History of Asia

Muhammad Ghori's Invasions:The foundation of Turk Power in India

Gor was a small mountainous region in the inaccessible mountainous region between the Ghaznavid Empire and the Saljuq Empire of Herat. The region was so remote and isolated that even though it was surrounded by small Muslim kingdoms until the end of the twelfth century, non-Islamic i.e. a form of Mahayana Buddhism continued to exist here because of the hills on the banks of the Hari Rud (Green River). A Buddhist monastery carved out of rock has been found.

Mahmud Ghaznavi in ​​the early eleventh century invasion of Ghor (1110 AD) Taxes took over it and initiated the inhabitants of Gore to Islam. Mahmud appointed Muslim preachers there to preach the principles of Islam, which led to the Islamization of Ghor.

The empire of Mahmud of Ghaznavi was based primarily on military power. Due to internal conflicts and civil wars among his successors, Mahmud's empire began to collapse only 10 years after his death. The castes living in different parts of the Ghaznavi Empire, such as the Saljuk Turks, the Guj Turks, the Suri of Gor, the Afghan tribes all tried to become independent and establish their own empires as soon as they found time. After some time in this development new kingdoms of Khwarism and Ghor emerged. Ghazni remained under the control of Guj Turkmans for about ten years. Thereafter it was taken over by the rulers of Gor. Khusravshah, the son of the Ghaznavi ruler Bahram and a weak successor, was driven away from Ghazni by a group of the Gujars of the Turkmans. He fled to Punjab, which at that time was the only remnant of the vast empire of his ancestors.

The Rise of Gore and the Shansbani Dynasty

The Gore kingdom flourished in the middle of the twelfth century. Since an ancestor of the rulers of Gor was named Shansab, Minhaje Siraj named him Shansbani Have given. Not much is known about the early chieftains of the Shansbanis. Due to the word Suri at the end of his name, some people mistakenly assumed him to be an Afghan, while the Shansbani chieftain was actually of the Eastern Persian lineage of Ghor, who was originally a vassal of Ghazni.

The Shansbani of Gor were the first simple chieftains of a hill fort who rose to prominence in the middle of the twelfth century during the reign of Bahram, a ruler of the Ghaznavi dynasty. Shah Malik Qutubuddin Hasan of Gor took refuge in Shah Bahram of Ghazni and married a daughter of Bahram. But due to the increasing power of the Shanbanis, Bahram betrayed and killed Qutubuddin Hasan. Qutubuddin's brother Saifuddin Suri got angry and attacked Ghazni in 1148 AD and drove Bahram out of the city to Kurram. But soon Bahram came back and took advantage of the absence of enemy forces in the battle of Sang-e Surkh Saifuddin was taken prisoner and sent him to Saljuk Sanjar after beheading him.

Saifuddin's younger brother Alauddin Hussain Shah in retaliation attacked Ghazni and defeated Bahram Shah. Alauddin did terrible loot in Ghazni for seven days and burnt down the city and also destroyed some excellent buildings. Due to this Alauddin Hussain Shah was given the title of 'Jahansoz' (Vishwadahak) received. Thus Alauddin Hussain Shah announced the final fall of the Ghaznavids and the rise of Ghor as the most powerful state on the border of the Islamic world.

Like their predecessors, the Ghoris had to fight relentlessly with the Saljuks to control the rich regions of Khorasan and Merv. Alauddin 'Jahansoz' strengthened his position 1152 AD I not only refused to pay taxes to the Saljuqs, but without any reason also took over Herat and Balkh. As a result, the Saljuq ruler Ahmed Sanjar defeated Alauddin Hussain Shah and took him captive. Alauddin Hussein was imprisoned for two years, until Saljuq Sanjar released him in exchange for a heavy ransom. Taking advantage of the captivity of Sanjar, Alauddin Hussain Shah expanded the power.

Alauddin Jahansoz died in 1161 AD. After this his successor Saifuddin Muhammad ascended the throne. Saifuddin freed Sama's two sons, Ghiyasuddin Sama and Muizuddin Sama, who had been imprisoned by Alauddin Jahansoz. Saifuddin Muhammad recaptured a part of Herat, but in an attempt to drive away the Gujars from Balkh, he was killed in a battle in 1162 AD, due to which Ghazni also came out of the hands of the Ghoris, which had been under their control for twelve years.

After the death of Saifuddin his cousin Ghiyasuddin was the ruler of Ghor in 1163 AD made. Due to the declining power of the Gujs, Ghiyasuddin drove the Guj Turkmen from Ghazni in 1173 AD and following the Turkic tribal tradition appointed his younger brother Shahabuddin, also known as Muizzuddin Muhammad bin Sam, the ruler of Ghazni. did. Ghiyasuddin then focused his attention on Central and West Asian problems while Muizzuddin devoted all his strength to the conquest of India, which is famous in the history of India as Muhammad Ghori.

