Nationality is a feeling that connects people of a particular region in a comfortable and cohesive manner. The love for the native land, which has a history dating back thousands of years, gradually turned into patriotism by the sixteenth century, and the entire region came to be called the birthplace, where language, past and cultural values were often integral. After the Renaissance, when national monarchy was established in Europe and national language and literature developed, then nation and country were considered synonymous.
The French state revolution made nationalism not only successful but also dignified. With the help of this nationalism, Napoleon trampled the whole of Europe by earning power, which gradually strengthened the national consciousness in other regions of Europe as well. Italy and Germany were the main areas in which national consciousness spread after the fall of Napoleon.
Meternich to Italy as 'A Geographic Expression' It used to be said and it is also true that in the beginning of the nineteenth century Italy was divided into many small states. But it is also true that at this time Italy was a geographically well defined entity like India. Surrounded by the Alps Mountains in the north and the seas on three sides, this peninsula, located in the central south of Europe, was completely protected. There were mainly three parts of Italy - in the north-western part of Italy was the kingdom of Piedmont-Sardinia, which was the most powerful. To its east were the territories of Lombardy and to its east were the territories of Venetia. To the south of Lombardy was Tuscany. Between Tuscany and the northern kingdoms there were three small princely states – Modena, Parma, and Lucia. Their rulers were called dukes. In the middle of the peninsula, Italy was ruled by the Pope. In South Italy were the kingdoms of Naples and Sicily, where the Bourbo dynasty ruled since 1735 AD. But in the midst of this disintegration, the seeds of organization and integration sprouted. Sometimes due to internal efforts and sometimes due to direct and indirect results of external circumstances, Italy moved towards organization.
Napoleon's Role in the Unification of Italy
Napoleon Bonaparte is credited with instilling a sense of nationalism in Italy. Italy was the first to be trampled in Napoleon's conquest, but Italy was the first to become acquainted with the achievements of the revolution. Napoleon first established a republic in Italy and after becoming emperor, abolished many small and big states and divided them into only three parts and implemented the same type of rules and regulations in all of Italy. Thus the system imposed from outside in Italy indirectly created the background of unity. Although that system was dissolved after the fall of Napoleon, but its indirect effect proved effective in the unification of Italy.
Various Obstacles in the Unification of Italy
After the fall of Napoleon, the reactionary forces defeated the plans of the Italian patriots at the Congress of Vienna. Italy was then divided into smaller feudal states. Austria's influence over Lombardy and Venetia was established. Politically disintegrated Italy also broke socially. Feudal and autocratic rule was established in most of the states and reactionary forces were determined to throttle any change.
The biggest obstacle in the way of unification of Italy was the poor, uneducated and backward people of Italy. His basic problem was of livelihood, so he had nothing to do with integration. Enlightened and middle class people could not do anything without taking the people along. The rulers of different states were also opposed to integration because their independent power would have ended by integration.
A part of Italy was occupied by Austria and it did not consider any change in its favor anywhere. The greatest watchman and protector of the status quo, Metternich kept an eye on Italy all the time. The Pope himself was opposed to unification because as ruler of Italy the political power of the whole of Italy would be reduced and a rival of the Pope would arise. Other Catholic countries in Europe were also supportive of the Pope and against the change in Italy. Under the leadership of Metternich, all these rulers had banned all forms of freedom and expression.
The Different Stages of Italy's Unification
The cities of Italy were the center of the Renaissance. Renaissance cultural consciousness and humanism formed the background of nationalism in Italy. From this time many patriots started dreaming of organizing their country as a nation. Inspired by the French Revolution and the dignity of their past, nationalists founded several revolutionary parties, the most famous of which was the secret organization Carbonari founded by Ghiberti. This organization, which started in Naples, was gradually spreading in Italy. Although the organization of this organization was not very firm, yet this revolutionary organization kept the rulers sleepless during the Napoleonic period and for many years after that.
