Vikramaditya VI , 1076-1126 AD. (Vikramaditya VI, 1076-1126 AD.)
Vikramaditya VI did not get the throne in natural succession, but having forcibly usurped it from his elder brother Someshwara II he ascended the throne in 1076 AD. was king in 1900 (Somesvaratbahubalena rajyamgrahitavanaarjita kirtilakshmi ) Vikramaditya was ruling as an almost independent ruler even during the reign of Someshwara II. During the reign of his father Someshwar I, Vikramaditya VI had defeated the Cholas several times, plundered the city of Kanchi, assisted the king of Malwa, defeated the Kalchuris and conquered kingdoms as far away as Bengal and Assam
On the occasion of his accession to the throne, Vikramaditya VI introduced a new year called the ‘Chalukya Vikrama Samvat ’ introduced. This Chalukya Samvat became known as Vikrama Samvat and was used regularly during his time. This Vikrama Chalukya Samvat is probably 1076 AD. He was initiated in 1914 and was ordained in the same year. Vikramaditya VI wrote ‘Permadideva’, ‘Kavivikrama’ and ‘Tribhuvanamalla’ such as held titles.
Chalukya Dynasty
Achievements of Vikramaditya VI (Achievements of Vikramaditya VI)
Diplomatic relations with Lanka: At the same time that Vikramaditya VI had succeeded against Kulottunga and secured the throne of Kalyani, according to the Mahavamsa, Vijayabahu also drove out the army of Chola Kulottunga in Sri Lanka in 1076-77 AD. had his consecration in On this occasion Vikramaditya sent his messenger to congratulate Vijayabahu and presented him with gifts. It is clear from this that Vikramaditya VI was trying to establish friendly relations with all the powers that were opposed to the Chola ruler Kulotunga I.
The Revolt of Jai Singh: Jai Singh was the younger brother of Vikramaditya. Initially, the two had good relations and Jai Singh had sided with Vikramaditya VI in the wars with Someshwar II. Vikramaditya after his accession to the throne in 1077 AD. in him appointed him ruler of Belvola and Puligere. One record calls him the king of Kandoor as a crown prince and AnnamAnkara (protector of his elder brother). The same inscription states that he gave gifts named Hiranyagarbha and Tulapurusha in Skandawar of Etagiri.
But it seems that Jai Singh was not satisfied with his position and started planning to become emperor. Vikramankadevacharita also shows that Jai Singh had started increasing his military strength and other resources with the aim of seizing the throne. He also sought help from the Chola Emperor Kulotung. When Vikramaditya got information about Jai Singh's rebellious activities, he tried hard to persuade Jai Singh. But Jai Singh was not affected by Vikramaditya's persuasion. He took a large army and reached the bank of the river Krishna where many Mandaliks (feudal lords) also joined him. His army began terrorizing the people, looting and taking prisoners, spreading chaos in the kingdom. Now now Vikramaditya was forced to take up arms in defence. There was fierce fighting between the armies of both sides. Initially, Jai Singh's elephant army had some success, but eventually Jai Singh was defeated and fled. Later, Jai Singh was taken prisoner and brought before Vikramaditya. According to Bilhana, Vikramaditya treated him liberally and set him free.
Chalukya Dynasty of Badami:Early Rulers
Campaign against Malwa: Vikramaditya had to campaign against the Parmars of Malwa several times. Even before his accession, Malwa was in chaos due to the war of succession and the invasion of the Chalukyas of Gujarat and the Chedis of Central India. After the death of Bhoja, Vikramaditya made his son Jai Singh king of Malwa at the behest of his father Someshwar I.
Vikramaditya's contemporary was Udayaditya, the son and successor of Jai Singh, the ruler of Malwa. At first he had good relations with Vikramaditya, but later for some reason the relations between the two deteriorated and Vikramaditya invaded his kingdom. The Raibagh inscription shows that Vikramaditya not only defeated and killed Udayaditya, but burnt the city of Dhara and erected his victory pillar there.
Udayaditya had three sons:Lakshmansena, Naravarma and Jagdeva. After Udayaditya, his sons fought for succession. Vikramaditya VI ruled in 1097 AD. In 1800 he again intervened in Malwa and removed Naravarma and made Jagdeva king of Malwa. When Naravarman became the ruler of Malwa. In this, Vikramaditya supported Jagdev. Later, the relations between the two became very cordial, as a result of which Vikramaditya invited Jagdeva to the Chalukya court. The Jayanada inscription of Jagdev shows that Vikramaditya VI appointed him as the ruler of the Janapada region in Andhra Pradesh. Thus Vikramaditya VI had taken possession of the entire territory south of the Narmada.
