The second ruling family of the Delhi Sultanate was the Khilji dynasty. This dynasty was founded by Jalaluddin Khilji, who started his life as a soldier. Although the Khilji clan had been settled in Afghanistan for a long time, this dynasty, like its predecessor Ghulam Sultans, was originally from Turkistan.
Who was Khilji?
Who was Khilji? There is considerable controversy on this subject. Historian Nizamuddin Ahmed describes Jalaluddin Khilji as the son-in-law of Genghis Khan and a descendant of Kulin Khan, while the then historian Ziauddin Barani believes that Jalaluddin belonged to a different caste from the Turks. He also says that the Turks lost the empire after the death of Kaiqubad. But the Khiljis cannot be placed in the Afghan or Pathan class. Fakhruddin has described the Khiljis as one of the 64 castes of the Turks and most scholars also support Fakhruddin's view, which suggests that the Khiljis were originally of Turkic origin. Since before coming to India, this caste lived in those parts of the coastal areas of Helmand River of Afghanistan, which was known as 'Khilji'. Probably that is why this caste has been called 'Khilji'. Due to his long stay in Afghanistan, he had adopted the qualities of the Afghans. Hence the Khiljis were a privileged class and had to be the victims of the racist policies of the Ilwari dynasty.
Khilji Revolution
By killing Shamsuddin Qumar, the last Sultan of the Ghulam dynasty Jalaluddin Khilji ended the monopoly of the Ilbari dynasty and took over the throne of Delhi, hence the establishment of the Khilji dynasty is also known as 'Khilji Revolution' in history. The Khiljis mainly belonged to the proletariat and the Khiljis put an end to the notion that only the elite had the right to rule. After this revolution, the sphere of influence of the Turkish nobles decreased. The Khilji revolution is important not only because it abolished the slave dynasty and established the new Khilji dynasty, but it is also important because the Delhi Sultanate expanded to the far south as a result of the Khilji revolution. The Khilji era was an era of imperialism and the expansion of Muslim-power. The Khilji revolution also rejected the importance of religion and ulema in administration and proved that the state could not only be kept alive without the help of religion, but could also be run successfully. Thus the power of the Khilji rulers was mainly dependent on power.
Jalaluddin Firoz Khilji (1290-1296 AD) (Jalaluddin Firoz Khilji)
Jalaluddin Firoz Khilji spent his life as a soldier started in. On the strength of his ability, he won 'Sar-e-Jahandarshahi' (Bodyguard) and was later made the Subedar of Samana. Kaiqubad called him 'Ariz-e-Mumalik' and 'Shaista Khan' was awarded the title.
Coronation of Jalaluddin Khilji
Jalaluddin got his coronation done at Kilokhari's palace instead of Delhi and entered Delhi a year later. The chieftains and citizens of Delhi initially did not welcome the new Khilji ruler Jalaluddin Firoz, as they considered him to be of Afghan descent. This is the reason why Jalaluddin made Kilokhari his capital. But, as Barani writes, his superiority of character, his justice, generosity and affection gradually dissipated the displeasure of the people, and the reverence of his chieftains grew, even if reluctantly, with the hope of getting land.
Achievements of Jalaluddin Khilji
Jalaluddin Firoz Khilji was the first Sultan of Delhi, whose internal policy was based on the principle of pleasing others. Even after becoming the Sultan, he did not remove Balban's relatives from their posts. Malik Chhajju, a relative of Balban, remained the governor of Awadh and Manikpur. Similarly, Fakhruddin also remained the Kotwal of Delhi. He bestowed the titles of Khankhana, Arkali Khan and Kadr Khan to his sons. Jalaluddin's policy towards the Hindu people was also relatively liberal. The only exception to his liberal policy is when he hanged a dervish named Siddimoula.
The new sultan displayed undue kindness to the rebels and other criminals. Naturally as a result of his peaceful nature and kindness, the conspiracies of the chieftains were restarted and the power of the throne of Delhi began to be disrespected. Some of the important achievements of Jalaluddin's short reign are as follows-
Suppression of Malik Chhajju's rebellion
In August, 1290, a nephew of Balban and the vassal owner of Kada-Manikpur, Chhajju, with the help of several chieftains, revolted against him. He called 'Sultan Mughisuddin Wearing the title of ', got coins issued in his name and read Khutba (praiseful composition). The Sultan successfully suppressed the rebellion and handed over the subedari of Kada-Manikpur to his nephew and son-in-law Alauddin Khilji. He suppressed the thugs in the nearby areas of Delhi.
Operation Against Ranthambore
Jalaluddin's campaign against Ranthambore in 1291 AD was unsuccessful. The Sultan withdrew from there without taking possession of the fort, because many of his Muslims did not want to be sacrificed. But in 1292 AD he was successful in conquering the forts of Mandaur and Jhain.
Relation to Mongols
Jalaluddin achieved decisive success against a group of Mongols. In 1292 AD, Abdullah, the grandson of the Mongol invader Hulaku (Hula), attacked Punjab with about one and a half lakh Mongols and reached Sunam. The Sultan's army badly defeated the invaders and then the two sides reconciled. The Mongols agreed to return from India, but Ulgu, a descendant (grandson) of Genghis, along with about 4,000 Mongol supporters, accepted Islam and decided to stay in India. Later, Jalaluddin married his daughter with Ulgu and moved to Mugralpur near Delhi for their stay. Named settlement. Later he was called 'New Muslim Known as '. It was an unfair exemption that later caused much suffering. They turned out to be the wicked neighbors of the Delhi government and caused trouble for it.
First attack on South India
In the time of Jalaluddin, his nephew Alauddin, after the approval of his uncle, campaigned against Malwa, Bhilsa and Devgiri in 1292 AD. The invasion of Devagiri was the first Muslim invasion of South India. Alauddin got immense wealth in these campaigns.
Evaluation of Jalaluddin Khilji
Although Jalaluddin Khilji's rule was on a policy of liberal autocracy was based, but he crushed Iran's religious mystic Sidi Maula under the feet of an elephant. This was the only hard act of the Sultan, otherwise his policy was to be generous and to satisfy all. Regarding his liberal policy, Jalaluddin used to say:'I am an old Muslim and it is not my habit to shed Muslim blood.' Both Amir Khusrau and Emami called Alauddin Khilji a 'fortunate man' Said. It was a strange act of the Sultan's fate that his ambitious nephew killed him in 1296 AD.
Alauddin Khilji (1296-1316 AD) (Alauddin Khilji)
Alauddin Khilji was the nephew and son-in-law of Jalaluddin Khilji. Alauddin Khilji's father's name was Shihabuddin Masood. His childhood name is Ali Gurshasp was. Fatherless Alauddin was brought up by his uncle Jalaluddin Firoz. Firoz loved his nephew Alauddin so much that he even made him his son-in-law. Due to the important role played in suppressing the rebellion of Malik Chhajju, Jalaluddin gave him the jagir of Kada-Manikpur located in Allahabad district and 'Amir-e-Tuzuk' was given the post. It was from here that the seeds of ambition were sown in Alauddin's mind. It is possible that the family troubles arising out of the conspiracies of his mother-in-law Malika Jahan and his wife have also inspired him to establish a different power and influence from the Delhi court.
Loot of South India
Alauddin in Bhilsa heard vague rumors of the immense wealth of the kingdom of Devagiri. The kingdom of Devagiri spread in the western Deccan (Deccan) was ruled by Ramchandra Dev of Yadav dynasty at that time. Alauddin reached Devgiri through Central India and Vindhya Pradesh with several thousand cavalrymen. He kept this intention a secret from his uncle. Ramchandradev was not ready for any such attack. His son Shankardev had gone south with most of his army. Ramchandradev was defeated after a fruitless resistance. He was forced to make a treaty with the invader, according to which he had to promise a huge sum of money. But Alauddin was about to return to Kada when Shankardev returned to Devagiri and fought with the invaders even after being stopped by his father. But soon Shankardev was defeated and his army ran away. Now the treaty was signed on more stringent terms than ever before. Alauddin returned to Kada with a lot of loot in the form of gold, silver, silk, pearls and precious stones. This valiant attack of the Khilji invader not only caused huge economic damage to the Deccan, but also opened the way for the conquest of the territories beyond the Vindhya Mountains. Alauddin's ambition increased with the conquests and wealth in the south and the throne of Delhi became his target.
Jalaluddin Firoz Khilji's assassination
Old Sultan Jalaluddin Firoz was sincerely advised by office-bearers like Ahmed Chap to keep control over his nephew. Firoz blinded by the affection of his nephew and son-in-law, Alauddin, got caught in the net laid by him. On the advice of a treacherous in his court, without making necessary arrangements for self-defense, he set sail for Kada to meet his beloved nephew. On reaching Kada, as soon as Jalaluddin got down from the boat and hugged Alauddin, his brother Almas Veg secretly stabbed and killed the Sultan, who was later called 'Ulug Khan' by Alauddin. Awarded with the title of.
Alauddin Khilji's Coronation
After the assassination of his uncle Jalaluddin, Alauddin's supporters declared Alauddin as Sultan on July 19, 1296 AD at his halt. On his coronation, Ziauddin Barani says that 'Blood was still dripping from the severed head of the martyr Sultan (Jalaluddin Firoz Khilji) that Shahi Chandoba was placed on the head of Alauddin Khilji and he was declared Sultan.'
Alauddin then tried to consolidate his position in Delhi. Meanwhile, Sultan's widow Begum Malika Jahan in Delhi Ruknuddin Ibrahim to his younger son was placed on the throne in the name of Her eldest son Arkali Khan Being dissatisfied with some of his works, he went to Multan. Alauddin hurriedly started towards Delhi only in the terrible rain. After some mild resistance, Abraham fled to Multan with his mother and confidant Ahmed Chap. Alauddin distributed the property received from the Deccan to the Sardars, officials and Delhiites in his favor and on October 3, 1296 AD, the Lalmahal of Balban I got my coronation done again.
Alauddin's brother Ulugh Khan and his minister Zafar Khan captured the fugitive relatives and friends of the deceased Sultan from Multan. Arkali Khan, Ibrahim, his brother-in-law Ulgu Khan Mongol and Ahmed Chap were blinded. All the sons of Arkali were killed and he and his brother were imprisoned in the fort of Hansi. Malika Jahan and Ahmed Chap were kept in Delhi under strict control.
