After the death of Sultan Mahmud, the chieftains of Delhi accepted Daulat Khan Lodi as the Sultan of Delhi. In March, 1414 AD, Khizr Khan, who was the ruler of Multan and the territories under Timur, raised an army against him and took control of Delhi by the end of May the same year and sent Daulat Khan to Hisar Firoza. given. Probably the ancestors of Khizr Khan came from Arabia and he was a descendant of the Prophet, hence the dynasty established by him is called the Sayyid dynasty.
Khizr Khan (1414-1421 AD)
Khizr Khan was the founder of the Sayyid dynasty. During the time of Firoz Tughlaq he was appointed the subedar of Multan, but later he joined Taimurlang. Timur had appointed him the ruler of Multan, Lahore and Dipalpur while returning from India. He continued to rule as the representative of Timur's fourth son and successor Shahrukh. It is said that Khizr Khan used to send him regularly. Khizr Khan increased his power and took over the throne of Delhi in 1414 AD.
The seven-year reign of Khizr Khan has no special achievements. He never assumed the title of Sultan and was satisfied with the title of 'Raiyat-i-Aala'. During his time Punjab, Multan and Sindh again came under the Delhi Sultanate, but he was not a powerful Sultan. His sphere of influence was becoming limited. The landlords of Etawah, Katehar, Kannauj, Patiala, Khor, Chalesar, Gwalior, Bayana, Mewat, Badaun and Kampil often challenged him. Khizr Khan and his royal minister Tajulmulk struggled hard for the protection of the Sultanate throughout their lives. Finally Khizr Khan died on May 20, 1421 AD. Farishta praised Khizr Khan as a just and benevolent ruler. On his death the young, old, slaves and free citizens all expressed grief by wearing black clothes.
Mubarak Shah (1421-1434 AD)
Khizr Khan appointed his son Mubarak Khan as his successor. Mubarak Khan took the title of 'Shah' and issued coins in his name. He got the Khutba recited in his own name and put an end to foreign ownership. Like his father, he had to undertake regular military marches to suppress the rebellions and collect revenue. During his reign, Mubarak Shah successfully suppressed the revolts in Bhatinda and Doab, but he failed to suppress the rebellion by Jasrath, the leader of the Khokkhar caste.
For the first time in the time of Mubarak Shah, two important Hindu nobles are mentioned in the Delhi Sultanate. He valiantly suppressed rebellions, raised the prestige of the Sultanate and secured the boundaries of his kingdom. He was the fittest among the sultans of the Sayyid dynasty. On February 19, 1434 AD when Mubarak Shah built a new city 'Mubarakabad' Was inspecting his Wazir 'Sarwar-ul-Mulk' murdered him.
Mubarak Shah scholar Yahiya bin Ahmed Sirhindi was given political protection. His book 'Tarikh-e-Mubarakshahi' It gives information about the reign of Mubarak Shah.
Muhammad Shah (1434-1445 AD)
After Mubarak Shah, Mubarak Shah's nephew Muhammad bin Farid Khan ascended the throne in the name of Muhammad Shah, who was the grandson of Khizr Khan. The first six months of his reign were spent under the rule of Wazir Sarwar-ul-Mulk. But after six months, the Sultan, with the help of his naib general Kamal-ul-Mulk, got the wazir killed and appointed him as the vizier.
During this period, the Langas revolted in Multan, which the Sultan himself pacified. After this, the ruler of Malwa, Mahmud attacked Delhi. Muhammad Shah, with the help of Bahlol Lodi, the Subedar of Multan, drove back Mahmud. Muhammad Shah was pleased to give Bahlol Lodi the title of 'Khan-e-Khana' and at the same time called him as his 'son'.
Bahlol Lodi himself tried to capture Delhi, but he was unsuccessful. Most of the states revolted and liberated themselves during the last days of Muhammad Shah. As a result, with the death of Muhammad Shah in 1445 AD, the Sayyid dynasty went on the decline.
