In the 18th century, when Mughal power was waning, conflicts between the British and the French East India Company resulted in the expansion of the British to the south. Both the Anglo-French companies aimed to make maximum profit from the trade, so they sought to oust each other in order to maintain the trading monopoly.
South India was a major center of French activities. Pondicherry was his capital and he had considerable influence over the states like Hyderabad and Mysore. It was necessary for the British to remove the French from this region to establish their trading monopoly. Finally, by 1761 AD, the British got success in this.
Status of British and French Companies
The French and British East India Company were a byproduct of the developing commercial capitalism in Europe. This period of conquest and consolidation of capitalism is called 'preparatory period' It is believed, in which capital was collected by doing business from Asia and Latin America. The goods made in India were in great demand in Europe and these companies used to sell Indian goods in Europe.
Both companies benefited from the former's trade, but there was a significant difference in their profits. The British company had a large fleet, while the French had limited knowledge of commerce. The British company also had more money and its ships came and went quickly. The French Company was a product of the patronage of the French state, whose revenue came mainly from the tobacco trade. His government had a monopoly on the tobacco trade.
The British East India Company was a large private corporation, based on individual enterprise and in no way dependent on the state. In fact the British Government was indebted to the Company. On the other hand, the French East India Company was established in 1664 AD. The British company had already been established in 1600 AD. In 1613 AD, he also got a farman from Emperor Jahangir, which allowed him to trade cloth and thread with India. Under this they were allowed to trade on the western coasts of Surat, Ahmedabad, Cambay and Goa.
French company also established its first factory in 1668 AD in Surat. In 1669, the French established another factory in Masulipatnam. After this, in 1674 AD, François Martin opened a factory in Pondicherry, which in future became the capital of the French in India. This region emerged as a rival region of Madras. Its power and size increased and it became equivalent to the English base established at Madras. But Pondicherry always lags behind Madras in terms of commerce. Between 1690 AD and 1692 AD, a factory was opened in Chandranagar in the east. But it never challenged the British base established in Calcutta.
In the early eighteenth century, the stars of the French East India began to fall and had to leave their factories at Surat, Bantam, Masulipatam. But this was a temporary setback and by the end of the 1720s, the French Company re-established its authority. The company was restructured and given a new name 'Perpetual Company of the Indies.'
The power of the French Navy increased significantly and it made Mauritius its base. It is also reported that the French company had built 10-12 ships for itself in England. The French set foot in Mahi on the Malabar Coast in 1725 and Karikal on the East Coast in 1739.
The Anglo-French were eternal enemies in Europe and as soon as their mutual war broke out in Europe, war broke out in every corner of the world where these two companies operated. Were. The Anglo-French war in India started with the Austrian War of Succession. At that time the French had their head office in Pondicherry and their sub-offices at Masulipatnam, Karikal, Mahi, Surat and Chandranagar. Similarly the main British settlements were in Madras, Bombay and Calcutta and there were many sub-offices.
First Carnatic War, 1746-48 AD (First Carnatic War, 1746-48 AD)
The First Carnatic War was the result of the War of the Austrian Succession And it was just an extension of that. The English navy under Barnet captured some French ships. Dupleix, who was the French Governor General of Pondicherry from 1741 AD, with the help of La Bourdonne, the French governor in Mauritius, besieged Madras from both water and water. Madras surrendered on 21 September. Dupleix could not conquer Fort St. David Fort which was just 18 miles away from Pondicherry. Meanwhile, Real Admiral Boscave, an English squadron, unsuccessfully attempted to capture Pondicherry.
Battle of St. Tomé
The Battle of St. Tomé was fought between the French Army and the Indian Army under the leadership of Anwaruddin, the Nawab of Carnatic. When the French conquered Madras, the British sought protection and assistance from Anwaruddin, the Nawab of Carnatic. In this connection, the Nawab requested the French Governor Dupleix to lift the siege of Madras. Dupleix lured the Nawab to give Madras, but later backed down. As a result, the Nawab tried to get his point made on the strength of his army.
