Farrukhsiyar was put to death in November 1720 and first Rafi-ud-Darajat and later Muhammad Shah Rangeela was made the emperor. On 21 April 1721, Muhammad Shah gave Jai Singh the title of Sarmad-e-Raja-e-Hind. It seems that Muhammad Shah had also thought of a special role for Jaisingh while sitting on the throne.
The Jat leader Chudaman had not fulfilled any of the promises made in the Thun treaty and the activities of the Jats were going on at a fast pace in the entire Braj region. Meanwhile, Chudaman had died and his son Mohkam Singh was leading the Jats. Since the center of activities of the Jats was located between the border of the state of Jaipur from Agra, the capital of the Mughals. Therefore, only the king of Jaipur could have been more successful in military action against the Jats. Therefore, in 1722 AD, Jai Singh was again entrusted with the task of suppressing the Jats. Jai Singh was entrusted with the full responsibility of this campaign alone and was appointed Subedar of Agra so that he could control the entire area under the influence of the Jats. Jai Singh went on a campaign against the Jats with his 14,000 soldiers. After reaching Thun, Mohkam Singh forced Mohkam Singh to enter the fort and then rapidly cutting the forest around the fort, brought his armies so close to the fort that the walls of the fort could come within the range of the cannons. For three weeks the Jats faced Jaisingh. They would attack Jai Singh's forces at night and run away.
Chudaman's nephew Badan Singh was angry with Mohkam Singh because Mohkam Singh was a deceitful person and he had not even given a penny to Badan Singh from Chudaman's property. Therefore, Badan Singh contacted Jai Singh and after telling the strategic weaknesses of Mohkam Singh, got Jaisingh's right over the two outer forts - Sohgar and Sansani. Meanwhile, Mohkam Singh called a mercenary army from Jodhpur. The commander of Jodhpur, Vijayraj Bhandari, reached Jobner on 23 October 1722. So Jai Singh increased the pressure on Thun. Mohkam Singh, in despair, set fire to gunpowder inside the fort on the night of 7-8 November 1722 and fled with all the treasure.
Jaising came to know through Badan Singh that Mohkam Singh would set fire to gunpowder inside the fort tonight. Therefore, Maharaja Jai Singh took his army and went away from Thun Garh. Due to this his life and his soldiers were saved. After this incident, Jai Singh became a friend of Badan Singh. Jai Singh destroyed many strongholds and bastions of the rebel Jats and got the donkeys plowed in Thun fort. Mohkam Singh went towards Jodhpur and the riots of the Jats were pacified. Badan Singh was accepted as the leader of the Jats and was given the title of 'Raja'.
Establishment of Jat State
After conquering Thun fort, Sawai Jai Singh tied the pag of Sardari on the head of Badan Singh on 2 December 1722 and tilaked him like a king. Jai Singh honored Badan Singh with the rank of Thakur by giving him a pacharangi nissan with five costumes. Thus Badan Singh became the Khidmati Jagirdar of the Kachhwahas. Badan Singh was declared the king of Deeg and given the title of Brajraj. The annual tax to be paid by him to the emperor of Delhi was fixed. Thus in 1722 AD, due to the efforts of Jai Singh, a new princely state named Bharatpur was formed. Badan Singh was a humble and reliable person, due to this he could establish a big kingdom and got the position of king. He was so humble that he never called himself a king. He always considered himself a feudatory of Jai Singh and kept using the word Thakur for himself. In the era when all the powers were in a race to swallow each other up, only a brave king like Sawai Jai Singh could have thought of such a great idea to give the Jats an opportunity to be organized as a single state at the all India level so that they could become the people of North India. Be a part of the mainstream in politics.
Jaisingh got the title of Rajarajeshwar
Emperor Muhammad Shah, pleased with the achievements of Raja Jai Singh, honored him with the title of 'Rajarajeshwar Shri Rajadhiraj Maharaja Sawai Jai Singh' on June 2, 1723. Since then the successor rulers of Jai Singh started writing the word Sawai in front of their names.
interference in Bundi's politics
Assisted Twice to Maharao Buddha Singh
The kingdom of Bundi was situated on the south-eastern border of Jaipur state. Raja Budha Singh of Bundi was the brother-in-law of Sawai Jai Singh. The Raja of Bundi sided with Jahandar Shah in the fight between Jahandar Shah and Farrukhsiyar. Therefore, when Farrukhsiyar became the emperor, on 12 December 1713, he confiscated the kingdom of Bundi and gave it to Maharao of Kota. On this Buddha Singh requested Sawai Jai Singh to get his kingdom back. Jai Singh told Farrukhsiyar to get the kingdom of Bundi back to Buddha Singh and Jai Singh made his minister Sahu Mohandas the administrator of Bundi. In 1719 AD, Maharao of Kota again attacked Bundi and occupied Bundi state and appointed Dhabhai Bhagwandas as the administrator of Bundi in place of Sahu Mohandas, minister of Jai Singh. Maharao Buddha Singh of Bundi again appealed to Jai Singh. Fortunately, Kota Maharao Bhim Singh died in 1720 and the quarrel between Kota and Bundi also ended. Jai Singh put Buddha Singh on the throne of Bundi again.