Alauddin Alamshah (1445-1450 AD)
After the death of Muhammad Shah, his son Alauddin 'Alamshah Taking the title of ', sat on the throne. He was of comfort-loving and luxurious nature. Due to differences with Wazir Hameed Khan, he left Delhi and settled in Badaun. Hameed Khan invited Bahlol Lodi to Delhi. Bahlol Lodi came to Delhi and got Wazir Hameed Khan killed and took control of Delhi in 1450 AD. On April 19, 1451 AD, Bahlol declared himself Sultan. Alauddin Alamshah considered himself safe in Budaun and died there in 1476 AD. Thus the Sayyid dynasty came to an end after about 37 years.
Taking advantage of the instability of the Delhi Sultanate after the invasion of Timur, several Afghan chieftains consolidated their positions in the Punjab. The most important of these chieftains was Bahlol Lodi, who was the Iqtadar of Sirhind. Bahlol Lodi stopped the growing power of the Khokhars. The Khokhars were a war-loving caste and lived in the hills of Sindh. On the strength of his policies and his courage, Bahlol soon captured the whole of Punjab. He was invited to Delhi to prevent a possible invasion of Malwa and he remained in Delhi even later. Soon his troops occupied Delhi as well. When the Sultan of Delhi died as an emigrant in 1451, Bahlol formally ascended the throne of Delhi. Thus ended the Sayyid dynasty.
Lodi Dynasty (1451-1526 AD)
The northern parts of the Ganges valley and the Punjab were ruled by the Lodis from the middle of the 15th century. The first Sultans of Delhi were Turks, but the Lodis were Afghans. Although there were many Afghans in the army of the Delhi Sultanate, Afghan chieftains were never given important positions. This was the reason that Bakhtiyar Khilji had to build his fortune in Bihar and Bengal. The growing importance of the Afghans in northern India was evident from the rise of the Afghan rule in Malwa. In the south also he held important positions in the Bahmani Sultanate.
Bahlol Lodi (1451-1489 AD)
Afghan Bahlol Lodi, the founder of the Lodi dynasty in Delhi, was born in the 'Shahukhel', an important branch of the 'Gilzai clan' of Afghanistan. His ancestors had settled in Multan. Since he was the forerunner of the Lodi clan, the dynasty established by him is called the Lodi dynasty. Bahlol was the nephew of Sultan Shah Lodi, who after the death of Mallu Iqbal was appointed the ruler of Sirhind by giving him the title of Islam Khan. After the death of his uncle, Bahlol became the ruler of Lahore and Sirhind. When Alauddin Alamshah voluntarily abdicated the throne of Delhi in 1451 AD, he took the title of 'Bahlol Shah Ghazi' on April 19, 1451 with the help of Minister Hamid Khan. He declared himself the Sultan of Delhi. Thus for the first time in the history of India, an Afghan ruler sat on the throne of Delhi.
Tughlaq Dynasty 1320-1412 AD
Achievements of Bahlol Lodi
Bahlol was supposed to rule over a small part of the Delhi state and that piece too was in very poor condition at that time. But he was made of a different material than his immediate predecessors. He was born of a fighting lineage and was active, tactical and ambitious. He took the nobles into his trust by giving gifts, prizes, jagirs etc. and with the help of his Afghan followers got rid of his influence by cleverly imprisoning his old minister Hameed Khan. After consolidating his position in the center, he decided to suppress the rebellious feudatories. Most of his power was devoted to fighting the Sharqi rulers. He also thwarted Mahmud Shah Sharqi of Jaunpur's attempt to capture Delhi.
Invitation to Afghans
Bahlol invited Roh's Afghans, thinking that they would be freed from the stigma of their poverty and that I would be able to move on. Afghan historian Abbas Sarwani writes that 'After receiving these orders, the Afghans of Roh came like locusts to attend the service of Sultan Bahlol.' Perhaps this has been exaggerated, but it is true that The arrival of the Afghans not only enabled Bahlol to defeat the Sharqis, but also changed the structure of Muslim society in India. On both the north and the south the Afghans had become the majority and important. Bahlol granted jagirs to the Afghans of Roh according to their merit.