Joseph Mazzini : The father of the unification of Italy is considered to be Joseph Mazzini (1807–1872 AD), who was the messiah of Italian nationalism. Mazzini was born on 22 June 1805 in Geneva, Sardinia. He was greatly influenced by the French Revolution. Mazzini's poet heart was filled with the desire for liberation. He made his poems the bearer of the ideals of freedom and nationalism. He was an inexhaustible source of inspiration to Italian students and intellectuals dreaming of the rise of a unified Italy, which is why he was called 'Spirit of Italy' called.
Mazzini was a member of the Carbonari and was arrested for actively participating in the revolt of 1830. Considering his creations to be dangerous, he was sentenced to deportation. He spent the remaining forty years of his life in Switzerland, Britain and France. While wandering in England and France, Mazzini continued to blow the trumpet of freedom among the youth of Italy with his inspirational articles, pamphlets and posters. He was a supporter of the republic and taught freedom to others as well.
Mazzini believed that the greatest obstacle to the unification of Italy was foreign domination and interference. He created an organization 'Young Italy with the goal of getting Austria out of Italy and establishing a republic in Italy. ' laid the foundation. The young Italian had a vision of Italy's future and a definite program to achieve it. As a result, by 1833 AD, the number of members of this organization reached 60 thousand. The inspirational role of Young Italy is evidenced by the fact that such organizations for national transformation were started all over the world, such as Young Bengal in India, Young Turkey in Turkey etc.
The movement for the unification of Italy later became broad and varied and deviated from Mazzini's plans, methods and goals. But Mazzini was completely successful in spreading a national consciousness and struggle mentality in Italy.
Neo Guelph Movement: Mazzini had sympathy from people all over the world. But being an advocate of the republic, the liberals of Italy considered him a dangerous extremist. Some people with anti-Mazzini ideologies were involved in the Neo-Guelph movement. Neo Guelph Movement Leader of a Pastor Vincenzo Gioberti (1801-52 AD) who in 1843 AD in his book 'Italy's moral and civic superiority' (The Civil and Moral Privacy of the Italians) advocated the union of the states of Italy under the presidency of the Pope. But the Pope's kingdom was the most corrupt state in Italy, so Gioberti's opinion could not get much importance.
moderate: There was also a third faction agitating for the unification of Italy, which called itself moderates. His idea was that if all the states merged with Sardinia, then the emergence of Italy as a powerful and organized monarchy was certain. Although this idea was also not accepted by all and it did not get much importance in the beginning. But later the unification of Italy was possible only by following this path.
Initial Efforts of Unification
During Napoleon's reign, there was some hope for Italy to be united and rise into a single kingdom. But in 1815, Metternich, through the Vienna Congress, gave Italy a 'only geographical expression ' made.
When there was a revolt in Naples in 1820 over unification, Metternich formed a quadrukh union Under the guise of tyranny and wanted to teach a lesson to the revolutionaries of all Europe that now the days of revolution are over.
When there was a revolution in France in 1830, rebellions started again in Italy. There were fierce demonstrations in the papal principalities, his rulers were expelled from the kingdoms of Parma and Madena. But Metternich once again ruthlessly suppressed the rebellion. The revolution was suppressed, but it also became clear that without extensive organization and planning, it was impossible to usher in a new era in Italy.
A revolutionary change had begun in Italy before the revolution of 1848 AD. In 1846 AD, Pius IX was elected Pope, who also had the reputation of being liberal. Showing sympathy for the change seekers in Italy, he released political prisoners and made many reforms in the administration. His move was followed in other states also and a wave of enthusiasm ran in Italy. The local king Ferdinand II was compelled to implement the constitution in his state. After this the ruler of Tuscany also had to implement the constitution. Albert himself enacted a constitution in Sardinia. In Piedmont also the censorship was abolished and a liberal constitution was implemented. Naples also followed the same policy.
