Ancient history

The Rise of Spain:Charles V and Philip II

South of the Pyrenees Mountains is Spain, a plateau bordered by the Mediterranean Sea, the Atlantic Sea, and Portugal. Before the fifteenth century, Spain had no political unity and was divided into several regional states. In the eighth century, Moor Muslims living in North Africa took control of Spain and forced its inhabitants, who were Christians, to take refuge in the mountains. But later the Spanish soldiers put an end to the centuries-old influence of the Muslims and restored the Christian influence.

The rise of a powerful autocratic monarchy in Spain had several reasons. First, a United Monarchy was established in Spain by the marriage of Isabella of Castile and Ferdinand of Aragon. Secondly, Spain had benefited greatly from the discovery of America, the conquest of the West Indies, Mexico and Peru due to the colonial expansion policy of the Spanish kings. Spain had got such a Kalpavriksha in the form of America, from where gold, silver, valuables etc. were available in abundance. Thirdly, in order to increase his influence in Europe, Ferdinand married his second daughter Maria to the ruler of Portugal, Emmanuel I, and his younger daughter, Catherine, to the Crown Prince of England, and Henry VIII (1509-47 AD) after Arthur's death. did from. This policy of matrimonial relations was enough to give Spain an important place in the international world.

The eldest daughter of Ferdinand, Joanna Castile and of Aragon was a direct heiress. She was married to Prince Philip I of Hapsburg. Philip's father was Archduke Maximilian I of Austria. His mother was Mary of Vargandi, the heiress of the Netherlands. In 1482 AD, Philip became the successor of the Netherlands. In 1500 AD, a son was born to Philip and Joanna, who was named Charles. After the death of Isabella in 1504 AD, Joanna became a joint ruler of Spain with her father Ferdinand, but she did not take interest in the administration. So her husband Philip I began to rule over Castile and the Netherlands.

The ascension of Charles V as ruler of Spain was a landmark event in the history of Europe. After the death of Philip, in 1506 AD, Charles became the ruler of the Netherlands for six years. Her mother Joanna's mental balance was not right, so she is 'Joanna Crazy' in history is known as. Due to Joanna's neurotic condition, Charles also became the ruler of Castile. At the age of 16, 1516 AD, Charles' maternal grandfather Ferdinand also died, due to which he became the administrator of Spain, Naples, Sicily, Africa and American colonies. After the death of grandfather Maximilian in 1519 AD, he also became the lord of the Austrian Empire (Austria, Bohemia, Hungary, Carniola, Carinthia, Astoria and Tyran). But he handed over the rule of the territories of the Austrian Empire to his brother Ferdinand.

Emperor Charles V (Emperor Charles V, 1520–1556 AD)

Charles of the Holy Roman Empire like his grandfather Maximilian wanted to become emperor. King Francis I of France (1515-1547 AD) was also having a similar dream. His idea was that Charles was already the master of Spain, Italy and the Netherlands. Therefore, being elected emperor of the Holy Roman Empire would disturb the balance of power and threaten the independence of France. King Henry VIII of England also had ambitions to become Holy Roman Emperor. But Charles became victorious in the election of Holy Roman Emperor in 1520 AD by overtaking his rivals - Francis and Henry, and was coronated at Axela Chapel. Thus Charles, who ascended the throne under the name of Emperor Charles V, proved to be the luckiest and most powerful ruler in European history, inheriting a vast empire.

Charles V's Problems (Charles V's Problems)

Charles V had got a vast empire in the form of succession, but this empire was a set of thorns. The vast empire of Charles V proved to be the most important challenge for him. In fact, the empire of Charles V was a dynastic empire which was a disjointed group of many states and territories. Each province had a separate and independent system of governance. Although there was a nominal central system in Germany, it was not even nominal in Spain, the Netherlands and the Italian states. Charles's most prosperous territory was the Netherlands, with all 17 provinces having their own separate existence. In the Spanish Empire also, different provinces had different governance systems. Grenada, the colonies of America and some territories of North Africa were also included in the Spanish Empire. The emperor also had to pay attention to the Holy Roman Empire. There he had to invest all his time, attention and money, but in return he did not get anything. Charles also had to deal with the financial, judicial and religious matters of the various territories of his dynastic empire and to reconcile various conflicting interests. Apart from this, Charles also had to deal with the rapidly spreading Protestantist Reformation movement in Germany.