Suppression of Rebellions
He subjugated some of the provincial vassals and nayaks, who had been exercising independence for many years. He brutally repressed the rebellious Hindus of the Doab, defeated and killed the Bengal Subedar Tugril Khan and hanged his main supporters in the main market of Lakhnauti, the capital of Bengal. By appointing his son Bughra Khan as the Subedar of Bengal, he warned that 'If he tries to revolt, he will face the same fate as that of Tugril Khan.' Ahmad Khan of Mewat, Dariya Khan of Sambhal, Isa Khan of Koil, Mubarak Khan of Suket, Raja Pratap Singh of Mainpuri and Mon village Mainpuri, Kutb Khan of Rewari and other districts of Etawa, Chandwar and Doab were defeated and appointed as their feudatories. did. Bahlol also conquered the Subedar Qutub Khan of Rewari. According to Ahmed Yadgar, he also defeated the king of Chittor.
Victory of Jaunpur
Bahlol's major achievement was the victory over Raja Hussain of Jaunpur. He fought a successful war against Jaunpur, which ended his independence. Bahlol's prestige greatly increased with the Jaunpur victory. In 1486 AD, he appointed his eldest surviving son Barbakshah as the royal representative of Jaunpur. Appointed.
Northwest Frontier Security
Bahlol appointed his elder son Muhammad Khan as the governor of Multan to protect the north-west frontier from Mongol invasion and himself started staying around the border. The Mongols tried to invade India in 1278 AD, but Shah Alam Muhammad Khan drove them back. In 1485 AD, they attacked again and advanced to Multan, and attacked the prince and killed him.
Invasion of Gwalior
Bahlol's last campaign was the invasion of Gwalior from where he obtained immense wealth. While returning from Gwalior after punishing Raja Kirat Singh, the Sultan fell ill. By mid-July, 1489 AD, near the city of Jalali, he breathed his last amidst conspiracies for succession to the throne by his son Barbakshah and Nizamshah and grandson Azme-Humayun.
Bahlol Lodi's evaluation
As a ruler, Bahlol was more than all the kings who sat on the throne of Delhi after the Firoz of the Tughlaq-dynasty. He restored the old court of the Delhi Sultanate in a way. He used to call his chieftains as 'Masnad-i-Ali'. He restored the prestige of Muslim power in India and strengthened the government of his state. He raised the prestige of the Sultan by emphasizing the observance of decency and etiquette in the court and by tying the nobles in discipline. His principle of kingship was based on equality. He considered the Afghan chieftains as his counterparts. He himself used to stand even when his chieftains were standing. He was opposed to the display of royal splendor and was kind to the poor. Even though he was not a scholar himself, he was the patron of scholars. He enjoyed the love and trust of his close relatives and people of his caste and used to share with them in his power and prosperity.
