Ancient history

The Rise of France:Cardinal Richelieu and Mazarin

Autocratic monarchy was established in France in the fifteenth century, but in the sixteenth century A period of religious civil wars in France from 1559 to 1589 AD Well, it proved to be an important stage in French history. In this period of religious civil wars, Henry IV finally tried to handle the chaotic situation of France with his own efforts.

Religious Civil Wars ( Due to Religious Civil Wars in France)

The religious civil wars in France from 1559 to 1589 were the result of the Reformation movement in Italy. The Reformation movement started in France as a result of the Renaissance movement in Italy. French Emperor Francis I (1515-1589 AD) He was greatly influenced by the famous humanist scholars and artists of Italy such as Leonardo da Vinci and Tisius. The cultural renaissance that began in France in the first half of Francis I's reign also affected the beliefs and traditions endorsed by the Roman Catholic Church. The movement led by Jacques Lefavre, the father of the Reformation Movement in France, shook the roots of Catholics.

But Francis I followed the policy of 'one king, one religion and one law' in the latter part of his reign. In fact, Francis had supported the Lutheranists of Germany in the first half of his reign to eliminate Spanish representation from Europe. But in the last phase of his reign, Francis I severely suppressed the Reformation movement. In 1547 AD religious reformers were punished by special courts, more than 20 thousand towns and villages were demolished and more than 3,000 people were killed Removed. Not only this, thousands of people were also expelled from France.

Henry II (Henry II 1547-1559 AD)

Henry II (1547-ce) successor of Francis I 1559 AD) also adopted the policy of religious intolerance like his father. Henry 'Inquisition' in France He tried to suppress the Calvinists, who were known in France as the Huguenots, by setting up religious courts called, but his plans could not succeed due to the opposition of Parlaman of Paris.

There were several reasons for the suppression of the Huguenots by Henry II—first, the Huguenots' influence in France had increased enormously, and second, the Catholic Church by accepting French townspeople and feudal Calvinism. wanted to take possession of the property. Not only this, it was also unbearable for Henry II that the Calvinists of France should accept Calvin's orders and control from Geneva. For these reasons, Henry II also made a treaty of 'Catio-Cambresis' in 1559 AD with his strong rival, the Spanish ruler Philip II. Although the treaty was part of a policy of suppression of the Huguenots in France, the death of Henry II at the same time further complicated the problem of religious conflict.

Katherine-de-Medici ( Catherine-de-Medici)

Henry II's successor was a minor, so the administration's The reins fell under the patronage of his widow Catherine-de-Medici. Catherine-de-Medici Princess of Italy's famous Medici family Was. He succeeded his sons - Francis II (1559-1560 AD), Charles IX (1560-1574 AD) and Henry III (1574-1589 AD) Being a minor of K ruled as his guardian.

The death of Henry II gave French Protestants and feudatories an opportunity to increase their power. While the Huguenots were ready to organize themselves and fight the Catholics, the feudal class also challenged the succession of Francis II, under the guardianship of Catherine-de-Medici, to increase its power. The opposing feudal classes were mainly divided into two classes - one class was the supporter of the Burba dynasty and the other of the Geez family.

Prominent leaders of the Bourba dynasty, Antony, the ruler of Navarre, and his brother Louis the Duke of Conde claimed the French throne as descendants of the French ruler St. Louis. did. Both of them were Protestant. Both of them supported Protestants to fulfill their aspirations. On the other hand the Gies family, though not French, was claiming the French throne as a distant relative of the ruling Valais dynasty. This class was Catholic. Thus, after Henry II, Catherine-de-Medici faced a dire situation.

Catherine-de-Medici granted some limited liturgical rights to the Huguenots from AD 1562 in an attempt to balance the power between the two. But the Huguenots were not satisfied with these limited rights, but the Catholics were dissatisfied with the limited rights given to the Huguenots. The gruesome form of this discontent came to the fore in the 'Vasi Massacre', which engulfed France in civil war.

वासी हत्याकांड : मार्च, 1562 ई. में ड्यूक आफ गीज के सैनिकों ने प्रार्थना कर रहे निःशस्त्र प्रोटेस्टेंटों पर आक्रमण कर लगभग 50 प्रोटेस्टेंटों की हत्या कर दी। कैथोलिकों के समर्थन के कारण ‘कैथरीन-डी-मेडिसी’ वासी हत्याकांड के लिए ड्यूक को दंडित नहीं कर सकी। इसलिए ह्यूगनोटों ने ड्यूक आफ कांदे एवं जल सेना के सेनापति कलगनी के नेतृत्व में खुला विद्रोह कर दिया। फ्रांसीसी सामंतों ने इस धार्मिक संघर्ष में अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास किया।

France continued to scorch until 1589 AD in the fire of religious conflict and civil war, starting with the Vasi massacre. The Catholics initially won this civil war, but the Huguenots also maintained their strength and courage. A year after the start of the war, the Duke of Gies and the King of Navarre were killed, but when the Protestant army reached Paris, Catherine-de-Medici signed the Treaty of St. German with the Protestants in 1570 AD strong> Did it According to this treaty, Catherine granted state recognition to the Huguenots, limited liturgical rights, and removed restrictions on selection in public jobs for the Huguenots. Not only this, 4 famous forts were given to the Huguenots for a year and Charles IX married his sister Margaret to Henry of Navarre. Thus Catherine-de-Medici attempted to establish friendship with the opposing sects by the Treaty of St. Germain.

But this position did not last long. Charles IX, influenced by the clergy, tried to free himself from the influence of Catherine. This was unbearable for Catherine, so she began to support the Catholic leader, the Duke of Geese, to get the church out of her way. Catherine conspired to kill Huguenot leaders on August 24, 1572, on the occasion of St. Batholomew's Day, in which the prominent Huguenot leader Caligani was killed.

The only two prominent leaders of the Huguenots are Prince Kande and Henri Navarre Only he could be saved. This horrific massacre divided Catholics into two classes - one class was of those fanatical and intolerant Catholics who were supporters of the Geez family and in the second class were such middle-class Catholics who wanted the replacement of the Catholic sect, but were opposed to violence. These centrist Catholics supported Henri Navarre for the national interest.

War of the Three Henrys (War of the Three Henry, 1588–1589 AD)

Here after the death of Charles IX on the power of France, his brother Henry III (1574-1589 AD) sat. During the reign of this corrupt and ill-mannered ruler, civil war started again in France, which is known in history as the 'War of Three Henrys'. The Catholic and Protestant sects were again concerned about the question of the heir to France due to the childlessness of Henry II's three successor sons. Moderate Catholics were supporting Henry of Navarre, who was of Bourba descent, as a close relative of the Valaya dynasty, but staunch Catholics founded the 'Catholic League' in support of Henry of Geese. Henry of Geese also had the support of the Pope of Rome and the Spanish ruler Philip II. Despite the effort of peace and reconciliation of the Valiant ruler Henry III, the 'War of the Three Henrys' (1588-1589 AD) started for power in France.

