The Rise of Julius Caesar
The names of two warriors emerged prominently in the crowds of the wealthy landowners of Rome in those days. The first was Pompey and the second was Julius Caesar. Caesar earned fame by conquering Gaul (France). After some time, Caesar conquered Britain and forced the world to once again accept the iron of Rome. While Caesar was busy with France and England, Pompey went east and there he won some territories for Rome. The two generals had an age-old rivalry that was common in those days between almost every Roman general.
These two wealthy landowners were very ambitious and did not let any opportunity to humiliate each other. Due to this enmity, they also started disobeying the orders of the Senate. In the end there was an open war between these two rivals. 'Persail' of Greece between the armies of the two generals A fierce battle took place at a place called, in which Pompey was defeated and fled to Egypt. Julius Caesar also followed Pompey to Egypt.
In those days, Ptolemy (Twelfth)'s son 'Ptolemy (Thirteenth)' and Ptolemy (Twelfth)'s daughter 'Cleopatra (VII)' were ruling Egypt jointly. By the time Julius Caesar reached Egypt and surrounded Pompey, King Ptolemy (XIII) of Egypt captured Pompey and killed him. Before Julius Caesar could return to Rome from Egypt, Queen Cleopatra sent a prayer to Caesar to meet him at the secret site. Julius Caesar was surprised to receive a message from Queen Cleopatra.
Secretly meeting the Queen of the Enemies in the Land of Enemies could also have been part of a conspiracy, but Caesar decided to meet the Queen and went to meet Cleopatra with full preparation.
Ocean of Beauty Queen Cleopatra
When Julius Caesar saw Queen Cleopatra, he remained speechless. He felt that only a great mass of beauty and light was standing in the body of a woman. By that time, Cleopatra had not long been on the threshold of puberty and she was at the peak of physical beauty.
When she found Julius Caesar looking up at her on her very first meeting, she understood that the purpose for which she had invited Caesar would no longer be difficult to fulfill. The main purpose of this offering was that he could bind the Roman general with the loop of his physical attraction. So that Caesar would accept Cleopatra's political proposal, which was going to change the history and geography of both Rome and Egypt forever.
Queen Cleopatra proposed to Caesar to provide military aid to Queen Cleopatra against Ptolemy (XIII) of Egypt. If Ptolemy is killed, Egypt will be ruled by Queen Cleopatra and Rome will be freed from Egyptian suzerainty. Caesar knew that if he took Rome out of Egypt's clutches, he would be able to control the Roman Republic without any hindrance. So Caesar immediately accepted this offer of the Queen of Egypt.
The beauty of Cleopatra has been highly discussed in world history. It is said about her that her beauty changed both the map and history of the world. The famous French writer Pascal wrote- 'If Cleopatra had a smaller nose, the world would have changed completely.'
'Cleopatra' in Egypt's Ptolemy dynasty There have been seven queens named. Cleopatra was originally a king of the Silyuk dynasty 'Antiokh the Great' daughter of and fifth Ptolemy The name of his wife was but the fame of the name 'Cleopatra' Twelfth Ptolemy The daughter of Oleitis Cleopatra Caused by.
This Cleopatra was born in 69 BC. Before that there had been six queens of this name in this dynasty. Cleopatra, who was ruling Egypt during the time of Julius Caesar, is called Cleopatra (VII) in Egyptian history and her name was Cleopatra Philepater.
When Ptolemy, the XII king of Egypt, invaded Rome, Princess Cleopatra was only 10 years old and accompanied her father to Rome on a military campaign. Cleopatra's elder sister Berenice (IV), taking advantage of her father's absence, took over the kingdom and herself became the queen of Egypt.
Three years later, when his father, the twelfth Ptolemy, returned to Egypt after conquering Rome, he captured and killed his eldest daughter Berenice (IV) and himself again became the ruler of Egypt. When Cleopatra was 17 years old, her father, the twelfth Ptolemy, died. It was a tradition in the Ptolemy dynasty that when a king died, one of his daughters was married off to the king's eldest son and they were jointly made the next ruler.
