During the decadent period of Emperor Gupta dynasty, many local dynasties that ruled in different regions of North India under him began to increase their power to replace the Guptas. Some feudal dynasties started dreaming of becoming an imperial power by establishing authority over Magadha and its adjoining areas. Among such feudatories there was also the post-Gupta dynasty of Magadha and Malwa.
Historical Sources
Many inscriptions of the rulers of the post-Gupta dynasty, who played an active role in North Indian politics in the second half of the 6th century AD, have been found on the basis of which their history can be built. is.
Afford Records: The Afsad inscription of Adityasen is the most important of the records that publish the history of the post-Gupta dynasty. This article has been found from a place called Afsad located in Gaya district of Bihar. In this, the historical events of the reign of eight rulers from the period of Krishnagupta to Adityasen, the first ruler of this dynasty, are found, such as Krishnagupta, Harshagupta, Jeevitagupta I, Kumaragupta, Damodargupt, Mahasengupta, Madhavgupta and Adityasen. In this way, from this article to Adityasen the genealogy of the Uttar-Gupta rulers is not only known, but it also throws light on the Uttaragupta-Maukhari relationship.
Inscription of Shahpur and Mander: An account of Adityasen's period has been received from a place called Shahpur in Patna district. The date of this article is Harsh Samvat 66 (672 AD). This article helps in determining the date of the later Guptas. An inscription of Adityasen has also been found from the temple of Bhagalpur district of Bihar province. This article reveals that his Mahadevi Konadevi had built a pond for the welfare of the subjects.
Mangrao Records: This article is from the period of Vishnugupta, the tenth ruler of this dynasty, in which his titles 'Maharajadhiraj' and 'Parameshwar' are found. The author of this article was a person named Devadatta, which was engraved by Sutradhar Kuladitya.
Devvarnark inscription: This inscription has been found in the period of Jivitgupta II from a place called Devvarnark in Shahabad (Ara) district of Bihar province. The credit of bringing this inscription to light in 1880 AD goes to Mr. Cunningham. This inscription gives information regarding the history of the last three rulers of the Uttar-Gupta dynasty – Devagupta, Vishnugupta and Jeevitagupta II.
Vaidyanath Temple Temple: This article from the time of Adityasen was brought from a temple in Mandar Parvat in Bhagalpur district. Earlier the idol of Lord Nrihari was installed in this temple, but later a person named Balabhadra got the idol of Varaha installed in this temple. In this article Adityasen is called 'ruler of the earth till the sea ' It is said that he had performed the rituals of Ashwamedha and many other yagyas.
Thus a combined perusal of the Afsadha and Devvarnark inscriptions gives knowledge of the unbroken history of the eleven rulers of this dynasty. Since Krishnagupta was the first and Jeevitagupta II the last ruler of this dynasty, the entire history of this dynasty is more or less known, although there are still many such information regarding this dynasty, which remains controversial.
Origin of Post-Gupta Dynasty
The word 'Gupta' is associated with the names of most of the rulers of this dynasty. On this basis some scholars have expressed the possibility that these Chakravartis may have been related to the Gupta dynasty. But this seems unlikely because if he had been associated with the Chakravarti Guptas, he would have mentioned it in his writings. Again the word 'Gupta' is not even found at the end of the names of all the kings of this dynasty, such as Adityasen.
Krishnagupta, the founder of the Uttar-Gupta dynasty, in the Afshad inscription 'Sadvansh ' It has been told. The only inference that can be drawn from this is that he belonged to some high clan. More than this, no information is available regarding the origin of the post-Guptas.
Historians have referred to this dynasty as the later Gupta dynasty or the Uttar-Gupta dynasty to distinguish it from the Chakravarti Guptas. Some historians also object to this nomenclature. According to Sudhakar Chattopadhyay, this dynasty is named 'Krishnagupta dynasty' in the name of the founder of this dynasty, Krishnagupta. Should be said, but the post-Gupta dynasty is now more accepted and valid among historians for this dynasty.
In fact, the post-Gupta dynasty was a feudal dynasty that ruled under the emperor Guptas, because the first ruler of this dynasty, Krishnagupta, has been given only the title 'Nripa' and his successor Harshagupta. Only the respectful word 'Shri' has been used with his name. Adityasen was the most powerful ruler of this dynasty.