In 1588-1589 AD, although the power was in the hands of Henry III, the real power was with Henry of Geese. Henry III called a meeting of the States General against the Duke of Gies, but the States General supported the Duke of Gies. That's why Henry III got the Duke of Geese and his younger brother Lorraine's cardinal killed in 1588 AD. When the Catholic League declared all orders of Henry III invalid, it made a settlement with Henri Navarre. The combined forces of Henry of Navarre and Henry III besieged Paris to suppress the staunch Catholics. In this struggle, a staunch Catholic assassinated Henry III in 1589 AD. But before his death, Henry III had declared Henry of Navarre as his legal heir.

The French people were tired of religious civil wars and now wanted peace. Seeing the situation favorable, in 1589 AD, Henry Navare became the ruler of France under the name of Henry IV and in France the power of the Bourbon dynasty in place of Vallay dynasty installed.

Henry IV (Henry IV, 1589-1610  AD)

Henri IV with his ability and diligence in France Not only did he establish peace and order, but also worked to establish the pride of France at the international level. This is the reason why Henry IV is not mentioned in the history of French kings as the great king, 'popular king' As it is happening. Henry IV started a new dynasty in France, the Bourbo dynasty, which ruled France for two hundred years. This Burvo dynasty provided the most powerful kings not only to France, but also to Europe.

Achievements of Henry IV ( Achievements of Henry IV)

In 1589 AD, Henri Navarre became the ruler of France by taking the title of 'Henry', but for him this title was fraught with many problems. For one, Henry IV belonged to the Huguenot sect, so the majority of French Catholics were unwilling to accept him as the ruler of France. On the other hand, the Spanish king Philip II was giving aid to the Catholics of France. Secondly, Henry IV became the ruler of France after fierce civil wars, behind which there was a desire to gain the independence of the feudal lords and power in the rule. The feudal lords had become hostile and disobedient to the monarchy. The increasing power and independence of the Huguenot feudatories were also a threat to Henry.

Third, the economic condition of France had become very pathetic due to the civil war and religious conflicts that took place in France for the last 20 years. Therefore Henry IV also had to face a terrible economic problem. The agricultural system had collapsed, the progress of industries had stopped and the security of public money was in question due to the terror of robbers. Apart from this, France was also a victim of rancor, retaliation, conspiracy and plunder due to administrative failure at this time. Thus in the absence of any universal or universal government, there was an atmosphere of fear, anarchy, disorder and chaos in the whole country.

Solve problems

Henry IV, with his perseverance, patience, strength, talent, courage and efficiency, took all necessary steps to solve the problems of France and tried to strengthen the monarchy.

धर्म-परिवर्तन

Henry IV was the first to renounce his personal religious views to favor French public opinion on Catholicism in July 1593.> Took it Due to Henry's conversion, some cities and provinces of France accepted his leadership. The Spanish army was defending Paris, but when the people there turned on Henry's side, the Spanish army was forced to return. The Pope of Rome also recognized Henry's conversion. Thus Henry removed the barrier of succession public opinion by converting and Treaty of Vervins with Spain in 1598 AD The tax put an end to the Spanish intervention in France.

The Edict of Nantes, April 15, 1598 AD

The Catholic public opinion was satisfied with Henry IV's conversion in 1598 AD, but his troubled Protestant friends were displeased with him. The Huguenots were of the view that a ruler who can convert cannot protect another religion. As a result, Henry IV made the 'Ordinance of Nantes' on April 15, 1598 AD to satisfy the Huguenots be released. This ordinance gave the Huguenots religious freedom. They got worship rights in about 200 cities and 3,500 forts in France. Now they could open schools and colleges and publish books in these cities with the help of the government.

The Huguenots were freed from military service obligations and provided for a fixed sum of money from the treasury for their expenses. ह्यूगनोटों को नागरिकता के व्यापक अधिकार मिल गये, जिससे सरकारी नौकरियों में उनकी नियुक्ति संभव हो गई। अब ह्यूगनोट न्यायाधीशों की नियुक्ति फ्रांस के सर्वोच्च न्यायालय (पार्लियामेंटों) में भी होने लगी। यही नहीं, कुछ निर्धारित अभियोगों में उन्हें स्वयं निर्णय करने का अधिकार भी मिल गया। उनके धार्मिक एवं नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए उन्हें 75 दुर्ग एवं सैन्य-नगर दिये गये। इन दुर्गों व सैन्य-नगरों में नियुक्त सैनिकों को वेतन राजकोष से मिलता था। इन सैनिक अधिकारियों की नियुक्ति ह्यूगनोट करते थे। इस अधिकार की अवधि पहले 1607 ई. तक थी, किंतु बाद में इसे 1612 ई. तक बढ़ा दिया गया।

इस प्रकार नांटेस की राजाज्ञा के द्वारा ह्यूगनोटों को पर्याप्त धार्मिक स्वतंत्रता एवं अधिकार दिये गये। वास्तव में तत्कालीन धार्मिक असहिष्णुता के युग में यह धार्मिक उदारता एक प्रशंसनीय प्रयास था। इस राजाज्ञा ने भयंकर गृहयुद्ध को समाप्त कर दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि अब यूरोप में कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंट धर्मों को जड़ से उखाड़ने के प्रयास बेकार हैं। नांटेस की राजाज्ञा ने पहली बार यह सिद्ध किया कि एक ही राजतंत्र की छत्रछाया में एक से अधिक मतावलंबी धार्मिक संघ बना सकते हैं।

किंतु नांटेस की राजाज्ञा में कई दोष भी थे। कैथोलिकों ने इसे उदारवादी योजना की संज्ञा दी, तो प्रोटेस्टेंटों ने भी इसे अपर्याप्त बताया। इस राजाज्ञा ने देश के दशमांश से कम ह्यूगनोटों को अधिकार व सुविधाएँ प्रदान की, किंतु अन्य संप्रदायों को इन अधिकारों व सुविधाओं से वंचित रखा। इसलिए कैथोलिकों ने उसे ‘बुरा कैथोलिक’ कहा, तो प्रोटेस्टेंटों ने उसे ‘बुरा प्रोटेस्टेंट’।

ह्यूगनोटों की धार्मिक स्वतंत्रता ने ह्यूगनोट सामंतों की शक्ति व स्वतंत्रता में असीमित वृद्धि की, जिससे विकेंद्रीकरण की शक्ति को बल मिला, क्योंकि अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए ह्यूगनोट सामंत नगरों व दुर्गों का संघ बनाना आरंभ कर दिये। इस प्रकार नांटेस की राजाज्ञा ने फ्रांसीसी राष्ट्र के अंदर एक स्वतंत्र राज्य का निर्माण कर दिया। बाद में इस समस्या से प्रधानमंत्री रिशलू को निपटना पड़ा।

सुदृढ़ राजतंत्र की स्थापना

फ्रांसीसी गृहयुद्धों ने दलबंदी की जिस प्रवृत्ति को जन्म दिया था, वह राजतंत्र की शक्ति के विकास के लिए घातक थी। फ्रांस में सामंतों ने अपनी शक्ति का अत्यधिक विकास कर लिया था। अतः हेनरी चतुर्थ ने प्रारंभ में तो सुलह की नीति अपनाई, किंतु जब स्थिति स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई तो उसने दमन का सहारा लिया। पहले उसने ब्रियो नामक शक्तिशाली सरदार को मार्शल, ड्यूक एवं वर्गंडी का गवर्नर बनाकर उसे अपना विश्वासपात्र बनाने का प्रयत्न किया, किंतु ब्रियो की षड्यंत्रकारी गतिविधियों के कारण पार्लियामेंट ने उसे देशद्रोही घोषितकर मृत्युदंड दे दिया। इस प्रकार अपने विरोधों का अंतकर हेनरी चतुर्थ सुदृढ़ राजतंत्र की स्थापना की।