According to the father's will, Princess Cleopatra was married to Cleopatra's younger brother, and the two were jointly made king and queen of Egypt. This new king of Egypt became famous in the history of Egypt as the thirteenth Ptolemy.
The age of seventeen is not long enough to understand politics, but Cleopatra had studied politics with her father on the battlefields. He had seen a great civilization like Rome being under Egypt.
Even Cleopatra had seen her rebellious daughter put to death at the hands of her father and now at such a young age she had lost her father's shelter. So she matured at a very young age. He knew how to conduct armies and deal with ambassadors. Her personal aspirations had also expanded and she was now ready to fly high in the brutal sky of politics.
Cleopatra is remembered in world history as such a beautiful, sensual, cunning and influential queen whose secrets have been covered by many curtains. He introduced many practices in the life of Egypt. For this reason she is compared to the Egyptian goddess Isis and Rome's goddess Venus. Anyway, in Egypt there was a tradition of making idols of rulers and worshiping them like gods and goddesses.
This tradition came from Greece with the Ptolemy dynasty. Many sculptures, paintings and coins of Queen Cleopatra have been found in which she is depicted as the goddesses Isis and Venus. Queen Cleopatra was more sensual, clever, conspiratorial and cruel than she was beautiful and alluring.
Despite this, his name is very high in the world of love, dedication and faith. Although Cleopatra's mother tongue was Greek, she was the first Ptolemaian queen of Egypt who brought respect to the Egyptians by learning the Egyptian language. She was also the great naval commander, medical writer and politician of her era.
Queen Cleopatra became the wife of her younger brother Ptolemy (the thirteenth) and began to enjoy the kingdom with him as a joint ruler, but soon they quarreled. This quarrel grew so much that the country's armies were divided into two parts and civil war broke out in Egypt.
Later on, Cleopatra married many men and had physical relations with many men to be successful in politics. She is said to have dragged kings and military officers to their beds in the guise of her beauty and put them to death when she had finished her work.
When Cleopatra saw Julius Caesar's armies on Egyptian soil, she asked Julius Caesar for cooperation against her husband and the joint king of Egypt. Julius Caesar agreed to cooperate with Cleopatra because of the idea of Rome's independence, the possibility of his own rise, and the aesthetic influence of Cleopatra. Cleopatra invites Julius to her palace and becomes his lover.
After this a renewed war broke out between Ptolemy (XIII) and his queen Cleopatra (VII). Cleopatra's younger sister Arcinoe (IV) sided with her elder brother King Ptolemy (XIII) in this battle. Princess Arcanoe (IV) was also the commander in chief of the country of Egypt. He ordered his armies to besiege Cleopatra's palace.
When the Egyptian army surrounded the palace of Queen Cleopatra, not only Queen Cleopatra but also the Roman general Julius Caesar was surrounded by the queen's palace. Before Arcanoe's forces could break into Cleopatra's palace, Julius Caesar's new forces arrived from Rome, and the battle was turned.
A fierce battle took place between the two sides in the plain of the Nile, in which the king of Egypt and Ptolemy (the thirteenth), the husband of Cleopatra, were killed. Princess Arcanoe was deported and sent to Ephesus. Julius Caesar made Cleopatra joint king of Egypt with his other younger brother and returned to Rome himself. This new king is called Ptolemy (fourteenth) in Egyptian history. Now Cleopatra married her brother. However, her love affair with Julius Caesar continued.
Recognition of Julius Caesar as the ruler of Rome
After the departure of Pompey and the liberation of Rome from Egypt, now Julius Caesar became the universal leader of the Roman Republic. However, he was still obliged to consider the Senate above himself. Some members of the Senate tried to crown Caesar as the emperor of Rome, but Caesar was hesitant to wear the crown and become emperor because of the hundreds of years old traditions of Rome.
In 46 BC Cleopatra came to Rome from Egypt and stayed in the palace of her former lover, Julius Caesar. By this time Julius Caesar had become the sole ruler of Rome. Although he did not call himself king, he was the sovereign of Rome. Cleopatra lived in Rome for about three years. Cleopatra also had a son from Julius Caesar, who was called 'Caesarion' and 'Ptolemy (Fifteenth) ' Also called.
