Efforts for better management of Jagir
Shahji entrusted Shivaji with the care of the Poona Jagir and made a condition that Shivaji would be the only representative of his father in the Jagir till Shahji was alive and after Shahji's death he would become the real owner of this Jagir. Now Shivaji started managing the jagir with double enthusiasm. His main focus was on improving the condition of agriculture so that the income of the subjects increased and the disputes between them were reduced.
Shivaji appointed spies in villages
Shivaji started the system of protecting the village by waking up the villagers in the night along with the Kotwars in every village. Planted new gardens and also made arrangements for speedy settlement of mutual disputes. In order to increase morality and enthusiasm among the public, religious events were encouraged to be celebrated in a ceremonial manner. Shivaji appointed his spies in each village, who used to communicate every incident that happened in the village to Shivaji.
Struggle for Hindu Freedom
Mata Jijabai held the Muslim rulers responsible for all the misfortunes of her family. He had also explained to Shivaji that the biggest reason for the plight of not only us but all the Hindus is the misrule of the Muslim rulers. Hindu subjects will not be happy until the Muslim rulers come to an end. As Shivaji was growing up, he himself was clearly able to see that the Hindu subjects were facing the atrocities of the Muslim rulers everywhere. Shivaji saw that the more the Hindu subjects respected the Muslim religion from their side, the more they were harassed by the Muslims. He was beginning to come to the conclusion that if the subjects were to be made happy, then by destroying the Muslim kingdom, a state of devout and pro-praja-vatsal Hindu kings would have to be established. Hindu religion, Hindu caste, Hindu scriptures, Hindu pilgrimages, Hindu culture will all perish if the Muslim rulers continue for a longer period of time. Jijabai would often tell him stories of Chandragupta, Samudragupta, Skandagupta and Maharana Pratap. These kings had kept alive the pride of their Hindu subjects by defeating foreign rulers. Shivaji also started dreaming of becoming the same king.
Whenever he went on a tour in his jagir, he used to gather youths and give eloquent speeches for the upgradation of Hindu culture and the establishment of a Hindu nation. He would explain to his subjects the benefits of establishing a Hindu state. He would encourage every Hindu youth to study the scriptures as well as take the education of weapon handling. Shivaji would tell them that we are the brave children of a great nation. We are cultured men and we will take the help of weapons to protect our religion, subjects and nation. If we start this holy and pious work, then God will surely help us. We will be successful and build a Hindu Rashtra. Hearing the speeches of Shivaji, the subjects of Shivaji would have become crazy for the establishment of an independent Hindu nation. Shivaji often practiced sword-wielding, horse-riding and the handling of other weapons by visiting his village friends. Under the guidance of Shivaji, the Mavli youth had found the purpose of their life. The feeling of slavery was going from his mind and the feeling of fighting for his freedom was awakening.
Introduction to Konkan
The jagir of Konkan used to come under the authority of Shahji from AD 1632. This jagir was received by him on behalf of Bijapur as payment for fighting against the Mughals. Now Shivaji used to manage this jagir on behalf of Shahji. Shivaji was often on tour in his jagir. He also went to see the surrounding mountains, rivers and forests along with the Mavli youths. Due to continuous wandering for five years, Shivaji became acquainted with every mountain, every forest, river-rivuel-estuary and mountain estuaries of Konkan region. There were many forts in this entire area in which Muslim forts were appointed. Shivaji also started dreaming of building such a fort for himself. He also began to feel that if they try, they can easily snatch their forts from the Muslim forts.
Dada Kondev's warning
Shivaji remained absent from home for several days without informing his wife and mother. In the meantime, he used to exercise in the jungles among his Mavli companions and used to plan how the fort would be snatched. One day this matter reached Kondev. He called Shivaji and warned him that he was only a representative of Adilshah's vassal in Poona. Therefore, do not think of doing any kind of work against Adilshah, otherwise he and his entire family may get caught in some big trouble. Shivaji listened carefully to Dada Kondev's words but these words were not enough to dissuade him with certainty.