Alauddin Khilji's Achievements
Alauddin's position was still uncertain. He had to face many unfavorable forces like the misery of the Turks, the rebellious behavior of the rulers of Rajasthan, Malwa and Gujarat, the conspiracies of the chieftains and the invasion of the Mongols, but the new Sultan not only faced problems, but also expanded the Sultanate. Thus begins the 50-year history of imperial expansion with Alauddin Khilji.
Resist Mongol invasion
Alauddin had to face the most and most dreadful invasions of the Mongols during his reign. Within a few months of his accession to the throne, 1297-98 AD, a large contingent of Mongols under the leadership of Kadar attacked India, but under the leadership of Zafar Khan and Ulugh Khan, the Sultan's army defeated them near Jalandhar and retreated. banished.
मंगोलों का दूसरा आक्रमण सलदी के नेतृत्व में 1298 ई. में सेहबान पर हुआ। जफर खाँ ने इस आक्रमण को सफलतापूर्वक असफल कर दिया। इस बार जफर खाँ ने उन्हें हरा दिया तथा उनके नेता को लगभग दो हजार अनुयायियों के साथ बंदी बनाकर दिल्ली भेज दिया।
1299 ई. में कुतलुग ख्वाजा कई हजार मंगोलों को लेकर भारत में घुस आया। इस बार उनका लक्ष्य लूटपाट न होकर विजय था। अतः उन्होंने अपनी राह में पड़नेवाले प्रदेशों को नहीं लूटा और न दुर्गों पर आक्रमण ही किया। वे नगर को घेरने के अभिप्राय से दिल्ली के पड़ोस में पहुँच गये, जिसके फलस्वरूप वहाँ आतंक फैल गया। संभवतः जफर खाँ के पराक्रम से भयतीत होकर ही मंगोल शीघ्र वापस लौट गये, किंतु जफर खाँ ने लड़ते-लड़ते मारा गया।
1304 ई. में मंगोलों ने भारत पर पुनः आक्रमण किया। लगभग दो माह तक सीरी के किले को घेरे रहने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। दिल्ली के समीप के क्षेत्रों में लूट-पाटकर वे वापस चले गये। 1305 ई. में अलीबेग, तार्ताक एवं तार्गी के नेतृत्व में मंगोल अमरोहा तक आ गये। किंतु मलिक काफूर एवं गाजी मलिक ने मंगोलों को बुरी तरह पराजित किया।
अलाउद्दीन के शासनकाल में अंतिम मंगोल आक्रमण 1307-1308 ई. में हुआ जब मंगोल इकबालमंद के नेतृत्व में सिंधु के पार आ गये। गाजी मलिक (गयासुद्दीन तुगलक) ने रावी नदी के किनारे मंगोलों को पराजित कर दिया। बार-बार असफलता से हतोत्साहित तथा दिल्ली के सुल्तान की कठोर कार्रवाइयों से भयभीत मंगोल उसके शासनकाल में फिर उपस्थित नहीं हुए जिससे उत्तर-पश्चिम सीमा एवं दिल्ली के लोगों ने चैन की साँस ली।
उत्तर-पश्चिम सीमा की सुरक्षा का उपाय
अलाउद्दीन ने बलबन की तरह अपने राज्य की उत्तर-पश्चिम सीमा की सुरक्षा के लिए कुछ प्रतिरक्षात्मक उपाय भी किये। उसने मंगोलों के रास्ते में पड़नेवाले पुराने दुर्गों की मरम्मत करवाई तथा नये दुर्गों का निर्माण करवाया। राजकीय सेना को मजबूत बनाया गया और उत्तम सुरक्षा के लिए समाना तथा दीपालपुर की सुदूरवर्ती चैकियों में रखवाली करनेवाली सेनाएँ रखीं, जो युद्ध के लिए सदैव तैयार रहती थीं। मंगोल आक्रमण से सुरक्षा के लिए अलाउद्दीन ने 1304 ई. में सीरी को अपनी राजधानी बनाया और उसकी किलेबंदी भी करवाई। 1305 ई. में गाजी मलिक तुगलक (बाद में गयासुद्दीन तुगलक) को सीमा-रक्षक नियुक्त किया गया, जिसने योग्यतापूर्वक मंगोलों को रोके रखा।
नव-मुस्लिमों का दमन
दिल्ली के निकट बसे हुए नव-मुस्लिम (नये मुसलमान) ने अलाउद्दीन की नीतियों से असंतुष्ट थे, क्योंकि अपनी अधिवास-भूमि में उनकी पद प्राप्त करने अथवा अन्य लाभों की उच्चाकांक्षाएँ पूरी नहीं हुईं। जब अलाउद्दीन की सेना गुजरात विजय कर लौट रही थी, तो इन नव-मुस्लिमों ने विद्रोह कर दिया। सुल्तान ने सभी नव-मुस्लिमों (नये मुसलमानों) को अपनी नौकरी से भी अलग कर दिया। इससे उनका असंतोष और भी बढ़ गया। निराश होकर उन्होंने सुल्तान की हत्या याजना बनाई, किंतु शीघ्र ही इस योजना का पता चल गया और सुल्तान ने उनके पूर्ण संहार का आदेश देकर भयंकर प्रतिशोध लिया। इस तरह एक ही दिन में लगभग बीस से तीस हजार नव-मुस्लिम (नये मुसलमान) निर्दयतापूर्वक कत्ल कर दिये गये।
सल्तनत का विस्तार
अलाउद्दीन को अपने शासनकाल के प्रारंभिक वर्षों में बराबर सफलता मिलती गई, जिससे उसका दिमाग ही फिर गया। वह अत्यंत असंभव योजनाएँ बनाने लगा तथा बिल्कुल बे-सिर-पैर की इच्छाएँ सँजोने लगा। उसने एक नया धर्म स्थापित करने और सिकंदर महान् की तरह विश्व-विजेता बनने की योजना बनाई। इन योजनाओं में उसने काजी अलाउल्मुल्क (इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के चाचा) से परामर्श लिया। अलाउल्मुल्क पहले कडा में उसका प्रतिनिधि था तथा उस समय दिल्ली का कोतवाल था। उसने तुरंत ही उसे उसकी योजनाओं की निःसारता को समझा दिया। पहली योजना के विषय में काजी अलाउल्मुलक ने कहा कि जब तक संसार कायम है, धर्म-प्रवर्तक के पद का कभी राजाओं से संबंध न हुआ है और न होगा ही, यद्यपि कुछ धर्मप्रवर्तकों ने राजकाज भी चलाया है। दूसरी योजना के विषय में उसने कहा कि अभी तो हिंदुस्तान का ही एक बड़ा भाग अविजित है, राज्य पर मंगोलों के आक्रमण का भय है और सुल्तान की अनुपस्थिति में राज्य चलानेवाला अरस्तू के समान कोई वजीर भी नहीं है। इस प्रकार सुल्तान को होश में लाया गया और उसने अपनी पागलपन से भरी योजनाओं का परित्याग कर दिया। फिर भी अलाउद्दीन ने ‘सिकंदर द्वितीय’ ( सानी) की उपाधि धारण कर इसका उल्लेख अपने सिक्कों पर करवाया।
अलाउद्दीन खिलजी की उत्तर भारत की विजयें (Alauddin Khilji’s Victories in North India)
अलाउद्दीन खिलजी साम्राज्यवादी प्रवृति का सुल्तान था। इसके काल में भारत के विभिन्न भागों में मुस्लिम सत्ता का तीव्रता से विस्तार आरंभ हुआ, जो लगभग आधी शताब्दी तक चलता रहा। जहाँ एक ओर उसने उत्तर-भारत के राज्यों को जीतकर उन पर प्रत्यक्ष शासन किया, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के राज्यों को अपने अधीन कर उनसे वार्षिक कर वसूल किया और अपने प्रभाव-क्षेत्र का विस्तार किया।
गुजरात विजय
1297 ई. में अलाउद्दीन ने गुजरात राज्य को जीतने के लिए अपने भाई उलुग खाँ तथा वजीर नुसरत खाँ के अधीन एक सेना भेजी। गुजरात को कई बार लूटा गया था, किंतु यह अविजित ही रहा था। गुजरात का राजपूत बघेल शासक कर्णदेव द्वितीय (राजकरन) अहमदाबाद के निकट पराजित हुआ और अपनी पुत्री देवलदेवी के साथ भागकर देवगिरि के राजा रामचंद्रदेव के यहाँ शरण ली। सुल्तान की सेना ने सारे राज्य की रौद डाला और कर्णदेव की रूपवती रानी कमलादेवी को पकड़ लिया। आक्रमणकारियों ने सूरत, सोमनाथ और कैम्बे तक आक्रमण किया और गुजरात के समृद्ध बंदरगाहों को भी लूटा। यहीं पर नुसरत खाँ ने एक हिंदू हिजड़ा मलिक काफूर को एक हजार दीनार में खरीदा। लूट की विपुल संपत्ति, कमलादेवी और काफूर हिजड़े के साथ सेना दिल्ली लौट आई। अलाउद्दीन खिलजी ने बाद में कमलादेवी से विवाहकर उसे अपनी सबसे प्रिय रानी (मल्लिकाजहाँ ) बना लिया।
रणथम्भौर विजय