Queen Cleopatra had other sons, but Cleopatra declared this son as the next heir of Egypt. When the Roman army felt that being the son of Julius Caesar, the son of the Queen of Egypt could be the next ruler of Rome, the people of Rome revolted against Julius Caesar.
Assassination of Julius Caesar
Julius Caesar was greatly influenced by some of the Egyptian traditions. Egypt did not have a republic, it was a monarchy and the king was considered a god. Egypt was at this time ruled by the Ptolemaic dynasty, who originally came to Egypt from Greece and brought with them the tradition of worshiping the king as a god.
Cleopatra was also a princess of this lineage and after the death of her father, she ruled Egypt as joint ruler with her husband, marrying her brothers in turn. She was also considered a goddess in Egypt. Julius Caesar, through his trusted associates and acolytes, tried that the Romans should also consider Julius Caesar to be a god. After this, statues of Caesar started being made in Rome and they were also worshiped.
Such a rise of Caesar could not be tolerated by the other rich-landlord youths of Rome. So conspiracies were being hatched against him in Rome. Finally, in 44 BC, Brutus and others stabbed Caesar to death on the steps of the Forum. Forum was the name of the building in which the meetings of the Senate were held.
During this period, the rule of Rome extended to Italy, Spain, England, France, Greece, Asia-Kochak, Pergamum, Carthage and many coastal countries of the Mediterranean Sea and due to the relations of Cleopatra and Caesar, Egypt is now considered a protectorate of Rome. was. To the north was the border of the Roman Republic along the Rhine River.
It was indeed a huge kingdom. He had trade relations with India. To be the owner of such a kingdom was many times more than any imaginary divinity, but Julius Caesar could neither attain imaginary divinity nor could he live long enough to enjoy such a vast empire.
What would be more surprising in this world that Julius Caesar, the owner of such a vast state, was killed like a common man on the steps of the same Senate building, which the members of the Senate he had been dancing on with his finger gestures.
In every corner of the earth and in every age, personal enmities, religious animosity, property disputes and feudal rivalries often end by this blood-stained method. In every country of the world and in every age, extramarital relations with foreign women have been the cause of the downfall of man, the relationship between Julius Caesar and Queen Cleopatra is a living example of this.