The original place of the post-Gupta dynasty ( Original place of of Post-Gupta Dynasty)
Where was the original-place of the Uttar-Guptas? This topic remains controversial even today. The records of the later rulers of this dynasty, Adityasen, Vishnugupta and Jeevitagupta II, have been received from the Magadha region only. On this basis Fleet, Rakhaldas Banerjee and B.P. Historians like Sinha are of the view that Magadha must have been the original place of this dynasty.
Contrast D.C. Ganguly, R.K. Mookerjee, C.V. Many scholars like Vaidya, Hornley and Raychaudhuri believe that the people of this dynasty were originally residents of Malwa who became the rulers of Magadha in the post Harsh period. Scholars who consider Malwa to be the original place of the Uttar-Guptas argue that in Harshacharita, Madhavgupta is mentioned as the son of Malvaraj (Malvarajputrau ), while in the Afsadha inscription Madhavgupta is said to be the son of Mahasengupta. In both the sources, Madhavgupta is described as a friend of Harsha. According to the Harshacharita, he was Harsha's child-master, while according to the Afsadha inscription, he aspired for the constant companionship of Harshadeva. Seeing these two sources together proves the uniformity of Malavraj of Harshacharita and Mahasengupta, the grandfather of Adityasen. It is noteworthy that according to the Devvarnarka inscription of Jeevitagupta II, Magadha was previously ruled by the Maukhari kings Sharvavarma and Avantivarma, who were contemporary of Damodargupt and Mahasengupta, the rulers of the post-Gupta dynasty.
There is also a possibility that the region of Magadha may have been under Ishanvarma, the father of Sharvavarma, who was a contemporary of the post-Gupta dynasty ruler Kumaragupta, as Ishanvarma's Haraha inscription refers to Ishanavarma in the Andhras. He is said to be the conqueror of the Shuliks and the Gaudas. The conquest of Gaur is not possible without the possession of Magadha region. Thus, it seems more reasonable to consider the region of eastern Malwa as the starting place of the Uttar-Guptas.
Political history of Post-Gupta Dynasty
According to Rameshchandra Majumdar, the history of the Maukharis and the Uttar Guptas are similar in many respects. The history of both starts at about the same time. Both were feudatories of the emperor Guptas till about 550 AD and both became independent as soon as they fell.
Krishnagupta
According to the Asfadh inscription, the first ruler of the Uttar-Gupta dynasty was Krishnagupta (480-500 AD). It is difficult to definitively determine the reign of Krishnagupta as the inscriptions are non-historical, however, the Haraha inscription of Ishanvarma of 554 AD provides some help in this regard. Ishanvarma was a contemporary of the North-Gupta dynasty king Kumaragupta. His reign can be roughly determined between AD 540 and AD 560. Since these three rulers ruled before Kumaragupta I, Harshagupta and Krishnagupta, and if the average reign of twenty years is fixed for each ruler, then the reign of Krishnagupta can be placed between about 480 AD to 500 AD.
Krishnagupta was named 'Nrup in Afshad inscription ' (same stable unnato giririv srikrishnagupto nripa , At this time, the Gupta emperor Budhgupta was ruling, whose political influence was definitely widespread till the Malwa region. It was during the reign of Budhgupta that the Huna king Torman invaded western India. The records of the first year of Toman's rule have been obtained from Eran. From this it seems that at some time between 490 AD and 510 AD, Toman occupied the Malwa region. He appointed Dhanyavishnu, the cousin of feudal matravishnu, who ruled the Eran region of Budhgupta, as the administrator of this region, but this power of the Huns in the Malwa region did not remain undisturbed, as it is known from the inscription of Bhanugupta of 510 AD, obtained from Eran itself. It happens that the great warrior Bhanugupta fought a fierce battle in Eran, in which his friend Gopraja got Veergati and his wife had become sati along with the dead body of her husband. Probably Bhanugupta and Gopraja did this war against the Hun king Toorman.