Raid on Toran Fort
Finally Shivaji did what he had been thinking about and preparing for the last few years. One day he, along with his companions, attacked the toran fort and took it under his control. When this information reached Bijapur, an answer was sought from Shivaji. In his reply, Shivaji told Adilshah that he had taken this step for the security of Bijapur state and freed the toran fort from the bandits. He is strengthening the security system of this fort so that the state can be protected from the Mughals. On Shahaji's assurance, Adilshah accepted Shivaji's argument.
Acquisition of Treasure
One day Shivaji was getting the toran fort repaired when he got a huge treasure from a wall. It contained a large number of gold coins. Shivaji had told the truth to his companions that if he would start the work of building a Hindu nation, he would get divine help. Divine grace had appeared automatically. This treasure could be used to build a huge army. Shivaji now engaged in his work with double enthusiasm. He started recruiting salaried soldiers. Bought weapons and arranged horses for them.
Construction of Raigarh
Shivaji now focused on his second dream i.e. building a fort as per his wish. Shivaji started building a new fort on a high mountain and named it Raigad. This information also reached Adilshah in Bijapur very soon. Adilshah called Shahaji and instructed him to stop the construction of this fort. Shahji wrote a letter to Kondev, directing that the construction of the new fort should be stopped immediately. Kondev sent a letter on his behalf along with Shahji's letter to Shivaji that he should stop the construction of the fort. Shivaji did not follow the orders of both his parents and continued the construction of the fort.
Adilshah's disease
In AD 1646, Sultan Adilshah of Bijapur fell ill. For about 10 years he was helpless and lay in the cot. Due to his illness, the administration of the state became lax and the enemies started raising their heads. There were conspiracies for supremacy among his rich. The political conditions of Bijapur proved favorable for Shivaji. He planned to rapidly capture the forts of Bijapur.
Sight at Supa Fort
Near the jagir of Poona was the jagir of Supa, which was the right of Shivaji. Near this jagir was the fort of Supa, in which Sambhaji Mohite was Durgpati on behalf of Adilshah. Shahji's second wife was the sister of Sambhaji Mohite. Thus the durgapati of Supa was the step-uncle of Shivaji. Shivaji urged Sambhaji to cooperate in Shivaji's campaign and hand over the fort to Shivaji, but Sambhaji remained loyal to Bijapur. He refused to support Shivaji and sent all the information to Adilshah. When Shivaji came to know that Mohite had sent all the information about Shivaji's activities to Bijapur, one night Shivaji attacked Supa fort with his companions. Mohite had about 400 soldiers, but they could not protect the fort. Shivaji took the Mohite family captive and took control of all the treasures located in the fort.
Shivaji tried his best to convince Mohite that he should join the freedom struggle started by Shivaji. His fort and treasure would be returned to him but Mohite remained adamant on his insistence that he would not relinquish allegiance to Adilshah. On this Shivaji sent Mohite to Bangalore to his father Shahji in captivity because Shivaji did not want to give any trouble to Mohite due to his kinship.
Death of Kondev
After Supa took over the fort, Shivaji had three forts, which was a big deal, but Shivaji now sat silent for some time so that he could face the reaction of Adilshah. Dara Kondev became an admirer of Shivaji's efforts. He began to feel that Shivaji had the intelligence and quickness on the basis of which he could be successful in his objectives. Kondev was now very old and started living ill. So one day he called Shivaji to him and told him that the path you are following is the right one. I was wrong who kept opposing your efforts. Somebody has to come forward to end the rule of foreigners in the national interest, it is you. Kondev wished Shivaji success and blessed him. One day in March 1647, Kondev took his last breath. One of the two men who made Shivaji Shivaji, had left this earth. Now the path ahead was to be decided by Shivaji under the guidance of Jijabai.
Right on many forts of Bijapur state
With the blessings of Kondev, Shivaji felt a new energy within himself. His self-confidence increased even more. He raided some other forts of the state of Bijapur and captured many forts without causing much bloodshed. Shivaji had taken a resolution that since most of the Durgapatis are Hindu heroes, their blood should not be shed. Submit them to your service and be lovingly appointed to your service.