Muizzuddin Muhammad Ghori

Muizzuddin Muhammad is said to have been born Gor area of ​​Khorasan in 1149 AD Happened in. His father Bahauddin Sam I was a local chieftain of the Ghor region. The name of Muizzuddin's elder brother was Ghiyasuddin Muhammad. During their early life Ghiyasuddin and Muizzuddin were imprisoned by their uncle Alauddin Hussain Shah, but were later freed by Alauddin's son and successor Saifuddin Muhammad. After Saif's death in 1163 AD, Ghiyasuddin appointed his younger brother Muizzuddin i.e. Shahabuddin Muhammad bin Sam as the ruler of Ghazni.

The Purpose of Muhammad Ghori's Attacks

From the beginning the aim of Muhammad Ghori was to establish an empire in India by conquering Indian territories. At that time Khusrav Malik, the last emperor of the Ghaznavids, ruled in Lahore and Multan was under the control of the Karamatis. Being the ruler of Ghazni, Muhammad Ghori considered himself the legitimate ruler of Punjab, as it was earlier a part of the Ghazni kingdom.

Muhammad Ghori also wanted to accumulate wealth from Indian conquests in order to win over his enemies in Central Asia, especially the Shah of Khwarizm. In fact, the budding state of the Ghoris in Central Asia was facing the biggest challenge from the Shah of Khwarism who had captured Khorasan. Thus Ghori had no other way but to attack India and establish his empire. Along with this, Muizzuddin Ghori wanted to increase the fame and glory of Islam by his military victories and wanted to propagate Islam in India.

It is difficult to say whether Muhammad Ghori's campaigns were well-planned or that he had conceived the establishment of the empire from the very beginning, but it is certain that his task was easier for two reasons. Gone. The first reason was that the political situation in North India was favorable to him, because there was no powerful authority that would oppose him strongly. The second reason is that his slaves were capable generals who completed his work with full devotion.

The Condition of North India at the Time of Muhammad Ghori's Invasions

Invasions of Muizzuddin Muhammad Ghori of At that time also the conditions of decentralization and division were active in the whole of North India. Many small and big states were engaged in expanding their power and empire at the expense of each other.

PB: The Punjab and the Frontier Territories were annexed by Mahmud of Ghaznavi into the Ghazni Empire. When Ghazni was captured by the Guja Turks in 1160 AD, the Ghaznavi ruler Khusrav Shah fled to Punjab and was ruling Lahore as the capital. The declining Ghazni dynasty ruled in Punjab till 1186 AD. Muhammad Ghori ended this dynasty by capturing Lahore in 1186 AD.

Multan: The kingdom of Multan in northern Sindh was conquered by Mahmud Ghaznavi. Here there was a Shia Muslim ruler. After the death of Mahmud, these rulers made themselves independent. Muhammad Ghori conquered this kingdom in 1175 AD.

Sindh: Lower Sindh was conquered by Sultan Mahmud. But after his death Sindh became independent and a local caste named Sumra re-established power. The Sumaras were Muslims and possibly Shia sects.

Chalukya of Anhilvad: In western India (Gujarat) there was a kingdom of Chalukya Rajputs. Their capital was Anhilvad or Anhilpatan. The most prolific ruler of this dynasty was Siddharaj Jai Singh. The Chalukyas used to fight with their neighbors the Paramaras of Malwa, the Chauhans of Ajmer and the Guhils of Chittor. Muizzuddin Ghori's contemporary Chalukya king was Mulraj II.

Ajmer Ke Chahman: The rise of the Chauhan dynasty in North India occurred during the reign of Ajaypal. The Chahamana or Chauhan dynasty was trying to expand its kingdom towards Gujarat and towards Delhi and Mathura. Therefore he had to bear the plundering attacks of Mahmud Ghaznavi's successors.

Probably the greatest of the Chauhan rulers was Vigraharaja III who captured Chittor. Vigraharaj seems to have snatched Delhi from the Tomars in 1151 AD and expanded the Chauhan rule to the Shivaliks, that is, the hill ranges extending up to Delhi and Hansi, but allowed the Tomars to rule as subordinate rulers. This was the area over which the Tomars and the Gahadwals used to fight.

Vigraharaja was a patron of poets and scholars and he himself wrote a Sanskrit play. He built many grand temples, a Sanskrit college in Ajmer and Anasagar pond.

Prithviraj III (1178-1193 AD) was the most famous ruler of the Chahamana dynasty who ascended the throne of Ajmer in 1177 AD at the age of about 11 years. At the age of 16, he took the reins of administration in his hands and soon started a strong policy of expansionism by conquering small states of Rajasthan. But his most famous military campaign was against the Chandelas of Khajuraho and Mahoba, who resisted the Ghaznavids several times. In this war, two famous warriors named Alha and Udal were killed while protecting Mahoba, which has become immortal through two Hindi epics named Prithviraj Raso and Alha-Khand. Although the historical veracity of both the later epics is questionable, Prithviraj achieved a significant victory over the Chandelas. Although there was no increase in Prithviraj's territory due to this war, but he received a huge amount of loot.