A small French force under Captain Paradise defeated the Indian army led by Mahfouz Khan at St. Tomé's place near the Adyar River. One thing became clear to the Europeans from this battle that even a small disciplined European army can easily defeat a very large Indian army.
Admiral La Bourdonnay's fleet was instrumental in establishing French authority over Madras for the first time. This fleet came from Mauritius. Admiral La Bourdon made a confederacy with the British without consulting the French Governor Dupleix, according to which he returned Madras to the British after taking a bribe. But Dupleix did not want to give up the possession of Madras at any cost.
Admiral La Bourdonne returned to Mauritius after completing his work in India. Dupleix again attacked Madras in September, 1746 AD and captured Madras as easily as before. The British prisoners were taken to Pondicherry and were held captive there.
After this victory, the French attacked St. David's fort. It was located to the south of Pondicherry and was under the control of the British. The French continued to hold the St. David fort for eighteen months. This right could end only after the Treaty of Aix-la-Chapelle in Europe in 1848.
Treaty of Aix-la-Chapelle (1748 AD) When the war in Europe stopped, the First Carnatic War also ended. Both the companies returned each other's conquered territories, due to which Madras was again given to the British. No decisive decision could be taken in this first phase, but the dominance of French power over the Indian states of the south was established and the Indian monarchs were eager to get French help to solve their political problems.
Although the British could not conquer Pondicherry, the importance of the Navy in the war became clear. Moreover, both the French and the British became aware of the Indian political weakness and hollowness. Therefore, the ambition of establishing their own state by interfering in Indian politics became more and more strong.
Second Carnatic War, 1749-54 AD (Second Carnatic War, 1749-54 AD)
European warfare had no role in the Second Carnatic War, unlike the First Carnatic War. Indian conditions were responsible for this. This war took place only in the interests of the British and the French in India. This war was associated with the life and death of the French and British East India Company in India.
Succession Struggle in Karnataka and Hyderabad
The First War of Karnataka aroused Duple's political thirst and he planned to take advantage of the expansion of French political influence by interfering in the mutual quarrels of the Indian kings. This opportunity was quickly acquired due to the controversial successions of Hyderabad and Karnataka.
The state of Karnataka was under the Nizam of Hyderabad. Before the First Carnatic War, in 1740 AD, the Marathas attacked the Carnatic and killed Nawab Dost Ali and his son-in-law Chandasaheb was taken captive to Satara. In 1743, the Nizam made Anwaruddin Khan, a trusted officer in Karnataka, the Nawab of Karnataka.
Nizam Asafjah died on May 21, 1748, and his son Nasirjung (1748-50 AD) succeeded him. The Nizam's grandson Muzaffar Jung challenged Nasirjung's succession. On the other hand, Nawab Anwaruddin of Karnataka was challenged by his brother-in-law Chandasaheb over the succession. Thus Muzaffarjung and Chandasaheb together planned to fight for the throne of Hyderabad and Karnataka respectively.
Duplex Interference
Duple tries to take advantage of this political uncertainty Thought of supporting Muzaffarjung as the Subedar of Deccan and making Chandasaheb the Nawab of Karnataka and made secret treaties with Chandasaheb and Muzaffarjung.
Muzaffarjung, Chandasaheb and the French armies defeated and killed Anwaruddin in the Battle of Amber near Vellore in August 1749. His son Muhammad Ali fled and took refuge in Trichanapally. Chandasaheb also became the Nawab of Karnataka in 1751 AD. At this time, Dupleix was at the height of his political success.
The British felt that the matter was getting out of their hands. As a result, the British had to support Nasirjung and Anwaruddin. He made friends with the Nizam of Hyderabad, Nasirjung and requested him to annihilate his enemies based in Karnataka and send aid to Muhammad Ali at Trichanapally. But in order to suppress his enemies, Nasirjung was killed in December 1750 AD. The French made Muzaffarjung the governor of the Deccan. In return, Muzaffarjung gave many gifts to his well-wishers.