Evidently, the political landscape of the Malwa region was changing rapidly, due to which feudal clans such as Parivrajaka, Uchkalpa and Dhanyavishnu of Eran region of central India lost their allegiance to the Gupta emperors. It was getting more suspicious. It is possible that taking advantage of these circumstances, Krishnagupta may have established his own small kingdom in eastern Malwa. According to Raychaudhuri, he also fought against Yashodharman, but this is doubtful.
The Afsdh article states that there were thousands of elephants in his army (asiddanti sahasragadhakatko ), he was the conqueror of innumerable enemies (Asankhyaripu Pratapjayina ) and was always surrounded by scholars (Vidyadharadhyasith ), but it should be treated as a formal compliment only.
Harshagupta (Harshgupta)
Krishnagupta was succeeded by his son Harshagupta (500-520 AD), who was the second ruler of the post-Gupta dynasty. According to the Afsad inscription, 'He is the winner of fierce battles' (gheranamahavanam likhitmiv jay shladhyamaviddhano ), 'Was to remove blemishes and remove darkness' (Gross:Kalankless:Dhatimirstoyedheh , At this time the Gupta emperor Narasimhagupta 'Baladitya' Was embroiled in a conflict with the Huns.
Some scholars speculate that Narasimha Gupta's rule was confined to the Magadha region, while Vainyagupta probably established his independent kingdom in the region of Bengal and possibly Bhanugupta in the Eran region. Was struggling against the Huns.
Harshagupta appears to be a ruler of feudal status, but it is difficult to say whether he was ruling under the then Gupta emperor Narasimhagupta or Bhanugupta, or whether he had accepted the suzerainty of the Huns. . Perhaps he was also a contemporary of Yashodharman of Malwa, but there is no information about the relationship between the two.
Harshagupta's sister Harshagupta was married to Adityavarma, the second ruler of the Maukhari dynasty was. It is clear from this that during the reign of Harshagupta, there was a friendly relationship between Uttargupta and Maukhari princes. In fact, both these princes were development oriented. To fulfill their political ambitions, they resorted to mutual marital relations to strengthen friendship.
Jeeevagupta I
Harshagupta was succeeded by his son Jivitagupta I (520-550 AD), who was the third ruler of the Uttar Gupta dynasty. In the Afsad inscription, he is called 'Kshitishchudamani ' has been awarded the title. According to the article 'he was like a burning fever for the enemies of the coastal green region and the adjoining cold region of the Himalayas .'
It seems that political anarchy prevailed in North India as a result of Huna invasion of Gupta-kingdom and Digvijay of Malwa ruler Yashodharman. The majestic sun of the Gupta emperors was setting and the influence of the Gupta power was coming to an end in the areas of northern Bengal including the Himalayan border areas. Jeevitagupta I seems to have participated in campaigns against the Himalayan and coastal revolts of Bengal as a feudatory of the contemporary Gupta emperor, probably Vishnugupta. There is also a possibility that the contemporary Maukhari Naresh Ishwarvarma also supported him in this campaign, because Jaunpur inscription It is said that Ishwarvarma conquered the areas up to the Himalayas in the north Was. These conquests resulted in an increase in the political influence of the later Guptas during the reign of Jivitagupta. The Afsad inscription states that 'his might was as supernatural as the sea-skiing by Pawanputra Hanuman. ’
Jeevitgupta's sister Upgupta's marriage to Maukhari Naresh Eshwarvarma which confirms the cordial friendship between the two dynasties.