Bahlol Lodi 'Bahloli Coins' Who, till the time of Akbar, was a prominent Hindu chief of exchange in North India. Among them, Raipratap Singh, Raikaran Singh, Rainer Singh, Rai Trilokchandra and Rai Dadu are prominent. He helped the poor and was the patron of scholars. He is counted among the most powerful sultans of Delhi.
Sikandar Lodi (1489-1517 AD)
Sikandar Lodi was the second son and successor of Bahlol Lodi. Its original name was Nizam Khan and he was the son of a Hindu mother of gold. After the death of Bahlol Lodi, there was a dispute among the amirs over the succession of the Delhi Sultanate. Some nobles wanted to make Bahlol's younger son Nizam Khan the Sultan, but many chieftains were opposing him because he was the son of the son of a Hindu mother of gold. Nizam Khan's opponents were in favor of making the eldest son of Sardar Bahlol, Barbak Shah, who was then the Subedar of Jaunpur as Sultan. अंततः निजाम खाँ ने एक प्रतिनिधि मंडल भेजकर मामला सुलझा लिया और 17 जुलाई, 1489 ई. को जलाली में सिकंदरशाह के नाम से दिल्ली का सुल्तान बना। उसने बारबकशाह को जौनपुर सल्तनत पर राज्य रखने को कहा और अपने चाचा आलम खाँ से भी विवाद सुलझाए, जो कि तख्ता-पलट करने की योजना बना रहा था।
सिकंदर लोदी की आरंभिक समस्याएँ
सिंहासन पर बैठने के समय सुल्तान के समक्ष अनेक विकट समस्याएँ थी। वह अपने भाई बारबकशाह व उसके सहयोगी अमीरों के विरोध के उपरांत सुल्तान बना था, इसलिए उनका दमन करना आवश्यक था। बारबकशाह दिल्ली पर अधिकार करने के लिए अपनी शक्ति में वृद्धि कर रहा था। अन्य अनेक राज्य भी अपनी स्वतंत्रता का सपना देख रहे थे। यही नहीं, सुनारिन का पुत्र होने के कारण सिकंदर को अपनी योग्यता को भी प्रमाणित करना था कि वह किसी अफगान सुल्तान से कम योग्य नहीं है।
सिकंदर लोदी की उपलब्धियाँ
सिकंदर शाह एक योग्य शासक सिद्ध हुआ। उसके पूर्व के शासनकालों में अधिकांशतः प्रांतीय शासकों, नायकों एवं जमींदारों की दुःशीलता के कारण, जो अव्यवस्था एवं गड़बड़ी फैल गई थी, उसे दूर कर उसने उत्तराधिकार में प्राप्त विशाल साम्राज्य को संगठित और शक्तिशाली बनाने का प्रयास किया।
Suppression of Rebellions
सिकंदर ने सर्वप्रथम अपने चाचा आलम खाँ, जो रापड़ी और चंदावर का सूबेदार था और सुल्तान बनने का सपना देख रहा था, पर आक्रमण किया। उसने भागकर अपने चचेरे भाई ईसा खाँ के यहाँ शरण ली। यद्यपि ईसा खाँ भी सिकंदर शाह का विरोधी था, किंतु आजम हुमायूँ (सुल्तान का भतीजा) तथा जालरा के सरदार तातार खाँ को परास्त किया।
सिकंदर लोदी ने जौनपुर को अपने अधीन करने के लिए अपने बड़े भाई बारबक शाह के खिलाफ अभियान किया, जिसमें उसे पूर्ण सफलता मिली। जौनपुर के बाद सुल्तान सिकंदर लोदी ने 1494 ई. में बनारस के समीप हुए एक युद्ध में हुसैनशाह शर्की को परास्तकर बिहार को दिल्ली में मिला लिया। उसने बिहार सरकार में दरिया खाँ को नियुक्त किया, तिरहुत के राजा को कर देने को बाध्य किया तथा बंगाल के अलाउद्दीन हुसैनशाह के साथ एक संधि कर ली, जिसके अनुसार दोनों एक-दूसरे के राज्य का अतिक्रमण न करने को राजी हो गये।