Duple was appointed governor of the Mughal territories south of the Krishna River. Some districts of the northern governments also went to the French. On the request of Muzaffarjung, a French army was also placed in Hyderabad under the leadership of Busey. Dupleix knew that this was an easy way to maintain his dominance in the Hyderabad court and thus he could exert influence over the whole of the Deccan.
Anwaruddin's son Muhammad Ali had taken refuge in Trichanapally. Even the French and Chandasaheb together could not conquer Trichanapalli. The position of the British was shaken by the French conquest. Clive, who failed to break the French encirclement at Trichanapally, conquered Arcot with the help of a small British force consisting of 200 European and 300 Indian soldiers to pressurize Trichanapally.
Chandasaheb sent 400 soldiers, but they could not conquer Arcot. Clive resisted this army for 53 days. This caused great damage to the reputation of the French. In 1751 AD, Muzaffarjung was also killed in a small battle. In 1752 AD, an English army led by Laurence saved Trichanapalli and the French army besieging it surrendered.
The Treaty of Pondicherry was signed in 1754 AD at the end of the Second Carnatic War. According to this treaty, the English and French companies returned each other's conquered parts. A French army was allowed to reside under Busey in Hyderabad. The treaty was to be finalized after the approval of the respective governments of both the companies.
French defeat at Trichanapally ruined Dupley. The directors of the French company recalled Dupley because of the high loss of money. On August 1st, 1754 AD, Godehu was sent in place of Dupleix as the Governor General of the French territories in India and the successor of Dupleix. Unlike Dupleix, Godehu adopted a policy of compromise with the British, and in 1755, a temporary treaty was signed between the two companies.
Thus the second round of the fight was also uncertain. But it became clear from this war that both the French and the British, under the guise of their trade, wanted to play freely in the politics of India for the fulfillment of their imperialist interests. This time the importance of English power was proved at the site and their candidate Muhammad Ali became the Nawab of Karnataka. The French were deeply hurt in this battle, yet they were not disappointed. Still his condition remained good.