Kumargupta
Jivatagupta I was succeeded by his son Kumaragupta (550-555 AD). इसके शासन के प्रायः मध्यकाल में अंतिम गुप्त सम्राट विष्णुगुप्त की मृत्यु हुई और सम्राट गुप्तवंश का पूर्णतः अंत हो गया। गुप्तवंश के पतन का लाभ उठाने के लिए उत्तर-गुप्त और मौखरि दोनों ही राजवंश सक्रिय हो उठे, जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों राजकुलों का पारस्परिक मैत्री-संबंध टूट गया। अफसढ़ अभिलेख से दोनों कुलों के बीच शत्रुता एवं संघर्ष की स्पष्ट सूचना मिलती है। इस लेख के अनुसार कुमारगुप्त एवं उसके समकालीन मौखरि नरेश ईशानवर्मा के बीच भीषण संघर्ष हुआ। गुप्त साम्राज्य के ध्वंसावशेष पर खड़े होकर मौखरि नरेश ईशानवर्मा ने स्वयं को ‘महाराजाधिराज ’ घोषित किया, तो उत्तर-गुप्तों ने भी अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करनी चाही। संभवतः इस संघर्ष का उद्देश्य मगध के क्षेत्र पर, जो साम्राज्य-सत्ता का प्रतीक था, अधिकार स्थापित करना था।
कुमारगुप्त एवं ईशानवर्मा के बीच संघर्ष के संबंध में अफसढ़ अभिलेख से पता चलता है कि कुमारगुप्त ने राजाओं में चंद्रमा के समान शक्तिशाली ईशानवर्मा के सेनारूपी क्षीरसागर का, जो लक्ष्मी की संप्राप्ति का साधन था, मंदराचल पर्वत की भाँति मंथन किया-
भीमः श्रीशानवर्मक्षितिपतिशशिनः सैन्यदुग्धोद्सिंधु।
लक्ष्मी संप्राप्तिहेतुः सपदिविमिथितो मंदरीभूय येन।।
इस श्लोक के अर्थ को लेकर विद्वानों में पर्याप्त मतभेद है। रायचौधरी का मत है कि इस युद्ध में कुमारगुप्त की विजय हुई तथा ईशानवर्मा पराजित हुआ क्योंकि मौखरियों द्वारा इस युद्ध में विजय का कोई दावा नहीं किया गया है।
चूंकि ईशानवर्मा के 554 ई. के हरहा लेख में इस युद्ध का कोई वर्णन नहीं है, इससे लगता है कि यह युद्ध 554 ई. के बाद किसी समय हुआ रहा होगा। अफसढ़ अभिलेख में आगे एक श्लोक में यह कहा गया है कि इस युद्ध के बाद कुमारगुप्त ने प्रयाग में अग्नि में प्रवेशकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। निहाररंजन राय और राधाकुमुद मुकर्जी जैसे विद्वानों का मत है कि इस युद्ध में कुमारगुप्त पराजित हुआ था और पराजयजनित् ग्लानि के कारण उसने प्रयाग में आत्महत्या कर ली थी।
दामोदरगुप्त (Damodargupta)
कुमारगुप्त का उत्तराधिकारी उसका पुत्र दामोदरगुप्त (555- 582 ई.) हुआ, जो इस वंश का पाँचवाँ शासक था। अफसढ़ लेख के अनुसार उसने अपने शत्रुओं का उसी प्रकार संहार किया, जिस प्रकार नारायण ने दैत्यों का विनाश किया था-
श्रीदामोदरगुप्तोऽभूत्तनयः तस्य भूपतेः।
येन दामोदरेणेय दैत्या इव हता द्विशः।।
अफसढ़ लेख में कहा गया है कि दामोदरगुप्त ने युद्धक्षेत्र में हूणों को पराजित करनेवाली मौखरि नरेश की सेना के गर्वपूर्वक कदम बढ़ाने वाले हाथियों की घटा को विघटित कर दिया था। दामोदरगुप्त युद्धक्षेत्र में मूर्च्छित हो उठा तथा फिर सुरवधुओं के पाणिपंकज के स्पर्श से जाग उठा और उन्होंने पतिरूप में उसका वरण किया था-