Right on Purandar Fort
Now Shivaji was no longer in a position to be neglected by anyone. He was knocked out in the eyes of his enemies. It could be attacked at any time. Therefore it was necessary that he should make special arrangements for the security of the jagir and his conquered area. Purandar fort was situated on the border of his kingdom. If he had taken possession of this fort, he would have got the ability to stop the enemy's path before entering the manor. This fort was also under the control of the Bijapur state and a fort named Nilo Neelkanth Sarnayak was appointed there. It was a Brahmin family and had good relations with Shivaji's family. Due to these relations, Shivaji was avoiding attacking this fort. Shivaji had stationed an army near this fort so that Shivaji's jagir could be protected from the riotous elements and bandits. For this he had also obtained permission from the Neelkanth family.
Suddenly a dispute arose between the brothers in the Sarnayak family. Neelkanth Sarnayak urged Shivaji to come to Purandar fort to settle this dispute and get the brothers reconciled. Shivaji reached the fort with his assistants on the day of Diwali. His men imprisoned the brothers of the Sarnayak family by tying them to their beds and cots. Shivaji asked those brothers to leave the job of Bijapur and accept Shivaji's job and promised to remain loyal to Shivaji. With this, this fort will remain with the Sarnayak family. The Sarnayak brothers did not accept this offer. Shivaji kept them in prison and continued to explain his point with love for 2-3 months continuously. In the end the Sarnayak brothers resolved to pledge allegiance to Shivaji. Shivaji freed all those brothers and handed over the fort. The Sarnayak family always remained loyal to Shivaji.
Right on the fort and treasure of Kalyan
Shivaji got information from his spies that Shah Adilshah of Bijapur has instructed the Durgpati of Kalyan to send all the funds located in the fort to Bijapur. The forts and jagirdars near Kalyan were instructed to provide security to this treasure on the way. When Durgpati Mulla Ahmed came out with the treasure from Kalyan fort, Shivaji divided his army into two parties. He sent a force to plunder Mullah Ahmed and sent another force to capture Kalyan fort. When Mulla was leaving near Purandar fort with treasure, Shivaji's detachment attacked him. Mullah could not do anything. Shivaji's men reached Raigad fort with the treasure. The second party also acted swiftly and even before Mulla returned, they stormed the fort of Kalyan and captured the fort and took the family of Mulla as captive.