Vikramaditya and Vengi: For the Western Chalukyas, Vengi always remained a question of prestige. For many years after the death of Vijayaditya, the sons of Kulottunga ruled as viceroys over Vengi. 1092-93 AD. In 1000, Vikramachol assumed the throne of Vengi. Subsequently, with the help of the feudatory of Kolnu (Kolor lake), the ruler of South Kalinga, who was under Vengi, rebelled. Although Vikramachola succeeded in crushing the rebellion, unrest spread in his kingdom. Vikramaditya was probably behind this unrest, but there is no record of any war between the two.
1118 AD. In 1000 AD Kulottunga recalled his ruler Vikrama Chola from Vengi causing chaos in Vengi. Taking advantage of this situation, in 1118 AD. In 1000 BC, Vikramaditya VI used his military power to occupy Vengi and appointed his general Anantapala as governor there. It turns out that the Hoysala Ireyang under Vikramaditya VI had forced the Chola ruler to wear clothes of leaves (cholikar-annaleyam taliranudisi ) In this battle, the Pandya ruler of Uchchangi also fought on behalf of Vikramaditya against Kulottunga I and Vikramaditya gave him (the Pandya king) ‘Rajigacholmanobhanga ’ was awarded the title. Vikramaditya's authority over Vengi is also confirmed by inscriptions dated to the Chalukya Samvat from Draksharama and other Telugu regions. Evidence suggests that in 1127 AD. In Kondapalli, Anantampala's nephew Govinda Dandanayaka was ruling.
Pulkeshin II, 610-642 AD (Pulakeshin II, 610-642 AD)
Vikramaditya and Hoysala: Vikramaditya faced the crisis of the Hoysalas. The rulers of the Hoysala dynasty who were contemporaries of Vikramaditya were Vinayaditya, his son Ereyang and Ereyang's sons Ballal I and Vishnuvardhana. Vinayaditya and his son Ereyang had assisted Vikramaditya in the war against the Cholas. Though the Hoysalas were gradually expanding their power and by the time of Ballal I their kingdom had grown considerably, but still the Hoysalas accepted submission to the Chalukyas. Ballal’s title is ‘Tribhuvanmalla’ of which shows that he was the feudal lord of Vikramaditya. 1101 AD The later Hoysala records also show that the Hoysalas of Dvarasamudra were feudatories of Vikramaditya VI.
But it seems that Bittig (Vishnuvardhana), the younger brother of Ballal I, encouraged by his growing power, rebelled against the Chalukyas and in 1116 AD. In 1000 BC, with the help of the Pandyas and Kadambas, he conquered the Chalukya province up to the Krishna River in the north. The records of Vishnuvardhana claim that he had won victories over Belvola, Hanungal, Banavasi and Nolambwari and that his horses had bathed in the river Krishna.
Vikramaditya sent an army under his commander Jagaddeva (who was the son of the Malava king Udayaditya) to confront Vishnuvardhana. 1118 AD According to a record from Sravanavelgola of Vishnuvardhana, Gangaraja, the general of Vishnuvardhana, defeated the forces of Vikramaditya, led by twelve feudal lords, in a vigorous night-time attack at Kannegal. Thus initially the Hoysalas succeeded against the Chalukyas which further increased their enthusiasm.
But this success of the Hoysalas proved to be fleeting. Vikramaditya VI, with the help of feudal rulers like Parmar Jagdev of Malwa and Achugi II, the ruler of Sind, defeated the Hoysala Vishnuvardhan and drove him out of his kingdom. He then punished Vishnuvardhana's assistants. According to Sind inscriptions, under the orders of Emperor Vikrama (Vikramaditya VI), Ransingh Achugi II drove back the Hoysalas and took possession of Goa, killed Lakshmana in battle, gallantly pursued the Pandyas, scattered the Melpas and Konkan was surrounded. Permadideva, the son of Achugi, is also said to have defeated and driven out Vishnuvardhana, the most formidable Hoysala king of the earth, and to have laid siege to (his capital) Dvarasamudra. 1122 AD In 1000 BC, there was also a battle between the Chalukya-Hoysala armies at a place called Haslur, in which Ganganaresh was killed fighting on the side of the Chalukyas.
Similarly, in another battle at Hosvidu, the Chalukyas won against the Hoysalas. 1122-23 AD. In 1000 BC, Vikramaditya stayed at a place called Jayantipur in Banavasi. Vishnuvardhana's imperial aspirations were thus thwarted and he was forced to remain under Vikramaditya's subjection for the lifetime. On the occasion of his victory over the Hoysalas, Vikramaditya wrote ‘Vishnuvardhana’ held the title of.
Chalukya of Vatapi After Pulakeshin II
Campaign against Stone Eaters: Karhatka in Satara or Karhat in the 10th century AD. from the same a branch of the Shilaharas was ruling. Jai Singh II had forced the Shilaharas to accept submission to the Chalukyas. Vikramaditya VI married Chandralekha, daughter of Shilahar king Marsingh. Marsingh had five sons-Guval II, Gangadev, Ballal, Bhoja and Gandraditya.
