शासन और उपलब्धियाँ (Sher Shah’s Rule and Achievements)
पंजाब की विजय : शेरशाह हुमायूँ से दिल्ली तथा आगरा छीन लेने से ही संतुष्ट नहीं हुआ। शेरशाह का उद्देश्य मुगलों को पंजाब से निकाल देना था। वह हुमायूँ का पीछा करते-करते पंजाब की बढ़ा तो कामरान काबुल चला गया और हुमायूँ को बाध्य होकर सिंध की ओर भागना पड़ा। नवंबर 1540 ई. में शेरशाह ने लाहौर पर अधिकार कर लिया।
गक्खर और बलूच क्षेत्र की विजय : उत्तर-पश्चिम सीमा की सुरक्षा के लिए शेरशाह ने गक्खरों तथा बलूचों को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया क्योंकि गक्खर लोग मुगलों के मित्र थे। शेरशाह ने गक्खर प्रदेश पर आक्रमण करके इसे बुरी तरह नष्ट कर दिया। फिर भी शेरशाह गक्खर जाति को समाप्त करने के अपने लक्ष्य को तो पूरा नहीं कर सका, लेकिन गक्खरों की शक्ति कम अवश्य हो गई। शेरशाह ने अपनी उत्तरी-पश्चिमी सीमा को सुरक्षित करने और गक्खरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए झेलम के निकट एक विशाल दुर्ग का निर्माण कराया, जिसका नाम उसने ‘रोहतास’ kept. इस दुर्ग में उसने हैबत खाँ एवं ख्वास खाँ के नेतृत्व में 50 हजार अफगान सैनिकों की एक टुकड़ी को स्थायी रूप से नियुक्त कर दिया।
बंगाल की पुनर्विजय : जब शेरशाह उत्तर-पश्चिम में अपनी स्थिति सुदृढ़ कर रहा था, उसे सूचना मिली कि बंगाल के सूबेदार खिज्रखाँ ने बंगाल के पूर्व सुल्तान महमूद की पुत्री से विवाह कर लिया है और विद्रोह करके स्वतंत्र होने का प्रयास कर रहा है। शेरशाह तुरंत गौड़ पहुँचा और खिज्रखाँ को बंदी बना लिया।
भविष्य में बंगाल में इस प्रकार के विद्रोह की पुनरावृत्ति रोकने के लिए शेरशाह ने यहाँ एक नवीन प्रशासनिक व्यवस्था को प्रारंभ किया। उसने सूबेदारी की परंपरा को समाप्त कर संपूर्ण बंगाल प्रांत को कई सरकारों (जिलों) में बाँट दिया। प्रत्येक सरकार में ‘शिकदा र’ नियुक्त किये गये, जिसके पास शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक छोटी-सी सेना थी। शिकदारों की नियुक्ति शेरशाह स्वयं करता था और सभी शिकदार व्यक्तिगत रूप से सम्राट के प्रति उत्तरदायी थे। शिकदारों पर नियंत्रण रखने के लिए एक गैर-सैनिक अधिकारी ‘अमीन-ए-बंगला’ की नियुक्ति की गई। सर्वप्रथम यह पद काजी फजीलात को दिया गया था।
मालवा की विजय : बंगाल से आगरा वापस आने के बाद शेरशाह ने 1542 ई. में मालवा पर आक्रमण किया। इस आक्रमण के कई कारण थे- एक, हुमायूँ ने मालवा की विजय की थी और शेरशाह उन समस्त प्रदेशों को जीतना चाहता था जो मुगल साम्राज्य में रह चुके थे। दूसरे, गुजरात के शासक बहादुरशाह की मृत्यु के बाद मालवा का सूबेदार मल्लू खाँ ‘कादिरशाह’ के नाम से मालवा का स्वतंत्र शासक बन गया था। उसने शेरशाह के पुत्र कुतब खाँ की समय पर सहायता नहीं की थी जिसके कारण हुमायूँ के भाइयों- अस्करी और हिंदाल ने कुतुब खाँ को 1540 ई. में मार दिया था। अतः शेरशाह कादिरशाह से रुष्ट था।