Caesar was not only a great warrior and successful general of his time, but also a great writer. He has written a beautiful description of his ascent on Gaul (France) for which he used Latin. This book is still taught in millions of schools in almost all countries of Europe. This book has been translated into hundreds of languages of the world. This is a valuable book from the point of view of both history and literature.
Italian Prose Writers of Julius Caesar's Time 'Cicero' का नाम बहुत प्रसिद्ध है। सिसरो की भाषा में यूनानी प्रभाव दिखाई देता है। सीज़र की हत्या के बाद सिसरो की भी हत्या कर दी गई।
क्लियोपैट्रा द्वारा रोम का त्याग
सीजर की हत्या के बाद क्लियोपैट्रा ने उसकी उत्तराधिकारी बनने का प्रयास किया किंतु सीजर के भाई के पोते ऑक्टेवियन जो कि सीजर का दत्तक पुत्र भी था, ने क्लियोपैट्रा से विद्रोह कर दिया और वह जूलियस सीजर का उत्तराधिकारी बना। रोमन इतिहास में इस राजा को ऑगस्टस सीजर कहा जाता है। रोम में सफलता न मिलने पर क्लियोपैट्रा पुनः मिस्र लौट गई किंतु मिस्र के राजा तथा क्लियोपैट्रा के पति टॉलेमी (चौदहवें) ने उसे स्वीकार नहीं किया। इस कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
क्लियोपैट्रा ने अपने इस पति को भी मार डाला और अपने पुत्र कैसरियन के साथ मिस्र की संयुक्त शासक बन गई जिसे मिस्र के इतिहास में पंद्रहवाँ टॉलेमी कहा जाता है। यह जूलियस सीजर का पुत्र था। इस प्रकार जूलियस सीजर का दत्तक पुत्र रोम का तथा जूलियस का अवैध पुत्र मिस्र का सम्राट हुआ।
कुछ समय बाद रोमन सम्राट ऑक्टेवियन ने मिस्र पर भी अधिकार कर लिया तथा राज्य पुनः क्लियोपैट्रा तथा उसके पुत्र टॉलेमी पंद्रहवें को सौंप दिया। ऑक्टेवियन ने रोम की ही तरह मिस्र की राजसभा में तीन सदस्यों का एक समूह गठित किया जिसका अध्यक्ष रोमन सम्राट ऑक्टेवियन स्वयं था तथा उसकी सहायता के लिए रोमन सेनापति मार्क एंटोनी तथा मारकस एमिलिअस लेपिडस नियुक्त किए गए।
इस समूह को ‘ऑक्टेवियन की तिकड़ी’ कहा जाता था तथा यह समूह मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा एवं राजा टॉलेमी (पंद्रहवें) की गतिविधियों पर नियंत्रण रखता था।
ई.पू.42 में रोम में पुनः गृहयुद्ध छिड़ गया। मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा ने रोम की इन परिस्थितियों से लाभ उठाने के लिए, अपने पूर्व प्रेमी जूलियस सीजर के दत्तक पुत्र ऑक्टेवियन द्वारा गठित तिकड़ी का पक्ष लिया। इसके साथ ही क्लियोपैट्रा ने इस तिकड़ी को तोड़ने के लिए एक चाल चली।
ई.पू.41 में टारसस नामक स्थान पर क्लियोपैट्रा ने इस तिकड़ी के सदस्यों से भेंट की और जनरल मार्क एंटोनी पर प्रेमपाश फैंका। मार्क उसके प्रेमपाश में फंस गया। दोनों ने अलेक्जेंड्रिया में एक साथ शीत ऋतु व्यतीत की और उनका प्रेम प्रसंग काफी लम्बा चला। जनरल एंटोनी से क्लियोपैट्रा के तीन बच्चे हुए। मार्क एंटोनी तथा क्लियोपैट्रा ने बाद में प्रकट रूप में विवाह भी किया।