Jaising's ambition
During the time of Muhammad Shah, the screws of the Mughal Sultanate began to loosen. Due to this, the Mughal Subedars started establishing their own new states. Sawai Jai Singh's ambitions also started increasing. Now he wanted to expand the boundaries of his kingdom as well as establish his influence in the entire Rajputana. Therefore, taking advantage of the subedari of Malwa, he tried to bring the south-eastern Rajputana under his control. His eyes fixed on Bundi.
Grihar discord in Bundi Raj family
On 30 July 1719, a son was born from the stomach of Buddha Singh's Kachhwahi queen Amar Kunwari, who was named Bhawani Singh. Amar Kunwari was the step-sister of Raja Jai Singh. Jai Singh's younger brother Vijay Singh and Amar Kunwar were born from the same mother. When Bhawani Singh was eight years old, there was talk of a marital relationship for him with the princess of Mewar. On this Maharao Buddha Singh of Bundi told Maharana of Mewar that Bhawani Singh is not my son. Jai Singh got angry and asked Buddha Singh that if this was the case, then why did Buddha Singh not kill Bhawani Singh in his childhood. Of course he is lying because he wants to make Ummed Singh, the son of his Chundawat queen, the king of Bundi. Jaisingh also alleged that Buddha Singh did not want to make the son of Kachhwahi queen king because Buddha Singh was left-oriented and Kachhwahi queen believed in Vaishnavism. On this Buddha Singh said that the Kachhwahi queen never came to my bed. So how can Bhawani Singh be my son? Even on this, Jai Singh did not believe in Buddha Singh. He told Buddha Singh that if this is the case, then he should kill Bhawani Singh now. Buddha Singh accepted Jai Singh's request and on Jai Singh's request, he also gave it in writing that he would not adopt any of his queen's sons as his successor and would declare him as his successor by adopting whomever Maharaja Jai Singh would ask.
Thus Bhawani Singh's marriage was postponed. When Jai Singh came to Bundi from Udaipur, the Kachhwahi queen of Buddha Singh asked her brother Jai Singh why Bhawani Singh was not related to Mewar? Jaisingh got angry with his sister and said that your husband is slandering your character, how can this marriage take place in such a situation! Amar Kunwar was so enraged by this answer that he took out the dagger from Jai Singh's waist. On this, Jai Singh pushed Amar Kunwar out of the room and he closed the door of the room from outside. Amar Kunwar got out of the palace through the back way.
Buddha Singh's resignation
According to his promise to Jai Singh, Buddha Singh killed Bhawani Singh in a hill fort one day. Jai Singh knew that Buddha Singh was lying that Bhawani Singh was not his son. He had killed Bhawani Singh just to justify his point. Therefore, now Jai Singh decided to depose Buddha Singh. Jai Singh wrote to Emperor Muhammad Shah that this drunken king could neither fulfill his royal mansab nor could he handle Bundi. Now he does not have any legitimate children as his only legitimate son Padam Singh has died of a disease and Bundi's work is being done by a representative of Jaipur. On this, Mohammad Shah agreed to make Dalelsingh, son of Salim Singh, the vassal of Karwar, the king of Bundi at the behest of Jai Singh. Buddha Singh accepted this proposal at first, but when a son was born from the stomach of Buddha Singh's Chundawat queen in 1729 AD, Buddha Singh wanted to make him his successor. It was named Umaid Singh. Buddha Singh made a move, he planned to free the younger brother of Sawai Jai Singh, Bijay Singh, who was in prison since 1713 AD, and put him on the throne of Jaipur. When Jaising came to know about this plan, Jai Singh got Vijay Singh killed. After this, by sending an army, he took control of the fort of Bundi and put Dalelsingh on the throne of Bundi. At that time Buddha Singh was not in Bundi. Thus Buddha Singh had to be deprived of his ancestral kingdom. The new ruler of Bundi, dependent on Sawai Jai Singh, came in the ranks of his feudatories.
Try to get the kingdom by Buddha Singh
At the end of 1729, when Jai Singh moved from Amer to Malwa, Buddha Singh attacked Bundi with 15,000 soldiers to regain his lost kingdom. The army arrived from Jaipur to protect Bundi. A fierce battle took place between both the sides near a place called Panchola. Buddha Singh had to flee after being defeated, but in this war many great chieftains of the Kachhwahas were killed. These included Fatah Singh of Sarsop, Kojuram of Isarda, Shyamaldas of Siwar, Bahadur Singh of Budhani, Ghasiram of Rasod and Khanderao of Narwar.