Between 1182 and 1187 AD, Prithviraj had to deal with his old rival, the Chalukyas of Gujarat and it seems that the Gujarat king Bhima II, who defeated Muizzuddin Muhammad Ghori earlier He also defeated Prithviraj. Due to this Prithviraj had to concentrate his attention towards the Ganges valley and Punjab.

According to tradition, there was a long struggle between Prithviraj and the Gahadavalas of Kannauj. The reason for the Chahman-Gaharwal conflict is believed to be the abduction of Sanyogita by Prithviraj at the time of Swayamvara of Sanyogita, daughter of Gahadwal King Jaichand's daughter, and the defeat of Jaichand at the hands of Prithviraj in the war that followed. Although the veracity of this story is doubtful in the absence of any contemporary evidence, the rivalry between the Chauhans and the Gahadwals for control over Delhi and the upper Ganges doab is well known. In this way, Prithviraj had isolated himself politically by invading all his neighboring states. Due to this short-sighted policy, he was finally defeated at the hands of Muhammad Ghori in the battle of Tarain in 1192 AD.

Gadhwal of Kannauj: The kingdom of this Rajput dynasty was in modern Uttar Pradesh. Its capital was Kannauj and Varanasi. The great ruler of this dynasty was Govindchandra. The major contribution of the Gahadwals was that before the rise of the Chauhans, the border of their kingdom was up to the Sutlej and they had faced the Ghaznavi generals, but after Delhi and the eastern Sutlej region went to the Chauhans, the two Rajput states became hostile. Muhammad Ghori took advantage of this enmity. After defeating the Chauhans in 1192 AD, he captured the Gahadwal kingdom by defeating the Gahadwal Naresh Jaichand in 1194 AD.

Chandels of Budelkhand: The Chandelas of Jajakabhukti faced Mahmud Ghaznavi twice. The powerful kings of this dynasty were Dhang, Ganda and Vidyadhar. After the rise of the Chauhans and the Gahadwals, the position of the Chandela dynasty weakened.

चंदेलों को सभी राजपूत पड़ोसी राज्यों से युद्ध करना पड़ा था। मालवा के परमार, चेदि के कलचुरि, कन्नौज के गहड़वाल शासकों से उनके युद्ध हुए थे। इस वंश का अंतिम राजा परमाल या परमार्दि था जिस पर चौहान राजा पृथ्वीराज तृतीय ने कई बार आक्रमण किया था। 1202-03 ई. में मुहम्मद गोरी के सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने परमार्दि चंदेल की राजधानी कालिंजर पर आक्रमण करके समस्त बुदेलखंड पर अधिकार कर लिया।

चेदि के कलचुरि: चेदि या डाहाल के कलचुरि राजवंश का प्रतापी शासक गांगेयदेव (1019-1040 ई.) था। कलचुरियों का चंदेलों, परमारों और चालुक्यों से संघर्ष होता रहता था। इन युद्धों के कारण कलचुरि कभी शक्तिशाली नहीं बन सके। गांगेयदेव के पुत्र और उत्तराधिकारी लक्ष्मीकर्ण के बाद कलचुरि निर्बल हो गये। बारहवीं शताब्दी के अंत में कलचुरि चंदेलों के अधीनस्थ सामंत बन गये थे।

मालवा के परमार: मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी के भारतीय अभियानों के समय मालवा के परमार शासक अत्यंत दुर्बल थे। इस समय इस वंश का शासक चालुक्यों की अधीनता में सामंत था। 1305 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने मालवा को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया था।

उत्तरी बंगाल के पाल: उत्तरी बंगाल पर पाल राजाओं का शासन था। कुमारपाल (1126-1130 ई.) और मदनपाल (1130-1150 ई.) के काल में पाल राज्य उत्तरी बंगाल में एक छोटा-सा राज्य रह गया था।

दक्षिण बंगाल में सेन राजवंश के प्रतापी राजा विजयसेन (1097-1159 ई) का शासन था। इस वंश के अंतिम शासक बल्लालसेन (1159-1170 ई) और लक्ष्मणसेन (1170-1203 ई.) थे। 1204 ई. के लगभग तुर्कों ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में सेन राज्य पर आक्रमण करके अधिकार कर लिया था।

इस प्रकार मुइज्जुद्दीन गोरी के आक्रमण के समय भी उत्तर भारत छोटे-छोटे राज्यों मे विभक्त था। ये राज्य प्रायः प्रभुत्व स्थापित करने की आकांक्षा से परस्पर युद्ध करते रहते थे। इसका स्वाभाविक परिणाम यह हुआ कि निरंतर युद्धों के कारण वे दुर्बल हो गये और विदेशी आक्रमण का मिलकर सामना नहीं कर सके।

मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी के प्रारंभिक आक्रमण (Muizuddin Muhammad Ghori’s Initial Invasions)

मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी के प्रारंभिक आक्रमणों का मुख्य सैनिक उद्देश्य पंजाब एवं सिंध पर अधिकार करना था। पहले के अन्य आक्रमणकारियों से भिन्न मुहम्मद गोरी ने ज्यादा प्रचलित खैबर दर्रे के स्थान पर गोमल दर्रे द्वारा सिंध के मैदानी क्षेत्रों पर आक्रमण करने का निर्णय किया।

मुल्तान: मुइज्जुद्दीन गोरी का भारत के विरुद्ध पहला सैनिक अभियान 1175 ई. में हुआ जब उसने मुल्तान के करामाती शासकों (शिया या इस्माइली शासक) पर आक्रमण कर मुल्तान पर अधिकार कर लिया। महमूद गजनवी की मृत्यु के पश्चात् मुल्तान के करामाती शासकों (शिया या इस्माइली शासक) ने पुनः स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर ली थी। मुल्तान को पहले जीतने का एक कारण यह था कि मुहम्मद गोरी मुल्तान को अपने भावी विजयों का आधार बनाना चाहता था, दूसरे मुल्तान का करामाती शासक के धार्मिक विचार इस्लाम और बौद्ध धर्म का मिला-जुला रूप प्रस्तुत करते थे।

उच्छ: अगले वर्ष 1176 ई. में मुइज्जुद्दीन गोरी ने उच्छ पर कब्जा कर लिया। फरिश्ता के अनुसार उच्छ पर भट्टी राजपूतों का राज्य था। भट्टी रानी ने दुर्ग मुहम्मद गोरी को समर्पित कर दिया था। किंतु हबीब के अनुसार इस समय उच्छ पर भट्टी राजपूतों का नहीं, बल्कि यहाँ भी इस्माइली मुसलमानों का राज्य था।

गुजरात पर आक्रमण: मुइज्जुद्दीन गोरी ने 1178-79 ई. में मुल्तान और उच्छ होते हुए गुजरात के नेहरवाला (गुजरात) पर आक्रमण किया। इस समय गुजरात पर चालुक्य वंश के भीमदेव द्वितीय का शासन था। गुजरात के शासक ने आबू पर्वत के निकट मुइज्जुद्दीन को बुरी तरह पराजित किया। कहा जाता है कि चालुक्यों ने पृथ्वीराज से सहायता का अनुरोध किया था, किंतु गोरी और चालुक्य राज्य दोनों ही चौहानों के शत्रु थे, इसलिए पृथ्वीराज के मंत्रियों ने उसे सहायता न करने का परामर्श दिया। उस समय पृथ्वीराज केवल 12 वर्ष का था, अतः उसे इस निर्णय के लिए दोषी नहीं माना जा सकता है।

पंजाब की विजय: गुजरात अभियान की विफलता के बाद मुइज्जुद्दीन गोरी ने अपनी समस्त योजना बदल दी। 1179-80 ई. में पेशावर, उच्छ और मुल्तान जीत लेने के बाद मुहम्मद गोरी ने 1181-82 ई. में लाहौर पर आक्रमण किया और दुर्बल ग़ज़नवी शासक खुसरो मलिक ने उसके सम्मुख घुटने टेक दिये। खुसरो को लाहौर में शासन करते रहने दिया गया जबकि मुइज्जुद्दीन ने सियालकोट समेत पूरे पंजाब पर तथा समुद्र-तट तक सिंध पर अपने नियंत्रण को सुदृढ़ किया।

अंत में, 1186 ई. में मुइज्जुद्दीन पुनः पंजाब आया और ग़ज़नवी शासक को हटाकर एक किले में बंदी बनाकर कुछ वर्षों बाद उसे मौत की नींद सुला दिया। अब गोरियों और उत्तर भारत के राजपूत शासकों के बीच संघर्ष का मंच तैयार हो गया।

राजपूत राज्यों की विजय (Conquest of Rajput States)

मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी ने राजपूत राजाओं से युद्ध आरंभ करने के पूर्व स्यालकोट से देवल तक और पेशावर से लाहौर तक के विस्तृत क्षेत्र को जीत लिया था। तीन वर्षों तक पंजाब में शक्ति को संगठित करने के बाद मुहम्मद गोरी ने भारत में और आगे की ओर अपने विजय अभियान को बढ़ाया। थोड़े समय में ही ये सैनिक कार्यवाहियाँ प्रत्यक्ष तौर पर गंगा के मैदानों में स्थित राजपूत राज्यों के विरुद्ध होने लगीं। इन आक्रमणों का सबसे अधिक दबाव चौहान शासकों पर पड़ा, जिनके अधीन अजमेर से दिल्ली तक का भू-भाग था, जो भारत का प्रवेश द्वार था।