1848 AD After the Revolution of 1848 AD
After the revolution of 1848, the whole of Italy blazed. The patriots considered this to be the decisive moment and wanted to start the final and decisive struggle. A kind of 'tobacco riots' in protest against the tax imposed on tobacco by Austria in Milan city of Lombardy Began. Encouraged by these events, the Liberals of Sardinia declared a war of independence for liberation from Austrian hegemony. Charles Albert had to take the leadership of the struggle in his own hands. At the call of Albert, all the states of Italy began to unite against Austria. Aid began to be sent to Lombardy from Tuscany, Naples, Piedmont and the Papal Principality. Metternich had fled. Austria itself was in trouble after its fall. For the first time in all of Italy, the nature of the movements had become national. It seemed that success would definitely come, but it was too late.
The old Austrian Field Marshal Radesky brought forces from other places and sent them to Italy and waited for the Italian kingdoms to split. Within a few days, other states withdrew armies from Lombardy. The Italian troops, led by Sardinia, fought in a very difficult situation, but were defeated in the end. Austria's dominance was once again established over northern Italy. Once again Austria got the opportunity to conduct a period of counter-revolution in its territories.
The Pope, seeing the turn of events, withdrew the reforms because he was in no way prepared for war with Catholic Austria. Some Romans, outraged by the monarchy of Pope Pius IX, started bleeding. A radical republican assassinated the prime minister, Count Rourussi, in November 1848, causing the Pope to flee, and the republic was once again established in Rome. But French President Louis Napoleon restored the Pope by sending an army to Rome to protect the Pope and his principality to satisfy the Catholic people of his country. The Republic was also proclaimed in Tuscany, but was overthrown by the Austrian army. Thus by the middle of 1848, all the Italian rebellions had been crushed and Austria's hold on Italy had become stronger than ever. But the desire for the unification of Italy could not be put to rest. Italy calmed down from above, but it was not.
The revolutionary events of 1848-49 AD made it clear to the Italian patriots that the unification of Italy could only take place under the leadership of Sardinia. Even more important was the lesson that Italy cannot be expected to break free from Austrian hegemony without the help of another European power.
Victor Emmanuel