सुधार कार्यक्रम

अपनी स्थिति सुदृढ करने के पश्चात् हेनरी चतुर्थ ने आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक दृष्टि से जीर्ण-शीर्ण फ्रांस के पुनरुद्वार के लिए प्रयास किया। उसने अपने ह्यूगनोट मित्र बेरन रोनी को, जिसे बाद में 1606 ई. में सली के ड्यूक की उपाधि दी गई, अर्थविभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। हेज के शब्दों में, ‘‘यह फ्रांस का सौभाग्य था कि उसे हेनरी चतुर्थ एवं सली जैसे दो व्यक्तियों का लाभ मिला।’’ सली की राजभक्ति, अदम्य उत्साह, कार्यक्षमता तथा प्रतिभा से हेनरी चतुर्थ अत्यंत प्रभावित था। यही कारण है कि दोनों में चारित्रिक विषमता होने पर भी दोनों ने मिलकर फ्रांस के उत्थान का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।

आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार

ड्यूक आफ सली ने सबसे पहले जर्जरित राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कठोरता की नीति अपनाई। अर्थ-विभाग के हिसाब का परीक्षण किया गया और राजस्व संग्रह के लिए राज्य की ओर से कर्मचारी नियुक्त किये गये। अनावश्यक कर्मचारियों को अपदस्थ कर दिया गया और प्रांतीय गंवर्नरों के कार्यों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रांत में नये राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, जो राजा के प्रति उत्तरदायी थे। यही नहीं, सली ने राजकीय व्यय तथा सेना पर होनेवाले व्यय को भी निश्चित कर दिया।

नई कृषि प्रणाली को प्रोत्साहन

कृषि के विकास और उत्थान के लिए नई कृषि प्रणाली को प्रोत्साहित किया गया और यह लक्ष्य रखा कि फ्रांस कृषि-उत्पादन के क्षेत्र में यूरोप का प्रथम देश बने। इसके लिए दलदल एवं बंजर भूमि को कृषि-योग्य बनाया गया, सिंचाई के लिए नहरों की उचित व्यवस्था की गई और कृषकों की रक्षा के समुचित उपाय किये गये। आंतरिक चुंगियाँ समाप्त कर दी गईं, दूध उपलब्ध कराने के लिए पशुओं की नस्लों में सुधार किया गया और फसलों पर से सभी निर्यात कर हटा दिये गये। हेनरी के प्रयासों से फ्रांस शीघ्र ही एक महत्वपूर्ण कृषि-उत्पादक देश बन गया। हेनरी चतुर्थ का नारा था:‘‘रविवारीय भोजन में प्रत्येक किसान की थाली में मुर्गा।’

उद्योग-धंधों एवं व्यापार में सुधार

यद्यपि सली की उद्योग-धंधों एवं व्यापार में कोई विशेष रूचि नहीं थी, किंतु हेनरी चतुर्थ ने हेनरी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में विकास का हरसंभव प्रयास किया। उसने लियन (लियो) तथा नीमेस नामक नगरों के रेशम उद्योग को विकसित करने का प्रयास किया। पेरिस एवं नेयर के शीशे, मिट्टी के बर्तन, ऊन एवं लौह उद्योगों को प्रोत्साहन दिया गया। व्यापारिक आवागमन की दृष्टि से सड़कों, पुलों एवं नहरों का जीर्णोद्धार किया गया। तुर्की, इंग्लैंड एवं हालैंड से व्यापारिक संधियाँ की गईं। यही नहीं, स्पेनी व्यापार के एकाधिकार को समाप्त करने के लिए हेनरी ने राज्य की ओर से एक जहाजी बेड़ा एवं नौसेना का गठन भी किया। हेनरी की इस नीति से शीघ्र ही फ्रांस के व्यापार वृद्धि हुई। हेज के शब्दों में ‘‘पेरिस एवं लियो (लियन) की उल्लेखनीय गति वास्तव में हेनरी चतुर्थ के शासनकाल से ही प्रारंभ हुई।” हेनरी के प्रयत्नों के कारण ही भारत एवं उत्तरी अमरीका में फ्रांसीसी व्यापारिक कोठियाँ खुलीं और धीरे-धीरे व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में स्पेनी एकाधिकार को समाप्त करने में सफलता मिली।

इस प्रकार हेनरी चतुर्थ ने न केवल अपने उत्तराधिकार की समस्या का निदान किया, अपितु फ्रांस को युद्धों की विभीषिका से बचाकर उसे राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर किया।

हेनरी चतुर्थ की विदेश नीति (Foreign Policy of Henry IV)

हेनरी की विदेशनीति भी गृहनीति की तरह सुस्पष्ट और युक्तिसंगत थी। उसकी विदेश नीति के दो उद्देश्य थे- एक तो, वह स्पेन एवं आस्ट्रिया के हैप्सबर्गीय राजवंश की प्रतिष्ठा में कम करना और दूसरे, यूरोप की राजनीति में फ्रांस और बूर्बा राजवंश की प्रतिष्ठा को स्थापित करना। यही उद्देश्य उसकी विदेश नीति का प्रमुख आधार-स्तंभ थे।

स्पेनिश हस्तक्षेप का अंत

हेनरी चतुर्थ और फ्रांस का मुख्य प्रतिद्वंद्वी एवं स्वाभाविक शत्रु स्पेन था। There were many reasons for this. फ्रांस को स्पेन तथा आस्ट्रिया के हैप्सबर्गीय परिवार की सीमाओं ने घेर रखा था जिससे फ्रांस की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में थी। साथ ही स्पेन की सेनाएँ फ्रांस के गृहयुद्धों का लाभ उठाकर पेरिस में अड्डा जमाये हुए थीं। स्पेन से उसकी शत्रुता जायज भी थी क्योंकि कोई भी शासक अपने राज्य के भीतर विदेशी सेनाओं का जमाव सहन नहीं कर सकता। जब हेनरी ने अपना धर्म-परिवर्तन किया, तो पेरिस की कैथोलिक जनता उसके साथ हो गई और स्पेन को अपनी सेनाएँ पेरिस से हटानी पड़ी।

फ्रांस-स्पेन युद्ध

फ्रांस के गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद उसने 1595 ई. में स्पेन के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी। 1598 ई. तक चलनेवाले इस फ्रांस-स्पेन युद्ध का अंत वरविंस की संधि तथा कैटियो कैम्ब्रेसिस की संधि की पुनरावृत्ति से हुई। इस प्रकार फ्रांस में स्पेनिश हस्तक्षेप को समाप्त करने में हेनरी चतुर्थ सफलता रहा।