यो मौखरेः समितिशूद्धतहूण-सैन्या, वल्गद्घटा-विघटयन्नुरुवारणानाम्।
संमूर्च्छितः सुरवधूर्वरयन्ममेति, तत्पाणि-पंकजसुखस्पर्शाद्विबुद्धः।।
सुर-वधुओं द्वारा वरण के आधार पर फ्लीट जैसे इतिहासकारों का विचार है कि वह युद्धक्षेत्र में मारा गया। किंतु क्षेत्रेशचंद्र चट्टोपाध्याय एवं डी.आर. भंडारकर ने उसकी मूर्च्छा को भ्रांतिमूलक माना है, जिससे लगता है कि युद्धक्षेत्र में दामोदरगुप्त मारा नहीं गया। इसी लेख के बारहवें श्लोक में कहा गया है कि दामोदरगुप्त ने मूर्च्छित एवं तदंतर जागरूक होने पर गुणवती तथा आभूषण एवं यौवन से संपन्न ब्राह्मण-कन्याओं का पाणि-ग्रहण संस्कार संपन्न कराया और सैकड़ों गाँवों को दान में दिया-
गुणवद्विजकन्यानां नानालंकार यौवनवतीनाम्।
परिणायितवान्स नृपः शतं निसृष्टाग्रहाराणाम्।
इतिहासकारों का मानना है कि देवांगनाओं द्वारा दामोदरगुप्त के वरण का स्पष्ट आशय यह है कि वह युद्ध में मारा गया। दामोदरगुप्त का यह मौखरि प्रतिद्वंद्वी शर्ववर्मा था, क्योंकि असीरगढ़ लेख में उसे ‘शर्ववर्मा मौखरिः ’ कहा गया है और अफसढ़ लेख में भी दामोदरगुप्त के प्रतिद्वंद्वी को मौखरि (मौखरेः) कहा गया है। इस प्रकार लगता है कि शर्ववर्मा ने दामोदरगुप्त को पराजितकर उसके पिता कुमारगुप्त द्वारा अपने पिता ईशानवर्मा की पराजय का बदला ले लिया।
युद्ध में दामोदरगुप्त की पराजय का समर्थन देववर्णार्क लेख से भी होता है जिसके अनुसार शर्ववर्मा ने वारुणीक नामक ग्राम दान में दिया था। वारुणीक की पहचान देववर्णार्क से की जाती है। शर्ववर्मा द्वारा इसका दान दिया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मगध उसके साम्राज्य में सम्मिलित था।
महासेनगुप्त (Mahasengupta)
दामोदरगुप्त का उत्तराधिकारी उसका पुत्र महासेनगुप्त (582-595 ई.) हुआ। अफसढ़ लेख में उसकी प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि वह वीरों में अग्रणी था। लेख के अनुसार उसने सुस्थितवर्मा को लोहित्य नदी के तट पर पराजित किया था। यह असम नरेश संभवतः हर्ष के समकालीन भाष्करवर्मा का पूर्वज (पिता) था।
मौखरियों ने दामोदरगुप्त से मगध छीन लिया था। मगध के हाथ से निकल जाने के कारण उत्तर-गुप्तों का राज्य अब केवल मालवा तक ही सीमित था। यही कारण है कि हर्षचरित में दामोदरगुप्त के पुत्र महासेनगुप्त को ‘मालवराज ' Having said. मौखरियों की शक्ति से भयभीत होकर ही महासेनगुप्त ने अपनी बहन महासेनगुप्ता का विवाह पुष्यभूति वंश में किया था। हेमचंद्र रायचौधरी का विचार है कि महासेनगुप्त का राज्य केवल पूर्वी मालवा तक सीमित था। पश्चिम मालवा में (जिसमें उज्जैन पड़ता था) पहले कलुचुरि शासन करते थे और उसके पश्चात् वहाँ मैत्रकों का राज्य स्थापित हुआ।
किंतु इस मत के स्वीकार करना कठिन है, क्योंकि महासेनगुप्त 582 ई. में मगध छिन जाने के बाद मालवा आ गया था और केवल पूर्वी मालवा ही नहीं, वरन् पश्चिमी मालवा पर भी उसने अधिकार कर लिया था जिसमें उज्जैनी नगर स्थित था। कलुचुरियों ने 595 ई. में पश्चिमी मालवा में शासन आरंभ किया। अमोना लेख के अनुसार कलुचुरि संवत् 347 (595 ई.) में इस वंश के नरेश शंकरगण ने पश्चिमी मालवा (उज्जैन) को विजित किया था और उज्जैन में उसका प्रतिद्वंद्वी उत्तर-गुप्त नरेश महासेनगुप्त रहा होगा। संभवतः इसी कलुचुरि युद्ध में ही महासेनगुप्त मार डाला गया।