Mercy on Muslim Woman by Shivaji
Mulla also had a daughter-in-law in this family who was very beautiful. शिवाजी के सेनापति आवाजी सोनदेव ने इस स्त्री को पालकी में बैठाकर शिवाजी के पास पूना भेज दिया। सोनदेव को आशा थी कि युवक शिवाजी इस अनिंद्य सुंदरी को उपहार के रूप में पाकर अत्यंत प्रसन्न होगा। शिवाजी ने उसे देखा तो उसके रूप की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका। उसने कहा- ‘हे ईश्वर! तुझे धन्यवाद जो तूने इतनी सुन्दर सूरत बनाई है। कितना अच्छा होता यदि मेरी माता भी तेरे समान सुन्दर होती तो मैं भी इतना सुन्दर होता।’ शिवाजी ने उस स्त्री को मुल्ला के पास भेज दिया तथा सोनदेव को फटकार भिजवाई कि फिर कभी किसी स्त्री को बंदी नहीं बनाए। इस घटना के बाद शिवाजी की सेना में अनुशासन और भी गंभीर हो गया। शिवाजी के जीवित रहते, किसी मराठा सेनापति या सैनिक ने कभी अनुशासन भंग नहीं किया।
प्रबलगढ़ पर अधिकार
अब शिवाजी का राज्य पूना और सूपा से बढ़कर समुद्र के किनारे तक आ पहुंचा। पनवेल के निकट प्रबलगढ़ नामक दुर्ग था। यह भी बीजापुर राज्य के अधीन था। यहाँ केशरीसिंह नामक दुर्गपति नियुक्त था। शिवाजी ने इस दुर्ग को भी बिना रक्तपात किये, अपने अधिकार में लेने के प्रयास किए किंतु जब ये प्रयास सफल नहीं हुए तो शिवाजी ने युद्ध करने का निर्णय लिया। भीषण युद्ध में केशरीसिंह अपने आदमियों सहित मारा गया। इस दुर्ग में शिवाजी को सोने की मुहरें, सोने की छड़ें तथा होन का विशाल खजाना प्राप्त हुआ। यह समस्त स्वर्ण, एक गुप्त स्थान पर कुछ बर्तनों में रखा हुआ था। (होन शब्द का निर्माण स्वर्ण से हुआ है। इसे हूण भी कहते थे, एक होन की कीमत चार रुपए के बराबर थी)
शत्रु की माता को सष्टांग प्रणाम
शिवाजी के भय से केशरीसिंह की माता तथा दो बच्चे किले में ही एक स्थान पर छिप गए थे। शिवाजी के सैनिकों ने उन्हें पकड़कर शिवाजी के समक्ष प्रस्तुत किया। शिवाजी ने इस वृद्धा को देखते ही धरती पर लेटकर साष्टांग प्रणाम किया तथा सवारी के लिए पालकी देकर अपने सैनिकों की सुरक्षा में उसके जन्मस्थान देवल गांव भेज दिया। इसके बाद शिवाजी ने केशरीसिंह तथा उसके आदमियों का हिन्दू विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया। शिवाजी के इस आचरण का शिवाजी की सेना पर गहरा प्रभाव पड़ा। शिवाजी के निकट सम्पर्क में आने वाला ऐसा कोई प्राणी नहीं था जिसके हृदय में शिवाजी के प्रति आदर और प्रेम न उपजा हो।
ताश के पत्तों की तरह झोली में आ गिरे दुर्ग
शिवाजी तलवार चलाता जा रहा था और बड़े-बड़े दुर्गम दुर्ग शिवाजी की झोली में बरसाती भुनगों की तरह आ-आ कर गिर रहे थे। सिंहगढ़, तोरण, चाकण, कोण्डाना, पुरन्दर, कुम्भलगढ़, पन्हाला, कंगूरी, तुंग, तिकोना, भूरप, कौंडी, लोगहर, राजमण्डी तथा कल्याणी के दुर्ग और चाकण से लेकर नीरा नदी तक का क्षेत्र शिवाजी के अधिकार में आ गए। शिवाजी ने वीरवारी तथा लिंगनाथगढ़ नामक नए दुर्गों का निर्माण करवाया। भूषण कवि ने लिखा है-
दुग्ग पर दुग्ग जीते, सरजा सिवाजी गाजी, डग्ग