फ्रांस की सीमाओं की रक्षा

फ्रांस की सीमाएँ हैप्सबर्गीय राज्यों से घिरी थीं। इसलिए हेनरी चतुर्थ ने फ्रांस की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए तथा आस्ट्रिया और स्पेन की प्रतिष्ठा को कम करने के लिए स्पेन एवं आस्ट्रिया के विरोधी राष्ट्रों (जर्मनी, हालैंड, इटली व उत्तरी यूरोपीय राज्यों) को संगठित करने का प्रयास किया। उसने हैप्सबर्ग परिवार की प्रधानता को विनष्टकर शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं के निदान के लिए एक नवीन यूरोपीय व्यवस्था ‘विश्वसंघ’ की स्थापना का प्रयास भी किया, किंतु उसका यह प्रयास असफल रहा।

हेनरी चतुर्थ ने उत्तरी इटली में फ्रांसीसी प्रभाव स्थापित करने के लिए 1600 ई. में टस्कनी के प्रसिद्ध मेडिसी राजवंश की राजकुमारी मेरी-डी-मेडिसी से विवाह किया। 1601 ई. में उसने सेवाय के साथ और 1607 ई. में वेनिस के साथ संधि Of. इस संधि के अनुसार स्पेन ने हेनरी चतुर्थ के राज्यारोहण को मान्यता प्रदान की। इस प्रकार मिलान को छोड़कर उसने संपूर्ण उत्तरी इटली से हैप्सबर्गीय प्रभाव का अंत कर दिया।

प्रोटेस्टेंट राज्यों को सहायता

हैप्सबर्ग परिवार को नीचा दिखाने के लिए हेनरी चतुर्थ ने उन प्रोटेस्टेंट राज्यों को सहायता प्रदान करना आरंभ कर दिया जो आस्ट्रिया के सम्राट या जर्मन सम्राट के प्रभाव से भयभीत थे। उसने तुर्की को आस्ट्रिया पर आक्रमण के लिए उकसाया। 1609 ई. में जब जर्मनी में जूलिक एवं क्लीब राज्यों में उत्तराधिकार के लिए गृहयुद्ध आरंभ हुआ, तो हेनरी चतुर्थ ने वहाँ प्रोटेस्टेंटों का समर्थन किया। ऐसी स्थिति में आस्ट्रिया एवं स्पेन के हैप्सबर्गीय राष्ट्रों से फ्रांस का युद्ध कभी भी हो सकता था, किंतु इसी बीच 14 मई, 1610 ई. को एक कट्टर कैथोलिक राबेलाक ने हेनरी चतुर्थ की हत्या कर दी।

हेनरी चतुर्थ का मूल्यांकन (Evaluation of Henry IV)

यद्यपि हेनरी चतुर्थ व्यक्तिगत रूप से उच्च चरित्रवाला नहीं था, किंतु अपने देश के प्रति सत्यनिष्ठा एवं अगाध प्रेम के कारण वह स्मरणीय है। उसमें साहस, वीरता एवं असीम धैर्य तो था ही, उसकी हत्या के लिए किये गये सत्रह प्रयत्नों ने उसे जनप्रिय बना दिया था। उसने धर्म को राजनीतिक आवश्यकताओं की पूर्ति का साधन-मात्र मानते हुए देश की सुरक्षा हेतु स्वयं धर्म-परिवर्तन किया। यही नहीं, कैथोलिक बनने के उपरांत भी उसने प्रोटेस्टेंटों के हितों का पूरा ध्यान रखा। इस प्रकार उसने धार्मिक समस्या का एक संतोषजनक हल निकाला।

राज्यारोहण के समय हेनरी को फ्रांस क्षत-विक्षप्त अवस्था में मिला था, किंतु अपने अथक प्रयास से उसने फ्रांस के राष्ट्रीय गौरव को तो स्थापित किया ही, साथ ही फ्रांस को सुसंगठित भी कर दिया। एक कुशल कूटनीतिज्ञ के रूप में उसने फ्रांस की विदेश नीति को स्पष्ट किया, किंतु उसकी असामयिक मृत्यु के बाद फ्रांस एक बार फिर संकट में पड़ गया। इस संकट से फ्रांस को 15 वर्षों के बाद तब मुक्ति मिली, जब हेनरी चतुर्थ के उत्तराधिकारी लुई तेरहवें ने रिशलू को अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

लुई तेरहवाँ ( Louis XIII, 1610-1643  AD)

हेनरी चतुर्थ की असामयिक मृत्यु के पश्चात् उसका पुत्र लुई तेरहवाँ (1610- 1643 ई.) तीन वर्ष की आयु में फ्रांस का शासक बना। लुई तेरहवाँ के शासनकाल को दो भागों में बाँटा जा सकता है- प्रथम भाग में उसने हेनरी चतुर्थ की विधवा मेरी-डी-मेडिसी के संरक्षण में शासन किया और दूसरे भाग में वयस्क होने पर लुई तेरहवें ने शासन की बागडोर स्वयं सँभाली और कार्डिनल रिशलू को अपना प्रधानमंत्री एवं सलाहकार नियुक्त किया।

मेरी-डी-मेडिसी का संरक्षण काल (Preservation Period of Marie-de-Medici, 1610-1617 AD )

लुई तेरहवें ने अल्पवयस्क होने के कारण हेनरी चतुर्थ की विधवा मेरी-डी-मेडिसी के संरक्षण में 1610 से 1617 ई. तक शासन किया। फ्लोरेंस के प्रसिद्ध मेडिसी राजवंश की राजकुमारी मेरी-डी-मेडिसी एक ‘महत्वाकांक्षी, किंतु अयोग्य महिला थी।

मेरी-डी-मेडिसी की नीतियाँ (Policies of Marie-de-Medici)

मेरी-डी-मेडिसी ने हेनरी चतुर्थ की गृहनीति के सिद्धांतों का परित्याग कर उसके द्वारा किये गये सुधारों पर पानी फेर दिया। संरक्षिका बनते ही उसने सली को पदच्युत् कर इटालियनों को सलाहकार नियुक्त किया। मेरी की कट्टर कैथोलिक नीति और सली की पदच्युति से ह्यूगनोट असंतुष्ट हो गये, तो उसकी इटालियन परामर्शदाताओं की नियुक्ति से कैथालिक भी क्रांधित हो उठे।

यही नहीं, मेरी के शासनकाल में सामंत भी अपने अधिकारों के लिए विद्रोह करने पर उतारू हो गये। विद्रोही सामंतों को खुश करने के लिए संरक्षिका मेरी ने सली द्वारा संचित धन का भरपूर दुरुपयोग किया, जिससे फ्रांस का खजाना खाली हो गया। देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 1614 ई. में स्टेट्स जनरल का अधिवेशन बुलाया गया, किंतु राजमाता ने ‘सभा भवन में ताले लगवा दिये।’ अधिवेशन की विफलता से देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई।

मेरी-डी-मेडिसी की विदेश नीति (Marie-de-Medici’s Foreign Policy)

मेरी-डी-मेडिसी ने हेनरी चतुर्थ की विदेश नीति का परित्याग कर स्पेन से मित्रता करने का प्रयास किया। उसने देश की चिंता न करते हुए अपने पुत्र लुई तेरहवें का विवाह 1615 ई. में स्पेन के शासक फिलिप द्वितीय की पुत्री एन आॅफ आस्ट्रिया के साथ कर दिया और फ्रांसीसी राजकुमारी एलिजाबेथ का विवाह स्पेन के युवराज से कर दिया। उसके इन देश-विरोधी कार्यों से फ्रांसीसी जनता में असंतोष होना स्वाभाविक था। इससे फ्रांस की आंतरिक स्थिति तो खराब हुई ही, अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी फ्रांस को स्पेन का पिछलग्गू समझा जाने लगा।