Revolution and counter-revolution used to come and go throughout Italy. But Charles Albert, the ruler of Piedmont, did not stop the reforms and did not even agree to a settlement with Austria. He resigned his post in favor of son Victor Emmanuel (1820–1878 AD) after being defeated several times by Austrian forces.
The new ruler of Piedmont, Victor Emmanuel (1820–1878 AD) was a supporter of nationalism and democracy. सारे इटली की आँख इस युवा और उत्साही शासक पर लगी थी। उसने 1848 ई. के संविधान को लागू रहने दिया, हालाँकि आस्ट्रिया ने इसको रद्द करने की माँग की थी। यद्यपि जनता ने विक्टर इमैनुअल को ‘एक ईमानदार राजा’ की उपाधि दी थी, लेकिन वास्तव में इटली का उद्धारक एक व्यावहारिक और दूरदर्शी राजनेता कावूर था जिसे 1852 ई. में विक्टर इमैनुअल ने अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
केमिल बेंसो कावूर (Camille Benso Kavoor)
काउंट कावूर का जन्म 1810 ई. में ट्यूरिन के एक जमींदार परिवार में हुआ था। कावूर अपने समय का सबसे योग्य प्रशासक और नेता सिद्ध हुआ। उसने यूरोप और इटली में कई बार यात्राएँ की थीं और वह विशेष रूप से इंग्लैंड और फ्रांस की संस्थाओं से बहुत प्रभावित था। 1848 ई. में जब कावूर देश की संसद का सदस्य बना, तो उसने इटली के एकीकरण की एक सुनिश्चित रूपरेखा तैयार की और सुनियोजित ढंग से काम करना आरंभ किया। उसने तय कर लिया कि इटली का एकीकरण पीडमांट के शासक के नेतृत्व में ही होगा। इसीलिए सबसे पहले पीडमांट को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना जरूरी था। 1852 ई. में प्रधानमंत्री बनते ही उसे अपने विचारों को क्रियान्वित करने का मौका मिला।
कावूर ने सार्डीनिया-पीडमांट को एकीकरण का नेतृत्व प्रदान करने के लिए उसे मजबूत बनाने का प्रयास किया और उसे प्रगति, कार्यक्षमता, सुशासन का नमूना बनाने की कोशिश में लग गया। जिस समय उसके हाथ में सत्ता आई उस समय पीडमांट कर्ज में लदा हुआ था और अर्थतंत्र लड़खड़ा रहा था। कावूर ने किफायत करने के बदले पूँजी लगाकर आर्थिक विकास की नीति अपनाई। कृषि और उद्योग को राजकीय संरक्षण तथा सहायता दी गई। व्यापार के क्षेत्र में ‘खुला छोड़ दो’ की नीति का अनुसरण करते हुए दूसरे देशों से व्यावसायिक संधियाँ की गईं। राज्य में बड़े पैमाने पर रेलें बिछाई गईं, सड़कों, पुलों और अन्य जनहित के निर्माण-कार्य आरंभ किये गये। सेना, कानून और बैंक-संबंधी नियमों में अनुकूल सुधार किये गये। धीरे-धीरे राज्य में समृद्धि के लक्षण उभरने लगे और न केवल घाटे का बजट संतुलित हो गया बल्कि बचत भी होने लगी। उसने लामारमोरा नामक कुशल सेनापति की सहायता से सेना को पुनर्संगठित कर आर्थिक शक्ति को सैनिक शक्ति में परिवर्तित कर दिया। अब समान लक्ष्य तथा विविध विचारों के लोग, भावनाप्रधान तथा गणतंत्रवादी कवि मेजिनी, उत्साही सैनिक और क्रांतिकारी गैरीबाल्डी और कुशल राजनेता कावूर मिलकर इटली के एकीकरण के लिए सचेष्ट हो गये।
क्रीमिया का युद्ध, 1853-56 ई. (Crimean War, 1853-56 AD)