मालवा की ओर जाते हुए शेरशाह ने अप्रैल, 1542 ई. में ग्वालियर के किले पर अधिकार कर लिया और वहाँ के शासक पूरनमल को अपने अधीन कर लिया। इसके बाद शेरशाह सारंगपुर पहुँचा जहाँ मालवा के सुल्तान कादिरशाह ने उपस्थित होकर शेरशाह की अधीनता स्वीकार कर ली। शेरशाह ने कादिरशाह के साथ अच्छा व्यवहार किया और उसको लखनौती (कहीं-कहीं कालपी मिलता है) का गवर्नर नियुक्त किया, किंतु कादिरशाह शेरशाह से भयभीत होकर अपने परिवार के साथ गुजरात के सुल्तान महमूद तृतीय की की शरण में चला गया। शेरशाह ने सुजात खाँ को मालवा का गर्वनर नियुक्त कर दिया।
रायसीन की विजय : रायसीन का शासक पूरनमल 1542 ई. में शेरशाह की सेवा में उपस्थित हुआ था और राजसी भेंट प्रदान कर उसका सम्मान किया था। कहा जाता है कि शेरशाह को रायसीन पर इसलिए आक्रमण करना पड़ा था क्योंकि उसे शिकायत मिली थी कि पूरनमल मुसलमानों पर अनुचित तौर पर अत्याचार कर रहा था। सच तो यह है कि अफग़ान बादशाह रायसीन की समृद्धशाली रियासत पर पहले से ही आँखें गड़ाये हुए था। शेरशाह 1543 ई. में आगरा से चलकर मांडू होते हुए रायसीन पहुँचा और किले का घेरा डाल दिया। पूरनमल संभवतः इस संघर्ष के लिए तैयार था क्योंकि किले का घेरा कई महीने तक चलता रहा। अंततः शेरशाह ने चालाकी से पूरनमल को उसके आत्म-सम्मान एवं जीवन की सुरक्षा का वायदा कर आत्म-समर्पण हेतु तैयार कर लिया। परंतु शेरशाह ने एक रात राजपूतों के खेमों पर चारों ओर से आक्रमण कर दिया जिसमें पूरनमल एवं उसके सैनिक बहादुरी से लड़ते हुए मारे गये। ‘पूरनमल के विरुद्ध शेरशाह द्वारा किया गया यह विश्वासघात उसके व्यक्तितत्व पर काला धब्बा है .'
मुल्तान और सिंध की विजय : शेरशाह ने पंजाब के शासन-प्रबंध और गक्खरों की रोकथाम के लिए ख्वास खाँ और हैबत खाँ को छोड़ रखा था। किंतु जब दोनों मिलकर काम नहीं कर सके तो शेरशाह ने ख्वास खाँ को हटाकर हैबत खाँ को इस प्रांत का गवर्नर बना दिया। नये गवर्नर हैबत खाँ ने सरदार फतेह खाँ के केंद्र-स्थान अजोधन (पाकपट्टन) पर अधिकार कर लिया और लाहौर के मार्ग को सुरक्षित किया। इसके बाद हैबत खाँ ने मुल्तान के शासक बख्शू लंगाह को पराजित कर बंदी बना लिया और मुलतान को अफगान साम्राज्य में शामिल कर फतेहजंग खाँ को वहाँ का गवर्नर नियुक्त दिया। शेरशाह ने 1541 ई. में ही सिंध को अपने अधिकार में कर लिया था और इस्लाम खाँ नाम के एक स्थानीय सरदार को यहाँ का शासक बनाया था। इस प्रकार उत्तर-पश्चिम में शेरशाह के राज्य के अंतर्गत पंजाब प्रांत के अतिरिक्त मुल्तान और सिंध भी सम्मिलित थे।