तबरहिंद (भटिंडा) पर आक्रमण: मुहम्मद गोरी ने 1189 ई. में सतलज नदी को पार कर अचानक तबरहिंद (भटिंडा) के किले पर अधिकार कर लिया, जो चौहान राज्य में था। चौहान राजा पृथ्वीराज ने इस सामरिक महत्व के इस सीमावर्ती दुर्ग की रक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया था। मुहम्मद गोरी इस किले पर अधिकार करने के बाद वापस चला गया। तबरहिंद के पतन की सूचना मिलते ही पृथ्वीराज ने इसके महत्त्व को समझते हुए एवं तुर्कों को अपनी स्थिति सुदृढ़ करने का मौक़ा दिये बिना तुरंत तबरहिंद का घेरा डाल दिया।

तराइन का पहला युद्ध (First Battle of Tarain)

तबरहिंद के घेरे की सूचना पाते ही मुहम्मद गोरी वापस लौट़ा। 1191 ई. में तराइन के मैदान में मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ जिसमें पृथ्वीराज को पूर्ण विजय प्राप्त हुई और एक समकालीन विवरण के अनुसार एक खिलजी घुड़सवार घायल मुहम्मद गोरी को बचाकर ले भागा और उसे एक सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया। यह गोरी की दूसरी पराजय थी। पृथ्वीराज ने तबरहिंद (भटिंडा) के दुर्ग पर पुनः अधिकार कर लिया।

अपनी विजय के बाद पृथ्वीराज ने गोरी की हताश सेना का पीछा नहीं किया। संभवतः वह अपनी छावनी से बहुत दूर शत्रु प्रदेश में घुसना नहीं चाहता था अथवा उसने सोचा होगा कि गजनवियों की तरह गौरी भी पंजाब पर शासन करते हुए संतुष्ट रहेंगे। इस प्रकार, उसने तबरहिंद की घेराबंदी को मात्र एक सीमावर्ती झड़प समझा और कुछ महीनों की घेराबंदी के बाद तबरहिंद (भटिंडा) के दुर्ग पर पुनः अधिकार कर संतोष की सांस ली।

तराइन का दूसरा युद्ध (Second Battle of Tarain)

पृथ्वीराज ने मुहम्मद गोरी के साथ अपने संघर्ष को मात्र एक सीमावर्ती झड़प समझा। शायद इसीलिए उसने गोर शासक के साथ अपने भावी संघर्ष के लिए कोई तैयारी नहीं की। पृथ्वीराज रासो में पृथ्वीराज पर राजकीय क्रियाकलापों की उपेक्षा करने और आमोद-प्रमोद में लगे रहने का आरोप लगाया गया है। हो सकता है कि यह सत्य न हो, किंतु यह सही है कि उसने गोरियों की ओर से संभावित ख़तरे को गंभीरता से नहीं लिया था। दूसरी ओर मुहम्मद गोरी अपनी असफलता से निराशा नहीं हुआ। गजनी पहुँचकर उसने अत्यंत सावधानी से युद्ध की तैयारी की और ऐसे कई अमीरों को पद से हटा दिया जो तराइन के प्रथम युद्ध में उसका पूरा साथ नहीं दे सके थे।

समकालीन इतिहासकार मिन्हाज-उस-सिराज के अनुसार, पृथ्वीराज से बदला लेने के लिए मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी लौह-कवच और हथियारों से पूरी तरह लैस 1,20,000 सैनिकों के साथ 1192 ई. में तराइन के मैदान में आ धमका। 17वीं सदी के इतिहासकार फरिश्ता के अनुसार, पृथ्वीराज की सेना में 3,000 हाथी, 3,00,000 घुड़सवार और भारी संख्या में पैदल सैनिक थे। यद्यपि ये संख्याएँ अतिशयोक्तिपूर्ण हैं, किंतु इतना निश्चित है कि पृथ्वीराज द्वारा लाई गई सेना उसके प्रतिद्वंद्वी मुइज्जुद्दीन द्वारा जुटाई गई सेना से संख्या में कहीं अधिक थी। फरिश्ता भी कहता है कि पृथ्वीराज के कहने पर ‘हिंद के सभी अग्रणी रायों’ ने उसे सहायता दी थी। किंतु यह कथन संदिग्ध है क्योंकि पृथ्वीराज ने अपनी युद्धकारी सैनिकवादी नीतियों के कारण अपने सभी शक्तिशाली पड़ोसियों को अपना शत्रु बना लिया था। हो सकता है कि पृथ्वीराज की सेना में दिल्ली के शासक गोविंदराज समेत उसके कई अधीनस्थ शासक शामिल हुए रहे हों। किंतु यह मज़बूती के बजाय कमज़ोरी का स्रोत बना क्योंकि मुहम्मद गोरी की सेना के विपरीत इन सामंती सैनिक टुकड़ियों में केंद्रीय निर्देशन अथवा नेतृत्व का नितांत अभाव था।