कावूर जानता था कि देश का एकीकरण बिना किसी विदेशी सहायता के संभव नहीं है। कावूर की विदेश नीति का मुख्य लक्ष्य आस्ट्रिया के विरुद्ध विदेशी सहायता जुटाना था। पूर्वी समस्या उलझ जाने के कारण कालासागर के तट पर क्रीमिया का युद्ध (1853-56 ई.) चल रहा था। दूरदर्शी और चतुर कूटनीतिज्ञ कावूर ने रूस के विरुद्ध लड़ती हुई इंग्लैंड तथा फ्रांस की सेनाओं की मदद के लिए अपने सैनिक भेज दिये। यद्यपि युद्ध निर्णायक सिद्ध नहीं हुआ, किंतु युद्ध के बाद पेरिस के सम्मेलन में आस्ट्रिया के विरोध के बावजूद कावूर को भी आमंत्रित किया गया। पेरिस में कोई फैसला तो नहीं हुआ, किंतु कावूर ने इटली की समस्या को अंतर्राष्ट्रीय समस्या बना दिया और आस्ट्रिया से प्रतिद्वंद्विता रखनेवाले राज्यों ने सहानुभूति दिखानी शुरू कर दी। इस तरह एक प्रखर कूटनीतिक चाल से कावूर ने अपने लक्ष्य की ओर एक निर्णायक कदम रख दिया। इसीलिए कहा जाता है कि ‘इटली का जन्म क्रीमिया के कीचड़’ में हुआ था।
फ्रांस का समर्थन: कावूर कहा करता था:‘हम चाहें या न चाहें, हमारा भाग्य फ्रांस पर निर्भर करता है।’ उसे नेपोलियन की मानसिकता का पता था। दूसरी ओर नेपोलियन को भी इटली में दिलचस्पी थी। बोनापार्ट परिवार इटली को अपनी खानदानी जायदाद समझता था। युवावस्था में नेपोलियन कारबोनारी का सदस्य रह चुका था। वह राष्ट्रीयता के सिद्धांत को एक कारगर उपकरण मानता था और एक जाति, भाषा और धर्म के लोग एक राज्य में रहें, इसमें उसकी सहानुभूति और नीति दोनों ही शामिल थीं। वह यह भी जानता था कि उसके चाचा नेपोलियन ने आस्ट्रिया पर विजय से ही अपनी महिमा की पृष्ठभूमि तैयार की थी। वह यह भी जानता था कि फ्रांसीसी जनता गरिमा की भूखी है और यदि उसे विजय मिलती है और फ्रांस की सीमाओं का थोड़ा भी विस्तार हो पाता है तो उसकी स्थिति मजबूत हो जायेगी। इसीलिए उसने कावूर के आस्ट्रिया-विरोध का समर्थन किया।
प्लाम्बियर्स समझौता: स्थिति अनुकूल देखकर कावूर ने चुपके से जून 1858 ई. में नेपोलियन से प्लाम्बियर्स नामक स्थान पर भेंट की। कोई औपचारिक संधि तो नहीं हुई लेकिन नेपोलियन आस्ट्रिया के विरुद्ध पीडमांट की सैनिक मदद करने को तैयार हो गया, बशर्ते कि आस्ट्रिया को आक्रामक करार दिया जा सके। इस मदद के बदले कावूर ने नेपोलियन को को नीस और सेवाय का प्रदेश देने का वादा किया। इस प्रकार व्यावसायिक ढंग से समझौते की शर्तें तय हुईं। कावूर जानता था कि फ्रांस को निमंत्रण देना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन उसके पास यह जोखिम उठाने के अलावा फिलहाल कोई और चारा भी नहीं था।
इटली के एकीकरण का प्रथम चरण (The First Phase of Italy’s Unification)
फ्रांस की मदद का आश्वासन पाकर कावूर आस्ट्रिया को युद्ध करने के लिए भड़काने लगा। आस्ट्रिया ने स्थिति बिगड़ती देख अन्य देशों का ध्यान आकर्षित किया। इंग्लैंड ने दोनों के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव किया। लेकिन 23 अप्रैल 1859 ई. को आस्ट्रिया ने पीडमांट को चेतावनी दे दी कि तीन दिन के अंदर वह अपना निःशस्त्रीकरण कर दे, अन्यथा उसके विरूद्ध युद्ध की घोषणा कर दी जायेगी। कावूर को मुँह माँगी मुराद मिल गई। उसने कहा कि ‘पासा पलट गया है और हम नया इतिहास बनाने जा रहे हैं।’ कावूर ने आस्ट्रिया की चेतावनी की अवहेलना की तो अप्रैल 1859 ई. में आस्ट्रिया ने पीडमांट-सार्डीनिया पर आक्रमण कर दिया।