Bhoja ruled in 1086 AD. had assumed the rule in 1800 and revolted against the Chalukya power. Vikramaditya VI ruled in 1100 AD. Around 1000 AD, he had set up his military camp at a place called ‘Uppayanadakuppa’ on the banks of the Bhimarathi river to attack the rebel ruler Bhoja. But he did not have complete success in this because in 1108 AD. in Bhoja was ruling as a powerful ruler.
Yadavas and Kakatiyas: The Yadavas of Nashik and the Kakatiyas of Anumkonda were also under Vikramaditya. The kingdom of the Yadavas extended from Ahmednagar to the Narmada. According to the Vrata Khanda of Chaturvarga Chintamani of Hemadri, Yadava Seunachandra had protected Vikramaditya VI from his enemies and his son Eramdeva had participated in many battles under Vikramaditya VI. 1100 AD An inscription of the 19th century also shows that Iramdeva, son of Seunchandra, accepted the sovereignty of the Chalukyas.
But it seems that later the Yadavas rebelled against Vikramaditya VI. Vikramaditya not only suppressed the revolt of the Yadavas, but defeated Iramdeva and forced him to remain a feudal lord.
The Anumkonda inscription (1117 A.D.) of the Kakatiya ruler Prol shows that his father Bet had accepted submission to Vikramaditya. It's obvious that Bet was already accepting her submission. Probably Bet had opposed the Chalukyas under the influence of the Cholas, but after the death of the Chola Kulottunga he had accepted the submission of Vikramaditya.
The Victory of Konkan: Vikramaditya VI also conquered Konkan. 1078 AD An inscription of the 19th century shows that the Saptakakonkan region had become a ring (bracelet) for Vikramaditya VI. But in 1113 AD. A record of the 19th century states that the Pandya feudal lord Kamadeva was ruling over the Konkan nation as feudal lord of Vikramaditya VI.
Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-1
Other achievements : Bilhana depicts his patron Vikramaditya VI as a Chakravarti emperor. It is said that after ascending the throne, Vikramaditya heard the unparalleled beauty of Princess Chandralekha of Karhat and attended her Swayamvar, where the princess wore the same in the presence of Ayodhya, Chedi Kanyakubj, Kalinjar, Gwalior, Malwa, Garjur, Pandya Chola and other kings did.
Then the Chalukya king reached the western coast and his elephant army conquered the sandalwood forest of the Malay mountains, defeated the Chola king, subdued the Parmar ruler, of the eastern mountains सुंदरियों ने इसके गौड़ एवं कामरूप विजय का यशोगान किया तथा केरल, काँची, वेंगी एवं चक्रकूट के शासकों को पराजित किया। 1077 ई. के बाद के विक्रमादित्य के कई अभिलेखों में भी उसे गुर्जर, आभीर, कश्मीर, नेपाल, सिंध, बर्बर, तुरुष्क, दहाल, मरु, वंग, विदर्भ, कोंकण तथा नल्लूर का विजेता कहा गया है। यद्यपि इन अतिशयोक्तिपूर्ण विवरणों को पूरी तरह स्वीकार करना कठिन है, फिर भी संभव है कि इनमें से कुछ राज्यों पर विक्रमादित्य ने विजय प्राप्त की थी।