Pratap Singh and Amar Kunwar's nexus
By interfering in the politics of Bundi, Jai Singh made two people his enemies. The first was Dalelsingh's elder brother Pratap Singh and the second was Jai Singh's half-sister Amar Kunwar. Due to Dalelsingh becoming the king of Bundi, Pratap Singh's self-respect was deeply shocked and he decided to take the side of Buddha Singh. Amar Kunwar undertook to get his second son the kingdom of Bundi and sent Pratap Singh to get the help of the Marathas. In return for this assistance, Pratap Singh promised to give 6 lakh rupees to Holkar and Scindia.
Jai Singh's daughter married to Dallesingh
Jai Singh was in Ujjain at the time when Buddha Singh attacked Bundi. As soon as he got the information of this war, he left for Bundi from Ujjain. On 19 May 1730, Jaisingh re-elected Dalelsingh to the throne and duly coronated him. Then he went to Kusthal Pancholas and returned to his capital Amber after starting the work of making umbrellas for his dead chieftains and planting gardens all around. Buddha Singh died in 1730 AD. Two years later, in 1732 AD, Jai Singh married his daughter Krishna Kumari to Dalelsingh.
Second time the Subedari of Malwa
Sawai Jai Singh remained in North India since the first Subedari of Malwa. During this period the situation in Malwa worsened day by day and the terror of the Marathas increased. In 1728, Peshwa Bajirao surrounded the Nizam at a place called Palkhed and forced him to make a treaty. With this treaty, the Marathas got a way to go north, via Berar and Khandesh. On the other hand, the Subedar of Malwa, Girdhar Bahadur and his brother Daya Bahadur faced the Marathas, but in November 1728, in the battle near Amjhera, Girdhar Bahadur was killed along with many of his brothers and sisters. This victory gave the Marathas an opportunity to plunder in Malwa. The Marathas established their cantonments in the southern part of Malwa, from where they used to enter Malwa and plunder.
In such a dire situation, in October 1729, Muhammad Shah appointed Sawai Jai Singh as the Subedar of Malwa for the second time. Jai Singh was aware of the odd situation in Malwa. He was not in favor of solving this problem by military force. He tried for such an agreement between the Marathas and the Mughal government, which could fulfill the Maratha aspirations as well as protect the sovereign authority of the Mughal emperor. Jai Singh wanted that Shahu's adopted son Kushal Singh should be given a jagir with an annual income of ten lakh rupees on the condition of stopping the Maratha invasion in Malwa immediately. Although this proposal was against Peshwa Bajirao's policy of spreading Maratha power in North India, Shahu accepted the proposal.
Jai Singh sent a proposal to the emperor that the Marathas should be given 11 lakh and 15 lakh rupees annually in exchange for the Chauth of Malwa and Gujarat respectively. This amount was much less than the amount spent in the war. The emperor accepted this proposal and sent a letter to this effect to Jai Singh. जयसिंह और मराठों के बीच समझौते की बात अन्तिम दौर में थी कि मुगल दरबार में कमरूद्दीन खाँ, सादत खाँ और निजामुउल्मुल्क आदि स्वार्थी अमीरों ने बादशाह का मन फेर कर समझौते के प्रस्ताव को रद्द करवा दिया। बादशाह मुहम्मदशाह ने जयसिंह पर काहिली और दगाबाजी का आरोप लगाते हुए सितम्बर 1730 में जयसिंह को मालवा से वापिस बुला लिया और उसके स्थान पर मुहम्मद बंगश को मालवा का सूबेदार नियुक्त कर दिया। इस प्रकार मालवा की दूसरी सूबेदारी में जयसिंह मुगल दरबार के षड़यंत्रों का शिकार हो गया और उसे कोई सफलता नहीं मिली।