पीडमांट-आस्ट्रिया युद्ध: कावूर के उकसाने पर आस्ट्रिया को मजबूरन युद्ध के मैदान में उतारना पड़ा। प्लाम्बियर्स वादे के मुताबिक नेपोलियन तृतीय ने भी पीडमांट की ओर से अपनी सेना भेज दी। 1859 ई. के पीडमांट-आस्ट्रिया युद्ध में पीडमांट को सफलता मिलने लगी। 4 जून 1859 ई. को मजेंटा की जीत के बाद इटली की रियासतों में क्रांतिकारी आंदोलन भड़क उठे और वहाँ के शासकों में भगदड़ मच गई। 24 जून 1859 ई. को साल्फेरिनो के युद्ध में आस्ट्रिया की पराजय के बाद लोम्बार्डी पर भी पीडमांट का कब्जा हो गया और वेनेशिया का पतन निकट दिखने लगा। एक बार तो ऐसा लगा कि पीडमांट-सार्डीनिया के नेतृत्व में इटली का एकीकरण हो जायेगा। किंतु तभी ढुलमुल नेपोलियन युद्ध से अलग हो गया। नेपोलियन को लगा कि इटली का एकीकरण फ्रांस के लिए अच्छा नहीं होगा। फ्रांस के कैथोलिक भी इटली में पोप की सत्ता खत्म हो जाने की संभावना से असंतुष्ट थे। नेपोलियन ने 11 जुलाई, 1859 ई. को आस्ट्रिया के सम्राट से विलाफ्रांका में भेंट की और ज्यूरिख की संधि कर ली। फ्रांस और आस्ट्रिया की संधि के अनुसार लोम्बार्डी तो सार्डीनिया को मिल गया, किंतु वेनेशिया पर आस्ट्रिया का ही कब्जा माना गया। नेपोलियन ने नीस और सेवाय लेने के लिए दबाव नहीं डाला क्योंकि समझौता पूरा नहीं हुआ था।
एकीकरण के इस चरण में नेपोलियन के विश्वासघात से कावूर की सारी योजनाएँ ध्वस्त हो गई थीं। उसने अकेले लड़ाई जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन इमैनुएल तैयार नहीं हुआ। फलतः कावूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
एकीकरण का दूसरा चरण (The Second Phase of the Italy’s Unification)
आस्ट्रिया-पीडमांट युद्ध के दौरान मध्य इटली के राज्यों-परमा, मोडेना तथा टस्कनी की जनता इतनी उग्र हो चुकी थी कि वह अपने सामंती शासकों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी। इन रियासतों में क्रांति परिषदें स्थापित हो गई थीं और वे पीडमांट में विलय के लिए आतुर थीं। इसी बीच इंग्लैंड में जून 1859 ई. में पार्मस्टन की सरकार बनी, जो इटली के एकीकरण के पक्ष में थी। इंग्लैंड ने प्रस्ताव किया कि इन रियासतों को अपने भाग्य का स्वयं निर्णय करने दिया जाए।
कावूर ने छः महीने अलग रहने के बाद जनवरी 1860 ई. में पुनः प्रधानमंत्री बनते ही नेपोलियन से सौदा किया कि यदि मध्य इटली के राज्य सार्डीनिया-पीडमांट को मिल जायेंगे तो फ्रांस को नीस और सेवाय के प्रदेश दे दिये जायेंगे। 1860 ई. में मोडेना, परमा और टस्कनी जैसे मध्य इटली के राज्यों में लोकनिर्णय के लिए मतदान हुआ और प्रायः सर्वसम्मति से सभी राज्यों ने पीडमांट में और नीस तथा सेवाय ने फ्रांस में विलय को स्वीकार कर लिया। इस प्रकार मध्य इटली के राज्यों का भी एकीकरण हो गया। लेकिन इटली के हाथ से नीस और सेवाय निकल जाने पर गैरीबाल्डी ने कावूर से कहा था:‘तुमने मुझे अपनी ही मातृभूमि में परदेसी बना दिया है।’
इटली के एकीकरण का तीसरा चरण (The Third Phase of Italy’s Unification)
इटली अधिकांशतः संगठित हो चुका था, लेकिन दक्षिण के प्रदेश नेपल्स, सिसली और पोप की रियासत का एक हिस्सा अब भी अलग था। वेनेशिया पर आस्ट्रिया का कब्जा था। कावूर इन राज्यों को कूटनीति के सहारे एकीकृत करना चाहता था, लेकिन दक्षिणी इटली के राज्यों के एकीकरण का श्रेय उत्कट देशभक्त गैरीबाल्डी को मिला। इसीलिए गैरीबाल्डी को ‘इटली के एकीकरण की तलवार’ कहा जाता है।