याज्ञवल्क्यस्मृति की टीका में विज्ञानेश्वर ने पारंपरिक प्रशंसात्मक शैली में लिखा है कि विक्रमादित्य षष्ठ हिमालय से लेकर रामेश्वरम् तक और बंगाल की खाड़ी से अरब सागर तक विस्तृत संपूर्ण देश का चक्रवर्ती सम्राट था। परंतु उसके साम्राज्य की वास्तविक सीमाएँ उत्तर में नर्मदा नदी और दक्षिण में वर्तमान हसन तथा कुडप्पा जिले तक ही सीमित थीं।
विक्रमादित्य की अनेक रानियाँ थीं- चंद्रलेखा (चंदलादेवी) , लक्ष्मीदेवी, केतलादेवी, अव्वलदेवी, मल्लिनीदेवी, चंदनदेवी, जक्कलदेवी, पट्टमहादेवी, मैललमहादेवी, भागलदेवी, सावलदेवी, पद्मलदेवी तथा यलवट्टि आदि। विक्रमांकदेवचरित के अनुसार विक्रमादित्य ने शिलाहार राजकुमारी चंद्रलेखा के साथ स्वयंवर-विवाह किया था। लक्ष्मीदेवी को पियरसि (प्रियरानी) और चंदलादेवी को पियरसि के अतिरक्त अग्रमहामहिषी कहा गया है। उसकी कुछ रानियाँ प्रशासन कार्य से सक्रिय रूप से संबद्ध थीं। चंदनदेवी ने शिक्षा के विकास के लिए प्रचुर दान दिया था। सांवलदेवी, जो महामंडलेश्वर जागमरस की पुत्री थी, 1077-78 ई. में नरेयंगल अग्रहार की प्रशासिका थी। लक्ष्मीमहादेवी पाँचवें वर्ष में द्रोणपुर में और 1109-10 ई. में निट्टसिंगि नामक ग्राम में शासन कर रही थीं। मलयमतिदेवी 1094-95 ई. में किरियकरेयूर के अग्रहार का प्रशासन देख रही थी। केतलादेवी बेल्लारी जिले में, लक्ष्मीमहादेवी द्रोणपुर (धारवाड़ जिले में), जक्कलदेवी 1093-94 ई. इंगुड़िगे ग्राम में तथा मैललमहादेवी 1095 ई. में कण्णवल्ले में शासन कर रही थीं।
विक्रमादित्य षष्ठ के चार पुत्रों- मल्लिकार्जुन, जयकर्ण, सोमेश्वर (तृतीय) तथा तैलप और एक पुत्री मैललदेवी के बारे में सूचना मिलती है। मल्लिकार्जुन लक्ष्मीदेवी का पुत्र था, जबकि जयकर्ण, सोमेश्वर (तृतीय) व तैलप चंदलदेवी से उत्पन्न हुए थे। विक्रादित्य के बाद सोमेश्वर (तृतीय) ही उसका उत्तराधिकारी हुआ था।
कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-2 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-2)
विक्रमादित्य षष्ठ की सांस्कृतिक उपलब्धियाँ (Cultural Achievements of Vikramaditya VI)
विक्रमादित्य षष्ठ की महानता का कारण उसकी सैनिक शक्ति, विजयें अथवा सैनिक उपलब्धियाँ नहीं थी। उसकी महानता का मूल कारण थीं उसकी शांतिकालीन उपलब्धियाँ। विक्रमादित्य षष्ठ ने चालुक्य साम्राज्य के विस्तार के साथ-साथ एक कुशल प्रशासन की स्थापना की, कला, साहित्य एवं विद्या के विकास को प्रोत्साहन दिया, विभिन्न देशों के विद्वानों और ब्राह्मणों को चालुक्य साम्राज्य में आमंत्रित कर उन्हें अग्रहार दान दिया और भारतीय संस्कृति के उन्नयन का प्रयास किया। विक्रमादित्य पष्ठ ने अपने नाम पर विक्रमपुर नगर की स्थापना की थी, जिसकी पहचान बीजापुर जिले के अरसिबीडि नामक स्थान से की जाती है। उसने विष्णु के एक मंदिर (विष्णुकमलविलासि ) तथा एक विशाल झील का भी निर्माण करवाया था।
विक्रमादित्य षष्ठ विद्वानों का उत्साही संरक्षक भी था। उसने कश्मीरी कवि बिल्हण को अपना ‘विद्यापति’ (प्रमुख राजपंडित) नियुक्त किया जिसने 1085 ई. के आस-पास ‘विक्रमांकदेवचरित’ नामक काव्य की रचना की थी जिसका नायक स्वयं विक्रमादित्य षष्ठ ही था। याज्ञवल्क्य स्मृति पर ‘मिताक्षरा’ नामक टीका लिखने वाला विज्ञानेश्वर उसका मंत्री था। मिताक्षरा में विज्ञानेश्वर ने लिखा है- कल्याण जैसा भव्य नगर, विक्रमादित्य जैसा महान् सम्राट और विज्ञानेश्वर के समान प्रकांड विद्वान् न तो कभी हुए और न ही भविष्य में होंगे। कल्याणी के इस महान् शासक के लगभग 51 वर्ष तक राज्य किया। उसकी अंतिम ज्ञात तिथि 1126 ई. है।
कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-3 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-3)
सोमेश्वर तृतीय , 1126-1138 ई. (Someshwara III, 1126-1138 AD.)