तबकाते-नासिरी में मिनहाज बताता है कि मुइज्जुद्दीन गोरी ने नियोजित रणनीति के अनुसार अपने तीव्रगामी अश्वारोही धनुर्धरों के बल पर युद्ध किया। पृथ्वीराज पूर्णतः पराजित हुआ और युद्ध के मैदान से भाग निकला, किंतु उसका पीछा किया गया एवं हिसार जिले में सुरसती अथवा आधुनिक सिरसा के निकट पकड़ लिया गया। इतिहासकार मिन्हाज-उस-सिराज कहता है कि उसकी तत्काल ही हत्या कर दी गई , किंतु हसन निजामी के अनुसार, पृथ्वीराज को अजमेर ले जाया गया एवं उसे शासन करते रहने दिया गया , इसकी पुष्टि मुद्रा-विषयक साक्ष्यों से भी होती है क्योंकि पृथ्वीराज के सिक्कों पर ‘श्री मुहम्मद साम’ उत्कीर्ण मिलता है।

कुछ समय बाद पृथ्वीराज ने विद्रोह कर दिया और राजद्रोह के अपराध में उसे मृत्युदंड दे दिया गया। पृथ्वीराज रासो की इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है कि पृथ्वीराज को गजनी ले जाया गया जहाँ उसने अपनी आँखों पर पट्टी बँधी होने के बावजूद गोरी सुल्तान को एक तीर चलाकर मार दिया और उसके बाद उसके चारण चंदबरदाई ने उसकी हत्या कर दी।

तराइन का दूसरे युद्ध का महत्व : तराइन का दूसरा युद्ध (1192 ई.) भारतीय इतिहास की एक युगांतकारी घटना है। इस युद्ध के फलस्वरूप अजमेर और दिल्ली पर तुर्कों का अधिकार हो गया। इस पराजय के परिणामस्वरूप भारतीय समाज के प्रत्येक वर्ग में ऐसी निराशा छा गई कि अब मुसलमानों के आक्रमणों का प्रतिरोध करने के लिए राजपूत राजाओं को एक ध्वजा के नीचे एकत्र कर लेने का दुर्दमनीय उत्साह रखनेवाला कोई भी राजपूत योद्धा नहीं रह गया। मुहम्मद गोरी विजित स्थानों को अपने विश्वासपात्र प्रतिनिधि कुतुबद्दीन की अधीनता में छोड़कर वापस लौट गया। अगले दो वर्षों में कुतुबद्दीन ने अजमेर में विद्रोह का दमन किया। बरन तथा मेरठ को जीता, और दिल्ली को तुर्क सत्ता का केंद्र बनाया।

ऊपरी गंगाघाटी में तुर्क सत्ता का फैलाव (The Spread of Turks Power in the Upper Ganga Valley)

तराइन के द्वितीय युद्ध में मुहम्मद गोरी की विजय के बाद समस्त चौहान राज्य गोरियों के कब्जे में आ गया था। मुहम्मद गोरी ने यथार्थवादी सतर्कतापूर्ण नीति अपनाई। उसने समस्त शिवालिक क्षेत्र यानी अजमेर तक के क्षेत्र और आधुनिक हरियाणा के हिसार तथा सिरसा को अपने अधीन कर लिया। पृथ्वीराज को अजमेर की राजगद्दी वापस कर दी गई थी। पृथ्वीराज के बाद उसका पुत्र गोविंदराज एक अधीनस्थ शासक के रूप में अजमेर में कुछ समय तक शासन करता रहा। इसी प्रकार दिल्ली का राज्य तोमरवंश को सौंप दिया गया था। इंद्रप्रस्थ में उसने अपने सहायक कुतुबुद्दीन ऐबक के नेतृत्व में एक सेना रखी थी जिसका काम हिंदू शासको से संधि की शर्तों को मनवाना था। इस व्यवस्था के बाद मुहम्मद गोरी गजनी लौट गया।

अजमेर और दिल्ली के विद्रोहों को दबाने के लिए ऐबक ने 1192 ई. में दिल्ली की ओर बढ़कर उस पर कब्जा कर लिया। मेरठ एवं बरन (आधुनिक बुलंदशहर) पर 1192 ई. में कब्जा कर लिया गया। दिल्ली का तोमर राजा कुछ समय और गद्दी पर बना रहा, किंतु 1193 ई. में राजद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के कारण उसे शासन से हटा दिया गया। दिल्ली की स्थिति तथा उसकी ऐतिहासिक परंपरा के कारण तुर्कों ने उसे अपनी राजधानी बनाया। जहाँ एक ओर यह शक्ति के केंद्र पंजाब के पड़ोस में स्थित था, वहीं यह पूर्व की ओर अभियानों को संचालित करने के लिए भी एक सुविधाजनक केंद्र भी था।

पृथ्वीराज के भाई हरिराज को, जो राजपूत प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहा था, पराजित कर अजमेर पर भी कब्जा कर लिया गया। अपनी पराजय का प्रायश्चित करने के लिए हरिराज चिता में जलकर मर गया। अब अजमेर को एक तुर्की अधिकारी के अधीन कर दिया गया। पृथ्वीराज के पुत्र गोविंद को हटाकर रणथम्भौर भेज दिया गया।