नाचे डग्ग पर शण्ड मुण्ड परके।
आदिलशाह द्वारा शाहजी को बंदी बनाया जाना
ई.1645 में जब शिवाजी की गतिविधियों के समाचार बीजापुर के शाह को मिले तो उसने शिवाजी के पिता शाहजी को बंदी बनाने का निश्चय किया। आदिलशाह को लगा कि शाहजी की शह पर ही शिवाजी यह सब कार्यवाही कर रहा है। उसने शाहजी को बंदी बनाने का कार्य अपने विश्वस्त व्यक्ति, मुधौल के उपसेनापति बाजी घोरपड़े को सौंपा। बाजी घोरपड़े और शाहजी भौंसले एक ही वंश से थे। बाजी ने शाहजी को अपने निवास पर भोजन हेतु आमंत्रित किया तथा छल से बंदी बनाकर आदिलशाह के पास भेज दिया। बीजापुर में शाहजी को कठोर कारावास में रखा गया तथा उससे कहा गया कि वह शिवाजी की गतिविधियों को रुकवाए। शाहजी ने स्वयं को निर्दोष सिद्ध करने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास किया किंतु कुतुबशाह ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।
आदिलशाह की कैद से शाहजी की मुक्ति
जब शिवाजी को अपने पिता के बंदी होने का समाचार मिला तो उसने अपनी समस्त गतिविधियां बंद कर दीं तथा अपने पिता को बंदीगृह से छुड़ाने के लिए स्वयं आत्म-समर्पण करने का निश्चय किया। शिवाजी की पत्नी सईबाई ने शिवाजी को यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका। सईबाई ने शिवाजी को समझाया कि पिता और पुत्र यदि दोनों ही आदिलशाह के हाथ लग गए तो वह एक को भी जीवित नहीं छोड़ेगा। इस पर शिवाजी ने मुगल बादशाह शाहजहाँ से सहायता मांगने के लिए अपने वकील के हाथों एक पत्र भिजवाया। शाहजहाँ ने आदिलशाह को लिखा कि वह शाहजी को बंदीगृह से मुक्त करे किंतु आदिलशाह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
इस अवधि में शाहजहाँ की तरफ से औरंगजेब दक्खिन के मोर्चे पर नियुक्त था। औरंगजेब ने आदिलशाह पर दबाव बनाया कि वह शाहजी को मुक्त करे। शाहजी का मित्र मुरारपंत, आदिलशाह को समझाने में सफल हुआ कि शिवाजी द्वारा की जा रही कार्यवाहियों में शाहजी का हाथ नहीं है। शिवाजी ने बीजापुर के शाह को प्रस्ताव भिजवाया कि यदि शाहजी को मुक्त कर दिया जाए तो वह सिंहगढ़ (पुराना नाम कोंडाणा दुर्ग) बीजापुर को समपर्पित कर देगा। अंततः चार साल तक बंदीगृह में रहने के बाद 16 मई 1649 को शाहजी को बंदीगृह से मुक्ति मिली। चार साल की अवधि में कनार्टक में व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी थीं। इसलिए आदिलशाह ने शाहजी को उसका पुराना पद और कर्नाटक की जागीर लौटा दी एवं जागीर का प्रबन्ध करने भेज दिया।
शाहजहाँ की तरफ से शाहजी एवं शिवाजी को निमंत्रण
शाहजी किसी समय मुगलों की सेवा में भर्ती हुआ था किंतु उसने मुगलों को छोड़कर अहमदनगर की तथा अहमदनगर राज्य के समाप्त होने पर बीजापुर राज्य की नौकरी की। बीजापुर के सुल्तान ने शाहजी को चार साल तक बंदीगृह में रखा। इसलिए 14 अगस्त 1649 को शाहजहाँ के पुत्र मुराद ने शाहजी एवं शिवाजी को पत्र लिखकर मुगलों की सेवा के लिए आमंत्रित किया ताकि शाहजी और शिवाजी मिलकर मुगलों के लिए बीजापुर राज्य का नाश कर सकें। शिवाजी को लिखे गए पत्र का मजमून इस प्रकार