तीसरी बार मालवा की सूबेदारी
मालवा के नये सूबेदार मुहम्मद बंगश को भी मराठों के विरुद्ध कोई सफलता नहीं मिली। जिस प्रकार 1729 ई. में बुन्देलखण्ड में उसे मराठों से परास्त होना पड़ा था, ठीक वैसे ही अब मालवा में भी उसे मराठों से पराजित होना पड़ा। परिणामस्वरूप 1732 ई. में उसे वापस बुला लिया गया और सवाई जयसिंह को तीसरी बार मालवा का सूबेदार नियुक्त किया गया। जयसिंह ने मराठों को मालवा में रोकने के लिये मेवाड़ राज्य से भी सैनिक सहयोग लेने का निश्चय किया। इस सम्बन्ध में दोनों शक्तियों के बीच एक समझौता भी हुआ। इस समझौते के अनुसार इस अभियान के लिये मेवाड़ राज्य 9 हजार घुड़सवार तथा 9 हजार पैदल सिपाही और जयपुर राज्य 15 हजार घुड़सवार और 15 हजार पैदल सैनिक देगा। मालवा से मिलने वाली मालगुजारी और पेशकश से होने वाली आय का एक तिहाई हिस्सा मेवाड़ को तथा दो तिहाई हिस्सा जयपुर को मिलेगा। मनसबदारों से इजारे पर लिए हुए परगनों की आय में से इजारे की रकम चुकाने के बाद इसी प्रकार एक तिहाई और दो तिहाई का बंटवारा होगा। जयपुर की सेना की तरह मेवाड़ की सेना भी अपने लिए खाद्य सामग्री और पशुओं के लिये दाना स्वयं जुटायेगी।
मेवाड़ से संधि करने के बाद सवाई जयसिंह, जयपुर से चलकर दिसम्बर 1732 में मालवा पहुंचा। जनवरी 1733 में गुजरात की तरफ से मल्हारराव होल्कर और राणाजी सिन्धिया ने मालवा में प्रवेश किया। आनन्दराव पवार और विठोजी बुले वहाँ पहले से ही मौजूद थे। ऊदाजी पवार भी इन लोगों से आ मिला। मराठों की इन सेनाओं में छापामार घुड़सवारों की संख्या अत्यधिक थी। इन सेनाओं ने जयसिंह को मंदसौर के निकट, चारों तरफ से घेर लिया। मेवाड़ से हुई संधि के अनुसार जो घुड़सवार और पैदल सैनिक मराठों के विरुद्ध भेजे जाने थे, वे अब तक नहीं आये थे इसलिये जयसिंह को विवश होकर सन्धि करनी पड़ी। उसने मराठों को 6 लाख रुपये नकद देने का प्रस्ताव दिया।
अभी यह वार्ता चल ही रही थी कि सूचना मिली कि बादशाह स्वयं मराठों से लड़ने युद्ध क्षेत्र में आ रहा है। इस पर दोनों पक्षों में युद्ध आरम्भ हो गया। होल्कर ने जयसिंह की सुरक्षा पंक्ति के सेनानायक को मार डाला और युद्ध का मोर्चा छोड़कर 30 मील पीछे भाग गया। जयसिंह ने 16 मील तक उसका पीछा किया किंतु होल्कर ने अचानक पीछे पलट कर वार किया और जयसिंह को घुटने टेकने पर विवश कर दिया। जयसिंह ने होल्कर को 6 लाख रुपये मुआवजा राशि देना स्वीकार कर लिया तथा मुआवजा राशि के बदले में मालवा के 28 परगने होल्कर को सौंप दिये। यह मराठों की बड़ी जीत थी। इसके बाद 18 मार्च 1733 को मराठों ने मालवा छोड़ दिया। इस घटना के बाद सवाई जयसिंह भी अपनी राजधानी लौट आया क्योंकि राजपूताना में उसकी उपस्थिति अधिक आवश्यक हो गई थी। जयसिंह के बाद निजामुल्मुल्क आसिफजाह को मालवा की सूबेदारी दी गई। इस प्रकार मालवा की तीसरी सूबेदारी में भी जयसिंह विशेष सफल नहीं हुआ।
हुरडा सम्मेलन