Achievements of Charles V (Achievements of Charles V)

Rule of Spain

After the death of Ferdinand in 1516 AD, Charles V was enthroned as Emperor of the Spanish Empire. Here he ruled with complete autocracy. The parliaments of Aragon and Castile unsuccessfully tried to restrict Charles' absolutist rights. The autocracy of Charles affected the feudal and city representatives of Spain. Therefore, there were fierce rebellions in Spain from 1520 AD to 1522 AD, but Charles V succeeded in crushing these revolts by taking advantage of the mutual struggle of feudal and city representatives. When the feudal class began to support autocratic administration against the city representatives, Charles V took advantage of it to limit the rights of the city representatives. Now a state official was appointed for the city administration. Charles took away the real power of the Parliament and made it a state-dependent institution. Charles tried to appease the Spaniards to maintain his autocratic rule and by 1523 AD, the Spaniards appointed most of the government posts. Not only this, he also married Princess Isabella of Portugal in 1526 AD.

Charles V resorted to imperialist policies to establish Spain's pride in international politics. In this sequence, he succeeded in establishing Spanish colonies in Mexico, Central America, Peru, Bolivia, Chile, New Granada and Venezuela of the American Hemisphere.

Thus Charles was successful in establishing autocratic administration in Spain, but the legal development of Spain was stalled due to the limited power of parliament. His imperialist policy had an adverse effect on the Spanish treasury and the Spanish treasury got a debt of about 20 million pounds. Due to Charles's anti-Moor policy, the industrial Moors left Spain, which proved disastrous for Spain's economic and industrial development. Spain's colonial expansion also proved fatal for its national development. The money coming from the American territories made the Spanish people luxuriant and useless, which not only led to the moral decline of Spain, but also to the Spanish people.

Reign of the Netherlands

Charles V was born and brought up in the Netherlands, so the people there naturally had reverence and respect for Charles. Taking full advantage of the sentiments of the people of the Netherlands, Charles ruled there successfully. He established a federation consisting of 17 territories of the Netherlands and, adopting a policy of non-intervention, established a States General (Parliament) and three councils to help the union. This strengthened the economic condition of the Netherlands, but due to the imperialist policy, more taxes were imposed there.

But Charles V followed a policy of religious intolerance in the Netherlands. Being a staunch Catholic, he repressed the Calvinists in the Netherlands. For this, Inquisitions or religious courts were established in almost all the provinces of the Netherlands. Despite this intolerance of Charles, the Protestant sect continued to grow in the Netherlands. This reactionary policy of Charles V opened the door for the establishment of a Protestant Dutch republic there under Philip II. Thus the administration of Charles in the Netherlands can be said to be unsuccessful.

Reign of the Holy Roman Empire

Charles was elected Holy Roman Emperor in 1520 AD after defeating Francis I of France and Henry VIII of England in an election. But the German Empire (Holy Roman Empire) proved to be a great challenge for Charles. The entire German Empire was divided into several semi-independent small states. The feeling of nationalism was spreading in Germany and the Germans were taking pride in their language, tradition and nationality. They were aware of the prematurity of their political institutions and wanted to reform them. Many Germans hated the Holy Roman Empire, but there was no unity among the German princes. They preferred to live in their own independent states rather than a united Germany. When Charles attempted to unify the German states, he was opposed. The German prince considered himself sovereign. He did not like the rule and control of Charles.

Charles V attempted to economically unify Germany by establishing the Holy Roman Empire as a central government. In 1521 AD, the Assembly of Varks established the Council of Prosecution. In this, twenty-three members nominated by Germany represented its interests. They wanted political unity of the German-speaking people, but before that they wanted to establish a customs union. German merchants opposed the customs union, as they were unwilling to bear its burden. Charles V was also at war with France, so the Customs Union plan was abandoned.