हैदाराबाद में अभी भी फ्रांसीसी सेना तैनात थी और उन्होंने नये सूबेदार सालारजंग से और अधिक सुविधाएँ प्राप्त कर ली थीं। पांडिचेरी की संधि से अंग्रेजों को जो भूमि प्राप्त हुई थी उसकी वार्षिक आय केवल 1,00,000 रुपये थी, जबकि फ्रांसीसियों के पास अब भी 8,00,000 रुपये वार्षिक आयवाली भूमि थी। किंतु भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप करके भारत में राज्य कौन करेगा, ये लगभग निश्चित हो गया।
तृतीय कर्नाटक युद्ध,1756-63 ई. (Third Carnatic War,1756-63 AD)
तीसरा कर्नाटक युद्ध भी यूरोपीय संघर्ष का हिस्सा था। ब्रिटिश और फ्रांसीसी कंपनियों के बीच पांडिचेरी संधि स्थायी नहीं हो सकी। दोनों ही पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध अप्रत्यक्ष रूप से गतिविधियाँ संचालित करते रहे। इसलिए यूरोप में 1756 ई. में जब सप्तवर्षीय युद्ध आरंभ हुआ और इंग्लैंड और फ्रांस इसमें एक-दूसरे के विरुद्ध युद्धरत हो गये, तो भारत में भी शांति भंग हो गई। इस बीच अंग्रेज बंगाल में सिराजुद्दौला को हराकर अपना अधिकार स्थापित कर चुके थे और उनका मनोबल बढ़ा हुआ था।
फ्रांसीसी सरकार ने अप्रैल, 1757 ई. को काउंट लाली को भारत भेजा, जो अप्रैल, 1758 ई. में भारत पहुँचा। दक्षिण भारत में अपने हितों की रक्षा करने के लिए जब तक काउंट लाली के नेतृत्व फ्रांसीसी सेना पहुँची, तब तक अंग्रेजी बेड़ा बंगाल से विजयी होकर वापस आ चुका था और फ्रांसीसियों का मुकाबला करने को तैयार था। काउंट लाली ने तेज गति से आक्रमण कर 2 जून 1758 ई.को फोर्ट सेंट डेविड पर अधिकार कर लिया।
इसी समय, हैदराबाद से बुसी उत्तरी भाग में स्थित अंग्रेजों के इलाकों पर आक्रमण कर रहा था। उसने इन सभी इलाकों पर अधिकार करने के साथ-साथ 24 जून 1758 ई. को विजयनगरम के किले पर भी अधिकार कर लिया। इस अप्रत्याशित आक्रमण से अंग्रेज स्वाभाविक रूप से चिंतित हो गये। उन्हें लगा कि कहीं भारत से उनका अस्तित्व ही न समाप्त हो जाये। जेम्स मिल के अनुसार, ‘‘अगर दुश्मन के पास डुप्ले का नेतृत्व और संचालन होता तो इस बात की पूरी संभावना थी कि उनका अनुमान यथार्थ में परिवर्तित हो जाता।’’
लाली ने मद्रास का घेरा डाला, किंतु शक्तिशाली अंग्रेजी सेना के आ जाने के कारण उसे यह घेरा उठाना पड़ा। इसी समय लाली ने युद्ध में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए बुसी को हैदराबाद से बुला लिया जो उसकी सबसे बड़ी भूल सिद्ध हुई। इससे वहाँ फ्रांसीसियों की स्थिति कमजोर हो गई। इस स्थिति का लाभ उठाते हुए अंग्रेजों ने बंगाल से अपनी सेना उत्तरी सरकार की ओर भेज दी। उन्होंने राजमुंदरी और मसुलीपट्टम पर अधिकार जमा लिया और निजाम सलाबत जंग के साथ संधि कर ली। पोकाक के नेतृत्व में अंग्रेजी बेड़े ने डआश के नेतृत्ववाली फ्रांसीसी बेड़े को तीन बार पराजित किया और उसे भारतीय समुद्र में वापस जाने पर बाध्य कर दिया।
वांडीवाश का युद्ध (Battle of Vandiwash)
तृतीय कर्नाटक युद्ध की निर्णायक लड़ाई वांडीवाश में 22 जनवरी 1760 ई. को लड़ी गई। अंग्रेजी सेना ने सर आयरकूट के नेतृत्व में लाली के नेतृत्ववाली फ्रांसीसी सेना को बुरी तरह पराजित किया। बुसी को अंग्रेजी सेना ने कैद कर लिया। जनवरी, 1761 ई. में अपनी पूर्ण पराजय के बाद फ्रांसीसी पांडिचेरी लौट गये। 10 मई 1760 ई. को अंग्रेजों ने पांडिचेरी का भी घेरा डाल दिया और आठ माह बाद 16 जनवरी 1761 ई. को फ्रांसीसियों से पांडिचेरी को छीन लिया।