गहड़वाल राज्य की विजय: दिल्ली क्षेत्र में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के पश्चात तुर्कों ने कन्नौज के गहड़वाल राज्य को जीतने की योजना बनाई जो उस समय देश का सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य था। ऊपरी दोआब में मेरठ, बरन (आधुनिक बुलंदशहर) एवं कोइल (आधुनिक अलीगढ़) के क्षेत्र, जो उन दिनों डोर राजपूतों के अधीन थे, तराइन के द्वितीय युद्ध के तुरंत बाद तुर्कों द्वारा अधिकृत कर लिये गये थे, यद्यपि डोरों ने कड़ा मुकाबला किया था। इस क्षेत्र का भारी सामरिक महत्त्व था, किंतु गहड़वाल शासक जयचंद उनकी सहायता करने नहीं आया था। अपने को सुरक्षित मानने की गलती करते हुए उसने मुइज्जुद्दीन के हाथों पृथ्वीराज की पराजय पर दीवाली मनाई थी और दरबार में जश्न मनाया गया था।

चंदावर का युद्ध: 1194 ई. में मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी ने एक बार फिर यमुना नदी को पार किया और 50,000 घुड़सवारों के साथ कन्नौज और बनारस की ओर बढ़ा। आधुनिक इटावा जिले में कन्नौज के निकट चंदावर का युद्ध हुआ। समकालीन साहित्यिक ग्रंथों के अनुसार इस युद्ध में जयचंद की सेना में 80,000 कवचबद्ध सैनिक, 30,000 घुड़सवार, 3,00,000 पैदल सैनिक, 2,00,000 तीरंदाज़ एवं बहुत सारे हाथी थे। इस युद्ध में जयचंद पराजित हुआ और मारा गया। भारी नर-संहार और लूटपाट के बाद असनी के किले (फ़तेहपुर) से गहड़वाल राज का ख़ज़ाना लूट लिया गया। गहड़वालों की पहले की राजधानी वाराणसी को भी लूटा गया एवं अनेक मंदिर नष्ट कर दिये गये। इसके बाद तुर्कों ने अपने सैनिक अड्डों को बनारस, असनी जैसे महत्वपूर्ण नगरों में स्थापित किया। लेकिन राजधानी कन्नौज पर 1198 ई. तक अधिकार नहीं किया जा सका।

बयाना और ग्वालियर: अगले वर्ष 1195-96 ईस्वी में मुइज्जुद्दीन ने सामरिक महत्व के बयाना के किले पर कब्जा किया। ग्वालियर को भी, जो इस क्षेत्र का सबसे सुदृढ़ किला था, घेर लिया गया, किंतु डेढ़ वर्षों की घेराबंदी के बाद ही कहीं जाकर यहाँ के शासक को क़िले का समर्पण करने के लिए विवश किया जा सका और बहाउद्दीन तुगरिल को सैनिक अधिकारी नियुक्त किया।

बुदेलखंड की विजय: मुहम्मद गोरी के वापस लौटने के बाद उसके सहायक कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1197-98 ई. में बदायूं पर और 1198 ई. में कन्नौज पर कब्जा किया। 1202 ई. में उसने कालिंजर, महोबा, एवं खजुराहो व बुदेलखंड के चंदेल राजा को पराजित किया जो उस क्षेत्र में गहड़वालों के बाद सर्वाधिक शक्तिशाली शासक थे।

इस प्रकार तराइन और चंदावर के युद्धों ने गंगा घाटी में तुर्की शासन की नींव डाली। छिटपुट उपद्रवों को छोड़कर इस क्षेत्र में तुर्क शासन का व्यापक स्तर पर कोई प्रतिरोध नहीं हुआ। इन विजयों के परिणामस्वरूप तुर्क साम्राज्य की सीमा बिहार तक पहुँच गई। ऊपरी गंगा घाटी एवं पूर्वी राजस्थान से आगे के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए दो ओर से प्रयास किये गये-पश्चिम में गुजरात एवं पूर्व में बिहार और बंगाल।

गुजरात की विजय: पश्चिम में मुहम्मद गोरी के दास ऐबक ने गुजरात में अन्हिलवाड़ा पर आक्रमण किया, जिसका मुख्य कारण वहाँ के राय से प्रतिशोध लेना था जिसने पूर्व में एक राजपूत विद्रोह में सहायता की थी जिसके कारण ऐबक को अजमेर में तब तक शरण लेनी पड़ी थी जब तक कि गजनी से भेजी गई सेना ने आकर उसकी सहायता नहीं की। राय पराजित हुआ और अन्हिलवाड़ा कर कब्जा कर लिया गया, किंतु इस पर तुर्कों का नियंत्रण अधिक समय तक नहीं रह सका। इसने भारत में तुर्की सत्ता की परिसीमा को स्पष्ट कर दिया और यह दर्शा दिया कि वे अभी इतना मज़बूत नहीं हो गये थे कि अपनी सैनिक संक्रियाओं के केंद्र दिल्ली से बहुत दूर के स्थानों पर अपनी पकड़ बनाये रह पाते।