मारवाड़ की विजय : राजस्थान के शक्तिशाली राज्य मारवाड़ पर मालदेव राठौर का शासन था, जिसकी राजधानी जोधपुर थी। पिछले दस वर्षों में उसने निरंतर युद्धों द्वारा अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार कर लिया था। मालदेव की बढ़ती शक्ति को शेरशाह भला कैसे बरदाश्त करता? जब बीकानेर नरेश कल्याणमल तथा मेड़ता के वीरमदेव ने मालदेव के विरुद्ध, जिसने उनके राज्यों को अधिकृत कर लिया था, शेरशाह से सहायता माँगी, तो शेरशाह ने 1544 ई. में जोधपुर पर आक्रमण कर दिया। राजपूतों ने अफगानों का डटकर मुकाबला किया, लेकिन जब शेरशाह को विजय-प्राप्ति की आशा नहीं दिखी तो उसने चालाकी से मालदेव के सरदारों की ओर से अपने नाम जाली पत्र लिखवाकर मारवाड़ नरेश के खेमे के पास डलवा दिया। इस पत्र को पढ़कर मालदेव को अपने सरदारों के प्रति संदेह हो गया और वह युद्ध का विचार त्यागकर युद्ध-क्षेत्र से भाग गया। इस अपमानजनक स्थिति में भी कुछ राजपूत सरदारों ने शेरशाह पर आक्रमण कर अफगानों के दाँत खट्टे कर दिये। शेरशाह को बरबस कहना पड़ा कि “एक मुट्ठी भर बाजरे के लिए मैंने दिल्ली का राज्य लगभग खो दिया था ।”
मेवाड़ की विजय : मारवाड़ को जीत लेने के बाद शेरशाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। राणा सांगा की मृत्यु के बाद से ही मेवाड़ का गौरव लुप्त हो गया था और चित्तौड़ का दरबार षड्यंत्र का केंद्र बन गया था। इस समय यहाँ के अवयस्क प्रशासक का नाम राणा उदयसिंह था। इस स्थिति में जब शेरशाह की सेनाएँ चित्तौड़ पहुँची, तब अवयस्क राजा उदयसिंह ने शेरशाह की अधीनता स्वीकार कर ली। चित्तौड़ से शेरशाह कछवाहा (आमेर) की ओर गया और रणथम्भौर पर अधिकार कर अपने लड़के आदिल खाँ को यहाँ का गवर्नर नियुक्त कर दिया।
इस प्रकार राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों पर शेरशाह का कब्जा हो गया। किंतु शेरशाह ने बड़ी दूरदर्शिता से राजस्थान के राजपूत राजाओं को विस्थापित करने और उन्हें नितांत परवश बनाने की चेष्टा नहीं की क्योंकि ऐसा करने से राजपूत अफग़ान सत्ता के विरुद्ध संगठित होकर विद्रोह कर सकते थे। शेरशाह ने अजमेर, जोधपुर, माउंट आबू और चित्तौड़ के दुर्गों की किलेबंदी की और प्रमुख महत्त्वपूर्ण स्थानों पर अपनी चौकियाँ स्थापित कर अफगान सैनिक बलों नियुक्त किया।
कालिंजर विजय और शेरशाह की मृत्यु : राजस्थान की विजय के पश्चात् शेरशाह ने नवंबर, 1544 ई. में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कालिंजर दुर्ग का घेरा डाल दिया, जो उसका अंतिम सैन्य-अभियान साबित हुआ। कालिंजर के राजपूत शासक कीरतसिंह ने शेरशाह के आदेश के विरुद्ध रीवा के शासक वीरभानसिंह बघेला को संरक्षण दिया था। कालिंजर का घेरा एक वर्ष तक चलता रहा। अंत में, 22 मई, 1545 ई. को शेरशाह ने स्वयं आक्रमण का संचालन किया और दुर्ग की दीवारों को बारूद से उड़ाने का आदेश दिया। कहा जाता है कि किले की दीवार से टकराकर लौटे एक गोले के विस्फोट से शरेशाह की 22 मई, 1545 ई. को मृत्यु हो गई। मृत्यु के समय वह ‘उक्का’ नाम का एक अग्नेयास्त्र चला रहा था। किंतु उसके मरने से पूर्व किले को जीता जा चुका था। ‘इस प्रकार एक महान् राजनीतिज्ञ एवं सैनिक का अंत अपने जीवन की विजयों एवं लोकहितकारी कार्यों के बीच में ही हो गया।’