मालवा, गुजरात और बुन्देलखण्ड में मराठों की प्रगति को रोकने में मुगल बादशाह की असफलता तथा बूंदी के मामले में मराठों के हस्तक्षेप ने राजस्थान के राजाओं में बेचैनी उत्पन्न कर दी। उन्होंने अनुभव किया कि यदि उन्होंने संगठित होकर मराठों को रोकने का प्रयास नहीं किया तो उनके राज्यों की भी वही दशा हो जायेगी जो मालवा और गुजरात की हुई है। अतः मराठों का सफलतापूर्वक सामना कर सकने के लिये उपाय सोचने हेतु सवाई जयसिंह ने लगभग समस्त प्रमुख राजपूत राजाओं को हुरडा नामक स्थान (उत्तरी मेवाड़ में अजमेर की सीमा के निकट) पर एकत्रित होने के लिये आमंत्रित किया। 16 जुलाई 1734 को हुरड़ा सम्मेलन आरम्भ हुआ। मेवाड़ के नये महाराणा जगतसिंह (द्वितीय) ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में सवाई जयसिंह, जोधपुर नरेश अभयसिंह, नागौर का बख्तसिंह, बीकानेर महाराजा जोरावरसिंह, कोटा का दुर्जनसाल, बूंदी का दलेलसिंह, करौली का गोपालदास, किशनगढ़ का राजसिंह आदि कई शासक सम्मिलित हुए। दीर्घ विचार-विमर्श के बाद 17 जुलाई 1734 को सम्मेलन में उपस्थित सभी राजाओं ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते में समस्त राजाओं ने भविष्य में एकता बनाये रखने, एक दूसरे की प्रतिष्ठा का सम्मान करने, एक राज्य के विद्रोही को दूसरे राज्य द्वारा शरण न देने और वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने का संकल्प व्यक्त किया। समस्त शासकों ने मराठों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु अपनी सेनाओं सहित वर्षा ऋतु के बाद रामपुरा में एकत्रित होने का निर्णय लिया।
हुरडा सम्मेलन में राजपूत राजाओं द्वारा एक स्थान पर बैठकर विचार करना तथा मराठों का संयुक्त रूप से सामना करने का निर्णय लेना, एक महत्त्वपूर्ण बात थी परन्तु दुर्भाग्वश किसी भी निर्णय को कार्यान्वित करने के लिये कुछ भी नहीं किया गया। कोई भी राजपूत शासक अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को छोड़ने को तैयार नही था। सवाई जयसिंह, महाराणा जगतसिंह (द्वितीय) और जोधपुर नरेश अभयसिंह, इन तीन प्रमुख राजाओं में भी एक दूसरे के प्रति सद्भावना का अभाव था। अतः 1734 ई. की वर्षा ऋतु के बाद राजपूत राजाओं ने रामपुरा में एकत्र होने की बजाय मुगल बादशाह द्वारा मराठों के विरुद्ध आयोजित अभियान में सम्मिलित होना अधिक श्रेयस्कर समझा।
मराठों के विरुद्ध विशाल अभियान
मुगल सल्तनत की प्रतिष्ठा अब पूरी तरह दांव पर लग चुकी थी। यदि मराठों के विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो मराठे, निश्चित रूप से मुगल सल्तनत को बड़ी क्षति पहुंचाने वाले थे। इसलिये नवम्बर 1734 में वजीर कमरूद्दीन के नेतृत्व में एक विशाल सेना मालवा भेजी गई। दूसरी शाही सेना मीरबख्शी खाने दौरां के नेतृत्व में राजपूताने की ओर भेजी गई ताकि मराठों को वहाँ से भगाया जा सके। मार्ग में जयसिंह भी अपनी सेना लेकर मीरबख्शी से आ मिला। जोधपुर का राजा अभयसिंह तथा कोटा का राजा दुर्जनसाल भी इस सेना से आ मिले। इस कारण मुगल सेना अत्यंत विशाल दिखाई देने लगी। इस सेना में अगणित सैनिकों के साथ गोला-बारूद की असंख्य गाड़ियां भी थीं। जब यह लश्कर मुकुंद दर्रा पार करके रामपुरा क्षेत्र में पहुंचा तो फरवरी 1735 के आरम्भ में उसका सामना होल्कर और सिंधिया की सेनाओं से हुआ। शाही सेना पूरी तरह असंगठित थी। खानेदौरां अनुभवहीन, कायर और अयोग्य सेनापति था। मल्हार राव होल्कर तथा राणोजी सिंधिया के छापामार घुड़सवारों ने खानेदौरां को घेर लिया। आठ दिन तक खानेदौरां मराठों की घेराबंदी में रहा। इस बीच मराठों द्वारा मुगलों की रसद पंक्ति तोड़कर लूट ली गई।
बूंदी पर मराठों का आक्रमण
एक ओर तो मराठे खानेदौरां को घेर कर खड़े हो गये और दूसरी ओर उन्होंने भयानक चाल चली। उन्हें ज्ञात था कि कोटा, बूंदी, जयपुर और जोधपुर राज्यों की समस्त सेनाएं इस समय खानेदौरां के साथ हैं तथा वे राज्य पूरी तरह असुरक्षित हैं। इसलिये मराठों की सेनाएं इन राज्यों के लिये रवाना हो गईं। अप्रैल 1734 में मल्हारराव होल्कर और राणोजी सिन्धिया ने बूंदी पर आक्रमण कर उस पर अधिकार कर लिया तथा बुद्धसिंह के पुत्र उम्मेदसिंह को बूंदी की गद्दी पर बैठा दिया। इस अवसर पर कच्छवाही रानी ने मल्हारराव होल्कर को राखी बांधी।
कोटा, जयपुर और जोधपुर पर मराठों के आक्रमण