विजयी सेना ने शहर को पूरी तरह बरबाद कर दिया और इसकी किलेबंदी को ध्वस्त कर दिया। एक समकालीन विवरण के अनुसार ‘‘एक समय फले-फूले और भरे-पूरे इस शहर में एक भी छत सही सलामत नहीं रह गई।” इसके पश्चात् मलाबार तट पर स्थित फ्रांसीसी अड्डे जिंजी तथा माही पर भी अंग्रेजों का अधिकार हो गया।
1763 ई. में पेरिस संधि पर हस्ताक्षर से युद्ध समाप्त हो गया। अंग्रेजों ने चंद्रनगर को छोड़कर शेष अन्य प्रदेश, जो फ्रांसीसियों के अधिकार में 1749 ई. तक थे, वापस कर दिये और ये क्षेत्र भारत के स्वतंत्र होने तक इनके पास बने रहे। इस प्रकार तीसरा एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष निर्णायक सिद्ध हुआ, जिससे आंग्ल-फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्विता का नाटक खत्म हो गया और भारत से फ्रांसीसियों का पत्ता साफ हो गया।
तृतीय कर्नाटक यद्ध के बाद भारत में अंग्रेजों का वर्चस्व कायम हो गया। उनके यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी समाप्त हो गये, अब उन्हें केवल भारतीय राजाओं को कुचलना था। दक्षिण भारत में मैसूर राज्य और मराठे अंग्रेजों की राह के सबसे बड़े रोड़े थे। अठारहवीं शताब्दी के अंतिम दशकों में ईस्ट इंडिया कंपनी का मुख्य सरदर्द यही दोनों शक्तियाँ थीं।
फ्रांसीसी पराजय के कारण (Due to the French Defeat)
सवाल यह उठता है कि भारत में फ्रांसीसी असफलता के क्या कारण थे? क्या फ्रांसीसी सरकार द्वारा डुप्ले को वापस बुलाना एक भूल थी? संभवतः भारत से डुप्ले की वापसी के बाद ही भारत में फ्रांसीसियों का पतन आरंभ हुआ या फ्रांसीसी नौसेना का कमजोर होना प्रमुख कारण था। वस्तुतः फ्रांसीसियों के पास स्थायी नौसेना नहीं थी, जबकि अंग्रेजों के पास एक मजबूत और स्थाई नौसेना थी। जब मारीशस से फ्रांसीसी नौसेना भारत में अपने सहकर्मियों की सहायता के लिए आई तो उसने समस्याएँ ही पैदा की।
इसके अलावा, कुछ अन्य कारण भी थे जिसके कारण अंग्रेजों की स्थिति मजबूत हो गई। इसमें अंग्रेजों का बंगाल पर अधिकार होना प्रमुख कारण था। बंगाल-विजय से अंग्रेजों को एक आधार प्राप्त हुआ, जहाँ से वे लगातार रकम और सैनिक मद्रास भेज सकते थे और इधर-उधर आक्रमण कर फ्रांसीसियों का ध्यान बँटा सकते थे। ऐसा उन्होंने उत्तरी सरकार पर आक्रमण करके किया।
फ्रांसीसियों की पराजय के कई अन्य कारण थे। एक, फ्रांसीसी अपनी महत्वाकांक्षा के कारण यूरोप में अपनी प्राकतिक सीमा इटली, बेल्जियम तथा जर्मनी तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, और भारत के प्रति गंभीर नहीं थे। दूसरे, दोनों कंपनियों में गठन तथा संरक्षण की दृष्टि से काफी अंतर था। फ्रांसीसी कंपनी पूरी तरह राज्य पर निर्भर थी, जबकि ब्रिटिश कंपनी व्यक्तिगत स्तर पर कार्य कर रही थी। डुप्ले की वापसी, ला बोर्दने तथा डंडास की भूलें भी फ्रांस की असफलता के लिए उत्तरदायी थे। इसके अलावा, डुप्ले की नीति और फ्रांस की सरकार के बीच समन्वय का अभाव तथा हैदराबाद से बुसी का वापस बुलाया जाना फ्रांसीसियों के लिए घातक साबित हुए।