रणथम्भौर का दुर्ग, जो कुतुबुद्दीन ऐबक तथा इल्तुतमिश द्वारा जीता गया था, राजपूतों द्वारा छीन लिया गया था। यहाँ का शासक हम्मीरदेव अपनी योग्यता एवं साहस के लिए प्रसिद्ध था। उसने मुहम्मदशाह एवं केहब जैसे कुछ असंतुष्ट नव-मुस्लिमों (नये मुसलमानों) को शरण दे रखी थी, जिससे अलाउद्दीन क्रुद्ध हो गया। 1299 ई. में सुल्तान ने अपने भाई उलुग खाँ तथा नुसरत खाँ के अधीन दुर्ग जीतने के लिए सेना भेजी। उन्होंने झाइन को जीतकर रणथम्भौर के सामने पड़ाव डाल दिया। किंतु राजपूतों ने शीघ्र ही उनको पराजित कर दिया और नुसरत खाँ एक पाशिब तथा एक गर्गज के निर्माण की देखभाल करते समय दुर्ग की मगरिबी (मंजनीक, ढेलमास) से छूटे हुए एक पत्थर से मारा गया। अपनी सेना की इस पराजय की खबर सुनकर अलाउद्दीन स्वयं रणथम्भौर की ओर बढ़ा। जब वह गढ़ की रास्ते में अपने कुछ अनुचरों के साथ तिलपत में शिकार कर रहा था, तभी उसके भतीजे आकत खाँ ने कुछ नये मुसलमानों के साथ मिलकर उस पर आक्रमण कर उसे घायल कर दिया। किंतु वह विश्वासघाती शीघ्र ही पकड़ लिया गया और अपने समर्थकों सहित मार डाला गया।
अलाउद्दीन रणथम्भौर के किले को एक वर्ष तक घेरा डालने के बाद जुलाई, 1301 ई. में बड़ी कठिनाई से जीत सका। हम्मीर देव तथा नये मुसलमानों को, जिन्हें उसने शरण दी थी, मार डाला गया। सुल्तान ने रनमल और उसके साथियों का भी वध करवा दिया, जो हम्मीरदेव से विश्वासघात करके उससे मिल गये थे। ‘तारीख-ए-अलाई’ एवं ‘हम्मीर महाकाव्य’ में हम्मीरदेव एवं उसके परिवार के लोगों का जौहर द्वारा मृत्यु को प्राप्त होने का वर्णन मिलता है।
जैसलमेर विजय
सेना के कुछ घोड़े चुराने के कारण सुल्तान खिलजी ने जैसलमेर के शासक दूदा एवं उसके सहयोगी तिलकसिंह को 1299 ई. में पराजित किया और जैसलमेर की विजय की।
मेवाड़ की विजय
अलाउद्दीन ने वीर गुहिल राजपूतों की भूमि मेवाड़ पर भी आक्रमण करने की योजना बनाई। उस समय मेवाड़ का राजा राणा रतनसिंह था, जिसकी राजधानी चित्तौड़ थी। चित्तौड़ का दुर्ग सामरिक दृष्टिकोण से बहुत सुरक्षित था, इसलिए यह किला अलाउद्दीन की निगाह में चढ़ा हुआ था। कुछ इतिहासकारों ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन के आक्रमण का कारण राणा रतनसिंह की अत्यंत रूपवती रानी पद्मिनी के प्रति उसका मोहित होना बताया है, किंतु इस तथ्य का किसी भी समकालीन इतिहास अथवा अभिलेख में स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता है।
मेवाड़ पर आक्रमण संभवतः रणथम्भौर के विरुद्ध किये गये आक्रमण के समान सुल्तान की राज्य-विस्तार की महत्त्वाकांक्षी इच्छा का परिणाम था। राणा बंदी बनाकर सुल्तान के शिविर में ले जाया गया, किंतु राजपूतों ने वीरतापूर्वक उसे छुड़ा लिया। राजपूतों का एक छोटा-सा दल अपने दो वीर नायकों- गोरा तथा बादल- के अधीन चित्तौड़गढ़ के बाहरी द्वार पर आक्रमणकारियों को रोकता रहा, किंतु वे दिल्ली की शक्तिशाली सेना के सामने अधिक समय तक नहीं टिक सके। अंततः 28 जनवरी, 1303 ई. को सुल्तान चित्तौड़ के किले पर अधिकार करने में सफल हो गया। राणा रतनसिंह वीरगति को प्राप्त हुआ और उसकी पत्नी रानी पद्मिनी ने अन्य स्त्रियों के साथ जौहर कर लिया। अलाउद्दीन ने अपने पुत्र खिज्र खाँ को यहाँ का शासक नियुक्त किया और चितौड़ का नाम बदलकर खिज्राबाद कर दिया।
इसके बाद भी राजपूतों द्वारा चित्तौड़ को पुनः स्वतंत्र कराने के प्रयत्न किये जाते रहे। इसी बीच अलाउद्दीन ने खिज्र खाँ को वापस दिल्ली बुलाकर चित्तौड़ दुर्ग की जिम्मेदारी राजपूत सरदार मालदेव को सौंप दिया। अलाउद्दीन की मृत्यु के पश्चात् गुहिलौत राजवंश के हम्मीरदेव ने मालदेव पर आक्रमण कर 1321 ई. में चित्तौड़ सहित पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करवा लिया। इस तरह अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद चित्तौड़ भी एक बार पुनः पूर्ण स्वतंत्र हो गया।
मालवा विजय
अलाउद्दीन ने चित्तौड़-विजय के बाद 1305 ई. में मुल्तान के सूबेदार आईन-उल-मुल्क के नेतृत्व में मालवा पर अधिकार करने के लिए एक सेना भेजी। मालवा के राजा महलक देव तथा इसके सेनापति हरनंद (कोका प्रधान) ने एक बड़ी सेना के साथ वीरतापूर्वक उसका सामना किया। किंतु नवंबर, 1305 ई. में वे हराकर मार डाले गये। सुल्तान का हाजिबे-खास (आत्मीय कर्मचारी) ऐनुल्मुल्क मालवा का शासक नियुक्त हुआ। इसके बाद सुल्तान की सेना ने उज्जैन, मांडू, धार एवं चंदेरी को जीत लिया।
जालौर
जालौर के शासक कान्हणदेव ने 1304 ई. में अलाउद्दीन की अधीनता को स्वीकार कर लिया था, किंतु धीरे-धीरे उसने अपने को पुनः स्वतंत्र कर लिया। 1305 ई. में कमालुद्दीन गुर्ग के नेतृत्व में सुल्तान की सेना ने कान्हणदेव को युद्ध में पराजित कर उसकी हत्या कर दी। इस प्रकार जालौर पर अधिकार के साथ ही अलाउद्दीन की राजस्थान-विजय का कठिन कार्य पूरा हुआ।
सिवाना पर अधिकार
1308 ई. में अलाउद्दीन ने सिवाना पर अधिकार करने के लिए आक्रमण किया। वहाँ के परमार राजपूत शासक शीतलदेव ने कड़ा संघर्ष किया, किंतु अंततः मारा गया। कमालुद्दीन गुर्ग को वहाँ का शासक नियुक्त किया गया। इस प्रकार 1305 ई. के अंत तक प्रायः समस्त उत्तरी भारत खिलजी साम्राज्य के अधीन हो गया।
उत्तर भारत की विजयों से अलाउद्दीन का मनोबल बढ़ गया और वह अपनी तुलना वह पैगम्बर मुहम्मद से करने लगा। उसने कहा कि जिस तरह से पैगम्बर के चार योद्धा हैं, उसी तरह मेरे भी उलूग खाँ, नुसरत खाँ, जाफर खाँ और अलप खाँ चार योद्धा हैं। वह सिकंदर से भी प्रभावित था और विश्व-विजय करना चाहता था, इसीलिए उसने अपने सिक्के पर उसने सिकंदर-ए-सानी का उपाधि को खुदवाया था। अब वह दक्षिण भारत (दक्कन) की विजय के बारे में सोचने लगा।
अलाउद्दीन खिलजी की दक्षिण भारत की विजयें (Alauddin Khilji’s Victories in South India)
यद्यपि व्यापार के कारण भारत का पश्चिमी समुद्र-तट मुसलमानों के संपर्क में पहले से ही आ चुका था, फिर भी मुसलमानों द्वारा दक्कन की पहली विजय अलाउद्दीन के नेतृत्व में खिलजियों द्वारा ही हुई। वास्तव में अलाउद्दीन ने राजनैतिक एवं आर्थिक कारणों से दक्षिण पर आक्रमण किया था। उसके जैसे महत्त्वाकांक्षी शासक के लिए उत्तर पर अधिकार करने के पश्चात् दक्षिण पर अपना प्रभाव स्थापित करने का प्रयत्न करना स्वाभाविक ही था। दक्कन की संपत्ति भी एक साहसी योद्धा के लिए प्रलोभन की वस्तु थी।
विंध्य पर्वत के उस पार के भारत की तत्कालीन राजनैतिक अवस्था ने अलाउद्दीन को सैन्य-अभियान करने का अवसर प्रदान किया। उस समय दक्षिण भारत चार प्रमुख राज्यों में बँटा हुआ था। देवगिरि का यादव राज्य रामचंद्रदेव (1271-1309 ई.) जैसे योग्य शासक के अधीन था। पूर्व में तेलंगाना नामक प्रदेश काकतीय वंश के प्रताप रुद्रदेव प्रथम के अधीन था। इसकी राजधानी वारंगल (आंध्र प्रदेश) में थी। आधुनिक मैसूर (कर्नाटक) का क्षेत्र होयसलों के अधीन था। उस समय वहाँ का राजा वीर बल्लाल तृतीय (1292-1342 ई.) था। उनकी राजधानी द्वारसमुद्र (हलेविड) थी, जो सुंदर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। सुदूर दक्षिण में पांड्यों का राज्य था, जिसे मुस्लिम लेखक ‘माबर ’ कहते हैं तथा जिसके अंतर्गत आधुनिक मदुरा, रामनद एवं टिनेवल्ली के जिले आते हैं। उस समय इस क्षेत्र पर मारवर्मन् कुलशेखर (1268-1311 ई.) शासन कर रहा था।
अनेक छोटे-छोटे राजा भी थे, जैसे तेलगु चोल राजा ममसिद्ध तृतीय नेलोर जिले में शासन करता था, गंग राजा भानुदेव उड़ीसा में शासन करता था, केरल राजा रविवर्मन् कोल्लम (क्विलन) से शासन करता था तथा आलप राजा बांकिदेव आलुपेंद्र मंगलौर में शासन कर रहा था।
दक्षिण के इन तमाम राज्यों में कोई आपसी एकता नहीं थी। जब 1294 ई. में अलाउद्दीन ने देवगिरि पर आक्रमण किया था, तो इनमें से किसी से रामचंद्रदेव की कोई सहायता नहीं की थी। यही नहीं, कभी-कभी तो होयसल राजा देवगिरि के रामचंद्रदेव पर आक्रमण भी कर दिया करते थे। दक्षिणी राज्यों के बीच की इसी आंतरिक कलह ने उत्तर के आक्रमणकारियों को आमंत्रित किया।