फ्रांस गृहयुद्ध के मुहाने कगार पर खड़ा था, लेकिन 1617 ई. में वयस्क हो जाने के कारण लुई तेरहवें ने शासन की बागडोर अपने हाथों में ले ली और राजमाता व उसके प्रिय पदाधिकारियों को पदच्युत कर दिया। इस प्रकार अब लुई तेरहवें के शासनकाल का दूसरा चरण आरंभ हुआ, व्यावहारिक रूप से जिसका नेतृत्व उसके प्रधानमंत्री कार्डिनल रिशलू ने किया।

लुई तेरहवें के शासन का द्वितीय चरण (Second phase of the Rule of Louis XIII, 1617-1643 AD)

लुई तेरहवें में प्रशासकीय क्षमता एवं योग्यता का अभाव था। वह संगीत एवं शिकार का प्रेमी था। लगता था कि फ्रांस के उत्थान का जो सपना हेनरी चतुर्थ और सली ने देखा था, वह साकार नहीं हो सकेगा। किंतु यह फ्रांस का सौभाग्य था कि 1624 ई. में लुई तेरहवें ने कार्डिनल रिशलू को अपना प्रधानमंत्री बनाकर शासन का संपूर्ण उत्तरदायित्व उसको सौंप दिया। कॉर्डिनल रिशलू ने इस उत्तरदायित्व को अगले 18 वर्षों तक पूरी निष्ठा और लगन से निभाया।

कॉर्डिनल रिशलू (Cardinal Richelieu 1624-1642 ई.) 

रिशलू का जन्म 1585 ई. में पेरिस के प्यायतू के एक सामंत परिवार में हुआ था। वह धार्मिक शिक्षा प्राप्तकर 21 की आयु में ल्यूसों का बिशप हो गया। 1614 ई. में उसने स्टेट्स जनरल की सभा में पुरोहित वर्ग का प्रतिनिधित्व किया। उसकी प्रतिभा, वाक्-पटुता, व्यक्तित्व व आचरण से प्रभावित होकर लुई तेरहवें की संरक्षिका राजमाता मेरी-डी-मेडिसी ने उसे फ्रांसीसी दरबार में रायल कौंसिल का सदस्य बना दिया। इसके बाद रिशलू रोमन चर्च का कॉर्डिनल भी बन गया। रिशलू की अद्भुत प्रतिभा पर मुग्ध होकर लुई तेरहवें ने 1624 ई. में उसे अपना प्रधानमंत्री एवं सलाहकार नियुक्त कर लिया।

1624 ई. में प्रधानमंत्री का पद संभालते समय कॉर्डिनल रिशलू ने लुई तेरहवें के सामने जो प्रतिज्ञा की, उसमें उसके उद्देश्यों, गृहनीति और विदेश नीति का पूर्ण पूर्ण स्पष्टीकरण मिल जाता है। कॉर्डिनल रिशलू ने लुई तेरहवें को संबोधित करते हुए प्रतिज्ञा की थी:‘‘मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि ह्यूगनोटों का विनाश करने, शक्तिशाली एवं अहंकारी सामंतों को नतमस्तक करने तथा आपकी समस्त प्रजा को आज्ञाकारी एवं कर्तव्य-परायण बनाने के लिए और विदेशों में आपके गौरवपूर्ण राजतंत्र को पूर्णरूप से यथोचित प्रतिष्ठा दिलाने में ही मैं अपनी समस्त शक्तियों व अधिकारों (जो आपकी कृपा से मुझे प्राप्त हुई है) का उपयोग करूंगा।’’ रिशलू ने अपनी इस प्रतिज्ञा का पूरी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ मृत्यु-पर्यंत (1642 ई.) पालन किया और 1624 ई. से 1642 ई. तक फ्रांस का वास्तविक भाग्यविधाता बना रहा।

कॉर्डिनल रिशलू की उपलब्धियाँ (Achievements of Cardinal Richelieu)

जिस समय कॉर्डिनल रिशलू ने फ्रांस के प्रधानमंत्री का पद सँभाला उस समय फ्रांस गृहयुद्ध के कगार पर खड़ा था। सुदृढ़ प्रशासन के अभाव में फ्रांस के राजतंत्र का अस्तित्व खतरे में था। ह्यूगनोटों के राजनीतिक एवं सैन्य-अधिकारों में वृद्धि एवं विद्रोही सामंतों के प्रभुत्व ने बूर्बा राजवंश के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था। देष की आर्थिक स्थिति डावाँडोल थी और न्याय व्यवस्था भगवान भरोसे।

फ्रांस की इस संकटपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए कॉर्डिनल रिशलू ने अपनी गृह-नीति को दो उद्देश्यों तक सीमित किया- एक तो बूर्बा वंश की प्रतिष्ठा को सार्वभौम बनाना, जिसके लिए उसे ह्यूगनोटों एवं सामंत वर्गों का दमन करना आवश्यक था और दूसरा फ्रांस को एक सुसंगठित, सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ प्रशासन प्रदान कर शासन का केंद्रीकरण करना। दूसरे शब्दों में, रिशलू फ्रांस में केवल एक ही राजकोश, जो केवल राजा का हो, देखना चाहता था, वह फ्रांस के लिए केवल एक सशस्त्र सेना, केवल राजा की सेना देखना चाहता था, और ये दोनों उद्देश्य तत्कालीन फ्रांस की आंतरिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त थे। अपने उद्देश्यों की पूर्ति के रिशलू ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये-

ह्यूगनोटो के अधिकारों की समाप्ति

हेनरी चतुर्थ के काल में नांटेस की राजाज्ञा के कारण ह्यूगनोटों ने स्वयं को एक शक्तिशाली राजनीतिक दल के रूप में संगठित कर लिया था, जिससे ‘राज्य के भीतर राज्य’ की स्थिति पैदा हो गई थी। यह बूर्बा राजवंश के लिए खतरे का संकेत था। यद्यपि रिशलू ह्यूगनोटों की धार्मिक स्वतंत्रता का विरोधी नहीं था, किंतु वह उन्हें राजनीतिक दृष्टि से राजा की आज्ञा के अधीन करना चाहता था। जब 1625 ई. में हयूगनोटों ने राजतंत्र के प्रति विद्रोह किया, तो रिशलू ने ह्यूगनोटों के प्रमुख गढ़ रशेल का घेरा डाल दिया। इंग्लैंड की सहायता के बावजूद ह्यूगनोटों को अक्टूबर, 1628 ई. में रिशलू के समक्ष आत्म-समर्पण करना पड़ा। कॉर्डिनल रिशलू ने धार्मिक सहिष्णुता का परिचय देते हुए ह्यूगनोटों के साथ ‘आलैस की संधि’ कर ली। इस संधि के अनुसार ह्यूगनोटों के धार्मिक एवं नागरिक अधिकार यथावत् बने रहे, किंतु उनके सेना, दुर्ग एवं राजनीतिक सभाएँ करने संबंधी अधिकार समाप्त कर दिये गये। इस प्रकार रिशलू ने बड़ी चतुराई से ह्यूगनोटों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए बूर्बा राजवंश का भविष्य सुरक्षित कर दिया।