से था– ”हमारी कभी न खत्म होने वाली शाही मेहरबानियों से निहाल हों और समझें कि अत्यंत मेहरबानी के साथ आपके पिता के अपराधों पर हमने अपनी कलम से माफी की लकीर खींची है और वफादारी और निष्ठा के लिए कृपा और क्षमा के द्वार खोल दिए गए हैं। यही समय है कि आप अपने पिता और अन्य कुलजनों के साथ बादशाह की चौखट पर सलाम करने के लिए हमारे सामने हाजिर हों, ताकि वो खुशी हासिल करने के लिए आपको 5 हजार सवारों के साथ पांच हजारी जात की मनसब और बाकी मुनासिब इनामात देकर आपके साथियों से ऊंचा उठाया जा सके और शाही सेवा में आपके पिता के पुराने मनसब बहाल किए जा सकें।” शिवाजी ने बीजापुर को अपने पिता की मुक्ति के एवज में सिंहगढ़ समर्पित किया था। इसलिए शाहजी या शिवाजी पर मुगलों का कोई अहसान नहीं था। अतः शिवाजी और शाहजी ने मुराद के पत्रों का कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया।
मुगलों से दूरी
उत्तर भारत के मुगलों एवं दक्षिण भारत के शिया मुसलमानों की राजनीति के बीच शिवाजी सम्भल कर चल रहा था। वह दोनों को अपना शत्रु मानता था और नित्य नवीन क्षेत्र अपने राज्य में सम्मिलित कर रहा था। जीत के उत्साह में उसने कभी आपा नहीं खोया। वह जानता था कि एक बार में एक ही शत्रु से बैर मोल लेना चाहिए। इसलिए उसने अब तक जितनी कार्यवाहियां की थीं, बीजापुर राज्य के क्षेत्र में की थीं। बीजापुर के शाह से उसे इसलिए घृणा थी क्योंकि उसने विजयनगर साम्राज्य के ध्वंसावशेषों पर उत्पन्न हुए छोटे-छोटे हिन्दू राज्यों एवं उनकी प्रजाओं पर भयानक अत्याचार किए थे तथा शाहजी को अकारण चार साल तक बंदीगृह में रखा था। ई.1653 में शाहजहाँ ने औरंगजेब को दक्षिण का सूबेदार बनाया। औरंगजेब अच्छी तरह समझता था कि यदि दक्खिन में शांति से रहना है तो शिवाजी से अच्छे सम्बन्ध बनाकर रखने होंगे। उसने शिवाजी को पत्र लिखकर मिलने के लिए बुलाया किंतु शिवाजी ने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देकर औरंगजेब से भेंट नहीं की।
जावली पर अधिकार
शिवाजी की बढ़ती हुई कार्यवाहियाँ, बीजापुर के शाह की बर्दाश्त से बाहर होती जा रही थीं। एक दिन आदिलशाह ने अपने सेनापति श्यामराज को आदेश दिया कि वह या तो शिवाजी का वध करे या पकड़कर लाए। श्यामराज अपनी विशाल सेना लेकर शिवाजी को खोजता हुआ जावली की ओर आया। जावली क्षेत्र उन दिनों आदिलशाह के विश्वस्त एवं प्रबल जागीरदार चन्द्रराव मोरे के अधिकार में था। वह भी चाहता था कि शिवाजी की गतिविधियों पर विराम लगे। अतः उसने श्यामराज के साथ सहयोग किया। शिवाजी के गुप्तचर इन दोनों जागीरदारों की कार्यवाहियों की सूचना निरंतर शिवाजी तक पहुंचा रहे थे। इसलिए शिवाजी भी पूरी तैयारी कर रहा था। श्यामराज अपने साथ एक विशाल सेना लेकर, शिवाजी के डेरों के आसपास के जंगल में जा छिपा। उसकी योजना थी कि जब कभी शिवाजी यहाँ से होकर निकले, उसे घेर कर मार डाला जाए। शिवाजी, श्यामराज द्वारा बिछाए गए मौत के जाल को अच्छी तरह समझ गया तथा उसने इस जाल को अपने हाथों से काटने का निर्णय लिया। एक रात जब श्यामराज की सेना गहरी निद्रा में सो रही थी, शिवाजी अपनी सेना लेकर श्यामराज के शिविर पर टूट पड़ा। अचानक हुए इस धावे के लिए श्यामराज तैयार नहीं था। उसके अधिकांश सैनिक या तो मारे गए या प्राण बचाकर जंगलों में भाग गए। श्यामराज भी सिर पर पैर धरकर भागा। शिवाजी ने शिकारी बनकर आए श्यामराज को उसके ही बनाए हुए मौत के जाल में फांस लिया था।