देवगिरि के यादव
अलाउद्दीन ने मार्च, 1307 ई. में काफूर के अधीन, जो अब राज्य का मलिक नायब (सेनाध्यक्ष) कहलाता था, एक सेना देवगिरि के रामचंद्रदेव के विरुद्ध भेजी, क्योंकि उसने पिछले तीन वर्षों से एलिचपुर प्रांत का कर देना बंद कर दिया था। इसके अलावा उसने गुजरात के भगोड़े शासक राय कर्णदेव द्वितीय को शरण भी दी थी। काफूर मालवा होता हुआ देवगिरि की ओर बढ़ा। उसने संपूर्ण देश को उजाड़ डाला, बहुत-सा धन लूटा तथा रामचंद्रदेव को संधि करने के लिए विवश किया। रायकर्ण की कन्या देवलदेवी को पकड़कर गुजरात का शासक अल्प खाँ दिल्ली ले गया, जहाँ वह सुल्तान के ज्येष्ठ पुत्र खिज्र खाँ के साथ ब्याह दी गई।
काफूर अपार धन-संपत्ति, ढेर सारे हाथी तथा राजा रामचंद्रदेव के साथ वापस दिल्ली आया। सुल्तान ने उसके साथ दयापूर्ण व्यवहार किया और ‘रायरायान ’ की उपाधि दी। छः महीने बाद सुल्तान ने गुजरात की नवसारी जागीर एवं एक लाख स्वर्ण टंके देकर उसे अपने राज्य में वापस भेज दिया। उसके बाद से रामचंद्रदेव दिल्ली सल्तनत के सामंत के रूप में राज्य करता रहा तथा नियमित रूप से राजस्व दिल्ली भेजता रहा। जब मलिक काफूर द्वारसमुद्र विजय के लिए जा रहा था, तो रामचंद्रदेव ने उसकी भरपूर सहायता की।
तेलंगाना के काकतीय
1303 ई. में अलाउद्दीन ने काकतीय राजा प्रतापरुद्रदेव पर आक्रमण किया था, जो असफल रहा, किंतु यादवों के दर्प-दलन के पश्चात् उसने काकतीय राजा को अपने अधीन करने के लिए 1307 ई. में दूसरा प्रयत्न किया। सुल्तान वारंगल के राज्य को अपने साम्राज्य में मिलाना नहीं चाहता था, क्योंकि अधिक दूरी के कारण उस पर शासन करना एक कठिन कार्य सिद्ध होता। उसका मुख्य उद्देश्य इस राज्य का अपार धन प्राप्त करना तथा प्रतापरुद्रदेव से अपनी अधीनता स्वीकार करवाना था। अलाउद्दीन ने काफूर को आदेश दिया था कि ‘यदि राय अपना कोष, जवाहरात, हाथी और घोडे समर्पित करना तथा अगले वर्ष कोष एवं हाथी भेजना स्वीकार कर ले, तो मलिक नायब काफूर इन शर्तों को मान ले और राय को अधिक न दबाये।’
काफूर ने हीरों की खानों के जिले असीरगढ़ (मेरागढ़) के मार्ग से तेलंगाना में प्रवेश किया। देवगिरि के शासक रामचंद्रदेव ने काफूर की हर संभव सहायता की। जब काफूर की सेना तेलंगाना की ओर बढ़ रही थी, तब उसने उसे एक योग्य रसद-विभाग भी दिया। 1310 ई. में काफूर अपनी सेना के साथ तेललंगाना की राजधानी वारंगल पहुँच गया। प्रतापरुद्रदेव ने वारंगल के सुदृढ़ किले में अपने को बंदकर आक्रमणकारियों का प्रतिरोध करने की चेष्टा की। अंततः मार्च, 1310 ई. में काकतीय राजा ने अपनी सोने की मूर्ति बनवाकर गले में एक सोने की जंजीर डालकर आत्म-समर्पणस्वरूप काफूर के पास भेजा। उसने काफूर को एक सौ हाथी, सात हजार घोड़े तथा काफी जवाहरात और ढ़ले हुए सिक्के समर्पित किये तथा प्रतिवर्ष दिल्ली को कर भेजना भी स्वीकार कर लिया। इसी अवसर पर प्रतापरुद्रदेव ने मलिक काफूर को संसार-प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा दिया था। काफूर कोष के बोझ से कराहते हुए एक हजार ऊँटों पर लूट का बहुत-सा माल लेकर दिल्ली लौट आया।
द्वारसमुद्र के होयसल
अपनी सफलताओं से उत्साहित अलाउद्दीन ने सुदूर दक्षिण के राज्यों को जीतने का निश्चय किया। ये राज्य अपने मंदिरों की विपुल संपत्ति के लिए विख्यात थे। 18 नवंबर, 1310 ई. को मलिक काफूर तथा ख्वाजा हाजी के अधीन दिल्ली से एक विशाल सेना होयसलों के राज्य के विरुद्ध चल पड़ी तथा देवगिरि होते हुए होयसलों की राजधानी द्वारसमुद्र पहुँची। 1311 ई. में एक साधारण युद्ध के पश्चात् होयसाल राजा वीर बल्लाल तृतीय ने हथियार डाल दिये और अलाउद्दीन की अधीनता ग्रहण कर ली। मलिक नायब ने अकूत संपत्ति तथा एक होयसाल युवराज को दिल्ली भेज दिया। सुल्तान अलाउद्दीन ने बल्लाल देव को ‘खिलअत’, एक मुकट, छत्र एवं दस लाख टंके की थैली भेंट की। अब होयसल दिल्ली सुल्तान के सामंत बन गये और माबर के अभियान में काफूर की सहायता भी किये।
मलाबार के पांड्य
द्वारसमुद्र में बारह दिनों तक ठहरने के पश्चात् मलिक नायब ने अपनी दृष्टि माबर देश की ओर डाली। पांड्य को माबर (मलाबार) के नाम से भी जाना जाता था। यह लगभग संपूर्ण कारोमंडल (चोलमंडल) तट एवं क्विलन से लेकर कुमारी अंतरीप तक फैला हुआ था। उस समय इस प्रदेश पर पांड्यों का शासन था। पांड्य राजा कुलशेखर के औरस पुत्र सुंदर पांड्य तथा उसके अवैध, किंतु प्रिय पुत्र वीर पांड्य के बीच होनेवाले सत्ता-संघर्ष से मलिक नायब को मदुरा पर आक्रमण करने का अवसर मिल गया। अपने पिता द्वारा पक्षपातपूर्वक वीर पांड्य के उत्तराधिकारी मनोनीत होने पर सुंदर पांड्य ने क्रुद्ध होकर मई, 1310 के अंत में राजा की हत्या दी और राजमुकुट पर अधिकार कर लिया। किंतु उसी वर्ष नवंबर में वह अपने भाई से युद्ध में पराजित हो गया। सुंदर पांड्य ने मुसलमानों से सहायता माँगी।
मलिक काफूर एक विशाल सेना लेकर 14 अप्रैल, 1311 ई. को पांड्यों की राजधानी मदुरा पहुँच गया और पांड्यों के महत्त्वपूर्ण केंद्र ‘वीरथूल’ पर आक्रमण कर दिया। वीर पांड्य तो नहीं मिला, फिर भी नगर को बुरी तरह लूटा गया, जिसमें अमीर खुसरो के अनुसार पाँच सौ बारह हाथी, पाँच हजार घोड़े तथा पाँच सौ मन हीरे, मोती, पन्ना एवं लालमणि आदि विविध प्रकार के जवाहरात मिले। अमीर खुसरो के अनुसार काफूर रामेश्वरम् तक पहुँच गया था। संभवतः आर्थिक दृष्टि से यह काफूर का सर्वाधिक सफल अभियान था। 18 अक्टूबर, 1311 ई. को काफूर विपुल धन-संपत्ति के साथ दिल्ली लौटा, जिसमें छः सौ बारह हाथी, बीस हजार घोड़े, छियानबे हजार मन सोना, जवाहरात एवं मोतियों के कुछ संदूक थे। इस तरह मलाबार देश साम्राज्यवादियों के हाथ आ गया जो मुहम्मद तुगलक के शासनकाल के आरंभ तक दिल्ली सल्तनत के अधीन रहा।
1312 ई. में रामचंद्रदेव के पुत्र शंकरदेव ने दिल्ली सुल्तान को कर देना बंद कर दिया और पुनः स्वतंत्र होने का प्रयत्न करने लगा। इस पर मलिक नायब काफूर ने पुनः दिल्ली से जाकर शंकरदेव को हराकर मार डाला। फलतः संपूर्ण दक्षिण भारत को दिल्ली के सुल्तान की प्रभुता स्वीकार करनी पड़ी।
इस प्रकार अलाउद्दीन ने दिल्ली सल्तनत के अभूतपूर्व विस्तार का कार्य पूरा किया। खजायन-उल-फुतुह में खिलजी को विश्व का सुल्तान, युग का विजेता और जनता का चरवाहा कहा गया है। जोधपुर के एक अभिलेख में कहा गया है कि अलाउद्दीन खिलजी के देवतुल्य शौर्य से पृथ्वी अत्याचारों से मुक्त हो गई।
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के विद्रोह (Revolt of the Reign of Alauddin Khilji)
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में कुछ विद्रोह भी हुए। 1299 ई. में ‘नवीन मुसलमानों’ द्वारा किये गये विद्रोह का दमन नुसरत खाँ ने किया। अलाउद्दीन के भतीजे आकत खाँ ने कुछ नये मुसलमानों के सहयोग से उस पर प्राण-घातक हमला किया, जिसके बदले में उसे पकड़कर मार दिया गया। अलाउद्दीन के भानजे उमर खाँ और मंजू खाँ, जो क्रमशः अवध एवं बदायूँ के गवर्नर थे, ने बलवा किया तो उनको पराजित कर उनकी हत्या कर दी गई। दिल्ली के हाजी मौला के षड्यंत्र का दमन हमीदुद्दीन ने किया। इस प्रकार अलाउद्दीन को सिंहासनच्युत् करने के निमित्त किये गये सभी षड्यंत्रों का सफलतापूर्वक शमन कर दिया गया।