बूंदी के साथ-साथ मराठे तेजी से कोटा, जयपुर और जोधपुर राज्यों में जा घुसे जिनकी सुरक्षा का इस समय कोई विशेष प्रबन्ध नहीं था। 18 फरवरी 1735 को सांभर में भारी लूट हुई। सांभर में मुगलों की ओर से फौजदार नियुक्त था। मराठों ने उसकी अतुल सम्पत्ति लूट कर उसे खाली हाथ कर दिया। सांभर का काजी अपनी औरतों का कत्ल करके, मराठों से लड़ने के लिये आया और घायल होकर धरती पर गिर पड़ा। मराठों की इस चाल से सभी राजपूत शासक खानेदौरां का साथ छोड़कर, अपने राज्यों को लौट गये। अन्त में सवाई जयसिंह की मध्यस्थता से खानेदौरां और मराठों में समझौता हुआ जिसके अनुसार खानेदौरां ने बादशाह की ओर से मालवा की चौथ के रूप में 22 लाख रुपये मराठों को देना स्वीकार किया।
बूंदी पर जयसिंह का अभियान
मराठों के बूंदी से लौटते ही सवाई जयसिंह ने 20,000 सैनिकों को बूंदी पर आक्रमण करने के लिये भेजा। इस सेना ने बूंदी पर अधिकार कर उम्मेदसिंह को हटा दिया तथा दलेल सिंह को पुनः बूंदी का शासक बना दिया। प्रतापसिंह बूंदी से भागकर पुनः मराठों से सहायता प्राप्त करने गया परन्तु पेशवा ने जयसिंह को नाराज न करने का निर्णय लिया तथा प्रतापसिंह को और सहायता देने से मना कर दिया।
जयसिंह के विरुद्ध कार्यवाही
मराठों के विरुद्ध इतना विशाल अभियान बुरी तरह विफल हो जाने तथा मराठों को 22 लाख की चौथ निर्धारित हो जाने पर दिल्ली दरबार में जयसिंह के विरुद्ध नये सिरे से षड़यंत्र रचा गया। दरबारियों ने जयसिंह के विरुद्ध बादशाह के कान भरे। अवध के नवाब सआदत खाँ ने बादशाह से कहा कि यदि मुझे आगरा और मालवा की सूबेदारी दे दी जाये तो मैं मराठों से मालवा को मुक्त करा लूंगा क्योंकि मेरा मित्र निजाम, मराठों को नर्मदा पार नहीं करने देगा। उसने जयसिंह तथा खानेदौरां पर आरोप लगाया कि उन्होंने मराठों से सांठ-गांठ कर ली है। सरबुलंद खाँ ने भी उसकी हाँ में हाँ मिलाई। इस पर जयसिंह ने बादशाह को समझाया कि पेशवा से मित्रता रखकर उसे जागीर देने से वह मुगलों का अधीनस्थ सामंत हो जायेगा। पेशवा को या चीमाजी को दरबार में लाने का भी प्रयास किया जायेगा। बादशाह ने जयसिंह की एक भी बात नहीं सुनी। अगस्त 1735 में सवाई जयसिंह को मालवा की सूबेदारी से हटा दिया गया तथा वे दो प्रांत जो जयसिंह को लिखित आदेश द्वारा जीवन भर के लिये मिले थे, वे भी छीन लिये।
मराठों से सहयोग
जयसिंह की नीति में परिवर्तन
मुगल दरबार की ऐसी बुरी स्थिति देखकर जयसिंह ने अब अपनी नीति में परिवर्तन करने का विचार किया। वह समझ गया कि मुगल दरबार की राजनीति उसे कभी भी मराठों के विरुद्ध सफल नहीं होने देगी और यदि जयसिंह सफल हो भी गया तो भी उसे सफलता का पुरस्कार मिलने के स्थान पर मुगल बादशाह की ओर से दण्ड ही मिलेगा। इसलिये जयसिंह ने अब मुगल बादशाह के स्थान पर, मराठों के साथ सहयोग करने का निश्चय किया।
पेशवा बाजीराव को निमंत्रण
जयसिंह ने पेशवा बाजीराव को जयपुर बुलाने तथा जयपुर से दिल्ली ले जाकर बादशाह से मिलवाने का निश्चय किया। उसने पेशवा के पास अपना एक दूत भेजा तथा पेशवा को लिखा कि वह मराठों और मुगलों के बीच स्थायी शांति की स्थापना के लिये जयपुर आये। पेशवा 5000 सवारों को अपने साथ लेकर आये तथा मार्ग में किसी तरह की लूट-मार न करे। इस यात्रा के लिये जयसिंह पेशवा को 50 हजार रुपये प्रति दिन का भुगतान करेगा तथा पीलाजी यादव की जागीर भी उससे तय करके पेशवा को किराये पर दिलवा देगा। पेशवा को हर हालत में सुरक्षित लौटा लाने की जिम्मेदारी पर बादशाह से मिलवाने भी ले जाया जायेगा। बाजीराव ने सवाई जयसिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और 9 अक्टूबर 1735 को सेना सहित पूना से रवाना होकर 15 जनवरी 1736 को डूंगरपुर तथा फरवरी 1736 में उदयपुर पहुंच गया। महाराणा ने पेशवा को डेढ़ लाख रुपये सालाना चौथ देने का वचन दिया। यहाँ से पेशवा ने अपने दूत महादेव भट हिंगाड़े को जयपुर भेजा जिसे राजामल अथवा राजा आया मल ने जयसिंह से मिलवाया। जयसिंह ने पेशवा को नगद और सम्पत्ति के रूप में 5 लाख रुपये देने स्वीकार कर लिये। राजामल स्वयं यह प्रस्ताव लेकर पेशवा के पास गया और पेशवा को जयपुर चलने के लिये कहा। स्थायी शांति की आशा में पेशवा ने राजपूताने में स्थित अपने सेनापतियों को लड़ाई बंद करके दक्षिण को लौट जाने के आदेश दिये तथा नाथद्वारा होते हुए जयपुर की ओर रवाना हुआ।