डुप्ले की उपलब्धियाँ (Duplex Achievements)
डुप्ले का पूरा नाम जोसेफ फ्रैक्वाय डुप्ले था। वह फ्रांसीसी ईस्ट कंपनी की व्यापारिक सेवा में भारत आया और बाद को 1731 ई. में चंद्रनगर का गवर्नर बन गया। 1741 ई. में वह पांडिचेरी का गवर्नर-जनरल बनाया गया और 1754 ई. तक इस पद पर रहा, जहाँ से वह वापस बुला लिया गया। वह योद्धा न होते हुए भी एक कुशल राजनीतिज्ञ और राजनेता था। भारतीय इतिहास में हुए कर्नाटक युद्धों में डुप्ले ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन युद्धों के माध्यम से डुप्ले ने अपनी एक अमिट छाप भारतीय इतिहास में छोड़ी है।
डुप्ले ने अपनी दूरदृष्टि से तत्कालीन दक्षिण भारत की राजनीतिक व्यवस्था की कमजोरियों को समझा और इस बात का अनुभव किया कि एक छोटी-सी यूरोपियन सेना लंबी दूरी की मार कर सकनेवाली तोपों, जल्दी गोली दागनेवाली पैदल सिपाहियों की बंदूकों और प्रशिक्षित सैनिकों की सहायता से दक्षिण भारत की राजनीति में निर्णायक भूमिका अदा कर सकती है।
इस समय फ्रांस और इंग्लैंड के बीच युद्ध चल रहा था। डुप्ले का उद्देश्य मद्रास पर कब्जा करके ब्रिटिश शक्ति को पंगु बना देना था। इसी उद्देश्य से उसने फ्रांसीसी नौ सेनापति ला बोद्रने को अपना जहाजी बेड़ा सशक्त करने के लिए धन दिया और सितंबर 1746 ई. में मद्रास अंग्रेजों से छीन लिया। ला बोद्रने घूस लेकर मद्रास अंग्रेजों को वापस कर देना चाहता था। लेकिन डुप्ले ने बड़ी चतुराई से ऐसा नहीं होने दिया। बरसात आने पर ला बोद्रने के बेड़े ने जब मद्रास से हटकर आयल्स आफ फ्रांस में अड्डा जमाया, तो डुप्ले ने स्वयं जाकर मद्रास पर अधिकार किया।
डुप्ले की सफलताएँ (Duple Breakthroughs)
डुप्ले अंग्रेजों के निकटवर्ती सेट डेविड के किले को जीतना चाहता था, लेकिन विफल हो गया। किंतु अन्य स्थानों पर उसे उल्लेखनीय सफलताएँ मिली। कर्नाटक के नावब अनवरुद्दीन ने एक बड़ी सेना मद्रास पर कब्जा करने के लिए भेजी, लेकिन उसे दो बार फ्रांसीसी सेना ने परास्त किया गया। यूरोप में फ्रांस और इंग्लैंड के बीच 1748 ई. में एक्स-ला-चैपल की संधि हुई, जिसके अनुसार मद्रास अंग्रेजों को वापस कर दिया गया।
इस प्रकार डुप्ले ने जो श्रम किया, वह व्यर्थ गया। कुछ भी हो, डुप्ले ने यह सिद्ध कर दिया कि यूरोपीय ढंग से प्रशिक्षित और आधुनिक शास्त्रों से लैस छोटी-सी फ्रांसीसी भारतीय सेना इस देश की विशाल भारतीय सेनाओं की अपेक्षा कहीं अधिक श्रेष्ठ है।
डुप्ले ने अपने इस अनुभव का प्रयोग करके दक्षिण भारत की रियासतों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया। 1748 ई. में हैदराबाद के निजाम के मरने पर जब उत्तराधिकार का झगड़ा हुआ तो डुप्ले ने निजाम के पुत्र नासिरजंग के विरुद्ध उसके पोते मुजफ्फरजंग का पक्ष लिया। इसी रीति से डुप्ले ने कर्नाटक में नवाब अनवरुद्दीन के विरुद्ध चंदासाहब का समर्थन किया। इसमें आरंभ में डुप्ले को कुछ सफलता भी मिली और 1749 ई. में अंबूर की लड़ाई में अनवरुद्दीन मारा गया। उसका पुत्र मुहम्मदअली भागकर त्रिचनापल्ली पहुँच गया, जहाँ चंदासाहब और फ्रांसीसियों की सेना ने उसे घेर लिया।