अलाउद्दीन खिलजी का राजत्व-सिद्धांत (Alauddin Khilji’s Theory of kingship)
राजत्व एवं प्रभुसत्ता के संबंध में अलाउद्दीन के विचार उसके पूर्वगामियों के विचार से भिन्न थे। वह दिल्ली का प्रथम सुल्तान था जिसने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि राजत्व रक्त-संबंध नहीं जानता। यद्यपि अलाउद्दीन ने खलीफा की सत्ता को स्वीकार कर ‘यामिन-उल-खिलाफत-नासिरी-अमीर-उल-मोमिनीन’ की उपाधि ग्रहण की, किंतु उसने खलीफा से अपने पद की स्वीकृति लेनी आवश्यक नहीं समझी। उसने उलेमा वर्ग को भी अपने शासन-कार्य में हस्तक्षेप नहीं करने दिया। उसने अपने शासन में इस्लाम धर्म के सिद्धांतों को प्रमुखता न देकर राज्यहित को सर्वोपरि माना। उसने घोषणा की कि अपनी सरकार के राजनैतिक हित के लिए मैं बिना उलेमाओं के परामर्श के भी कार्य करूँगा। बियाना के काजी मुगीसुद्दीन से, जो धार्मिक वर्ग की प्रधानता का समर्थक था, उसने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह वैध है अथवा अवैध। जो भी मैं राज्य के लिए हितकारी अथवा आपातकाल के लिए उचित समझता हूँ, वह आज्ञा दे देता हूँ।’
किंतु अलाउद्दीन के इस दृष्टिकोण से यह अनुमान करना अनुचित है कि वह इस्लाम धर्म की अवहेलना करता था। भारत के बाहर वह इस्लाम के एक महान् प्रतिरक्षक के रूप में विख्यात था। भारत में इस विषय पर मतभेद था। बरनी एवं उसके शिष्य उसके धर्म की उपेक्षा को अधिक महत्त्व देते हैं, जब कि अमीर खुसरो ने, जो एक सुसंस्कृत तथा सूक्ष्मदर्शी व्यक्ति था, उसे इस्लाम का समर्थक बताया है। अलाउद्दीन ने स्वयं काजी से कहा था ‘यद्यपि मैंने इल्म (विद्या) अथवा किताब (कुरान शरीफ) नहीं पढ़ी है, फिर भी मैं मुसलमान वंश का एक मुसलमान हूँ। अलाउद्दीन के स्मारक चिन्हों के अभिलेख भी यह स्पष्ट बताते हैं कि इस्लाम में उसकी आस्था नष्ट नहीं हुई थी।
विद्रोह-निरोधी अध्यादेश (Alauddin Khilji’s Anti-insurgency ordinances)
अलाउद्दीन दृढ़-निश्चयी सुल्तान था जो प्रत्येक कार्य में संपूर्णता की नीति का अनुसरण करता था, ताकि केंद्र में एक शक्तिशाली सरकार स्थापित हो सके। सल्तनत के विभिन्न भागों में होनेवाले षड्यंत्रों के कारणों का अध्ययनकर उसने उन कारणों को समाप्त करने के लिए निरोधी-नियमों की एक संहिता;अध्यादेशद्ध का निर्माण किया-
सर्वप्रथम उसने व्यक्तिगत संपत्ति की संस्था पर आघात किया। सभी दान, उपहार एवं पेंशन के रूप मे अमीरों को दी गई भूमि को जब्तकर उस पर अधिकाधिक कर लगाये गये और सभी गाँव जो मिल्कियत, इनाम एवं वक्फ में थे, जब्त कर लिये गये। बरनी लिखता है कि लोगों पर दबाव डाला जाता तथा उन्हें दंड दिया जाता था, हर तरह के बहाने से उनसे धन चूसा जाता था। बहुत लोगों के पास धन बिलकुल नहीं रह गया। अंत में अवस्था यहाँ तक आ पहुँची कि मलिकों तथा अमीरों, अधिकारियों, मुल्तानियों तथा महाजनों (बैंकरों) के अतिरिक्त किसी के पास अत्यंत छोटी रकम भी नहीं रह गई।
दूसरे, सुल्तान ने गुप्तचर विभाग को संगठित कर बरीद (गुप्तचर अधिकारी) एवं मुनहिन (गुप्तचर) जैसे कर्मचारियों को नियुक्त किया जो सुल्तान को प्रत्येक घटना की, यहाँ तक कि बाजारों में होनेवाले गपशप और लेनदेन जैसी अत्यंत साधारण बातों की भी सूचना देते थे। गुप्तचर प्रणाली इतनी मजबूत थी कि सरदार किसी स्थान पर भी जोर से बोलने का साहस नहीं करते थे और यदि उन्हें कुछ कहना होता, तो वे संकेतों के द्वारा ही भाव व्यक्त करते थे।
तीसरे, मादक शराब और औषधि तथा जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। सुल्तान ने स्वयं मदिरापान का त्यागकर इसका दृष्टांत पेश किया। उसने मदिरा के सभी पात्र चकनाचूर कर दिये गये।
चौथे, सुल्तान ने सरदारों के आपसी मेल-जोल, सार्वजनिक-समारोहों एवं वैवाहिक-संबंधों पर प्रतिबंध लगा दिया। वे सुल्तान की विशेष आज्ञा के बिना नहीं मिल सकते थे। यह नियम इतना कठोर था कि उस समय भोज तथा अतिथि-सत्कार की प्रथा बिलकुल लुप्त हो गई।
अलाउद्दीन के प्रशासनिक सुधार (Administrative Reforms of Alauddin Khilji)
अपने पूर्वकालीन सुल्तानों की तरह अलाउद्दीन के पास भी कार्यपालिका, व्यवस्थापिका एवं न्यायपालिका की सर्वोच्च शक्तियाँ विद्यमान थीं। वह अपने को धरती पर ईश्वर का नायक या खलीफा होने का दावा करता था। उसने प्रशासन के केंद्रीकरण के लिए प्रांतों के सूबेदार तथा अन्य अधिकारियों को अपने पूर्ण नियंत्रण में रखा। उसने अपने राजनीतिक निर्णयों में उलेमा के हस्तक्षेप को कभी स्वीकार नहीं किया। मंत्रीगण अलाउद्दीन को सिर्फ सलाह देते व राज्य के दैनिक कार्य ही सँभालते थे। अलाउद्दीन के समय में पाँच महत्त्वपूर्ण मंत्री प्रशासन के कार्यों में महत्त्वपूर्ण कायों को संचालित करते थे-
दीवान-ए-वजारत
मुख्यमंत्री को वजीर कहा जाता था। यह सर्वाधिक शक्तिशाली मंत्री होता था। बरनी के अनुसार ‘एक बुद्धिमान वजीर के बिना राजत्व व्यर्थ है’ तथा ‘सुल्तान के लिए एक बुद्धिमान् वजीर से बढ़कर अभियान और यश का दूसरा स्रोत नहीं है और हो भी नहीं सकता।’ वित्त के अतिरिक्त उसे सैनिक अभियान के समय शाही सेनाओं का नेतृत्व भी करना पड़ता था। अलाउद्दीन के शासनकाल में ख्वाजा खातिर, ताजुद्दीन काफूर, नुसरत खाँ आदि वजीर के पद पर कार्य कर चुके थे।
आरिज-ए-मुमालिक
दीवान-ए-आरिज युद्धमंत्री व सैन्य-मंत्री होता था। यह वजीर के बाद दूसरा महत्त्वपूर्ण मंत्री होता था। इसका मुख्य कार्य सैनिकों की भर्ती करना, उन्हें वेतन बाँटना, सेना की दक्षता एवं साज-सज्जा की देखभाल करना, युद्ध के समय सेनापति के साथ युद्ध क्षेत्र में जाना आदि था। अलाउद्दीन के शासन में मलिक नासिरुद्दीन मुल्क सिराजुद्दीन आरिज-ए-मुमालिक के पद पर नियुक्त था। उसका उपाधिकारी ख्वाजा हाजी नायब आरिज था। अलाउद्दीन अपने सैनिकों के प्रति सहदयता की नीति अपनाता था।
दीवान-ए-इंशा
दीवन-ए-इंशा राज्य का तीसरा सबसे महत्त्वपूर्ण विभाग था, जिसका प्रधान दबीर-ए-खास या दबीर-ए-मुमलिकात कहलाता था। दबीर-ए-खास का महत्त्वपूर्ण कार्य शाही उद्घोषणाओं एवं पत्रों का प्रारूप तैयार करना तथा प्रांतपतियों एवं स्थानीय अधिकारियों से पत्र-व्यवहार करना होता था। दबीर-ए-खास के सहायक सचिव को ‘दबीर’ कहा जाता था।
दीवान-ए-रसालत
यह राज्य का चौथा मंत्री होता था। इसका संबंध मुख्यतः विदेश विभाग एवं कूटनीतिक पत्र-व्यवहार से होता था। यह पड़ोसी राज्यों को भेजे जानेवाले पत्रों का प्रारूप तैयार करता था और साथ ही विदेशों से आये राजदूतों से नजदीक का संपर्क बनाये रखता था। कुछ इतिहासकारों के अनुसार यह धर्म से संबंधित विभाग था।
नये विभागों की स्थापना
अलाउद्दीन खिलजी ने दो नये विभागों दीवान-ए-मुस्तखराज एवं दीवान-ए-रिसायत की स्थापना की। दीवान-ए-मुस्तखराज आर्थिक मामलों से संबंधित था जो राजस्व अधिकारियों के बकाये की जाँच करता था और उसकी वसूली करता था, जबकि दीवान-ए-रिसायत व्यापारी वर्ग पर नियंत्रण रखता था।
इसके अतिरिक्त सचिव जैसे कुछ अन्य अधिकारी भी होते थे। सुल्तान के अंगरक्षकों के मुखिया को सरजानदार कहा जाता था। राज महल के कार्यों की देख-रेख करनेवाला मुख्य अधिकारी वकील-ए-दर होता था। इनके अतिरिक्त राजमहल के कुछ अन्य अधिकारी अमीर-ए-आखूर, शहना-ए-पील, अमीर-ए-शिकार, शराबदार, मुहरदार आदि होते थे। अलाउद्दीन ने बाजार व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु कुछ नये पदों को भी सृजित किया। ‘शहना-ए-मंडी’ बाजार का दरोगा होता था। ‘मुहतसिब’ जनसाधारण के आचरण का रक्षक और माप-तौल का निरीक्षण करता था।