ग्यूसेप गैरीबाल्डी (Giuseppe Garibaldi)
गैरीबाल्डी का जन्म 1807 ई. में नीस में हुआ था, गैरीबाल्डी मेजिनी से बहुत प्रभावित था, इसलिए जब कावूर ने नीस फ्रांस को दे दिया तो उसे दुःख हुआ था। वह इटली के हितों के प्रति समर्पित था और उसे मुक्त करने के लिए उसने कई बार जोखिम उठाकर विद्रोह किया था और एक बार तो पकड़े जाने पर उसे मौत की सजा दी गई थी। कैद से भागकर वह बारह वर्षों तक अमेरिका में रहा और लातिनी अमेरिकी लोगों के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेता रहा। 1848 ई. में आस्ट्रिया के विरुद्ध वह बड़ी बहादुरी से लड़ा। रोम में फ्रांसीसी सेना से लड़ते हुए उसने अपनी पत्नी तक गँवा दी थी। किसी तरह वहाँ से बचकर वह फिर अमेरिका गया और न्यूयार्क से धन कमाकर इटली लौटा। 1856 ई. में वह कावूर का अनुयायी हो गया और मतभेदों के बावजूद उसने इटली के कल्याण के लिए कावूर का साथ देने का फैसला किया।
गैरीबाल्डी ने ‘लालकुर्ती’ नाम से 1150 विश्वस्त और सरफरोश अनुयाइयों की एक सेना का गठन किया जो ‘दि थाउजैंड’ के नाम से प्रसिद्ध थी। जब 1860 ई. में सिसली में विद्रोह हुआ तो गैरीबाल्डी ने अपने लालकुर्ती दल के सहयोग से दक्षिणी राज्यों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया। गैरीबाल्डी ने अपने अदम्य उत्साह, कौशल और राजा से असंतुष्ट जनता के अपूर्व सहयोग से कई भयानक युद्धों के बाद अगस्त 1860 ई. में सिसली और नेपल्स पर अधिकार कर लिया। 6 सितंबर 1860 ई. को सिसली और नेपल्स का शासक फ्रांसिस द्वितीय देश छोड़कर भाग गया। नेपल्स और सिसली का संपूर्ण राज्य सार्डीनिया में मिला लिया गया। नेपल्स के राजमहल में विक्टर इमैनुएल को संयुक्त इटली का शासक घोषित किया गया।
कावूर अपना काम एक दूसरे देशभक्त इटैलियन के हाथों पूरा होते देख संतुष्ट तो था, लेकिन जब गैरीबाल्डी ने रोम पर हमले की योजना बनाई तो वह चौकन्ना हो गया क्योंकि रोम में फ्रांस की सेना पोप की रक्षा के लिए तैनात थी। कावूर को भय था कि कहीं नेपोलियन हस्तक्षेप न कर दे। इसके अलावा, उसे यह भी संदेह था कि कहीं गैरीबाल्डी के अनुयायी गणतंत्र के समर्थक न हो जायें। इसलिए गैरीबाल्डी के कुछ करने के पहले ही कावूर ने सार्डीनिया की सेना की एक टुकड़ी को दक्षिण की ओर भेज दी। यह सेना पोप की रियासत को जीतती हुई गैरीबाल्डी की सेना से जाकर मिल गई। विजित क्षेत्रों में हर जगह जनमत संग्रह के बाद भारी बहुमत से लोगों ने पीडमांट में विलय का निर्णय किया।
18 फरवरी 1861 ई. तक रोम के आसपास के इलाकों तथा वेनेशिया को छोड़कर संपूर्ण इटली में एक ही सत्ता कायम हो गई। विक्टर इमैन्युएल को नये इटली का राजा ‘किंग ऑफ इटली’ घोषित किया गया।
कुछ ही दिनों बाद 6 जून 1861 ई. को कावूर की मृत्यु हो गई। कावूर औपचारिक रूप से एकीकरण संपन्न होते नहीं देख सका, लेकिन इटली उसके जीवन में यथार्थ बन चुका था। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री पामर्स्टन ने उसे भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा था:‘कावूर की बुद्धि, उत्साह और देशभक्ति ने असंभव को भी संभव बनाया है और हमेशा उसके जीवन से लोगों को शिक्षा मिलती रहेगी।’