देवगुप्त प्रथम (Devgupta I)
मालवा के ऊपर कलचुरि शासन स्थायी नहीं रहा। कलचुरि-चालुक्य संघर्ष का लाभ उठाकर देवगुप्त ने (595 ई.) मालवा में अपना स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिया। हर्षचरित से पता चलता है कि महासेनगुप्त की मृत्यु के बाद देवगुप्त नामक एक उत्तर-गुप्तवंशी मालवा के किसी भाग पर शासन कर रहा था, जो संभवतः महासेनगुप्त का भतीजा या पहली पत्नी से उत्पन्न बड़ा पुत्र था। इसका नामोल्लेख मधुबन तथा बाँसखेड़ा के लेखों में मिलता है। वह महासेनगुप्त की वृद्धावस्था का लाभ उठाकर मालवा पर अधिकार करना चाहता था। महासेन की दूसरी पत्नी से उत्पन्न दोनों पुत्र कुमारगुप्त तथा माधवगुप्त छोटे थे, इसलिए महासेनगुप्त ने उन्हें प्रभाकरवर्धन के पास भेज दिया था। महासेनगुप्त के मरते ही देवगुप्त ने मालवा पर अधिकार कर लिया।
माधवगुप्त का प्रतिद्वंद्वी होने के कारण देवगुप्त वर्धनों और मौखरियों से द्वेष रखता था। हर्षचरित के अनुसार प्रभाकरवर्धन के मरते ही देवगुप्त ने गौड़ाधिपति शशांक की सहायता से कान्यकुब्ज पर आक्रमणकर ग्रहवर्मा को मार डाला, इसीलिए देवगुप्त को ‘मालवा का दुष्ट शासक’ कहा गया है (दुरात्मना मालवराजेन , राज्यवर्धन ने अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए देवगुप्त का दमन किया।
माधवगुप्त (Madhavgupta)
महासेनगुप्त की मृत्यु के पश्चात् मालवा से संबंध छूट जाने के कारण उसके दोनों पुत्र कुमारगुप्त और माधवगुप्त थानेश्वर में रहने लगे। लगता है कि कुमारगुप्त की पहले ही मृत्यु हो गई। अफसढ़ लेख के अनुसार ‘जिस प्रकार वसुदेव से कृष्ण का जन्म हुआ, उसी प्रकार महासेनगुप्त से माधवगुप्त का जन्म हुआ’-
वसुदेवादिव तस्माच्छ्रीसेवनशोभितवरणयुगः।
श्रीमाधवगुप्तोडभन्माधव इव विक्रमैकस।।
माधवगुप्त को हर्ष ने मगध में अपना सामंत नियुक्त किया। नालंदा से हर्ष की एक मुहर पाई गई है। शाहपुर लेख से भी पता चलता है कि मगध में हर्ष संवत् प्रचलित था। चीनी स्रोतों के अनुसार हर्ष ने 641 ई. में मगधराज की उपाधि धारण की थी, इसलिए इसी समय उसने माधवगुप्त को मगध में नियुक्त किया होगा।
हर्षचरित और अफसढ़ लेख के अनुसार माधवगुप्त हर्ष का प्रगाढ़ मित्र था और शासद उसके सैन्य अभियानों में उसकी सहायता भी किया था। यही कारण रहा होगा कि अफसढ़ लेख में उसे नाना युद्धों का विजेता कहा गया है। लगता है कि हर्ष की मृत्यु के बाद यह स्वतंत्र हो गया। कुछ इतिहासकार दो माधवगुप्तों की संभावना प्रकट करते हैं, किंतु ऐसा मानने का कोई औचित्य नहीं है।
आदित्यसेन (Adityasen)