विक्रमादित्य षष्ठ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र सोमेश्वर तृतीय 1126 ई. में कल्याणी का राजा हुआ। उसने ‘भूलोकमल्ल’ तथा ‘सर्वज्ञचक्रवर्ती’ की उपाधियाँ धारण कीं। सोमेश्वर तृतीय ने भी ‘भूलोकमल्लवर्ष ’ नामक नवीन संवत् का प्रवर्तन किया, परंतु उसके कुछ अभिलेखों में विक्रम संवत् का भी प्रयोग मिलता है।
सोमेश्वर के समय में पश्चिमी चालुक्यों की शक्ति का हृास होने लगा था। द्राक्षाराम से प्राप्त एक बिना तिथि के एक लेख के अनुसार गोदावरी तट पर वेलेंचांटि चोड गोंक द्वितीय ने एक युद्ध में पश्चिमी चालुक्यों की सेना को भगा दिया था। यह युद्ध लगभग 1135 ई. में हुआ था। इस युद्ध में सोमेश्वर स्वयं उपस्थित था।
सोमेश्वर तृतीय का होयसल शासक विष्णुवर्द्धन से भी संघर्ष हुआ था। लगता है कि होयसल नरेश विष्णुवर्द्धन कुछ समय तक सोमेश्वर की अधीनता मानता रहा क्योंकि 1137 ई. के सिंदिगेरे के एक लेख में विष्णुवर्द्धन को ‘चालुक्यमणिमांडलिकचूडा़मणि’ कहा गया है। किंतु सोमेश्वर के 13वें वर्ष (1139 ई.) के एक लेख से ज्ञात होता है कि महामंडलेश्वर होयसलदेव ने गंगवाड़ी, नोलंबवाड़ी तथा बनवासी को छीन लिया, उच्छंगि के दुर्ग पर प्रहार किया और कदंब शासक पांनुगल (हानुंगल) को घेर लिया। किंतु बाद में सोमेश्वर ने उसे पराजित कर उसके विद्रोह को सफलतापूर्वक दबा दिया।
कर्नाटक के शिमोगा जिले के बेलगाँव लेख से ज्ञात होता है कि अपने शासन के तीसरे वर्ष (1129 ई.) सोमेश्वर ने दिग्विजय के लिए दक्षिण की ओर प्रस्थान किया था और हुल्लुरि तीर्थ में अपना सैनिक शिविर लगाया था। किंतु लगता है कि इस दिग्विजय का उद्देश्य शौर्य प्रदर्शन मात्र था।
सोमेश्वर तृतीय को आंध्र, द्रामिल, मगध तथा नेपाल का विजेता कहा गया है। परंतु 1134 ई. से कुछ पहले चोल कुलोत्तुंग द्वितीय ने आंध्र राज्य पर अधिकार कर लिया था। वस्तुतः आंध्र में चालुक्यों की शक्ति सोमेश्वर तृतीय के शासनकाल के समय में ही कमजोर हो गई थी और विक्रमादित्य षष्ठ की मृत्यु के बाद वेंगी राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों पर चोलों ने अधिकार कर लिया था। सोमेश्वर द्वारा मगध और नेपाल की विजय का विवरण अप्रामाणिक लगता है।
अन्य उपलब्धियाँ : सोमेश्वर धार्मिक कृत्यों एवं साहित्य में विशेष रूचि लेता था। उसके दूसरे वर्ष के लेख से ज्ञात होता है कि वह बीजापुर जिले में कर्णलेवाद या कडलेवड (दक्षिण वाराणसी) के स्वयंभू सोमनाथदेव के मंदिर में दर्शन के लिए गया था। वहाँ उसने 16 महादान संपन्न किया और मंदिर को प्रभूत दान दिया। उसकी साहित्यिक अभिरूचि और विद्वता का ज्वलंत प्रमाण ‘मानसोल्लास’ (अभिलाषितार्थचिंतामणि ) नामक प्रसिद्ध ग्रंथ है जिसकी रचना उसने स्वयं की थी। कहा जाता है कि उसने विक्रमादित्य षष्ठ की प्रशंसा में ‘विक्रमांकाभ्युदय ’ नामक एक अन्य ग्रंथ की भी रचना की थी।
सोमेश्वर तृतीय की दो रानियों के संबंध में सूचना मिलती है-वर्मलदेवी और राजलदेवी। वर्मलदेवी का उल्लेख 1134 ई. के एक अभिलेख में मिलता है जबकि राजलदेवी ने माविकेश्वरदेव के लिए दान किया था। सोमेश्वर के दो पुत्र थे-जगदेकमल्ल द्वितीय और तैलप तृतीय। दोनों अपने पितामह विक्रमादित्य षष्ठ के समय से ही प्रशासन की जिम्मेदारी का वहन कर रहे थे। सोमेश्वर तृतीय की अंतिम ज्ञात तिथि 1138 ई. है।
पुलकेशिन् द्वितीय, 610-642 ई. (Pulakeshin II, 610-642 AD)
जगदेकमल्ल द्वितीय , 1138-1151 ई. (Jagadekamalla II, 1138-1151 AD.)