क्लियोपैट्रा ने मिस्र में अपने और एंटोनी के संयुक्त नाम से सिक्के भी ढलवाए। अब रानी क्लियोपैट्रा ने निर्वासन भोग रही अपनी बहिन आरसीनोए (चतुर्थ) से छुटकारा पाने का प्रयास किया तथा उस पर अपने दरबार में मुकदमा चलाया। इस कार्य में जनरल मार्क एटोंनी ने प्रमुख भूमिका निभाई। आरसीनोए को दोषी घोषित करके मौत के घाट उतार दिया गया। आज से कुछ साल पहले ही आरसीनोए की कब्र खोजी गई है।
रोमन सम्राट का मिस्र पर अभियान
जब जनरल मार्क एण्टोनी ने पार्थियन सम्राज्य तथा अरमेनिया राज्य पर सैनिक अभियान किए तो क्लियोपैट्रा ने मार्क एण्टोनी को धन और सेनाएं उपलब्ध करवाईं। इस सहायता के बदले में मार्क के अधीन क्षेत्रों पर क्लियोपैट्रा के बच्चों को शासक बनाया गया जो कि मार्क के भी बच्चे थे। रोम की एक राजकुमारी ऑक्टेविया माइनर, जनरल मार्क की पत्नी थी जो कि रोम के नए शासक ऑक्टेवियन सीजर की बहिन थी।
जब ऑक्टेविया माइनर को मार्क द्वारा क्लियोपैट्रा से शादी करने के बारे में ज्ञात हुआ तो ऑक्टेविया माइनर ने मार्क से सम्बन्ध तोड़ लिए तथा उसके भाई एवं रोम के सम्राट ऑक्टेवियन सीजर ने जनरल मार्क और रानी क्लियोपैट्रा के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी। रानी क्लियोपैट्रा एवं जनरल मार्क अपनी-अपनी सेनाएं लेकर रोम के सम्राट से लड़ने के लिए आए।
यह एक विचित्र स्थिति थी। रोम का सम्राट ऑक्टेवियन सीजर न केवल मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा के पूर्व पति जूलियस सीजर के भाई का पौत्र तथा सीजर का दत्तक पुत्र था अपितु वह जनरल मार्क की पत्नी का भाई भी था। भारतीय परिप्रेक्ष्य में इन सम्बन्धों की व्याख्या नहीं की जा सकती थी कि कौन किसका क्या था तथा रोमन परिप्रेक्ष्य में इन सम्बन्धों की व्यख्या की आवश्यकता नहीं थी।
क्लियोपैट्रा के पिता के काल में रोम, मिस्र के अधीन रहा था तथा कुछ समय के लिए स्वयं क्लियोपैट्रा के भी अधीन रहा था, बाद में मिस्र रोम का संरक्षित राज्य बन गया था। जब मिस्र की साम्राज्ञी क्लियोपैट्रा रोम के सम्राट के महल में रहती थी, तब ऐसा लगने लगा था कि दोनों राज्य मिलकर एक हो गए हैं।
अब दोनों राज्यों की सेनाएं फिर एक दूसरे से युद्ध कर रही थीं। उस काल में मिस्र तथा रोम की राजनीति, मिस्र तथा रोम के राजाओं, रानियों, सेनापतियों एवं सामंतों की व्यक्तिगत आकांक्षाओं के कारण इसी प्रकार उलझ कर रह गई थी।
ई.पू.31 में एक्टियम नामक स्थान पर रोमन सेनापति एग्रिप्पा की नौसेना तथा मार्क एंटोनी एवं क्लियोपैट्रा की संयुक्त नौसेनाओं में भयानक युद्ध हुआ। क्लियोपैट्रा तथा मार्क एंटोनी की सेनाएं लगातार जीत रही थीं किंतु युद्ध के दौरान अचानक अफवाह फैलाई गई कि रानी क्लियोपैट्रा मर गई है।
इस सूचना को सुनकर मार्क एंटोनी कमजोर पड़ गया और उसकी फौजों को ऑक्टेवियन की सेनाओं से पराजित हो जाना पड़ा। इसके बाद रोमन सेनाएं लगातार जीतती रहीं और ई.पू. 30 में मिस्र में घुस गईं। क्लियोपैट्रा अपने 60 जहाजों के साथ युद्धस्थल छोड़कर सिकंदरिया भाग गई। मार्क एंटोनी भी उससे यहीं पर आ मिला। रोमन सम्राट ऑक्टेवियन की सेनाएं अब भी एंटोनी तथा क्लियोपैट्रा के पीछे लगी हुई थीं।
रानी क्लियोपैट्रा का आत्मघात