न्याय प्रशासन
न्याय का उच्चस्रोत एवं उच्चतम् अदालत सुल्तान स्वयं होता था। सुल्तान के बाद सद्र-ए-जहाँ या काजी-उल-कुजात होता था, जिसके नीचे नायब काजी या अदल कार्य करते थे। इनकी सहायता के लिए मुफ्ती होते थे। अमीर-ए-दाद नाम का अधिकारी दरबार में ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व को प्रस्तुत करता था, जिस पर काजियों का नियंत्रण नहीं होता था।
पुलिस एवं गुप्तचर
अलाउद्दीन ने अपने शासनकाल में पुलिस एवं गुप्तचर विभाग को प्रभावशाली ढंग से उपयोग किया। कोतवाल पुलिस विभाग का प्रमुख अधिकारी होता था। पुलिस विभाग को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए अलाउद्दीन ने एक नये पद दीवान-ए-रिसायत का गठन किया, जो व्यापारी वर्ग पर नियंत्रण रखता था। शहना व दंडाधिकारी भी पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी थे। मुहतसिब ’सेंसर अधिकारी होता था, जो जन-सामान्य के आचरण की देखभाल करता था।
अलाउद्दीन द्वारा स्थापित गुप्तचर विभाग का प्रमुख अधिकारी बरीद-ए-मुमालिक होता था। उसके नियंत्रण में बरीद (संदेशवाहक) कार्य करते थे। बरीद के अतिरिक्त अन्य सूचनादाता को मुहनियन कहा जाता था। मुहनियन लोगों के घरों में प्रवेश करके गौण अपराधों को रोकते थे। वस्तुतः इन्हीं अधिकारियों के कारण ही अलाउद्दीन की बाजार-नियंत्रण नीति सफल हो सकी थी।
डाक पद्धति
अलाउद्दीन द्वारा स्थापित डाक-चौकियों पर कुशल घुड़सवारों एवं लिपिकों को नियुक्त किया जाता था, जो राज्य भर में समाचार पहुँचाते थे। इनके द्वारा विद्रोहों एवं युद्ध अभियानों के संबंध में सूचनाएँ शीघ्रता से मिल जाती थी।
सैनिक-प्रबंध
अलाउद्दीन खिलजी ने आंतरिक विद्रोहों दमन करने, बाहरी आक्रमणों का सफलतापूर्वक सामना करने एवं साम्राज्य-विस्तार हेतु एक विशाल, सुदृढ़ एवं स्थायी सेना का गठन किया। स्थायी सेना को गठित करनेवाला अलाउद्दीन दिल्ली का पहला सुल्तान था। उसने सेना का केंद्रीकरण कर सैनिकों की सीधी भर्ती एवं नकद वेतन देने की प्रथा शुरू की। यद्यपि उसकी सेना में घुड़सवार, पैदल सैनिक और हाथी सैनिक थे, लेकिन घुड़सवार सैनिक सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण थे।
अमीर खुसरो के अनुसार दस हजार सैनिकों की टुकड़ी को ‘तुमन ’ कहा जाता था। भलीभाँति जाँच-परखकर भर्ती किये जानेवाले सैनिक को ‘मुर्रत्तव ’ कहा जाता था। अलाउद्दीन ने घोड़ों को दागने एवं सैनिकों के हुलिया लिखे जाने के संबंध में नया नियम बनाया। दीवान-ए-आरिज प्रत्येक सैनिक की नामावली एवं हुलिया रखता था। फरिश्ता के अनुसार अलाउद्दीन के पास लगभग 4 लाख 75 हजार सुसज्जित एवं वर्दीधारी सैनिक थे। ‘एक अस्पा’ (एक घोड़ेवाले) सैनिक को प्रतिवर्ष 234 टंका तथा ‘दो अस्पा’ (दो घोड़ेवाले) को प्रतिवर्ष 378 टंका वेतन दिया जाता था।
अलाउद्दीन खिलजी के भू-राजस्व सुधार (Land Revenue Reforms of Alauddin Khilji)
अलाउद्दीन ने राजकीय आय में वृद्धि एवं मध्यस्थों के अंत तथा धन के संकेंद्रण को रोकने के उद्देश्य से भू-राजस्व के क्षेत्र में सुधार किये। उसने सर्वप्रथम मिल्क, इनाम एवं वक्फ के अंतर्गत दी गई भूमि को वापस लेकर उसे खालसा भूमि में बदल दिया और खूतों, मुकदमों आदि लगान अधिकारियों के विशेषाधिकार को समाप्त कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यस्थ वर्ग में खुत, मुकद्दम, चौधरी को किस्मत-ए-खुती के रूप में, हकूक-ए-खुती के रूप में भू-राजस्व का 10 प्रतिशत प्राप्त होता था जिसे अलाउद्दीन खिलजी ने रद्द कर दिया। साथ ही उन्हें अपनी भूमि पर भू-राजस्व नहीं देना पड़ता था। अलाउद्दीन खिलजी ने उनकी भूमि की माप कराई और उस पर भी भू-राजस्व का निर्धारण किया। सुल्तान उनकी अवस्था इतनी दयनीय बना देना चाहता था कि उनके लिए अस्त्र-शस्त्र रखना, घोडे पर चढ़ना, अच्छे वस्त्र धारण करना अथवा जीवन के किसी अन्य सुख का उपभोग करना असंभव हो जाए। इससे इनकी दशा इतनी खराब हो गई कि बरनी कहता है कि अब वे अरबी घोड़े पर नहीं चलते थे और पान नहीं खाते थे। कोई भी अपना सिर ऊपर उठाकर नहीं रख सकता था तथा उनके घरों में सोने, चाँदी, टंका, जीतल या किसी फालतू चीज का कोई चिन्ह नहीं रह गया था…दरिद्रता के कारण खेतों या खुतों एवं मुकद्दमों की स्त्रियाँ मुसलमानों के घर जाकर चैका-बर्तन किया करती थी।
अलाउद्दीन पहला मुस्लिम शासक था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर (मसाहत ) उसकी वास्तविक आय पर लगान लेना निश्चित किया। अलाउद्दीन प्रथम सुल्तान था, जिसने भूमि माप के लिए एक ‘विस्वा’ को एक इकाई माना। भूमि-मापन की एक एकीकृत पद्धति अपनाई गई और सबसे समान रूप से कर लिया गया। सबसे पहले दोआब क्षेत्र में भूमि की माप कराई गई और मध्यस्थों का अंत किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि धीरे-धीरे जमींदार कृषकों की स्थिति में आ गये।
अलाउद्दीन खिलजी ने नये सिरे से दोआब क्षेत्र में कर का निर्धारण किया और भू-राजस्व की राशि कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत निर्धारित किया। लगान को अन्न के रूप में वसूलने को महत्त्व दिया जाता था। उसनेे दो नवीन कर भी लगाये, जैसे- चराई कर, जो दुधारू पशुओं पर लगाया गया था और चरी कर, जो घरों एवं झोपड़ी पर लगाया गया था। करही नाम के एक कर का भी उल्लेख मिलता है। जजिया कर गैर-मुस्लिमों से वसूला जाता था। खम्स कर 4/5 भाग राज्य के हिस्से में तथा 1/5 भाग सैनिकों को मिलता था। जकात केवल मुसलमानों से लिया जाने वाला एक धार्मिक कर था, जो संपति का 40वाँ हिस्सा होता था।
राजस्व संग्रह के लिए सभी वंशानुगत कर-निर्धारक तथा कर-संग्राहक एक ही कानून के अंतर्गत लाये गये। दीवान-ए-मुस्तखराज नामक एक नये विभाग की स्थापना की गई जो राजस्व एकत्रित करनेवाले अधिकारियों के बकाया राशि की जाँच करने और उसे वसूलने का कार्य करता था। इस नियम को सुल्तान के नायब वजीर शर्फ काई तथा उसके अन्य अधिकारियों ने इतनी दृढ़ता से लागू किया कि लोग राजस्व-विभाग के अधिकारियों को ज्वर से भी बुरा समझने लगे। मुंशीगीरी महान् अपराध बन गई और कोई भी मनुष्य अपनी कन्या को किसी मुंशी (क्लर्क) के हाथ नहीं सौंपता चाहता था।
अलाउद्दीन खिलजी की बाजार-नियंत्रण नीति (Alauddin Khilji’s Market-Control Policy)
अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति के संबंध में जियाउद्दीन बरनी की कृति तारीखे-फिरोजशाही से व्यापक जानकारी मिलती है। अमीर खुसरो की पुस्तक ‘खजाइनुल-फुतूह’, इब्नबतूता की पुस्तक ‘रेहला’ एवं इसामी की पुस्तक ‘फुतूह-उस-सलातीन’ से भी अलाउद्दीन के बाजार-नियंत्रण नीति के संबंध में थोड़ी-बहुत सूचना मिलती है।
बाजार-नियंत्रण नीति का उद्देश्य
अलाउद्दीन के बाजार-व्यवस्था के पीछे के कारणों को लेकर भी इतिहासकारों में मतभेद है। अलाउद्दीन का समकालीन इतिहासकार बरनी कहता है कि ‘इन सुधारों के क्रियान्वयन के पीछे मूलभूत उद्देश्य मंगोल लोगों के भीषण आक्रमण का मुकाबला करने के लिए एक विशाल एवं शक्तिशाली सेना तैयार करना था।’
फरिश्ता के अनुसार सुल्तान के पास लगभग 50,000 दास थे, जिन पर अत्यधिक खर्च होता था। इन तमाम खर्चों को दृष्टि में रखते हुए अलाउद्दीन ने नई आर्थिक नीति का निर्माण किया था।