राजपूत राज्यों में सिकंदर लोदी ने धौलपुर, मन्दरेल, उतागिरि, नरवर एवं नागौर को जीता। इटावा, बयाना, कोइल, ग्वालियर एवं धौलपुर के नायकों को सफल रूप में अधीन रखने के अभिप्राय से उसने 1504 ई. में एक नया नगर उस स्थान पर स्थापित किया, जहाँ पर आधुनिक आगरा शहर Is. 1506 में उसने आगरा को अपनी राजधानी बनाया। अपने जीवन के अंतिम दिनों तक वह विरोधी सरदारों को आज्ञाकारी बनाने का प्रयत्न करता रहा। 21 नवंबर, 1517 ई. को आगरे में सुल्तान ने अंतिम साँस ली।
सिकंदरशाह का शासन-प्रबंध
सिकंदर शाह लोदी गुजरात के महमूद बेगड़ा और मेवाड़ के राणा सांगा का समकालीन था। उसने दिल्ली को इन दोनों से मुकाबले के योग्य बनाया। उसने उन अफगान सरदारों का दबाने की कोशिश भी की, जो जातीय स्वतंत्रता के आदी थे और सुल्तान को अपने बराबर समझते थे। सिकंदर ने जब सरदारों को अपने सामने खड़े होने का हुक्म दिया, ताकि उनके ऊपर अपनी महत्ता प्रदर्शित कर सके। जब शाही फरमान भेजा जाता था तो सब सरदारों को शहर से बाहर आकर आदर के साथ उसका स्वागत करना पड़ता था। जिनके पास जागीरें थीं, उन्हें नियमित रूप से उनका लेखा देना होता था और हिसाब में गड़बड़ करनेवाले और भ्रष्टाचारी जागीरदारों को कड़ी सजाएँ दी जाती थी। लेकिन सिकंदर लोदी को इन सरदारों को काबू में रखने में अधिक सफलता प्राप्त नहीं हुई। अपनी मृत्यु के समय बहलोल लोदी ने अपने पुत्रों और रिश्तेदारों में राज्य बाँट दिया था। यद्यपि सिकंदर एक बड़े संघर्ष के बाद उसे फिर से एकत्र करने में सफल हुआ था, लेकिन सुल्तान के पुत्रों में राज्य के बँटवारे का विचार अफगानों के दिमाग में बना रहता था।
सिकंदरशाह के सुधार-कार्य
सिकंदरशाह ने भूमि के लिए एक प्रमाणिक पैमाना ‘गज-ए-सिकंदरी’ का प्रचलन करवाया, जो 30 इंच का था। उसने अनाज पर से चुंगी हटा दी और अन्य व्यापारिक कर हटा दिये, जिससे अनाज, कपड़ा एवं आवश्यकता की अन्य वस्तुएँ सस्ती हो गई। सिकंदर लोदी ने खाद्यान्न पर से जकात कर हटा लिया तथा भूमि में गढ़े हुए खजाने से कोई हिस्सा नहीं लिया। अपने व्यक्तित्व की सुंदरता बनाये रखने के लिए वह दाढ़ी नहीं रखता था। सिकंदर लोदी ने अफगान सरदारों से समानता की नीति का परित्याग करके श्रेष्ठता की नीति का अनुसरण किया। वह सल्तनत काल का एक मात्र सुल्तान हुआ, जिसमें खुम्स से कोई हिस्सा नहीं लिया। उसने निर्धनों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था कराई, आंतरिक व्यापार कर को समाप्त किया तथा गुप्तचर विभाग का पुनर्गठन किया।
धार्मिक नीति
धार्मिक दृष्टि से सिकंदर लोदी असहिष्णु था। उसने हिंदू मंदिरों को तोड़कर वहाँ पर मस्जिद का निर्माण करवाया। एक इतिहासकार के अनुसार सिकंदर ने नगरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाइयों को माँस तोलने के लिए दे दिया था। सिकंदर लोदी ने हिंदुओं पर जजिया कर पुनः लगा दिया। उसने एक ब्राह्मण को इसलिए फाँसी दे दी, क्योंकि उसका कहना था कि हिन्दू और मुस्लिम समान रूप से पवित्र हैं। मुसलमानों को ‘ताजिया’ निकालने एवं मुसलमान स्त्रियों को पीरों एवं संतों के मजार पर जाने पर सुल्तान ने प्रतिबंध लगा दिया , क्रोध में उसने शर्की शासकों द्वारा जौनपुर में बनवाई गई एक मस्जिद तोड़ने का आदेश दिया था, यद्यपि बाद में उलेमाओं की सलाह पर आदेश वापस ले लिया गया।
विद्वान् और विद्या प्रेमी