रोमन सम्राट ऑक्टेवियन सीजर चाहता था कि वह मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा को पकड़कर रोम ले जाए तथा अपने विजय जुलूस में, पराजित क्लियोपैट्रा का सार्वजनिक प्रदर्शन करे। जब क्लियोपैट्रा को ऑक्टेवियन के इस भयानक निश्चय की जानकारी मिली तो उसने अपने अंतिम पति मार्क एंटोनी के साथ आत्मघात करने का निर्णय लिया। क्लियोपैट्रा मरना नहीं चाहती थी किंतु वह अपमानित होकर जीना भी नहीं चाहती थी इसलिए उसे मरने का निर्णय लेना पड़ा।
उसने जीना चाहा था किंतु उसकी महत्त्वाकांक्षाओं ने उसके जीने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा था। क्लियोपैट्रा संसार की सुंदरतम महिलाओं में से थी। वह चाहती थी कि दुनिया उसे इसी रूप के लिए याद करे और उसके किस्से आने वाली पीढ़ियों की जीभ पर बने रहें। इसके लिए आवश्यक था कि मृत्यु के बाद भी उसका शरीर, सौंदर्य से दमदमाता हुआ दिखाई दे और लोग उस सुंदर रानी की मृत देह को देखकर भी आहें भरें।
क्लियोपैट्रा अपने शरीर को काटना-फाड़ना नहीं चाहती थी। न मौत के बाद जहर से काला पड़ा हुआ दिखाना चाहती थी। इसलिए उसने अपने लिए एक रहस्यमय मौत का चयन किया। वह जनरल मार्क एंटोनी को लेकर एक गुप्त-गृह में चली गई। एक जहरीला कोबरा भी उनके साथ था जिसकी विष-थैली निकाली जा चुकी थी। क्लियोपैट्रा तथा मार्क ने एक ऐसे मादक पदार्थ का सेवन किया जिससे उनकी तुरंत मृत्यु हो जाए तथा शरीर भी काला नहीं पड़े।
कोबरा की उपस्थिति के कारण लोग समझें कि उनकी मृत्यु सांप के काटने से हुई है किंतु वे ये भी समझें कि रहस्यमयी शक्तियों के स्वामी होने के कारण उनका शरीर काला नहीं पड़ा। ऐसा ही हुआ। कुछ ही समय बाद जब ऑक्टेवियन सीजर के सैनिकों ने उस स्थान में प्रवेश किया तो उन्होंने दोनों की निर्जीव देह को देखा। उनकी देह पर सर्पदंश के चिह्न मौजूद थे किंतु त्वचा का रंग दमक रहा था। इतिहास के पन्नों में क्लियोपैट्रा की मृत्यु एक रहस्य बन कर रह गई। उसके बारे में तरह-तरह की बातें कही जाने लगीं।
कुछ लेखकों ने लिखा है कि जब क्लियोपैट्रा ने देखा कि ऑक्टेवियन की सेनाओं से बचा नहीं जा सकता तो उसने अंतिम दांव खेला। उसने रोमन सम्राट ऑक्टेवियन पर प्रेम का जाल फैंका। ऑक्टेवियन ने उसका प्रेम-प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तथा क्लियोपैट्रा से कहा कि वह एंटोनी को मार डाले।
क्लियोपैट्रा ने एंटोनी को बहला-फुसलाकर साथ-साथ मरने के लिए तैयार किया और वह उसे एक समाधि भवन में ले गई। वहाँ क्लियोपैट्रा ने एक कोबरा सांप से अपने वक्ष पर दंश लगवाया जिसकी विष-थैली पहले ही निकाली जा चुकी थी। जनरल एंटोनी ने इस भ्रम में अपने जीवन का अंत कर लिया कि क्लियोपैट्रा आत्महत्या कर चुकी है। इस प्रकार एंटेानी मर गया और क्लियोपैट्रा बच गई।
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि रोमन सम्राट ऑक्टेवियन ने भी क्लियोपैट्रा के साथ षड़यंत्र किया तथा मार्क के मरने के बाद एक जहरीले जंतु से कटवाकर क्लियोपैट्रा की भी हत्या कर दी। उस समय क्लियोपैट्रा केवल 39 वर्ष की थी किंतु उसके सौंदर्य का ढलान अभी बहुत दूर था।