दूसरी तरफ सक्सेना, निजामी और इरफान हबीब जैसे इतिहासकारों का मानना है कि सामान्य जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इसे लागू किया गया था और बरनी भी अपने दूसरे ग्रंथ फतवा-ए-जहाँदारी में इसे जनता की आवश्यकताओं से प्रेरित मानता है। अमीर खुसरो बताता है कि ‘सुल्तान ने इन सुधारों को जनकल्याण की भावना से लागू किया था।’
वस्तुतः अलाउद्दीन को अपने साम्राज्य-विस्तार की महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए एवं निरंतर हो रहे मंगोल आक्रमणों से निपटने के लिए एक विशाल शक्तिशाली सेना की आवश्यकता थी। ऐसे समय में, जब दक्षिण के धन-प्रवाह से मुद्रा का मूल्य घट गया, वस्तुओं के दाम बढ़ गये तो अलाउद्दीन ने आर्थिक क्षेत्र में सुधार कर बाजार-नियंत्रण व्यवस्था को लागू किया।
अलाउद्दीन का मूल्य-नियंत्रण केवल दिल्ली भू-भाग में लागू था या फिर पूरी सल्तनत में, यह प्रश्न विवादास्पद है। मोरलैंड एवं के.एस. लाल ने मूल्य-नियंत्रण केवल दिल्ली में लागू होने की बात कही है, परंतु बनारसी प्रसाद सक्सेना ने इस मत का खंडन किया है।
अलाउद्दीन सैनिकों का वेतन बढ़ाना नहीं चाहता था, क्योंकि इससे राज्य के साधनों पर अधिक भार पड़ता। परंतु सैनिकों को परिमित वेतन पर जीवित रखने के उद्देश्य से उसने कुछ राजाज्ञाएँ निकाली, जिनके द्वारा जीवन की अत्यावश्यक वस्तुओं से लेकर विलास की वस्तुओं, जैसे- दासों, अश्वों, हथियारों, सिल्क और दैनिक सामग्री तक, सभी चीजों के मूल्य निश्चित कर दिये गये और आपूर्ति एवं माँग के नियम को यथासंभव व्यवस्थित कर दिये गये। सुल्तान ने हर सैनिक का वेतन प्रतिवर्ष 2, 3, 4 टंका तथा दो घोड़े रखनेवाले के लिए 78 टंका निश्चित कर दिया। उसने एक अधिनियम द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं का मूल्य निश्चित कर दिया। कुछ महत्त्वपूर्ण अनाजों का मूल्य इस प्रकार था- गेहूँ 7.5 जीतल प्रति मन, चावल 5 जीतल प्रति मन, जौ 4 जीतन प्रति मन, उड़द 5 जीतल प्रति मन, मक्खन या घी 1 जीतल प्रति 5/2 किलो।
तीन प्रकार के बाजार
अलाउद्दीन खिलजी की बाजार-व्यवस्था उत्पादन-लागत की प्रगतिशील पद्धति पर काम करती थी और इसके अंतर्गत तीन प्रकार के बाजार स्थापित किये गये-
शहना-ए-मंडी
खाद्यान्नों की बिक्री हेतु शहना-ए-मंडी नामक बाजार की स्थापना की गई। राशन व्यवस्था’ के अंतर्गत अनाज को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए सुल्तान ने दोआब क्षेत्र एवं राजधानी के चतुर्दिक खालसा गाँवों में भूमिकर नकद के बदले अन्न के रूप में लिया जाने लगा, जबकि पूर्वी राजस्थान के झाइन क्षेत्र से आधी मालगुजारी अनाज में और आधी नकद रूप में वसूल की जाती थी। अकाल या बाढ़ के समय अलाउद्दीन प्रत्येक घर को प्रति आधा मन अनाज देता था। राशनिंग व्यवस्था अलाउद्दीन की नई सोच थी। अनाजों को दिल्ली नगर की राजकीय अन्न-शालाओं (राजकीय गोदामों) में संचित किया जाता था ताकि आवश्यकता के समय इसे बाजारों में भेजा जा सके। अन्न का कोई भी व्यक्तिगत रूप में संचय नहीं कर सकता था। मुख्य अनाजों की बिक्री सहना नामक अधिकारी के नियंत्रण में थी और सबके ऊपर एक शहना-ए-मंडी होता था। मलिक-कबूल को अलाउद्दीन ने खाद्यान्न बाजार का शहना-ए-मंडी नियुक्त किया था।
सराय-ए-अदल
यह मुख्यतः कपड़े का बाजार था, जहाँ वस्त्र, शक्कर, जड़ी-बूटी, मेवा, दीपक जलाने का तेल एवं अन्य निर्मित वस्तुएँ बिकने के लिए आती थी। इस बाजार के माध्यम से अमीरों को बेशकीमती कपड़े उपलब्ध कराये जाते थे। अमीरों को निश्चित दाम पर कपड़े मिलें, इसलिए राज्य मुलतानी व्यापारियों को राजकीय सहायता देता था।
सराय-ए-अदल का निर्माण बदायूँ के समीप एक बड़े मैदान में किया गया था। इस बाजार में एक टंके से लेकर 10,000 टंके मूल्य की वस्तुएँ बिकने के लिए आती थीं। सराय-ए-अदल का मुख्य अधिकारी रायपरवाना कहलाता था।
घोड़े, मवेशियों एवं दासियों का बाजार
पशुओं की खरीद-बिक्री में दलालों के कारण पशुओं का मूल्य बढ़ जाता था। दलालों को पशुओं के बाजार से बाहर कर दिया गया। सभी पशुओं की कीमतें निर्धारित कर दी गईं, जैसे-अच्छे किस्म के घोड़े की कीमत 120 टंका थी और एक साधारण टट्टू की कीमत 10 टंका थी।
बाजार-नियंत्रण के प्रमुख अधिकारी
दीवान-ए-रियासत
अलाउद्दीन के बाजार-नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन दीवान-ए-रियासत नाम का विभाग करता था। दीवान-ए-रियासत का प्रधान मलिक याकूब को बनाया गया और शहना-ए-मंडी के पद पर मलिक काबुल को नियुक्त किया गया। उसके नीचे काम करने वाले कर्मचारी वस्तुओं के क्रय-विक्रय एवं व्यवस्था का निरीक्षण करते थे। दिल्ली में आकर व्यापार करने वाले प्रत्येक व्यापारी को दीवान-ए-रियासत’में अपना नाम लिखवाना पड़ता था। मूल्य नियंत्रण को सफलतापूर्वक लागू करवाने के लिए मुहतसिब (सेंसर) एवं नाजिर (नजीर के विभाग, माप-तौल अधिकारी) की भी नियुक्ति की गई थी।
शहना-ए-मंडी
प्रत्येक बाजार का अधीक्षक जिसे शहना-ए-मंडी कहा जाता था, जो बाजार का उच्च अधिकारी होता था। उसके अधीन बरीद (राजकीय गुप्तचर) होते थे, जो बाजार के अंदर घूम-घूमकर बाजार का निरीक्षण करते थे और सुल्तान को बाजार-व्यवस्था के संबंध में सूचनाएँ देते रहते थे। बरीद के नीचे मुनहियान (व्यक्तिगत गुप्तचर) कार्य करते थे। इस प्रकार तीन भिन्न स्रोतों से सुल्तान को सूचनाएँ मिलती रहती थीं।
व्यापारियों को अपना नाम एक सरकारी दफ्तार में रजिस्ट्री कराना पड़ता था। उन्हें अपनी सामग्री को बेचने के लिए बदायूँ द्वार के अंदर सराय-अदल नामक एक खुले स्थान पर ले जाने की प्रतिज्ञा करनी पड़ती थी। उन्हें अपने आचरण के लिए पर्याप्त जामिन (जमानत) देना पड़ता था। सुल्तान के नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंड की व्यवस्था थी। दुकानदारों द्वारा हल्के बटखरों का व्यवहार रोकने के लिए यह आज्ञा थी कि वजन जितना कम हो, उतना ही मांस उनके शरीर से काट लिया जाए। बरनी बाजार व्यवस्था की बड़ी प्रशंसा करता है और मानता है कि मूल्य-नियंत्रण पूरी तरह सफल रहा। मूल्यों में आधे जीतल से अधिक का अंतर भी कभी नहीं आया।
अलाउद्दीन खिलजी की सांस्कृतिक उपलब्धियाँ (Alauddin Khilji’s Cultural Achievements)
सुल्तान के शासनकाल में अमीर खुसरो तथा हसन निजामी जैसे उच्चकोटि के विद्वानों को राजकीय संरक्षण प्राप्त था। बरनी लिखता है की अलाउद्दीन का विद्या से परिचय नहीं था, परंतु फरिश्ता के अनुसार सुल्तान ने गद्दी पर बैठने के बाद फारसी सीखी थी। सुल्तान भवन निर्माण एवं विद्या का प्रेमी था। उसकी आज्ञा से अनेक दुर्ग बने। इनमें सबसे प्रसिद्ध था- वृत्ताकार अलाई किला अथवा कोशके-सीरी (कुश्के-सीरी), जिसकी दीवारे पत्थर, ईंट तथा चूने की बनी थीं और जिसमें सात द्वार थे। यह प्रारंभिक तुर्की कला का एक श्रेष्ठ नमूना माना जाता है।
अमीर खुसरो के अनुसार अलाउद्दीन ने कई नष्ट हो चुकीं मस्जिदों का पुनः निर्माण करवाया था। उसने 1311 ई. में कुतुब को बढ़ाने तथा उस मस्जिद के प्रांगण में पुरानी कुतुबमीनार से ऊँची एक नई मीनार बनवाने का कार्य आरंभ करवाया, किंतु वह उसके जीवनकाल में पूरा नहीं हो सका। 1311 ई. में ही उसने लाल बलुआ पत्थर एवं संगमरमर की मस्जिद के लिए विशाल द्वार भी बनवाया, जिसके चारों ओर छोटे-छोटे द्वार बने थे।
साम्राज्यवादी निरंकुश शासक
अलाउद्दीन इतिहास में अपने साम्राज्यवादी कार्यों के लिए विख्यात है। वह एक साहसी एवं योग्य सैनिक था। उसने अपने शासनकाल के आरंभ में शासक के रूप में भी अदभुत पराक्रम दिखाया। उसके समय के प्रायः सभी सैनिक अभियान सफल रहे। वह बलबन के सैनिकवादी आदर्श को न्यायोचित सीमा तक ले गया। पहली बार पुरोहित वर्ग के प्रभाव और मार्ग-प्रदर्शन से मुक्त होकर राज्य करने का श्रेय उसे ही प्राप्त है। वह किसी भी मूल्य पर अपना शासन सबल बनाना चाहता था।