दूसरी ओर हैदराबाद में 1750 ई. में नासिरजंग मारा गया और फ्रांसीसी जनरल बुस्सी के संरक्षण में मुजफ्फरजंग निजाम बन गया। नये निजाम ने डुप्ले को कृष्णा नदी के दक्षिण में समस्त मुगल प्रदेश का निजाम मान लिया। नये निजाम ने पांडिचेरी के आसपास के क्षेत्र तथा उड़ीसा के तटीय क्षेत्र और मसुलीपट्टम भी फ्रांसीसियों को दे दिये। इस प्रकार डुप्ले ने भारत में फ्रांसीसी साम्राज्य की स्थापना के स्वप्न को साकार होते देखा।
डुप्ले की विफलताएँ (Duplex Failures)
लेकिन बाद में डुप्ले का पासा पलटने लगा। वह जिन फ्रांसीसियों जनरलों पर निर्भर था, वे बड़े अयोग्य साबित हुए, फलतः उसकी योजनाएँ विफल होने लगीं। फ्रांसीसी सेनापति त्रिचनापल्ली पर कब्जा नहीं कर सके। फ्रांसीसियों के द्वारा त्रिचनापल्ली की घेराबंदी इतने लंबे समय तक चली कि अंग्रेजी सेना कर्नाटक के शहजादे की मदद के लिए आ गई। दूसरी ओर राबर्ट क्लाइब के नेतृत्व में एक अंग्रेजी सेना ने कर्नाटक की राजधानी अर्काट के किले को घेर लिया। यह घेरा 50 दिन तक चला। कुछ और अंग्रेजी सेना आ जाने पर क्लाइब ने चंदासाहब का पराजित करके मार डाला।
इसी बीच नया निजाम मुजफ्फरजंग भी मारा गया। उसकी जगह सलारजंग गद्दी पर बैठा। उसने भी फ्रांसीसियों से मैत्री कायम रखी। डुप्ले त्रिचनापल्ली पर कब्जा करने का बराबर प्रयत्न करता रहा। जब यह सब कुछ हो रहा था, फ्रांस की सरकार ने डुप्ले की नीतियों का महत्त्व नहीं समझा और भारत में होनेवाली इन लड़ाइयों के भारी खर्चे से वह परेशान हो उठी। फ्रांसीसी सरकार ने डुप्ले का कार्य पूरा होने के पहले ही उसे 1754 ई. में वापस बुला लिया और उसके स्थान पर 1 अगस्त 1754 ई. को जनरल गोडेहू को नया गवर्नर-जनरल बना दिया।
गोडेहू ने आते ही 1755 ई. में अंग्रेजों से संधि कर ली। इस संधि के अनुसार तय हुआ कि अंग्रेज और फ्रांसीसी दोनों ही भारतीय रियासतों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और जितना-जितना क्षेत्र अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के पास है, वह उनके पास ही बना रहेगा।
इस प्रकार से फ्रांसीसी सरकार ने ही डुप्ले की नीति को विफल कर दिया। यह अवश्य हुआ कि हैदराबाद के निजाम के दरबार में फ्रांसीसियों का प्रभाव बना रहा और वहाँ जनरल बुसी के नेतृत्व में फ्रांसीसी भारतीय फौज तैनात रही। निराश डुप्ले की मृत्यु फ्रांस में 1763 ई. में गरीबी की दशा में हुई।
डुप्ले भले ही असफल रहा, पर यह मानना पड़ेगा कि उसने जिस राजनीतिक दूरदृष्टि का परिचय दिया, उससे अंग्रेजों ने बाद में स्वयं लाभ उठाया। यद्यपि फ्रांसीसी भारतीय साम्राज्य की स्थापना करने का डुप्ले का स्वप्न साकार नहीं हुआ, तथापि ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की स्थापना मुख्यतः डुप्ले की दूरदृष्टि के ही आधार पर हुई।