साम्राज्य विस्तार : शेरशाह सूरी ने अपने पाँच साल के अल्पसमय में एक विशाल साम्राज्य का निर्माण कर लिया था। शेरशाह को इस बात का मलाल रहा कि उसे वृद्धावस्था में राज्य-प्राप्ति हुई। उसका कहना था कि यदि वह युवावस्था में राजा बनता तो शायद उसका साम्राज्य-विस्तार और अधिक होता। फिर भी, 1545 ई. में उसके अधीन एक विशाल साम्राज्य था, जो पूरब में सोनारगाँव से लेकर पश्चिम में गक्खर प्रदेश तक तथा उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में विंध्याचल तक विस्तृत था।
शेरशाह का प्रशासन (Sher Shah’s Administration)
यद्यपि शेरशाह सूरी ने भारत पर केवल पाँच वर्ष राज्य किया, फिर भी, वह वास्तविक अर्थों में एक विजेता होने के साथ ही साथ एक योग्य प्रशासक भी था जिसने अपने विशाल साम्राज्य में एक योग्य तथा कार्य-कुशल प्रशासन लागू किया। वह पहला मुसलमान शासक था जिसने अपने लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक ढाँचे में सुधार किया और प्रशासन की कार्यकुशलता को चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया।
शेरशाह सूरी के उत्तराधिकारी (Sher Shah Suri’s Successors)
1540 ई. में हुमायूँ को कन्नौज स्थान पर पराजित करके शेरशाह सूरी ने जिस महान सूर साम्राज्य का निर्माण किया था, वह केवल 16 साल तक ही सुरक्षित रह सका। शेरशाह के उत्तराधिकारी इतने निर्बल और अशक्त थे कि वे उसके द्वारा सुसंगठित साम्राज्य को विघटित होने से बचा नहीं सके और 1556 ई. में पानीपत की दूसरी लड़ाई में मुगलों की विजय से वह छिन्न-भिन्न हो गया।
इस्लामशाह (जलाल खाँ) : यद्यपि मृत्यु से पहले शेरशाह ने अपने बड़े पुत्र आदिल खाँ को अपना उत्तराधिकारी नियत किया था, किंतु उसकी मृत्यु के तीन दिन बाद अर्थात् 25 मई, 1545 ई. को अफगान सरदारों के सहयोग से उसका छोटा पुत्र जलाल खाँ इस्लामशाह (1545-1553 ई.) की उपाधि धारण कर राजसिंहासन पर बैठा।
राजपद प्राप्त करने से पूर्व जलाल खाँ ने कई अवसरों पर अपनी उत्कृष्ट सैनिक योग्यता का परिचय दिया था। 1531 ई. में उसने चुनारगढ़ की वीरता से रक्षा की थी, 1537 ई. में उसने गौड़ के घेरे में भाग लिया और बंगाल के तेलियागढ़ी में मुग़ल सेना को करारी मात दी थी। 1539 ई. और 1540 ई. में चौसा और कन्नौज के युद्धों में भी उसने अपने अपूर्व पराक्रम और उत्कृष्ट सैनिक योग्यता का परिचय दिया था। रायसीन और जोधपुर के आक्रमणों में भी उसने अपने पिता के साथ सहयोग किया था। इस प्रकार अफगान अमीरों ने एक योग्य उत्तराधिकारी का चुनाव किया था। लेकिन इसका एक दुष्परिणाम यह हुआ कि इससे अमीरों को शक्ति में वृद्धि हुई तथा आदिल खाँ और इस्लामशाह के मध्य संघर्ष अनिवार्य हो गया।