इटली के एकीकरण का चौथा एवं अंतिम चरण (Fourth and final Phase of Italy’s Unification)
इटली के एकीकरण के चौथे और अंतिम चरण में बाह्य शक्तियों ने सहायता पहुँचाई। उत्तर में जर्मनी के एकीकरण का प्रयास भी समानांतर रूप से चल रहा था। प्रशा का चांसलर बिस्मार्क भी कावूर की तरह आस्ट्रिया को जर्मनी का मुख्य दुश्मन समझता था। उसने आस्ट्रिया को पराजित करने की योजना में इटली को भी शामिल कर लिया। जब प्रशा के बिस्मार्क ने 1866 ई. में आस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध शुरू किया तो एमैनुअल ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए दक्षिण से वेनेशिआ पर आक्रमण कर दिया। फलतः आस्ट्रिया की सेनाएँ बँट गईं और 1866 ई. में सडोवा के युद्ध में आस्ट्रिया को पराजय का मुँह देखना पड़ा। प्रशा के साथ संधि हुई तो अन्य शर्तों के साथ आस्ट्रिया ने वेनेशिया इटली को वापस कर दिया। अक्टूबर 1866 ई. में वेनेशिया पीडमांट-सार्डीनिया में मिला लिया गया।
इधर फ्रांस में नेपोलियन की स्थिति बिगड़ती जा रही थी और रोम में उसकी सेना की हालत भी अच्छी नहीं थी। जब फ्रांस-प्रशा के बीच 1870 ई. में सेडान का युद्ध शुरू हुआ तो नेपोलियन को अपनी सेना रोम से वापस बुलानी पड़ी। इस अवसर का लाभ उठाकर इटली के सेनापति केडोनी ने 20 सितंबर 1870 ई. को रोम पर अधिकार कर लिया। एमैनुअल ने फौरन रोम में प्रवेश किया। इसके बाद रोम में जनमत संग्रह कराया गया जिसमें विक्टर एमैनुअल को 40 हजार से भी अधिक मत मिले जबकि पोप को मात्र 46 मत मिल सके। अंततः रोम को भी सीर्डीनिया-पीडमांट में मिलाकर उसे संयुक्त इटली की राजधानी बनाया गया। विक्टर एमैनुएल ने घोषित किया:‘‘हमारी राष्ट्रीय एकता पूर्ण हो गई, अब हमारा कार्य राष्ट्र को महान् बनाना है।’’ इस तरह इटली ने अपने इतिहास के नये दौर में प्रवेश किया।
पोप ने असंतुष्ट होकर अपने आपको महलों में सीमित कर लिया और इस नये राज्य से कोई संबंध रखने से इनकार कर दिया। यह स्थिति पचासों वर्ष तक बनी रही और कोई समझौता नहीं हो सका। 1922 ई. में जब मुसोलिनी ने अपनी फासिस्ट सत्ता को मजबूत करने के लिए पोप से समझौता किया तो पोप के महलों को एक स्वतंत्र देश की मान्यता प्रदान कर दी। इस तरह दुनिया के सबसे छोटे और एकमात्र पुरुष राज्य, जहाँ एक भी महिला नागरिक नहीं है, का जन्म हुआ। कुछ छोटे-छोटे प्रदेश सीमाओं पर अब भी थे जिन्हें इटली अपना समझता था। इसलिए आंदोलन भी चलता रहा जिससे फासिज्म के विकास को बड़ी मदद मिली। लेकिन वास्तव में एकीकृत और सुगठित इटली राज्य का जन्म 1870 ई. में ही हो चुका था।
इस प्रकार 1815 ई. में असंभव लगने वाली बात लगभग 50 वर्षों के बाद ही सच्चाई बन गई। यद्यपि इटली के एकीकरण में तात्कालिक स्थितियों का भी बहुत हाथ था, किंतु मेजिनी के आदर्शवादी मसीही कार्यकलापों, कावूर के सुनियोजित कूटनीतिक प्रयोगों और गैरीबाल्डी की दुस्साहसिकता से इटली एक हो गया। यह सही कहा गया है कि ‘मेजिनी इटली की आत्मा, कावूर बुद्धि और गैरीबाल्डी हाथ की तरह थे। एमैनुएल स्वयं शरीर था।’