कुछ इतिहासकार मानते हैं कि रानी क्लियोपैट्रा ने जनरल मार्क को धोखा नहीं दिया। उसने मार्क के सामने ही कोबरा से अपने शरीर पर दंश लगवाकर आत्महत्या की और जब मार्क ने देखा कि क्लियोपैट्रा मर गई है तब उसने भी आत्महत्या कर ली। वे दोनों जानते थे कि उन्हें ऑक्टेवियन के सैनिक इससे भी कहीं अधिक दर्दनाक एवं अपमान-जनक मृत्यु देंगे।
अधिकांश इतिहासकार मानते हैं कि क्लियोपैट्रा ने एक सर्प से अपने स्तन पर दंश लगवाकर आत्महत्या की थी जबकि बहुत कम इतिहासकार यह भी मानते हैं कि उसकी मौत मादक पदार्थ के सेवन से हुई थी। जर्मनी के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि क्लियोपैट्रा की मौत सर्पदंश से नहीं, बल्कि अफीम और हेम्लाक के मिश्रण के सेवन से हुई थी।
इस मिश्रण के प्रयोग से प्राण तुरंत निकल जाते थे तथा शरीर भी काला नहीं पड़ता था। जबकि सर्पदंश से प्राण निकलने में काफी समय लगता था और मृत्यु के समय शरीर काला पड़ जाता था।
रानी क्लियोपैट्रा के चित्रों एवं मूर्तियों के अवलोकन से मैंने यह पाया है कि उसका बायाँ वक्ष खुला रखा जाता है। इससे अनुमान होता है कि रानी ने अपने बाएं वक्ष पर सर्पदंश लगवाया होगा। रानी के चित्रों में खुला वक्ष इसी तरफ संकेत करता हुआ प्रतीत होता है।
अंतिम फराओ शासक थी क्लियोपैट्रा
यूनिवर्सिटी ऑफ ट्राइवर के इतिहासकार प्रोफेसर क्रिस्टॉफ शेफर ने अपने शोधपत्र में दावा किया है कि क्लियोपैट्रा का निधन ईसा-पूर्व 30 के अगस्त माह में हुआ था। क्लियोपैट्रा ने ईसा-पूर्व 51 से ईसा-पूर्व 30 तक मिस्र पर शासन किया था। वह मिस्र पर शासन करने वाली अंतिम फराओ शासक थी। वह यूनानी या कॉकेशियस (अफ्रीकी) रक्त-वंश की थी, इस पर आज तक बहस एवं शोध जारी है।
आधी यूनानी आधी अफ्रीकी
माना जाता रहा है कि क्लियोपैट्रा यूनानी मूल की थी किन्तु विशेषज्ञों ने उसकी बहिन आरसीनोए के अवशेषों के आधार पर यह पता लगाया है कि क्लियोपैट्रा के भाई-बहन आधे अफ्रीकी रक्त के थे। अर्थात् क्लियोपैट्रा शुद्ध रूप से यूनानी या कॉकेशियन (अफ्रीकी) नस्ल की नहीं थी बल्कि आधी यूनानी और आधी
अफ्रीकी नस्ल की थी। कुछ वर्ष पहले बीबीसी ने एक वृत्तचित्र ‘क्लियोपाट्रा पोर्ट्रेट ऑफ ए किलर’ प्रदर्शित किया था। इसमें तुर्की के इफेसस नामक स्थान पर बने एक मकबरे से प्राप्त मानव अवशेषों पर की गई खोज का विश्लेषण किया गया। इस मकबरे का फोरेंसिक तकनीक के साथ मानव विज्ञान और वास्तुशास्त्रीय अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हुए कि मकबरे में पाया गया नरकंकाल क्लियोपैट्रा की बहन राजकुमारी आरसीनोए (चतुर्थ) का है।
इस अध्ययन दल का नेतृत्व करने वाले ऑस्ट्रियाई विज्ञान अकादमी के पुरातत्व-विज्ञानी हाइक थुयेर के अनुसार क्लियोपैट्रा की बहन आरसीनोए (चतुर्थ) की माँ अफ्रीकन महिला थी। यह खुलासा एक सनसनीखेज बात है, जो टॉलेमी राजवंश के वैवाहिक सम्बन्धों पर नवीन प्रकाश डालता है।
किंवदन्तियों का संसार