सिकंदर शाह लोदी स्वयं भी शिक्षित और विद्वान् था। उसने स्वयं कुछ फारसी पद्य लिखे। उसका उपनाम ‘गुलरुखी ’ था। इसी उपनाम से वह कविताएँ लिखा करता था। उसने संगीत के एक ग्रंथ ‘लज्जत-ए-सिकंदरशाही’ की रचना की।
सिकंदर शाह लोदी कला एवं विद्या का पोषक व प्रेमी था। विद्वानों को संरक्षण देने के कारण उसका दरबार विद्वानों का केंद्र-स्थल बन गया था। वह विद्वानों और दार्शनिकों को बड़े-बड़े अनुदान देता था। प्रत्येक रात्रि को 70 विद्वान् उसके पलंग के नीचे बैठकर विभिन्न प्रकार की चर्चा किया करते थे। सुल्तान के प्रयत्नों से कई संस्कृत ग्रंथ फारसी भाषा में अनुवादित हुए। उसके आदेश पर संस्कृत के एक आयुर्वेद ग्रंथ का फारसी में ‘फरहंगे सिकंदरी’ के नाम से अनुवाद हुआ।
दयालु और न्यायी सुल्तान
सिकंदर शाह लोदी ने मस्जिदों को सरकारी संस्थाओं का स्वरूप प्रदान करके उन्हें शिक्षा का केंद्र बनाने का प्रयत्न किया था। मुस्लिम शिक्षा में सुधार करने के लिए उसने तुलंबा के विद्वान् शेख अब्दुल्लाह और शेख अजीजुल्लाह को बुलाया था। उसके शासनकाल में हिंदू भी बड़ी संख्या में फारसी सीखने लगे थे और उन्हें उच्च पदों पर रखा गया था।
सिकंदर अपनी प्रजा के लिए दयालु था। वह दृढ़ निष्पक्षता से न्याय करता था तथा अपनी दरिद्रतम् प्रजा की शिकायतें स्वयं सुना करता था। सिकंदर लोदी ने 1503 ई. में उसने वर्तमान आगरा शहर की नींव रखी और अपनी राजधानी बनाया।अपने राज्य-पर्यंत व्यापार को बढ़ावा दिया। मुख्यतः उसकी सरकार की कार्यक्षमता से उसके राज्य में शांति एवं समृद्धि फैल गई तथा आवश्यकता की मुख्य वस्तुओं के मूल्य अत्याधिक कम हो गये थे।
सिकंदर लोदी का मूल्यांकन
सिकंदर निस्संदेह अपने वंश के तीनों शासकों में सबसे अधिक योग्य था। समकालीन तथा कुछ उत्तरकालीन लेखकों ने उसके मस्तिष्क और हृदय के उत्तम गुणों की बड़ी प्रशंसा की है। वह दृढ़, सतर्क एवं ईमानदार शासक था। निर्धन एवं दरिद्र के लिए उसके हृदय में दया थी।
सिकंदर लोदी कहता था कि ‘यदि मै अपने एक गुलाम को भी पालकी में बैठा दूँ तो मेरे आदेश पर मेरे सभी सरदार उसे अपने कंधों पर उठाकर ले जायेंगे।’ प्रथम सुल्तान था, जिसने आगरा को निष्पक्ष न्याय के लिए मियाँ भुआ को नियुक्त किया। सुल्तान शहनाई सुनने का शौकीन था , जीवन के अन्तिम समय में सुल्तान सिकंदर शाह के गले में बीमारी होने से 21 नवम्बर, 1517 ई. को उसकी मृत्यु हो गई।
दिल्ली सल्तनत :गुलाम वंश (Delhi Sultanate:Slave Dynasty 1206-1290 A.D.)
इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.)
सिकंदर लोदी के मरणोपरांत अमीरों ने आम सहमति से उसके पुत्र इब्राहीम लोदी को 21 नवंबर, 1517 ई. को आगरे के सिंहासन पर बैठाया। इब्राहिम दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान था। नया सुल्तान सैनिक कुशलता से संपन्न था, पर उसमें सुबुद्धि एवं संयम का अभाव था। उसकी शासकीय योग्यताएँ अपने पिता समान नहीं थीं। उसे अनेक विद्रोहों का सामना करना पड़ा। अपने शासनकाल के शुरू में उसने राजपूतों से ग्वालियर छीन लिया, परंतु बल एवं कार्यक्षमता पाने के उद्देष्य से उसने लोहानी, फरमूली एवं लोदी जातियों के शक्तिशाली सरदारों के प्रति, जो राज्य के अधिकारी-वर्ग थे, दमन की नीति चलाई। उसका यह काम बुद्धिहीनता का था। अपने कठोर कामों द्वारा वह अफगान सरदारों की सहानुभूति से हाथ धो बैठा तथा उन्हें राजद्रोह की ओर बढ़ने को मजबूर किया। यह उसकी प्रभुता की पूर्ण अवहेलना के रूप में प्रकट हुआ। इससे सुलतान और भी क्रुद्ध हो गया तथा सरदारों के प्रति उसके कार्य अत्याधिक कठोर बन गये।