निःसंदेह इस्लामशाह शेरशाह की तरह एक योग्य सेनापति एवं कुशल प्रशासक था, किंतु वह संदेही और धोखेबाज था। उसने सशंकित होकर उन सभी अफगान अमीरों की हत्या करवा दी जिन्होंने उससे बचने के लिए विद्रोह किया था। इसमें शेरशाह के प्रमुख अफगान सेनापति हैबतखाँ नियाजी और ख्वासखाँ भी थे।
अपनी योग्यता के बल पर इस्लामशाह 8 वर्ष तक अपने पैतृक साम्राज्य की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सफल हो सका। 1553 ई. में जब हुमायूँ ने उत्तर-पश्चिम पर आक्रमण किया, इस्लामशाह तुरंत उसका सामना करने के लिए गया और हुमायूँ को वापस जाना पड़ा। लेकिन उसकी संदेही प्रकृति के कारण उसके काल में अफगानों की एकता नष्ट हो गई और अनेक प्रमुख अफगान सरदारों की हत्या से अफगानों की सैनिक शक्ति दुर्बल हो गई।
मुहम्मद आदिलशाह (मुबारिज खाँ) : 1553 ई. में इस्लामशाह की मृत्यु के बाद उसका अवयस्क पुत्र फिरोज राजगद्दी पर बैठा, परंतु तीन दिन बाद ही उसके मामा मुबारिज खाँ ने उसे मरवा दिया और स्वयं आदिलशाह की उपाधि धारण करके सिंहासन पर बैठ गया। मुबारिज खाँ शेरशाह के छोटे भाई निजाम खाँ का पुत्र था जो अदली के नाम से अधिक प्रसिद्ध था।
आदिलशाह (1553-1555 ई.) एक विलासप्रिय एवं आलसी शासक था। उसने अपना राजकार्य हेमू नाम के एक हिंदू को सौंप रखा था जो कभी रेवाड़ी की सड़कों पर नमक बेचा करता था। आदिलशाह के सिंहासन पर अधिकार कर लेने से सिंहासन के अन्य दावेदार अफगान सरदारों ने उसकी सत्ता के विरुद्ध विद्रोह कर दिया, जिससे सूर साम्राज्य के विघटन की प्रक्रिया तेज हो गई और 1555 ई. तक सूर साम्राज्य तीन भागों में बँट गया , सिंहासन के एक दावेदार इब्राहिमखाँ सूर ने आक्रमण कर दिल्ली तथा आगरा पर अधिकार कर लिया और इब्राहिमशाह की उपाधि धारण की। फलतः आदिलशाह ने चुनार को अपनी राजधानी बनाया और पूर्व के राज्य से ही संतोष कर लिया। इब्राहिम खाँ कुछ दिन ही शासन कर पाया था कि पंजाब के सूबेदार अहमद खाँ ने उस पर आक्रमण करके दिल्ली और आगरा पर कब्जा कर लिया तथा सिकंदरशाह की उपाधि धारण की। इब्राहिम खाँ सूर संभल भाग गया। राजस्थान तथा बुंदेलखंड इस्लामशाह के समय में ही सूर साम्राज्य से अलग हो चुके थे और उसकी मृत्यु के पश्चात् बंगाल और मालवा भी स्वतंत्र हो गये। इस प्रकार हुमायूँ को पुनः साम्राज्य प्राप्त करने का अवसर मिल गया। 1554 ई. में हुमायूँ ने सिकंदरशाह की सेना को मच्छीवारा के युद्ध में तथा स्वयं सिकंदरशाह को सरहिंद के युद्ध में 22 जून, 1555 ई. में पराजित कर दिया। इन विजयों से हुमायूँ का पंजाब, दिल्ली और आगरा पर अधिकार हो गया। 1556 ई. में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अफगानों की पराजय और अकबर की विजय से सूर साम्राज्य का सदा के लिए अंत हो गया।
नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ
शेरशाह का प्रशासन