सवाई जयसिंह और पेशवा की भेंट
अजमेर से 30 मील पहले भमोला गांव में जयसिंह उससे मिला। वहाँ दो शिविर बनाये गये तथा दो शिविरों के बीच में भेंट के लिये एक अलग मण्डप बनाया गया जिसके दोनों तरफ सशस्त्र मराठे और राजपूत सैनिक नियुक्त किये गये। 25 फरवरी 1736 को दोनों सरदार अलग-अलग दिशाओं से भमोला पहुंचे और एक साथ हाथियों से उतरकर गले मिले। दोनों महानुभाव एक ही मसनद पर बैठे। बाजीराव पुरोहित कुल में उत्पन्न होते हुए भी राजसी शिष्टाचारों से अनभिज्ञ था। सुसभ्य और सुसंस्कृत सवाई जयसिंह ने अर्द्धसभ्य मराठा नेता की अशिष्टताओं को देखा किंतु अपने चेहरे पर असंतोष का कोई भाव नहीं आने दिया। इस शिष्टाचार भेंट के बाद कई दिनों तक दोनों में निरन्तर विचार विमर्श हुआ।
संधि के प्रयासों में विफलता
सवाई जयसिंह ने बादशाह मुहम्मदशाह को पेशवा की मांगों के बारे में सूचित कर दिया परन्तु बादशाह ने जयसिंह को लिखा कि जयसिंह को मालवा का नाममात्र का सूबेदार तथा पेशवा को नायब सूबेदार बनाकर मालवा, पेशवा को सौंप दिया जायेगा किंतु पेशवा की और कोई मांग नहीं मानी जायेगी। बादशाह की ओर से सन्तोषजनक उत्तर न आने पर पेशवा वापस पूना लौट गया। सवाई जयसिंह ने पेशवा और बादशाह के मध्य समझौता कराने का पूरा-पूरा प्रयास किया था परन्तु पेशवा की बढ़ती हुई मांगों, मुगल दरबार के षड़यंत्रों और बादशाह की ढुलमुल नीति के कारण कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।
जयसिंह की भविष्यवाणी और दिल्ली का मान-मर्दन
जयसिंह का विचार था कि जिन मराठों से औरंगजेब जैसे बादशाह को भी मुंह की खानी पड़ी थी, उन मराठों से मुहम्मदशाह जैसा कमजोर, निकम्मा और अदूरदर्शी बादशाह कैसे लड़ सकता था! एक न एक दिन मुगलों को मराठों के हाथों नीचा देखना पड़ेगा। जयसिंह की भविष्यवाणी के सत्य सिद्ध होने का समय आ गया था। 12 नवम्बर 1736 को पेशवा बीजाराव ने एक शक्तिशाली सेना के साथ पुनः पूना से उत्तर भारत के लिए प्रस्थान किया। वह मालवा, बुंदेलखण्ड तथा दो-आब में जाटों के प्रदेश में तेजी से निकलता हुआ दिल्ली के निकट जा पहुंचा। उसने दिल्ली में घुसकर कालकाजी को लूट लिया तथा ताल कटोरा पर शाही सेना को भयानक पराजय का स्वाद चखाया और फिर पलटकर राजपूताना की ओर चल दिया। 1737 ई. में जयसिंह ने मराठों से संधि कर ली और उन्हें कर देना स्वीकार कर लिया। निजामुल्मुल्क बादशाह की सहायता के लिये आगे बढ़ा। इस पर जनवरी 1738 में मराठों ने निजामुल्मुल्क को भोपाल के निकट घेर लिया तथा उसे अपमानजनक सन्धि स्वीकार करने के लिए बाध्य किया। 7 जनवरी 1738 को हुई दुराहा संधि ने मुगल प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ा कर रख दीं। मालवा सदैव के लिये मुगलों के हाथ से निकलकर पेशवा के अधिकार में चला गया और चम्बल तथा नर्मदा के बीच के सम्पूर्ण प्रदेश पर मराठों का अधिकार हो गया। निजामुल्मुल्क ने युद्ध की क्षति पूर्ति के रूप में पेशवा को 50 लाख रुपये देने स्वीकार किये। इस काल में मराठे पूरी तरह उफान पर थे और विकराल जोंक बनकर पूरे उत्तरी भारत का रक्त चूस रहे थे।
नादिरशाह के आक्रमण के
समय जयसिंह की निष्क्रियता
1739 ई. में नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण किया और लगभग दो माह तक दिल्ली में लूट-खसोट तथा कत्ले आम मचाया। इस अवसर पर सवाई जयसिंह और मराठे, मुगलों की सहायता के लिये आगे नहीं आये।