अलाउद्दीन एक निरंकुश सुल्तान था, उसकी महत्त्वाकांक्षाएँ असीम तथा अनियंत्रित थीं। उसके तरीके सिद्धांत-शून्य थे। बरनी लिखता है कि फिरऔन जितना निरपराध रक्त बहाने के लिए दोषी ठहराया गया, उससे भी अधिक निरपराध रक्त अलाउद्दीन ने बहाया। जलालुद्दीन फीरोज का दुःखपूर्ण अंत, मृत सुल्तान के संबंधियों के साथ उसका क्रूर व्यवहार तथा नये मुसलमानों के प्रति उसकी निर्दयतापूर्ण कार्रवाइयाँ, जिनमें उनकी स्त्रियों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया, सुल्तान के कठोर स्वभाव के प्रमाण हैं। वह अत्यंत संदेही तथा ईष्र्यालु था। कभी-कभी वह उनसे भी कृतघ्नता का व्यवहार करता था, जिनसे उसे भारी सहायता मिली रहती थी, जैसे- गद्दी पर बैठने के बाद उसने बहुत-से वैसे सरदारों को अपने धन एवं घरों से वंचित कर दिया, जिन्होंने उसका पक्ष लिया था। उसने उन्हें बंदीगृहों में भेज दिया तथा कुछ को अंधा कर मरवा डाला। सुल्तान अपने ही सेनापति जफर खाँ की वीरता से ईर्ष्या करने लगा था। जब मंगोलों ने उसे मार डाला, तब उसके स्वामी को असंतोष हुआ की बिना अपमनित हुए ही उससे छुटकारा मिल गया।
अलाउद्दीन खिलजी की नीतियों के दुष्परिणाम (The Consequences of the Policies of Alauddin Khilji)
किंतु अलाउद्दीन खिलजी ने जिस सैनिक राजतंत्र के निर्माण का प्रयत्न किया उसकी नींव बालू पर रखी गई थी। ऊपर से तो उसकी कठोरता के कारण यह सबल दिखलाई पड़ा, परंतु इससे दमित सरदारों तथा अपमानित नायकों के मन में असंतोष का भाव पैदा हुआ। वे स्वाभाविक रूप से अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा एवं शक्ति पुनः प्राप्त करने के अवसरों की प्रतीक्षा करते रहे। उसकी प्रणाली का एक बड़ा दोष यह था कि यह शासित वर्ग का स्वेच्छापूर्वक समर्थन तथा शुभकामनाएँ प्राप्त न कर सका, जो किसी भी सरकार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इसका अस्तित्व इसके निर्माता के प्रबल व्यक्तित्व पर निर्भर था। इसके नाश के लक्षण सुल्तान के ही अंतिम दिनों में ही परिलक्षित होने लगे तथा उसकी मृत्यु के बाद कुछ ही समय के भीतर पूर्णरूप से प्रकट हो गये। अपने चाचा के प्रति की गई कृतघ्नता का एक उचित प्रतिशोध उसके परिवार पर आ पड़ा और इसकी शक्ति एवं प्रतिष्ठा का नाश उसी ने किया, जिसमें सुल्तान की अत्याधिक आस्था थी। वह था उसका अपना ही दुलारा विश्वासपात्र सेनापति मलिक काफूर।
मलिक काफूर के बहकावे में आकर अलाउद्दीन ने अपने पुत्र खिज्र खाँ को उत्तराधिकारी न बनाकर अपने अल्पवयस्क पुत्र शिहाबुद्दीन उमर को उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया। जलोदर रोग से ग्रसित अलाउद्दीन खिलजी को अंतिम समय अत्यंत कठिनाई में बीते और 5 जनवरी, 1316 ई. को उसकी मृत्यु हो गई। अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद काफूर ने शिहाबद्दीन को सुल्तान बनाकर शासन-सत्ता पर अधिकार कर लिया। अब मलिक काफूर स्वयं सुल्तान बनने का सपना देखने लगा।
कुछ समय बाद मलिक काफूर ने स्वयं सुल्तान बनने की इच्छा से उसने अलाउद्दीन के सभी पुत्रों को बंदी बनाकर उन्हें अंधा करना आरंभ कर दिया। अलाउद्दीन का एक पुत्र मुबारक खिलजी किसी तरह बंदीगृह से भाग निकलने में सफल हो गया। अंततः लगभग 35 दिन के सत्ता-उपभोग के बाद मलिक काफूर की हत्या कर दी गई।
कुतुबुद्दीन मुबारकशाह खिलजी (1316-1320 ई.) (Qutubuddin Mubarak Shah Khilji)
काफूर की हत्या के बाद मुबारकशाह खिलजी स्वयं सुल्तान शिहाबुद्दीन का संरक्षक बन गया। बाद में उसने अपने छोटे भाई को अंधा कर दिया और कुतुबद्दीन मुबारकशाह खिलजी के नाम से स्वयं सुल्तान बन गया। इसके शासनकाल में राज्य में प्रायः शांति बनी रही। मुबारकशाह खिलजी ने ‘अल इमाम’, ‘उल इमाम’ एवं ‘खिलाफत-उल्लाह’ जैसी उपाधियाँ धारण की। उसने अपने को इस्लाम धर्म का सर्वोच्च धर्माधिकारी और ‘अल-वासिक-बिल्लाह ’ (स्वर्ग तथा पृथ्वी के अधिपति का खलीफा) घोषित किया।
देवगिरि तथा गुजरात की विजय
कुतुबुद्दीन मुबारकशाह खिलजी ने लगभग चार वर्ष तक शासन किया। उसके शासनकाल में गुजरात तथा देवगिरि के अतिरिक्त सारे देश में शांति रही। मुबारक ने वारंगल के शासक प्रताप रूद्रदेव के क्षेत्र पर भी आक्रमण और खुसरव खाँ को माबर (मदुरा) के क्षेत्र पर आक्रमण का आदेश दिया।
मुबारकशाह खिलजी के समय गुजरात के सूबेदार जफर खाँ, जो मुबारक खिलजी का ही ससुर था, ने विद्रोह कर दिया। मुबारक खिलजी ने उसका बलपूर्वक दमन कर दिया। इसी प्रकार देवगिरि के शासक हरगोपाल देव ने भी विद्रोह किया। उसका विद्रोह कुछ अधिक शक्तिशाली था, इसलिए मुबारक खिलजी ने उसके विरुद्ध एक बड़ी सेना का नेतृत्व स्वयं किया। हरगोपाल देव ने भागने की चेष्टा की, किंतु वह पकड़ा गया और मारा गया। उसने देवगिरि में एक विशाल मस्जिद बनवाई और दिल्ली लौट आया। उसकी इन विजयों के अतिरिक्त अन्य किसी भी विजय का वर्णन नहीं मिलता है।
मुबारकशाह खिलजी के सुधार-कार्य (Mubarak Shah Khilji’s Reforms)
शासन के प्रारंभिक काल में कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने कुछ लोकप्रिय कार्य किये। उसने राजनीतिक बंदियों को रिहा किया और अपने सैनिकों को छः माह का अग्रिम वेतन देना प्रारंभ किया। विद्वानों एवं महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों की छीनी गई सभी जागीरें उन्हें वापस कर दी गईं। अलाउद्दीन खिलजी की कठोर दंड-व्यवस्था एवं बाजार-नियंत्रण प्रणाली को भी समाप्त कर दिया गया और जो कठोर कानून बनाये गये थे, उन्हें समाप्त कर दिया गया। इससे जनता को अपार हर्ष तथा संतोष हुआ।
मुबारक खिलजी भोग-विलास में लिप्त रहनेवाला प्राणी था। उसे नग्न स्त्री-पुरुषों की संगत बहुत पसंद थी। अपनी इसी संगत के कारण वह कभी-कभी राज्य-दरबार में स्त्री का वस्त्र पहनकर आ जाता था। बरनी के अनुसार मुबारक खिलजी कभी-कभी नग्न होकर दरबारियों के बीच दौड़ा करता था। वह अपना सारा समय सुरा और सुंदरियों में व्यतीत करने लगा। उसने सुल्तान की प्रतिष्ठा के प्रतिकूल अपना सारा राजकार्य खुसरव खाँ को प्रधानमंत्री बनाकर उसके ऊपर छोड़ दिया। खुसरव खाँ एक निम्न वर्ग का गुजराती (बरई) था, जिसने अपना धर्म-परिवर्तन कर लिया था। वह कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी को हटाकर स्वयं सुल्तान बनना चाहता था, इसलिए खुसरव खाँ ने 15 अप्रैल, 1320 ई. में छुरा भोंककर मुबारकशाह खिलजी की हत्या कर दी और स्वयं नासिरुद्दीन खुसरो शाह की उपाधि धारण कर दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बन गया।
सीमांत क्षेत्र के शक्तिशाली शासक गाजी तुगलक ने खुसरो का विरोध किया तथा अन्य प्रांतीय अधिकारियो से सहायता माँगी। उसने खुसरव खाँ पर इस्लाम-विरोधी आचरण, अलाउद्दीन के वंश के प्रति विश्वासघात और अन्य अपराधों को दोष आरोपित किया। अंततः गाजी तुगलक ने दिल्ली सल्तनत पर आक्रमण किया और खुसरव खाँ को पराजित कर सत्ता पर नियंत्रण स्थापित कर लिया।
इस प्रकार विभिन्न परिस्थितियों और व्यक्तियों ने खिलजी वंश के पतन में भाग लिया, खासकर मुबारकशाह खिलजी ने। खिलजी शासकों ने रक्तपात के माध्यम से दिल्ली के सिंहासन को प्राप्त किया था और अंत में रक्तपात के द्वारा ही उनके वंश का पतन हो गया।