जावली की जागीर पर अधिकार
जावली का जागीरदार चन्द्रराव मोरे, अपना सम्बन्ध प्राचीन मौर्य वंश से बताता था। शिवाजी चाहता था कि इस हिन्दू राजपरिवार से उसकी मित्रता हो जाए ताकि एक हिन्दू को दूसरे हिन्दू का रक्त न बहाना पड़े। शिवाजी ने इसके लिए प्रयास भी किए किंतु शक्ति के मद में चूर, चन्द्रराव मोरे हर समय शिवाजी की हँसी उड़ाया करता था। फिर भी शिवाजी ने उसे स्वजातीय हिन्दू जानकर कभी शत्रुता वाली कार्यवाही नहीं की। अब जबकि चन्द्रराव मोरे ने श्यामराज के साथ मिलकर शिवाजी के लिए मौत का जाल बिछाने में सहयोग किया था, शिवाजी ने मोरे को समाप्त करने का निर्णय लिया। शिवाजी शक्ति का प्रयोग करके भी मोरे से निबट सकता था किंतु शिवाजी ने यह नियम बना रखा था कि शक्ति को बचाकर रखा जाए तथा शत्रु पक्ष के हिन्दू वीरों के प्राण नहीं लिए जाएं। इसलिए शिवाजी ने एक कूटजाल बुना। उसने अपने वेतन अधिकारी रघुनाथ बल्लाल को मोरे के पास एक वैवाहिक प्रस्ताव लेकर भेजा तथा स्वयं सेना सहित जावली के जंगलों में जा छिपा।
26 जनवरी 1656 को रघुनाथ बल्लाल चुने हुए 25 तलवारबाजों को लेकर मोरे के पास जावली गया और वहाँ कुछ औपचारिक वार्तालाप करके कुछ विशेष बातें करने के लिए अगले दिन का समय ले लिया। अगले दिन के वार्तालाप के लिए जावली के महलों में एक अलग कक्ष नियत किया गया। यहाँ चन्द्रराव मोरे तथा उसके भाई सूर्यराव मोरे के अतिरिक्त और कोई नहीं था। रघुनाथ भी अपने एक सहायक को लेकर मोरे से मिलने पहुंचा। थोड़ी देर के वार्तालाप के पश्चात् रघुनाथ तथा उसके सहायक ने अपने कपड़ों से कटारें निकालकर मोरे बंधुओं का वध कर दिया। मोरे के अंगरक्षक कक्ष के बाहर मौजूद थे किंतु वे निश्चिंत एवं असावधान थे। इसलिए रघुनाथ और उसका साथी उन्हें भ्रम में डालकर महलों से बाहर निकल आए और सीधे जंगल की ओर भागे। शिवाजी को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह जंगल से निकलकर जावली के महल पर टूट पड़ा। देखते ही देखते जावली की सेना के पांव उखड़ गए और चन्द्रराव मोरे के दो पुत्र बंदी बना लिए गए। इस प्रकार 27 जनवरी 1656 को जावली दुर्ग पर शिवाजी का अधिकार हो गया। जावली की विजय से शिवाजी को बहुत बड़ा भू-भाग, कोष और राजगढ़ का दुर्ग हाथ लगा जो बाद में शिवाजी की राजधानी बना।
आदिलशाह की मृत्यु
ई.1657 में बीजापुर के शाह आदिलशाह की मृत्यु हो गई। वह दस साल से बीमार चल रहा था तथा शासन व्यवस्था उसके मंत्री एवं सेनापति संभालते थे। आदिलशाह के बाद उसका 18 साल का पुत्र अली आदिलशाह (द्वितीय) बीजापुर का नया सुल्तान हुआ।
औरंगजेब की नाराजगी