माधवगुप्त का उत्तराधिकारी पुत्र आदित्यसेन हुआ, जो श्रीमती देवी के गर्भ से उत्पन्न हुआ was. आदित्यसेन के लेख बिहार के गया, पटना तथा भागलपुर से प्राप्त हुए हैं। इससे लगता है कि हर्ष की मृत्यु के बाद आदित्यसेन ने अपनी शक्ति का विस्तार करते हुए प्राचीन मगध तथा अंग के क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया और ‘परमभट्टारक’, ‘पृथिवीपति’ तथा ‘महाराजाधिराज ’ जैसी उपाधियाँ धारण की। अभिलेखों में उसे चक्रवर्ती शासक के रूप में वर्णित किया गया है जो ‘संसार का रक्षक था और उसके श्वेतछत्र के द्वारा वसुधा-मंडल रक्षित था’ (श्वेतातपत्रासथगित वसुमतीमंडली लोकपालः , ‘अन्य नरेशों के शिरोरूह उसके चरणों के प्रतापरूपी अनल के नीचे थे’ (न्यास्ताशेष-नरेश-मोलि-चरण- स्फारप्रतापानलः , ‘उसके राज्य की सीमा समुद्र को स्पर्श करती थी (शास्ता समुद्रांतवसुन्धरायाः ) और उसका यश समुद्र के दूसरे छोर को भी पार कर गया था’ (याता सागरपारम्)।
मंदर लेख से पता चलता है कि आदित्यसेन ने दिग्विजयकर अश्वमेध सहित कई यज्ञों का अनुष्ठान किया था और हाथी, घोड़े तथा विपुल संपत्ति दान दिया था। अश्वमेध-अश्व अंकित कुछ मुद्राएँ बंगाल से प्राप्त हुई हैं जो कुछ इतिहासकारों के अनुसार आदित्यसेन की हैं। देववर्णार्क लेख में उसकी उपाधि ‘परमभागवत ’ मिलती है, जिससे लगता है कि वह वैष्णव धर्मानुयायी था। उसने विष्णु के मंदिर का निर्माण भी करवाया था।
याता सागरपारमद्भुततम सापत्नवैरादहो।
तनेदं भजनोत्तमं क्षितिभुजा विष्णोः कृते कारितम्।।
आदित्यसेन ने अन्य धर्मों के प्रति सहिष्णुता की नीति अपनाई। चीनी यात्री हुई-लुन के अनुसार उसने बोधगया में एक बौद्ध मंदिर का निर्माण कराया था। उसकी माता श्रीमती देवी ने भी मठ का निर्माण करवाया था-
तज्जनन्या महादेव्या श्रीमत्या कारितो मठः।
धार्मिकेभ्यः स्वयं दत्तः सुरलोकगृहोपमः।।
आदित्यसेन ने प्रजा की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यों का संपादन किया था। उसकी महारानी कोणदेवी ने प्रजा की भलाई के निमित्त एक सरोवर का निर्माण करवाया था-
राजा खानितमद्भुतं सुपयसा पेपीयमानं जनै-
स्तस्यैव प्रियभार्यया नरपतेः श्रीकोणदेव्याः सरः।
मंदर लेख से भी पता चलता है कि महादेवी कोणदेवी ने एक तालाब खुदवाया था- ‘परमभट्टारक महाराजाधिराज श्रीआदित्यसेनदेवदयिता परमभट्टारिकामहादेवी श्रीकोणदेवी पुष्करिणी कारितवती ।’ अफसढ लेख में उसे परम यशस्वी (यशः श्लाघ्यम) कहा गया है। उसकी कीर्ति शरद् ऋतु के चंद्रमा के समान धवल थी-
येनेयं शरछिंदुबिंबधवला प्रख्यातभूमंडला
लक्ष्मीसंगमकांक्षया सुमहतो कीर्तिश्चिरं कोपिता।
बिहार के हजारीबाग के दुधबनी लेख में एक मगध नरेश आदिसिंह का उल्लेख मिलता है, जिसने उदयमान नामक व्यक्ति को तीन गाँव दान में दिया था। कुछ इतिहासकार इस आदिसिंह की पहचान आदित्यसेन से करते हैं, यद्यपि यह संदिग्ध है। देववर्णार्क लेख में उल्लिखित ‘गोमतीकोट्टक ’ के आधार पर वी.पी. सिन्हा जैसे इतिहासकार इसके राज्य की पश्चिमी सीमा उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर तक मानते हैं।
देवगुप्त द्वितीय (Devgupta II)