सोमेश्वर तृतीय के पश्चात् उसका ज्येष्ठ पुत्र 1138 ई. में गद्दी पर बैठा। अंदूर लेख के अनुसार अपने शासन ग्रहण के प्रथम वर्ष 1138 ई. में ही जगदेकमल्ल महाभैरव मैलारदेव के दर्शन के लिए गया और नरनरेश्वर मंदिर के कलश का निर्माण करवाया था। अपने दो पूर्ववर्ती शासकों की भांति इसने भी अपने राज्यारोहण के समय एक नवीन संवत् का प्रवर्तन किया, जो इसके राज्यकाल में भी लोकप्रिय नहीं हो सका। लेखों में जगदेकमल्ल द्वितीय के लिए ‘त्रिभुवनमल्ल’, ‘त्रिभुवनमल्ल पेरिमाडिदेव’ तथा ‘प्रतापचक्रवर्ती’ आदि नामों का प्रयोग किया गया है। उसका सबसे प्राचीन उल्लेख चित्तलदुर्ग के 1124 ई. के एक अभिलेख में मिलता है जब वह अपने पितामह विक्रमादित्य षष्ठ के अधीन शासन कर रहा था।
सोमेश्वर तृतीय के काल में ही होयसल शासक विष्णुवर्द्धन ने अपना शक्ति विस्तार प्रारंभ कर दिया था। 1149 ई. में विष्णुवर्द्धन ने बंकापुर को केंद्र मानकर गंगवाड़ी, बनवासी, हंगल और कृष्णा नदी तक हुलगिरे पर शासन कर रहा था। इससे लगता है कि इस समय चालुक्य साम्राज्य का पतन प्रारंभ हो गया था यद्यपि जगदेकमल्ल के समय तक चालुक्य साम्राज्य अक्षुण्ण बना रहा और होयसल उसके अधीनता मानते रहे।
1143 ई. के चित्तलदुर्ग के अनुसार जगदेकमल्ल द्वितीय को चोलों तथा होयसलों के विरुद्ध सफलता मिली थी। 1147 ई. के मुचुगे अभिलेख के अनुसार उसके आदेश से बर्म दंडाधिप ने होयसल शासक पर भयंकर आक्रमण किया था और कलिंग तथा चोल राज्यों के शासकों से कर वसूल किया था। जगदेकमल्ल को चोल, लाट तथा गुर्जर राज्यों के शासकों को खदेड़ने वाला और चालुक्य वंश का प्रतिस्थापक भी कहा गया है। पेरमाडिदेव के एक अभिलेख में कहा गया है कि उसने जगदेकमल्ल के राज्यकाल में कुलशेखनांक को पराजित किया, चट्ट का सिर काट दिया, जयकेशिन का पीछा किया और विष्णुवर्द्धन को बेलुपुर तक खदेड़ कर उस नगर को अधिकृत कर लिया था। इस प्रकार स्पष्ट है कि होयसलों ने चालुक्यों से स्वतंत्र होने का पूरा प्रयास किया था, किंतु उन्हें सफलता नहीं मिल सकी और वे चालुक्यों के अधीन बने रहे।
1143 ई. के लगभग जगदेकमल्ल ने होयसल नरसिंह के साथ मालवा पर आक्रमण किया; परमार शासक जयवर्मा को अपदस्थ कर उसके स्थान पर बल्लाल को प्रतिष्ठित कर दिया। संभवतः इसी अभियान के दौरान उसने लाट को भी लूटा और गुर्जर शासक कुमारपाल को पराजित किया होगा।
दक्षिण में जगदेकमल्ल ने चोल शासक कुलात्तुंग द्वितीय तथा कलिंग के अनंतवर्मा चोडगंग को पराजित किया तथा नोलंब पल्लव के विद्रोह का भी दमन किया। होयसलों की भांति कलचुरि तथा काकतीय भी जगदेकमल्ल का नाममात्र का आधिपत्य मानते रहे।
जगदेकमल्ल द्वितीय के कई सामंतों एवं अधिकारियों की सूचना मिलती है। नोलुंबवाड़ी के पांड्य, बनवासी का रेचरस, अनंतपुर का शासक इरुंगुलचोल (इरुंगोलरस), सांतरवंशीय जगदेव, सिंदराचमल्ल तथा पेरमाडिदेवरस और गंग मारसिंह का पुत्र एक्कल आदि सोमेश्वर तृतीय के सामंत थे। जगदेकमल्ल की अंतिम ज्ञात तिथि 1151 ई. है।
तैलप तृतीय , 1151-1162 ई. (Tailap III, 1151-1162 AD.)