इब्राहिम की उपलब्धियाँ
सिंहासन पर बैठने के उपरांत इब्राहिम ने आजम हुमायूँ शेरवानी को ग्वालियर पर आक्रमण करने हेतु भेजा। वहाँ के तत्कालीन शासक विक्रमजीत सिंह ने इब्राहिम की अधीनता स्वीकार कर ली। पूर्व में भी विद्रोह शुरु हो गया। इब्राहिम लोदी ने राज्य का विभाजन करके अपने भाई जलाल खाँ को जौनपुर का शासक नियुक्त किया। इब्राहिम के भाई जलाल खाँ ने जौनपुर को अपने अधिकार में कर लिया था। उसने कालपी में ‘जलालुद्दीन ’ की उपाधि के साथ अपना राज्याभिषेक करवाया था। इब्राहिम ने प्रमुख अमीर खानेजहाँ लोहानी के समझाने पर उसने जलाल खाँ को बुलाने के लिए हैवत खाँ को भेजा, किंतु हैवत खाँ सफल नहीं हो सका। जलाल खाँ ने इब्राहिम के विरुद्ध विद्रोह कर दिया व हुमायूँ शेरवानी, जो इब्राहिम का सेनापति था तथा कालिंजर पर अधिकार करने का प्रयत्न कर रहा था, को अपनी ओर मिला लिया। जलाल खाँ और हुमायूँ ने संयुक्त रूप से अवध पर आक्रमण किया। इब्राहिम ने इसके विरुद्ध अभियान किया, जिससे भयभीत होकर हुमायूँ ने जलाल खाँ का साथ छोड़ दिया और इब्राहिम से मिल गया। जलाल खाँ को जौनपुर छोड़कर भागना पड़ा। वह ग्वालियर होते हुए मालवा गया, किंतु गढ़कंटक में उसे बंदी बना लिया गया व सुल्तान इब्राहिम को सौंप दिया गया। जलाल खाँ की हत्या करा दी गई और जौनपुर को अपने राज्य में मिला लिया।
मेवाड़ के राणा सांगा ने जब अपने साम्राज्य का पश्चिम उत्तर प्रदेश तक प्रसार किया, और आगरे पर हमले की धमकी दी तो राणा साँगा के विरुद्ध इब्राहिम लोदी ने अभियान किया, किंतु असफल रहा। खतौली के युद्ध में इब्राहीम लोदी राणा साँगा से हार गया। इस युद्ध में राणा साँगा ने अपना बाँया हाथ खो दिया। राणा साँगा ने चंदेरी पर अधिकार कर लिया। मेवाड़ एवं इब्राहीम लोदी के बीच झगड़े का मुख्य कारण मालवा पर अधिकार को लेकर था।
इब्राहिम लोदी ने लोहानी, फारमूली एवं लोदी जातियों के दमन का पूर्ण प्रयास किया, जिससे शक्तिशाली सरदार असंतुष्ट हो गये। बहलोल लोदी का तीसरा बेटा आलम खाँ सुल्तान इब्राहिम लोदी (1517-26 ई.) का चाचा था। वह अपने भतीजे की अपेक्षा अपने को दिल्ली की सल्तनत का असली हकदार समझता था। जब वह अपने बल पर इब्राहिम लोदी को गद्दी से नहीं हटा सका तो उसने पंजाब के शासक दौलत खाँ लोदी से मिलकर काबुल के तैमूरवंशी शासक बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए निमंत्रण दिया। बाबर ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
पानीपत का प्रथम युद्ध, 1526 ई.
1526 ई. में काबुल के तैमूरी शासक जहीररुद्दीन मोहम्मद बाबर की सेना ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की बड़ी सेना को 21 अप्रैल को पानीपत के एक छोटे से गाँव के निकट लड़े गये युद्ध में परास्त किया। पानीपत वो स्थान है जहाँ बारहवीं शताब्दी के बाद से उत्तर भारत के नियंत्रण को लेकर कई निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी गईं।