सामंतों का दमन

बूर्बा राजवंश की सुरक्षा के लिए रिशलू ने उद्दंड सामंतों की स्वतंत्रता एवं विशेषाधिकारों पर प्रहार किया। फ्रांस में सामंत ही प्रांतीय गवर्नर नियुक्त किये जाते थे और धीरे-धीरे इन सामंतों ने अपनी-अपनी सेना खड़ी कर ली थी। इस सेना के बल पर ये सामंत अपने प्रांतों में शासक की तरह शासन करते थे और कभी-कभी राजाज्ञा का भी विरोध करने में नहीं हिचकते थे। राजमाता मेरी-डी-मेडिसी एवं डयूक आफ आर्लेआं की शह पर इन्होंने राजदरबार में भी षड्यंत्र आरंभ कर दिया था। इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए रिशलू ने 1626 ई. में एक विशिष्ट अध्यादेश घोषित कर सामंतों के सभी दुर्गों को नष्ट करने की आज्ञा दे दी। उसने सामंतों के द्वंद्वयुद्धों पर प्रतिबंध लगा दिया और उनके शिकार-संबंधी अधिकार अवैध घोषित कर दिये। इनका उल्लंघन करने पर मृत्युदंड का विधान किया गया। रिशलू ने इस अध्यादेश को इतनी कड़ाई से लागू किया कि मांटगोमरी के शक्तिशाली परिवार के नेता काउंट मुटबिल को मृत्युदंड दे दिया। इस प्रकार कॉर्डिनल रिशलू ने अपनी कठोरता और गुप्तचर प्रणाली के बल पर सामंतों की उद्दंडता एवं स्थानीय स्वतंत्रता का दमन किया और उन्हें राज्याधीन किया जो उसकी महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।

शासन का केंद्रीकरण

रिशलू जानता था कि प्रषासन का केंद्रीयकरण करके ही सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ प्रशासन स्थापित किया जा सकता है। इसलिए उसने सबसे पहले प्रांतीय सरदारों या सामंतों के अधिकारों को सीमित कर उनके सैन्य-संगठन, न्याय एवं राजस्व-संग्रह जैसे अधिकार समाप्त कर दिये। इनके स्थान पर प्रत्येक जिले में एक नवीन राज्य कर्मचारी नियुक्त किये गये जिसे इन्टेंडेंट कहते थे। इन अधिकारियों को अपने क्षेत्र का संपूर्ण विवरण रिशलू के पास भेजना होता था, और ये केंद्र के ही प्रति उत्तरदायी थे। कालांतर में इन अधिकारियों की संख्या 30 हो गई, जिसके कारण इन्हें ‘तीस निरंकुश शासक’ कहा जाने लगा।

कॉर्डिनल रिशलू के आदेशानुसार इन्टेंडेंटों द्वारा प्रांतों, नगर सभाओं, गाँवों, पार्लियामेंट एवं बिशप आदि पर नियंत्रण व संचालन होता था। रिशलू ने स्टेट्स जनरल एवं पार्लियामेंट को शक्तिहीन कर राजपद में ही सभी अधिकार निहित कर दिये। उसने अपने शासनकाल में स्टेट्स जनरल का अधिवेशन ही नहीं बुलाया और पार्लियामेंट को बाध्य किया कि वह समस्त अध्यादेशों को पारित करे। दरअसल रिशलू बूर्बा वंश का वफादार सेवक एवं फ्रांसीसी देशभक्त दोनों था। फ्रांस का देशभक्त होने के कारण वह स्पेनिश प्रधानता एवं प्रतिष्ठा को धूमिल कर यूरोप की राजनीति में फ्रांस को प्रतिष्ठित स्थान दिलाना चाहता था। इस प्रकार लुई तेरहवें के एक वफादार सेवक के रूप में रिशलू हैप्सवर्ग परिवार की प्रतिष्ठा को समाप्त कर यूरोप में बूर्बा राजवंश की प्रतिष्ठा एवं गौरव को स्थापित करने मे कामया ब हुआ।

कॉर्डिनल रिशलू की विदेश नीति (Foreign Policy of Cardinal Richelieu)

फ्रांस के विकास की सबसे बड़ी बाधा स्पेन और आस्ट्रिया का विस्तृत साम्राज्य था। मेरी-डि-मेडिसी की स्पेनपरस्त नीति के कारण रिशलू के प्रधानमंत्री बनने के समय फ्रांस को स्पेन का ‘पिछलग्गू’ was called किंतु कॉर्डिनल रिशलू की विदेश नीति का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में फ्रांस के गौरव को स्थापित करना था, इसलिए उसने स्पेन और आस्ट्रिया के हैप्सबर्गीय राजवंष की गरिमा को नष्ट करने का हरसंभव प्रयास किया।

अपनी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कॉर्डिनल रिशलू ने पिरेनीज, राइन नदी तथा नीदरलैंड्स की ओर फ्रांसीसी सीमा का गठन व सीमा-विस्तार करना प्रारंभ किया। उसने इंग्लैंड से वैवाहिक संबंध स्थापित कर शीघ्र ही वैलेंटाइन पर अधिकार कर लिया। हैप्सबर्गीय राजवंश को नीचा दिखाने के लिए रिशलू ने कैथालिक होते हुए भी तीसवर्षीय युद्ध में हस्तक्षेप कर प्रोटेस्टेंटों की सहायता की जिससे तीसवर्षीय युद्ध का स्वरूप पूर्णतः राजनीतिक हो गया। यद्यपि तीसवर्षीय युद्ध के समाप्त होने के पहले ही (4 फरवरी, 1642 ई.) रिशलू की मौत हो गईं, किंतु युद्ध का निर्णय फ्रांस के अनुकूल रहा। यह युद्ध 1648 ई. में वेस्टफेलिया की संधि से समाप्त हुआ। 1659 ई. में पिरेनीज की संधि से स्पेन-फ्रांस युद्ध का भी अंत हो गया। यह फ्रांस के लिए एक नये युग का आरंभ था। इस प्रकार रिशलू ने एक साहसपूर्ण विदेश नीति अपनाई और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में बूर्बा वंष की प्रतिष्ठा को स्थापित कर दिया।

कॉर्डिनल रिशलू की उपलब्धियों का मूल्यांकन (Evaluation of the Achievements of Cardinal Richelieu )

फ्रांस में निरंकुश राजतंत्र के संस्थापक के रूप में रिशलू की सेवाएँ अविस्मरणीय रहेंगी। संपूर्ण फ्रांस में एक केंद्रीयकृत, शक्तिशाली एवं सुसंगठित व्यवस्था स्थापित करने के लिए उसने ह्यूगनोटों और शक्तिशाली सामंतों के राजनीतिक एवं सैनिक अधिकारों का दमन किया जो निःसंदेह एक कठिन कार्य था। उसने इन्टेंडेंट्स नामक अधिकारियों की नियुक्ति कर प्रांतीय स्वतंत्रता का अंत किया और सामान्यतः लोकतांत्रिक पद्धति का गला घोंटा, परंतु इसके लिए रिशलू को दोषी नहीं माना जा सकता है। तत्कालीन परिवेश में सुदृढ़ राजतंत्र की स्थापना एक अनिवार्यता थी। दूसरी ओर स्टेट्स जनरल के 1614 ई. के अधिवेशन में वह स्वयं स्टेट्स जनरल की माखौलबाजी को देख चुका था और साथ ही इंग्लैंड में पार्लियामेंट व राजा के बीच चल रहे संघर्ष से वह परिचित था। इसलिए जब फ्रांस गृहयुद्ध के कगार पर था, पालियामेंट के अधिकारों को सीमित करना उसकी दूरदर्शिता ही थी।