जगदेकमल्ल द्वितीय के पश्चात् उसका छोटा भाई तैलप तृतीय कल्याणी के चालुक्य राजसिंहासन पर बैठा। तैलप तृतीय की प्रथम ज्ञात तिथि 1151 ई. (कुलूर लेख) है, इसलिए उसके राज्यारोहण की भी यही तिथि होगी। बीजापुर से प्राप्त 1151 ई. के एक लेख को इसके शासन के तीसरे वर्ष का बताया जाता है, इसलिए कुछ इतिहासकारों का अनुमान है कि इसने 1149-50 ई. में अपने शासन का आरंभ किया था। तैलप तृतीय के लिए लेखों में ‘त्रिभुवनमल्ल’, ‘त्रैलोक्यमल्ल’ ‘त्रिभुसवनमलल’, ‘वीरगंगि’, ‘रक्कसगंग’, तथा ‘चालुक्य चक्रवर्ती-विक्रम’ आदि नामों एवं उपाधियों का प्रयोग किया गया है।
यद्यपि तैलप तृतीय ने आरंभ में चालुक्य कुमारपाल तथा चोल कुलोत्तुंग के आक्रमणों का सफलतापूर्वक प्रतिरोध किया, किंतु उसके राज्यकाल में काकतीयों, होयसलों तथा यादवों के आंरिक विद्रोहों से चालुक्य साम्राज्य के विघटन की प्रक्रिया तीव्र हो गई।
अम्मकोंड के एक अभिलेख के अनुसार काकतीय शासक प्रोल प्रथम ने हाथी पर सवार तैलप को बंदी बना लिया। लेकिन बाद में काकतीय प्रोल से तैलप को मुक्त कर दिया। इसके बाद अपमानित तैलप तृतीय कल्याणी छोड़कर अण्णिगेरे (धारवाड़ जिले में) चला गया और उसे राजधानी बनाकर कुछ समय तक शासन करता रहा। लेखों से शिमोगा, कुडप्पा तथा कर्नूल जिलों पर इसका प्रभुत्व प्रमाणित होता है। 1163 ई. अतिसार से तैलप की मृत्यु हो गई।
कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-1 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-1)
कलचुरियों का कल्याणी पर प्रभुत्व (Dominance of Kalchuris over Kalyani)
तैलप तृतीय की दुर्बलता और काकतीयों की सफलता से प्रेरित होकर होयसल और कलचुरि कल्याणी पर अधिकार करने का षड्यंत्र करने लगे। अभिलेखों से पता चलता है कि तर्दवाड़ी का कलचुरि शासक बिज्जल तैलप तृतीय का महामंडलेश्वर था। किंतु 1157 ई. के अंतिम लेखों में बिज्जल की उपाधि ‘महाराजाधिराज भुजबलचक्रवर्ती’ मिलती है। वास्तव में काकतीय प्रोल प्रथम के विद्रोह से उत्पन्न अराजकता का लाभ उठाकर बिज्जल अपनी शक्ति बढ़ाता गया और महामंडलेश्वर के स्थान पर उसने दंडनायक, महाप्रधान, भुवनैकवीर, महाराजाधिराज, भुजबलचक्रवर्ती तथा कलचुर्यकुलकमलमार्तण्ड जैसी उपाधियाँ धारण कर ली।
यद्यपि 1161 ई. तक बिज्जल तैलप तृतीय की अधीनता का ढ़ोंग करता रहा, लेकिन 1162 ई. के आस-पास उसने स्वयं को कल्याण का शासक घोषित कर दिया और स्वतंत्र कलचुरि साम्राज्य की स्थापना की। इस उपलक्ष्य में उसने एक नये संवत् का प्रवर्तन किया और ‘त्रिभुवनमल्ल’ की उपाधि धारण की।
बिज्जल ने यद्यपि संपूर्ण चालुक्य साम्राज्य पर अधिकार करने का दावा किया है, किंतु आभिलेखिक साक्ष्यों के अनुसार चालुक्य राज्य के दक्षिणी प्रदेश कभी उसके अधीन नहीं रहे। बिज्जल के सोमेश्वर, संकम, आहवमल्ल तथा सिंहल नामक चार पुत्र और सिरियदेवी नामक एक पुत्री थी।
संभवतः 1168 ई. में बिज्जल ने अपने पुत्र सोमेश्वर के पक्ष के पक्ष में सिंहासन का त्याग कर दिया था। कलचुरि सोमेश्वर की अंतिम ज्ञात तिथि 1177 ई. मिलती है। इसके बाद उसके छोटे भाई संकम द्वितीय ने शासन ग्रहण किया। लेकिन 1181 ई. के आसपास चालुक्य सोमेश्वर चतुर्थ ने कल्याणी पर पुनः अधिकार कर लिया और संकम के उत्तराधिकारी आहवमल्ल को 1181 से 1183 ई. तक बनवासी और बेलवोला प्रदेशों से ही संतुष्ट रहना पड़़ा।
1183 ई. में बिज्जल के छोटे पुत्र सिंहण (सिंहभूपाल) ने उत्तराधिकार प्राप्त किया, किंतु 1183-84 ई. में सोमेश्वर चतुर्थ ने बनवासी एवं बेलवोला के क्षेत्रों पर भी अधिकार कर लिया। 1184 ई. के बाद कल्याणी में कलचुरियों के शासन का कोई प्रमाण नहीं मिलता।
यद्यपि कलचुरि कल्याणी पर मात्र 26 वर्ष तक ही शासन कर सके, लेकिन इस दौरान इन्होंने जो राजनैतिक अस्थिरता उत्पन्न की, उससे न केवल चालुक्यों का उत्थान बाधित हुआ, बल्कि होयसलों एवं यादवों के अभ्युदय की प्रक्रिया तीव्र हो गई।
सोमेश्वर चतुर्थ , 1162-1298 ई. (Someswara IV, 1162-1298 AD.)