एक अनुमान के मुताबिक बाबर की सेना में 15,000 के करीब सैनिक और 20-24 मैदानी तोपें थीं। लोदी का सेनाबल 1,30,000 के आसपास था, हालांकि इस संख्या में शिविर अनुयायियों की संख्या शामिल है, जबकि लड़ाकू सैनिकों की संख्या कुल 10,0000 से 11,0000 के आसपास थी। इसके साथ कम से कम 300 हाथियों ने भी युद्ध में भाग Had taken. क्षेत्र के हिंदू राजा, राजपूत इस युद्ध में तटस्थ रहे थे, लेकिन ग्वालियर के कुछ तोमर राजपूत इब्राहिम लोदी की ओर से लड़े थे। इस युद्ध में बाबर ने तुगलमा युद्ध-पद्धति का प्रयोग किया था, यह अब तक के युद्धों में पहला ऐसा युद्ध था जिसमें इसका प्रयोग किया गया। युद्ध का परिणाम बाबर के पक्ष में रहा और 21 अप्रैल, 1526 ई. को पानीपत के मैदान इब्राहीम लोदी की हत्या कर दी गई ।
इब्राहिम लोदी की दुर्बलताएँ
इब्राहिम ने पुराने एवं वरिष्ठ सेना कमांडरों को अपने वफादार नयेवालों से बदलकर दरबार के नवाबों को भी नाखुश कर दिया था। तब उसे अपने लोग ही डराने धमकाने लगे थे और अंततः अफगानी दरबारियों का धैर्य जाता रहा तथा शीघ्र बिहार के सरदारों ने दरिया खाँ लोहानी के अधीन स्वतंत्रता की घोषणा कर दी। लाहौर के अधीन स्वतंत्र शासक दौलत खाँ लोदी के पुत्र दिलावर खाँ के प्रति इब्राहिम के सहानुभूतिरहित व्यवहार से सरदारों का असंतोष और भी बढ़ गया। दौलत खाँ लोदी तथा सुल्तान इब्राहिम के चाचा एवं दिल्ली की गद्दी के दावेदार आलम खाँ ने काबुल के तैमूरवंशी शासक बाबर को भारत पर आक्रमण करने को आमंत्रित किया। इस प्रकार प्रतिशोध, महत्त्वाकांक्षा, उत्पीड़न एवं मनमुटाव के कारण पतनोन्मुख दिल्ली सल्तनत का अंतिम पतन हो गया।
इब्राहिम लोदी की सबसे बड़ी दुर्बलता उसका हठी स्वभाव था। उसके समय की प्रमुख विशेषता उसका अपने सरदारों से संघर्ष था। इब्राहीम की मृत्यु के साथ ही दिल्ली सल्तनत समाप्त हो गई और बाबर ने भारत में एक नवीन वंश ‘मुगल वंश’ की स्थापना की। फरिश्ता के अनुसार ‘वह मृत्यु-पर्यंत लड़ा और एक सैनिक भाँति मारा गया।’ नियामतुल्लाह का विचार है कि ‘सुल्तान इब्राहिम लोदी के अतिरिक्त भारत का कोई अन्य सुल्तान युद्ध-स्थल पर नहीं मारा गया।
वस्तुतः उन परिस्थितियों में, जो मुहम्मद बिन तुगलक के अंतिम दिनों में उत्पन्न हो गई थीं, दिल्ली सल्तनत का पतन अनिवार्य हो गया। उस सुल्तान के अविवेक से अनेकीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, जिसकी गति उसके निकटतम उत्तराधिकारी फीरोजशाह की कमजोरी और नीतिहीन कामों, जैसे जागीर-प्रथा को पुनर्जीवित करना, दास संस्था को बढ़ाना, गैर-मुस्लिमों पर जजिया कर लगाना तथा पाखंडी मुस्लिम संप्रदायों को तंग करना- से तीव्र हो गई। यह प्रक्रिया दुर्बल सैयदों एवं अनीतिज्ञ लोदियों के द्वारा नहीं रोकी जा सकी। कुछ सैनिक सफलताओं के बावजूद लोदी शासन-प्रबंध में कोई हितकर एवं बलकारक तत्व नहीं ला सके। सैनिक एवं अधिकारी सरदारों को दमन की नीति से दबाने का प्रयत्नकर उन्होंने प्राणघातक भूल की। एक बाहरी संकट ने इसके अंत को लाने में शीघ्रता कर दी। आंतरिक कलह तो इसकी जीवन-शक्ति को नष्ट कर ही रही थी, उस पर तैमूर के आक्रमण और सरदारों के स्वार्थजनक षड्यंत्रों ने समूचे राज्य को अव्यवस्था और अराजकता के गर्त में डुबा दिया। फलतः दिल्ली सल्तनत के खंडहर पर न केवल बहुत-से स्वतंत्र राज्य स्थापित हुए, बल्कि भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना भी हुई।
तुगलक वंश 1320-1412 ई. (Tughlaq Dynasty 1320-1412 AD)
बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा (Political Condition of India at the Time of Babur’s Invasion)