इतिहास में क्लियोपैट्रा का उल्लेख अत्यंत सुंदर रानी के रूप में किया जाता है। क्लियोपैट्रा से सम्बन्धित खोजों के आधार पर यह भी दावा किया जाता है कि क्लियोपैट्रा प्रतिदिन 700 गधियों के दूध से नहाती थी जिससे उसकी त्वचा खूबसूरत बनी रहती थी। अनेक कलाकारों ने क्लियोपैट्रा के रूप-रंग और उसकी मादकता पर कई चित्र बनाए और मूर्तियां गढ़ीं।
रोमन इतिहास, ग्रीक काव्य तथा विश्व भर के साहित्य में वह इतनी लोकप्रिय हुई कि आगे चलकर विश्व की अनेक भाषाओं के साहित्यकारों ने उसे अपनी कृतियों की नायिका बनाया।
साहित्य में उसकी लोकप्रियता प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल और आधुनिक काल में भी लगातार बनी हुई है। अंग्रेजी साहित्य के तीन नाटककारों- शेक्सपियर, ड्राइडन और बर्नाड शॉ ने अपने नाटकों में उसके व्यक्तित्व के कई पहलुओं का विस्तार किया। सबसे पहला नाटक ई.1608 में विलियम शेक्सपीयर द्वारा ‘एण्टोनी एण्ड क्लियोपैट्रा’ शीर्षक से लिखा गया जो पिछले चार सौ सालों से पूरी दुनिया में पढ़ा और खेला जाता है।
दुनिया के अन्य लेखकों ने भी क्लियोपैट्रा पर नाटक लिखे और मंचित किए। क्लियोपैट्रा पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। दुनिया भर के कलाकारों ने क्लियोपैट्रा के रूप वर्णन के आधार पर मूर्तियाँ गढ़ीं जो बाजारों में ऊंची कीमतों पर बिकीं और संग्रहालयों की शोभा बनीं।
रोम, मिस्र तथा सीरिया में रानी क्लियोपैट्रा के चित्रों वाले सिक्के जारी किए गए। पूरी दुनिया में उसकी पेंटिंग बनाई गईं। आज संसार में जितने चेहरे और चित्र क्लियोपैट्रा के मिलते हैं, उतने शायद ही किसी अन्य रानी के मिलते हों। क्लियोपैट्रा एक चतुर औरत थी और प्रभावशाली पुरुषों के राज जानने के लिए उनसे अंतरंग सम्बन्ध बनाती थी।
अपने शासन और अस्तित्व को बचाए रखने के लिए क्लियोपैट्रा ने हर दांव खेला। वह अनेक भाषाएँ बोल सकती थी और दूसरे देशों के राजदूतों से एक ही समय में उनकी भाषाओं में बात किया करती थी। क्लियोपैट्रा भारत के गरम मसालों, मलमल और मोतियों की दीवानी थी। वह इतनी अधिक धनी थी कि सिकंदरिया के बंदरगाह में भारतीय सामान के पूरे के पूरे जहाज खरीदा करती थी।
क्लियोपैट्रा और मार्क एंटोनी विश्व इतिहास के दो ऐसे पात्र हैं, जिनकी प्रेम कहानी को अमर कहा जाता है किंतु निश्चित रूप से यह एक दुःखान्तिका है।
फराओ राजाओं के युग का अंत
रानी क्लियोपैट्रा की मौत के साथ ही मिस्र के इतिहास में एक साथ कई युग समाप्त होते हैं। वह यूनान से आए टॉलेमी वंश की अंतिम शासक थी इसलिए क्लियोपैट्रा के अंत के साथ ही मिस्र में यूनानी राजाओं के युग का अंत हो जाता है। वह अंतिम फराओ राजा थी, इसलिए मिस्र में फराओ राजाओं के युग का समापन हो जाता है।
इन्हीं फराओ राजाओं ने मिस्र में रहस्यमय विशाल पिरामिडों का निर्माण किया था तथा उनमें देवताओं के रहस्यों के साथ विपुल स्वर्ण छिपा दिया था। क्लियोपैट्रा मिस्र के इतिहास में पिछली तीन शताब्दियों से चल रहे ‘हैलेन्सिटिक युग’ की अंतिम शासक थी इसलिए उसके अंत के साथ हैलेन्सिटिक युग का भी अंत हो जाता है।
अब मिस्र एक स्वतंत्र राज्य न रहकर रोमन साम्राज्य का हिस्सा बन जाता है। जो रोम कुछ समय के लिए ही सही, कभी मिस्र के अधीन हुआ करता था, आज वही रोम, मिस्र का स्वामी बन गया।