आदित्यसेन का उत्तराधिकारी महादेवी कोणदेवी से उत्पन्न उसका पुत्र देवगुप्त हुआ। यह उत्तर-गुप्त वंश का नौवाँ शसक था। देववर्णार्क लेख में उसकी उपाधियाँ पिता आदित्यसेन का भाँति ‘परमभट्टारक ’ तथा ‘महाराजाधिराज’ मिलती हैं। इस लेख में उसे ‘परममाहेश्वर ’ कहा गया है, जिससे लगता है कि वह व्यक्तिगत रूप से शैव धर्म का अनुयायी था।
देवगुप्त के समय में ही उत्तर-गुप्तों का पतन आरंभ हो गया। चालुक्य नरेश विनयादित्य के केंडूर के लेख से ज्ञात होता है कि उसने 680 ई. के आसपास किसी ‘सकलोत्तरपथनाथ ’ को पराजित किया था। चालुक्य नरेश द्वारा पराजित यह नरेश देवगुप्त हो सकता है क्योंकि शाहपुर लेख से स्पष्ट है कि इसका पिता आदित्यसेन 672 ई. में शासन कर रहा था। कोरिया के बौद्धयात्री हुई-लुन ने पूर्वी भारतवर्ष के देवपाल नामक शासक का उल्लेख किया है। कुछ इतिहासकार इसकी पहचान देवपाल से ही करते हैं। इसका शासनकाल संभवतः 695 ई. में समाप्त हो गया था।
विष्णुगुप्त (Vishnugupta)
उत्तर-गुप्त वंश का दसवाँ शासक विष्णुगुप्त था। देववर्णार्क लेख के अनुसार देवगुप्त का यह पुत्र कमलादेवी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था (श्रीदेवगुप्तदेवः तस्य पुत्रः तत्पादानुध्यातो परमभट्टारिकायां राज्ञां महादेव्यां श्रीकमलादेव्यामुत्पन्नः , लेख में इसकी उपाधि ‘परमभट्टारक’, ‘महाराजाधिराज’ मिलती है। विष्णुगुप्त का एक लेख मँगराव से प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार उसने अपने शासन के सत्तरहवें वर्ष में कुट्टुकदेशीय किसी धर्मपरायण व्यक्ति ने अगारग्राम (मँगराव) के गृहस्थों से तेल खरीदकर चुंदस्कील तपोवन में निर्मित श्रीमित्रकेशवदेव के मंदिर में श्रीशुभद्रेश्वरदेव की प्रतिमा के सम्मुख दीपक जलाने के लिए दान किया था। देववर्णार्क लेख में उसकी उपाधि ‘परममाहेश्वर ’ मिलती है जिससे लगता है कि वह शैव धर्मानुयायी था। मँगराव लेख से भी पता चलता है कि उसने अनेक शिव मंदिरों का निर्माण करवाया था (अनेकशिवसिद्धायतन)। इसका शासनकाल लगभग 695 से 715 ई. माना जा सकता है।
जीवितगुप्त द्वितीय (Jeevagupta II)
विष्णुगुप्त का उत्तराधिकारी जीवितगुप्त द्वितीय उत्तर-गुप्त वंश का ग्यारहवाँ शासक था। देववर्णार्क लेख इसी के शासनकाल का है। इस लेख के अनुसार वह इज्जादेवी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था (परमभट्टारिकायां राज्ञां महादेव्यां श्रीइज्जादेव्यामुत्पन्नः , इसने भी ‘परमभट्टारक ’, ‘महाराजाधिराज ’ एवं ‘परमेश्वर ’ की उपाधि धारण की थी। कन्नौज के यशोवर्मा का उदय संभवतः उत्तर-गुप्तों के विनाश का कारण बना। भवभूति के समकालीन वाक्पतिराज के ‘गौडवहो ’ से पता चलता है कि यशोवर्मा ने अपने पूर्वी विजय अभियान के समय मगधनाथ को मार डाला था। इस मगधनाथ की पहचान मगध नरेश जीवितगुप्त द्वितीय से की जा सकती है।
जीवितगुप्त द्वितीय के बाद उत्तर-गुप्त वंश का पतन हो गया और उत्तर भारत में एक बार पुनः अराजकता और अव्यवस्था की प्रवृत्तियाँ सक्रिय हो गईं।