जयसिंह और बालाजी बाजीराव
28 अप्रैल 1740 को पेशवा बीजाराव का देहान्त हो गया। उसके उत्तराधिकारी पेशवा बालाजी बाजीराव ने 1741 में उत्तर भारत पर अभियान किया। मार्च 1741 में वह ग्वालियर पहुंच गया। दिल्ली और ग्वालियर के बीच आगरा सूबा स्थित था जिसका सूबेदार जयसिंह था। जयसिंह ने बादशाह को लिख भेजा कि पेशवा से लड़ने के स्थान पर संधि करना अधिक उचित होगा। साथ ही जयसिंह ने 12 मई 1741 को धौलपुर में पेशवा से वार्त्ता करके एक समझौता किया। इस समझौते की मुख्य बातें इस प्रकार थीं-
1. पेशवा को मालवा तथा गुजरात की सूबेदारी दिलवा दी
जायेगी परन्तु उसे यह वचन देना होगा कि मराठे, मुगल साम्राज्य के अन्य सूबों में लूट-मार तथा उपद्रव नहीं करेंगे।
2. पेशवा को 500 मराठा सवार बादशाह की सेवा में रखने
Will be आवश्यकता पड़ने पर पेशवा को 4,000 सवार बादशाह की सहायता के लिए भेजने होंगे जिसका व्यय मुगल सरकार देगी।
3. पेशवा को चम्बल के पूर्व एवं दक्षिण के जमींदारों से नजर
व पेशकश लेने का अधिकार होगा।
4. पेशवा की तरफ से बादशाह का एक पत्र लिखा जायेगा
जिसमें बादशाह के प्रति निष्ठा और मुगल सेवा स्वीकार करने का उल्लेख किया जायेगा।
5. भविष्य में पेशवा तथा उसके सरदार बादशाह से धन
सम्बन्धी कोई मांग नहीं करेंगे।
सवाई जयसिंह की सलाह पर 4 जुलाई 1741 को बादशाह ने धौलपुर समझौते को स्वीकृति दे दी परन्तु पेशवा की धन-लिप्सा तथा मराठा सरदारों की लूट-खसोट की वृत्ति के कारण यह समझौता शीघ्र ही भंग हो गया।
जयसिंह की मराठा नीति का मूल्यांकन
मराठों के प्रति जयसिंह की कोमल नीति, जहाँ एक ओर समयानुकूल और व्यावारिक थी, वहीं जयसिंह की बढ़ती हुई महत्त्वकांक्षाओं की परिचायक भी थी। उसने मुगलों की केन्द्रीय सत्ता की निर्बलता को अनुभव कर लिया था। इसीलिए उसने अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार करने तथा राजपूताना में ही नहीं अपितु उत्तरी भारत की राजनीति में भी अपना प्रभाव तथा नेतृत्व स्थापित करने का प्रयास किया। यही कारण है कि प्रारम्भ में उसने भी सैन्य शक्ति के बल पर मराठों को रोकने का प्रयास किया परन्तु जब उसने मराठों की वास्तविक शक्ति का अनुमान लगा लिया तो उसने अपनी नीति में परिवर्तन कर दिया। अब उसकी नीति का उद्देश्य मराठों और मुगल बादशाह में एक ऐसा समझौता कराने का था जिसके अन्तर्गत मराठे मुगल साम्राज्य के आधार स्तम्भ बन जायें और लूट-मार त्यागकर शान्ति और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। इस नीति के पीछे राजपूत राज्यों को मराठों की लूट-मार से बचाने की दृष्टि भी काम कर रही थी परन्तु जब बून्दी की समस्या को लेकर मराठों ने राजपूताना की राजनीति में हस्तक्षेप किया तो जयसिंह हैरान रह गया। उसने हुरडा सम्मेलन बुलवाया और समस्त राजपूत राजाओं से मराठों के विरुद्ध मिल-जुल कर कार्यवाही करने की अपील की परन्तु राजपूत राजाओं के आन्तरिक मतभेदों, क्षुद्र बुद्धि एवं व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण यह योजना कार्यान्वित न हो पाई।
हुरडा सम्मेलन की विफलता के बाद जयसिंह ने पेशवा बाजीराव और मुगल बादशाह के बीच समझौता कराने का प्रयास किया परन्तु पेशवा द्वारा अपनी माँगों को बढ़ा देने से समझौता नही हो पाया। बाजीराव की मृत्यु के बाद भी उसने समझौता कराने का प्रयास किया परन्तु मराठों की लूट-खसोट की वृत्ति और उत्तरदायित्व-विहीन आचरण के कारण समझौता नहीं हो पाया। भले ही जयसिंह को अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिली परन्तु इसमें कोई सन्देह नहीं कि वह पहला राजपूत शासक था जिसने मराठा आतंक और उसके विनाशकारी परिणामों का सही-सही अनुमान लगा लिया था और उसे टालने के लिये अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखी थी।