जिस समय औरंगजेब अहमदनगर राज्य के किलों को एक-एक करके निगल रहा था, उस समय शिवाजी, बीजापुर राज्य के किलों केे लिए काल बना हुआ था। दोनों अपने-अपने उद्देश्यों में लगे हुए थे किंतु दोनों ही जानते थे कि शीघ्र ही वे एक दूसरे के लिए चुनौती बन जाएंगे। राजनीति का शातिर खिलाड़ी औरंगजेब इस समय शिवाजी को शांत रखना चाहता था इसलिए उसने 22 अप्रेल 1657 को शिवाजी को एक पत्र भेजा जिसमें उसने अपना बड़प्पन प्रदर्शित करते हुए लिखा- ”वास्तव में बीजापुर के जितने किले और महल पहले से आपके कब्जे में हैं, हम उन्हें आपको स्थायी तौर पर सौंपते हैं। आपकी इच्छा के अनुसार दाभोल के किले और उसके अधीन क्षेत्रों से प्राप्त आय भी हम आपके लिए छोड़ते हैं- आपके बाकी अनुरोध स्वीकार किए जाएंगे ओर आप अपनी कल्पना से कहीं अधिक हमारे अनुग्रह और कृपा के पात्र बनेंगे।”
औरंगजेब का पत्र पाकर शिवाजी चिढ़ गया। उसने औरंगजेब को करारा जवाब देने के लिए मुगलों के अधिकार वाले जुन्नार नगर पर चढ़ाई करके शहर को लूट लिया। इसके बाद शिवाजी ने अहमदनगर पर आक्रमण किया। औरंगजेब इस कार्यवाही से गुस्से से पागल हो गया। उसने दक्षिण में नियुक्त समस्त मुगल सेनापतियों को लिखित निर्देश भिजवाए- ”शिवाजी के इलाकों में घुस जाओ, तमाम गांव बर्बाद कर दो, बेरहमी से लोगों की हत्या करो ओर उन्हें बुरी तरह लूट लो। शिवाजी की पूना और चाकण की जागीरें पूरी तरह नष्ट कर दी जाएं और लोगों की हत्या और उन्हें गुलाम बनाने में जरा भी ढील न दी जाए।”
औरंगजेब का आदेश जारी होते ही मुगल सेनाएं शिवाजी की जागीरों में घुस गईं और उन्हें बुरी तरह नष्ट करने लगीं। शिवाजी ने यह सारा हाल शाहजहाँ को लिख भेजा तथा अपनी जागीरों में मुगलों के हस्तक्षेप एवं उनके द्वारा किए जा रहे विध्वंस पर नाराजगी जताई। शाहजहाँ, औरंगजेब द्वारा दक्षिण में दिखाई जा रही अति-सक्रियता से प्रसन्न नहीं था। उसने औरंगजेब को आदेश भिजवाए कि दक्षिण में शांति बनाए रखी जाए तथा बीजापुर रियासत अथवा उसके किसी जागीरदार के विरुद्ध विध्वंस की कार्यवाही नहीं की जाए।
सितम्बर 1657 में शाहजहाँ की बीमारी की सूचना पूरे देश में फैल गई और औरंगजेब का ध्यान मुगलों के तख्त पर कब्जा करने में लग गया। इसका लाभ उठाकर शिवाजी ने 24 अक्टूबर 1657 को कल्याण और भिवण्डी पर अधिकार कर लिया। जनवरी 1658 में उसने माहुली का दुर्ग जीत लिया। इस प्रकार शिवाजी, समुद्र तट से लेकर पर्वतीय प्रदेश तक के पुराने निजामशाही कोंकण का स्वामी बन गया। कल्याण तथा भिवण्डी को औरंगजेब ने मुगल राज्य में सम्मिलित कर लिया था, शिवाजी की इस कार्यवाही से औरंगजेब ने स्वयं को अत्यधिक अपमानित अनुभव किया किंतु वह मुगलिया राजनीति के ऐसे झंझावात में फंस चुका था कि अगले कई वर्षों तक उसे शिवाजी की तरफ देखने का समय नहीं मिलने वाला था। दक्षिण से आगरा की ओर भागते हुए उसने बीजापुर के शासक अली आलिशाह (द्वितीय) को एक पत्र लिखकर अपनी बौखलाहट व्यक्त की- ”इस देश की रक्षा करो। शिवाजी को, जिसने यहाँ कुछ किलों पर चोरी से कब्जा जमा लिया है, बाहर निकालो। यदि तुम उनकी सेवाएं स्वीकार करना चाहते हो तो उसे कर्नाटक में साम्राज्य के क्षेत्रों से दूर की जागीरें दो, ताकि वह यहाँ की शांति न भंग कर सके।”