बिहार और बंगाल: बिहार और बंगाल को विजय करने का श्रेय तुर्क सेनापति इख्तयारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी को है। कहते हैं कि उसी ने बिहार के उदंतपुर, नालंदा, विक्रमशिला विद्याकेंद्रों को लूटकर जलाया था। 1204-05 ई. में उसने सेन राजधानी नादिया पर आक्रमण किया। सेन राजा लक्ष्मणसेन ने रक्षा की कोई तैयारी नहीं की थी और आक्रमणकारियों ने आसानी से राजधानी पर कब्जा कर लिया।

फरवरी, 1202 ई. में अपने बड़े भाई गियासुद्दीन मुहम्मद की मृत्यु के बाद मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी गोर तथा दिल्ली का शासक बन गया। परंतु 1204 ई. में वह ऑक्सस नदी के तट पर ख्वारिज्म के शाह से पराजित हुआ और अंदखुर्द में शत्रुओं से घिरने के बाद बड़ी मुश्किल से अपनी राजधानी पहुँच पाया। मुइज्जुद्दीन की यह अपकीर्तिकर पराजय उसके मन में खटकती रही, किंतु वह अपने शत्रुओं- ख्वारिज्म के शाह अलाउद्दीन मुहम्मद और करा-खिताइयों से युद्ध आरंभ नहीं कर सका।

मध्य एशिया में मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी की पराजय और मृत्यु की अफवाह के कारण भारतीय साम्राज्य के पश्चिमी प्रदेशों में रहने वाली सभी उपद्रवी जनजातियों ने विद्रोह कर दिया। नमक के पहाड़ के एक सरदार रैसाल ने खोकरों व अन्य जनजातियों को साथ लेकर चेनाब और झेलम के मध्यवर्ती क्षेत्रों को लूटना आरंभ कर दिया। मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी ने नवंबर, 1205 ई. में विद्रोही जनजातियों और खोकरों को बुरी तरह पराजित किया। किंतु पंजाब से गजनी लौटने के रास्ते में 15 मार्च 1206 ई. को सिंधु नदी के किनारे दमयक नामक स्थान पर खोकरों ने उसकी हत्या कर दी।

मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी का मूल्यांकन (Evaluation of Muizuddin Muhammad Ghori)

निःसंदेह मुहम्मद गोरी उत्तर भारत में तुर्क सल्तनत का वास्तविक संस्थापक था। यद्यपि उसमें महमूद गजनवी के समान सैनिक प्रतिभा नहीं थी, लेकिन उसका राजनीतिक दृष्टिकोण अपेक्षाकृत रचनात्मक था और उसमें कार्य को पूरा करने की पर्याप्त लगन और क्षमता थी। एक कुशल राजनीतिज्ञ के समान उसने भारत की विकेंद्रित राजनीतिक स्थिति का लाभ उठाकर तुर्की साम्राज्य की नींव डाली।

मुहम्मद गोरी जानता था कि मध्य एशिया में ख्वारिज्म के शाह के विरुद्ध उसे सफलता नहीं मिल सकती है, इसलिए उसने अपनी संपूर्ण शक्ति भारत की विजय में लगा दी थी। इस प्रकार भारत में तुर्क सत्ता का वास्तविक संस्थापक यही मुहम्मद गोरी ही था। मुहम्मद गोरी के कुछ सिक्के भी मिले हैं जिनके एक ओर नंदी की आकृति और देवनागरी में ‘पृथ्वीराज ’ तथा दूसरी ओर घोड़े की आकृति और ‘मुहम्मद बिन साम’ टंकित है।

मुइज्जुद्दीन गोरी में परिस्थितियों को समझने के अतिरिक्त पर्याप्त दृढ़ इच्छा-शक्ति और अद्भुत कर्मठता थी। विपरीत परिस्थितियों में भी उसने धैर्य रखा और अंतिम रूप से पराजय को स्वीकार करने के लिए वह तैयार नहीं होता था। एलफिंस्टन ने लिखा है कि मुहम्मद गोरी की भारतीय विजय सुल्तान महमूद की विजयों से अधिक महत्वपूर्ण है और ईरान में भी अधिक महत्त्वपूर्ण हुई होती यदि परिस्थितियाँ अनुकूल होतीं।’’

मुइज्जुद्दीन मुहम्मद गोरी मानव चरित्र का सूक्ष्म पारखी था। भारत में मुहम्मद गोरी की अधिकांश सफलता उसे ऐबक, एल्दौज और तुगरिल सदृश दासों के कारण प्राप्त हुई थी। मुहम्मद गोरी ने सदैव अपने बड़े भाई गियासुद्दीन के प्रति निष्ठा रखी, यह उस युग का एक दुर्लभ मानवीय गुण था। विख्यात दार्शनिक और विद्वान फखरूद्दीन राजी और प्रतिष्ठित कवि निजामी उरुजी गोरी दरबार को अलंकृत करते थे।