कहा जाता है कि उसने प्रजाहित की उपेक्षा की। यह सही है कि आंतरिक समस्याओं के कारण वह देश में सुधारों को कार्यान्वित नहीं कर सका, किंतु उसने फ्रांस के व्यापार में वृद्धि के लिए डेनमार्क, स्वीडेन एवं रूस से व्यापारिक संधियाँ की और जनता को शासन में स्थान देने का प्रयास किया। इन्टेंडेंट्स नामक अधिकारी मध्यम वर्ग से ही चयनित होते थे। सबसे बड़ी बात यह कि उसने राजनीति को प्रमुखता दी, धर्म को नहीं। एक कैथोलिक होते हुए भी उसने फ्रांस के गौरव को यूरोप में प्रतिष्ठित करने के लिए उत्तरी यूरोप एवं जर्मनी के प्रोटेस्टेंट राज्यों की सहायता की और हैप्सबर्गीय वंश के गौरव को समाप्त किया। इस तरह कॉर्डिनल रिशलू फ्रांस में निरंकश राजतंत्र का प्रमुख निर्माता था। उसकी महत्ता का आंकलन इस बात से होता है कि उसकी नीति का अनुसरण उसके अनुगामी प्रधानमंत्री कार्डिनल मेजारिन ने भी किया।

कॉर्डिनल मेजारिन (Cardinal Mazarin, 1642-1661 ई.)

कॉर्डिनल मेजारिन 1602 ई. में इटली के एक साधारण परिवार में पैदा हुआ था। उसने रोम एवं मेड्रिड में शिक्षा पाई थी। वह चर्च का उच्च पदाधिकारी बनना चाहता था। अपनी इच्छा के अनुरूप वह पेरिस में पोप का प्रतिनिधि नियुक्त हुआ था। यहीं उसका संपर्क कॉर्डिनल रिशलू से हुआ। रिशलू उससे प्रभावित हुआ और उसने उसे फ्रांस में सरकारी पद पर नियुक्त कर दिया। 1639 ई. में उसने फ्रांस की नागरिकता ग्रहण कर ली। कार्डिनल रिशलू की मृत्यु के पश्चात् लुई तेरहवें ने कॉर्डिनल मेजारिन को अपना प्रधानमंत्री एवं सलाहकार नियुक्त किया, किंतु 14 मई, 1643 ई. को लुई तेरहवें की भी मृत्यु हो गई।

लुई तेरहवें की मृत्यु के पश्चात् उसका पाँच वर्षीय पुत्र लुई चौदहवाँ फ्रांस का शासक बना और उसकी माता उसकी संरक्षिका नियुक्त हुई। कॉर्डिनल मेजारिन अपने पद पर यथावत् बना रहा।

कॉर्डिनल मेजारिन की उपलब्धियाँ ( Achievements of Cardinal Mazarin )

रिशलू ने फ्रांस में जो केंद्रीयकृत शासन स्थापित किया था, उस पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए रिशलू की ही भाँति कठोर नीति की आवश्यकता थी, किंतु कार्डिनल मेजारिन में रिशलू के समान क्षमता एवं योग्यता नहीं थी। इसलिए शीघ्र ही देश की आंतरिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि 1648 ई. में फ्रांस में भयंकर विद्रोह हो गया, जिसे इतिहास में ‘फ्रोंडे’ (गृहयुद्ध) के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध 1652 ई. तक चलता रहा।

फ्रोंडे (गृहयुद्ध) के कारण

फ्रोंडे शब्द से अभिप्राय लड़कों के एक खेल से है, जिसे स्थानीय पुलिस नियंत्रित करती थी, किंतु रूपक अर्थ में इसका तात्पर्य सरकार का विरोध करनेवालों से था। फ्रोंडे (विद्रोह) के कई कारण थे-एक, तीसवर्षीय युद्ध में फ्रांस की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी और कार्डिनल मेजारिन ने अपने विरोधियों को संतुष्ट करने के लिए विरोधियों के धन-वितरण की नीति अपनाई, जिससे राजकोष प्रायः रिक्त हो गया।

सरकार ने अत्यधिक कर वसूली से इसकी भरपाई करने की कोशिश की। करों की वसूली ठेके पर साहूकार करते थे जो निरीह जनता से अधिकाधिक कर वसूल करते थे। इस प्रथा से एक ओर तो साहूकार धनाढ्य हो गये, दूसरी ओर सामान्य जनता में व्यापक असंतोष फैल गया। दूसरे, देश की विपन्न आर्थिक स्थिति का लाभ उठाकर सामंत वर्ग अपनी शक्ति पुनः प्राप्त करना चाह रहा था, इसलिए वे मेजारिन को सत्ता से बेदखल करना चाहते थे। तीसरे, मेजारिन मूलरूप से इटली का निवासी था और फ्रांस की नागरिकता ग्रहण करने के बाद भी लोग उसे विदेशी ही मानते थे। सामंतों व पार्लमां ने कॉर्डिनल मेजारिन को विदेशी कहकर जनता का समर्थन लेने का प्रयास किया।

पेरिस की पार्लमां को यह अधिकार था कि वह राजा द्वारा पारित अध्यादेशों को स्वीकार करे या न करे। बिना पार्लमां की स्वीकृति के कोई भी अध्यादेश कानून नहीं बन सकता था। कॉर्डिनल रिशलू ने पार्लमां को बाध्य किया था कि वह सभी अध्यादेशों को पारित करे। किंतु रिशलू की मृत्यु होते ही 1644 ई. में पार्लमां ने राजकीय अध्यादेशों को अस्वीकृत कर शासन का विरोध करना आरंभ कर दिया। यही नहीं, पार्लमां के न्यायाधीशों की समिति ने लुई चौदहवें के सम्मुख एक माँग-पत्र प्रस्तुत किया कि, ‘‘पेरिस की पार्लमां की स्वीकृति के बिना कोई नया कर न लगाया जाये, नये पदों का सृजन न किया जाये। किसी भी व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाये 24 घंटे से अधिक जेल में न रखा जाये। ठेकेदारों की कर-वसूली की उचित जाँच की जाए। करों में कमी की जाये और इन्टेंडेंटों के पद समाप्त किये जायें।”

चूंकि इस समय शाही सेना जर्मनी में थी, इसलिए कॉर्डिनल मेजारिन ने माँग-पत्र की कुछ बातें मान ल़ीं। इन्टेंडेंटों के पद निरस्त कर दिये गये, करो में भारी कमी कर दी गई और वित्तीय अनियमितताओं की न्यायिक जाँच का आश्वासन दिया गया, किंतु जैसे ही 6 माह पश्चात् शाही सेना जर्मनी से वापस आ गई, मेजारिन ने सैन्य-बल का प्रयोगकर दिये गये अधिकारों को समाप्त करने का प्रयास किया। इससे पूरे देश में विद्रोह आरंभ हो गया।