चालुक्य राज्य पर कलचुरियों की अधिसत्ता स्थापित हो जाने से वहाँ राजनैतिक अव्यवस्था व्याप्त हो गई थी। संभवतः तैलप ने 1162 ई. में ही अपने पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया था। लेखों से पता चलता है कि सोमेश्वर चतुर्थ ने 1182 ई. के पहले अपने सेनापति ब्रह्म के सक्रिय सहयोग से अपनी राजधानी कल्याण को कलचुरियों से मुक्त कराने का प्रयास आरंभ कर दिया था। अंततः 1184 ई. में सोमेश्वर चतुर्थ ने कलचुरि आहवमल्ल को पराजित कर बनवासी एवं बेलवोला सहित अपने पैतृक राज्य के अधिकांश प्रदेशों पर पुनः अधिकार कर लिया। 1184 ई. के एक अभिलेख में सोमेश्वर को ‘चालुक्याभरण श्रीमत त्रैलोक्यमल्ल भुजबल वीर’ तथा 1185 ई. के एक अभिलेख में ‘कलचूर्यकुलनिर्मूलना’ कहा गया है। इस प्रकार सोमेश्वर चतुर्थ को अपने वंश की प्रतिष्ठा का उद्धारक बताया गया है।
1184 ई. के एक लेख में सोमेश्वर को चोल, लाट, मलेयाल, तेलिंग, कलिंग, वंग, पांचाल, तुरूष्क, गुर्जर, मालवा तथा कोंकण राज्यों की विजय का श्रेय दिया गया है, जो निश्चित रूप से अतिरंजित है। सोमेश्वर के अभिलेख कर्नाटक राज्य के शिमोगा, बेल्लारी, बीजापुर तथा चित्तलदुर्ग जिलों पर उसके अधिकार को प्रमाणित करते हैं। बनवासी तथा हानुंगल का शासक होयसल बल्लाल द्वितीय, नोलंबवाड़ी का विजय पांड्य और सिंद मल्लदेव उसके सामंत थे। इस प्रकार उसने कम से कम 1184 ई. तक गोदावरी नदी तक के क्षेत्र पर शासन किया और 1189 ई. तक बेल्लारी तथा शिमोगा जिलों पर। उसने ‘त्रिभुवनमल्ल’, ‘वीरनारायण’ तथा ‘रायमुरारि ’ की उपाधि धारण किया था।
कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-2 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-2)
कल्याणी के चालुक्य वंश का पतन (Fall of the Chalukya dynasty of Kalyani)
सोमेश्वर चतुर्थ के काल में राजनीतिक स्थिति एकदम बदल चुकी थी। उसके अनेक सामंत कल्याणी को अधिकृत करने के लिए प्रयत्नशील थे। उनमें देवगिरि के यादव तथा द्वारसमुद्र के होयसल सर्वाधिक घातक साबित हुए। 1188 ई. में देवगिरि के यादव भिल्लम पंचम ने कल्याणी पर अधिकार कर लिया। 1189 ई. के एक अभिलेख में यादव भिल्लम को ‘कर्नाटश्रीवल्लभ’ (कर्नाटक की राजलक्ष्मी का प्रिय) कहा गया है। यादवों से भयभीत होकर सोमेश्वर ने अपने सामंत कदंब जयकेशिन तृतीय के यहां बनवासी (जयंतीपुर) में शरण ली। 1192 ई. के आसपास चालुक्य साम्राज्य मुख्यतः होयसलों एवं यादवों के मध्य विभाजित हो गया, लेकिन जयकेशिन कम से कम 1198 ई. तक सोमेश्वर चतुर्थ का आधिपत्य मानता रहा। सोमेश्वर का अंतिम ज्ञात अभिलेख 1200 ई. का है जो चित्तलदुर्ग जिले से प्राप्त हुआ है। इस तिथि के बाद सोमेश्वर चतुर्थ या कल्याणी के चालुक्य राजवंश के संबंध में कोई सूचना नहीं मिलती है। इस प्रकार काकतीयों, यादवों और होयसलों की बढ़ती हुई शक्ति के परिणामस्वरूप कल्याणी के चालुक्य वंश का पतन हो गया।
कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग- 3 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-3)