फ्रोंडे (गृहयुद्ध) की घटनाएँ

कॉर्डिनल मेजारिन द्वारा सैन्य-बल का प्रयोग विद्रोहियों के लिए असह्य था। स्थानीय षड्यंत्रों एवं विद्रोहों का सिलसिला जनवरी, 1648 ई. से आरंभ हो गया। लेकिन मेजारिन ने अप्रैल, 1649 ई. की ‘रूयूईल की संधि’ द्वारा प्रथम फ्रोंडे (गृहयुद्ध) का अंत कर दिया। इस संधि के अनुसार मेजारिन ने स्वीकृत किये गये अधिकारों की पुष्टि कर दी।

रूयूईल की संधि (1649 ई.) क्षणिक सिद्ध हुई क्योंकि विद्रोहियों का मुख्य उद्देश्य स्वीकृत किये गये अधिकारों की पुष्टि कराना नहीं, मेजारिन को अपदस्थ कराना था। 1650 ई. में पुनः गृहयुद्ध आरंभ हो गया जो कि 1652 ई. तक चला। किंतु इस इस बार विद्रोह में मुख्यतया उच्च वर्ग एवं राजपरिवार के सामंतों ने ही भाग लिया। इसलिए इसे ‘राजकुंमारों का फ्रोंडेे’ called.

इस युद्ध का आरंभ उस समय हुआ जब कॉर्डिनल मेजारिन ने खतरनाक विद्रोही कोदे सहित अनेक सामंतों को बंदी बना लिया। कोदे व अन्य सामंतों को बंदी बनाये जाने की सूचना पेरिस व अन्य प्रांतों में आग की तरह फैल गई। मेजारिन को फरवरी, 1651 ई. में पेरिस छोड़कर ब्रूल भागना पड़ा और कोदे व उसके साथियों को छोड़ना पड़ा। कोदे ने पेरिस पर अधिकार कर कार्डिनल की पदवी धारण की, किंतु शीघ्र ही उसके अहंकार के कारण उसके सहयोगियों ने उसका साथ छोड़ दिया। फलतः कोदे को अक्टूबर 1652 ई. में भागकर स्पेन में शरण लेनी पड़ी। कोदे के पेरिस से भागते ही लुई चैदहवें ने पेरिस में शान के साथ प्रवेश किया। इस प्रकार ’द्वितीय फ्रोंडे’ का भी अंत हो गया।

फ्रोंडेे की असफलता के कई कारण थे- एक, पार्लमां कोई जनता की प्रतिनिधि संस्था नहीं थी। वह देश की सर्वोच्च अदालत थी। इसलिए पार्लमां को सामान्य जनता का पूरा सहयोग नहीं मिला। दूसरे, फ्रोंडे के प्रथम विद्रोह में तो जनता ने विद्रोहियों का साथ दिया था, किंतु पेरिस में सरकार बन जाने पर सामंत अपने-अपने स्वार्थों की पूर्ति में लग गये। स्वार्थ-पूर्ति के लिए लड़ते सामंतों को देखकर जनता निराश हो गई और उसने उच्च वर्ग व सामंत वर्ग का समर्थन नहीं किया। तीसरे, विद्रोहियों के पास कोई निर्धारित कार्यक्रम या वास्तविक आदर्श नहीं था। इसके अलावा, बौद्धिक जागरण के अभाव में फ्रांस की जनता स्वेच्छाचारी एवं निरंकुश राजतंत्र की आदी हो चुकी थी।

फ्रोंडे की असफलता से सामंत एवं उच्च वर्ग की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा। पार्लमां के राजनीतिक एवं आर्थिक अधिकारों पर अब राजतंत्र का अंकुश दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया। द्वितीय फ्रोंडे की असफलता से निरंकुश राजतंत्र की स्थापना में आनेवाली सभी बाधाएँ दूर हो गईं। इस प्रकार मेजारिन फ्रांसीसी गृहयुद्ध का दमन करने में सफल रहा, किंतु वह फ्रांस की वित्तीय स्थिति को सुधारने का वह कोई प्रयास नहीं कर सका।

कॉर्डिनल मेजारिन की विदेश नीति (Foreign Policy of Cardinal Mazarin)

कॉर्डिनल मेजारिन ने रिशलू द्वारा अपनाई गई विदेश नीति को आधार बनाकर स्पेन व आस्ट्रिया के हैप्सबर्ग राजवंश के स्थान पर फ्रांस के बू्र्बा राजवंश के गौरव को प्रतिष्ठित करने का प्रयास किया। उसने रिशलू के बाद तीसवर्षीय युद्ध में फ्रांस की सक्रियता बनाये रखी। 1648 ई. में उसने हैप्सबर्ग सम्राट के साथ वेस्टफेलिया की संधिकर फ्रांस के गौरव को यूरोप में प्रतिष्ठित किया। स्टुबर्ग को छोड़कर संपूर्ण अल्सास व राइन क्षेत्र पर फ्रांस का अधिकार हो गया। यही नहीं, जर्मनी में फ्रांसीसी अधिकारों की भी पुष्टि की गई और उसे जर्मन पार्लियामेंट में अपने प्रतिनिधि भेजने का अधिकार मिल गया।

तीसवर्षीय युद्ध की समाप्ति के पश्चात् भी मेजारिन ने स्पेन से युद्ध जारी रखा जो कि 1659 ई. की पिरेनीज की संधि से समाप्त हुआ। इस संधि से रूसिलों एवं दक्षिणी नीदरलैंड्स के कुछ प्रदेशों पर भी फ्रांस का अधिकार हो गया। फिलिप चतुर्थ ने अपनी पुत्री मारिया थेरेसा का विवाह लुई चौदहवें से करना स्वीकार किया। किंतु यह निश्चित किया गया कि विवाह में प्राप्त होनेवाले दहेज के बदले में मारिया थेरेसा स्पेनी सिंहासन पर अपने अधिकार का दावा नहीं करेगी। लेकिन स्पेन दहेज की राशि चुका नहीं पाया और यहीं से बाद में होनेवाले स्पेनी उत्तराधिकार के युद्ध में फ्रांस के हस्तक्षेप की पृष्ठभूमि तैयार हो गई।

कॉर्डिनल मेजारिन की उपलब्धियों का मूल्यांकन (Evaluation of the Achievements of the Cardinal Mazarin)

मेजारिन में कई चारित्रिक दोष थे। वह धनलोलुप और अस्थिर प्रकृति का तो था ही, उसमें विवेकशीलता की भी भारी कमी थी। वह फ्रांस की आर्थिक स्थिति को सुधारने में असफल रहा जो भावी फ्रांस के लिए नासूर बन गया। फिर भी, उसने फ्रोंडे (गृहयुद्ध) का सफलतापूर्वक दमनकर बू्र्बा राजवंश की निरंकुशता को प्रतिस्थापित करने में सफलता पाई। वेस्टफेलिया तथा पिरेनीज की संधियों द्वारा उसने अपनी मृत्यु (1661 ई.) के पहले अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में बूर्बा राजवंश को प्रतिष्ठिापित कर दिया।