At this time Protestantism was beginning to rise in Germany. The feudal chieftains tried to increase their rights by taking advantage of the religious reform movement. In 1520 AD, the feudal lords felt that Germany and Italy would be separated as a result of the separation from Martin Luther and the Pope and a national state would be established in Germany on the basis of religion. As a result, the feudal lords began to help Luther. Emperor Charles V wanted to preserve Catholicism and the prestige of the Pope. Therefore the emperor opposed the religious reform movement. Due to this the German feudal lords became hostile to the emperor and Germany started burning in the horrors of civil war. Charles V could neither establish national unity in Germany nor stop the growth of the Protestant sect. Finally, in 1555 AD, Lutheranism had to be recognized by the Treaty of Augsburg.

Thus Charles V, on the strength of his patience, perseverance and natural qualities, tried to establish unity in his vast empire, but failed. The reason for the failure of Charles V was not his incompetence, but the primacy of the conflicting interests of the many provinces and races contained within his vast empire.

Charles V's Foreign Policy (Charles V's Foreign Policy)

Charles had to face many problems in foreign affairs, like internal difficulties. His vast empire stood in the eyes of the European rulers. The ruler of France, Francis was his strong rival. The expansion of the Ottoman Turks to the Danube River in Eastern Europe and the growing influence of the Muslims in the Mediterranean were challenges to Charles. Apart from this, the hostile policies of the Pope of Rome and Henry VIII of England were also a cause of trouble for him. Thus Charles V had to not only defend his empire from European powers, but also to maintain the reputation of the Hapsburg dynasty in international politics.

Charles V's relationship with France

Although Charles V was in favor of a cordial relationship with France, he had to go to war with France for many reasons. One, Charles was victorious by defeating Francis in the election of Holy Roman Emperor. Francis wanted to avenge this defeat by war. दूसरा, फ्रांस चारों ओर से हैप्सबर्ग प्रदेशों से घिरा हुआ था, ऐसी स्थिति में फ्रांसिस और चार्ल्स के बीच भी संघर्ष अवश्यसंभावी था। तीसरे, फ्रांसिस नेपल्स और सिसली पर अपना दावा प्रस्तुत करता था। चौथे, चार्ल्स मिलान को प्राप्त करना चाहता था, जिस पर फ्रांसिस ने अधिकार कर लिया था। पाँचवें, फ्रांसिस प्रथम ने नावारे के दक्षिणी प्रांतों पर भी अपना दावा प्रस्तुत किया, जिसे स्पेन में सम्मिलित कर लिया गया था। इसके अलावा, फ्रांसिस नीदरलैंड्स के संपन्न प्रांतों में भी अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता था, जिसे रोकने के लिए चार्ल्स कृत-संकल्प था। इन कारणों से 1522 ई. में फ्रांस और स्पेन के बीच युद्ध शुरू हो गया।

1522 ई. में जब फ्रांस और हैप्सबर्ग साम्राज्य के बीच युद्ध आरंभ हुआ तो चार्ल्स ने हेनरी अष्टम् व रोम की सहायता प्राप्त कर फ्रांसीसियों को उत्तर इटली से खदेड़ दिया और मिलान के सिंहासन पर स्फोरजा परिवार को प्रतिष्ठित किया। फरवरी, 1525 ई. में पैविया के घेरे में चार्ल्स ने फ्रांस की सेना को बुरी तरह पराजित किया। आठ हजार फ्रांसीसी सैनिक युद्धभूमि में ही मारे गये। अंततः फ्रांसिस बंदी बना लिया गया। लेकिन वर्गंडी, नीदरलैंड और इटली के प्रदेशों पर से अपने दावे को छोड़ने और सम्राट चार्ल्स पंचम की बहन के साथ शादी करने की शर्त पर फ्रांसिस को छोड़ दिया गया।

फ्रांस लौटते ही फ्रांसिस ने स्पेन के साथ की गई संधि को अमान्य घोषित कर दिया तथा इटली के राज्यों से गठबंधन करना शुरू कर दिया। इस समय तक रोम, वेनिस, फ्लोरेंस तथा मिलान पर स्पेनी ध्वज लहरा रहा था जो फ्रांसिस के लिए असहनीय था। 1527 ई. में फ्रांसिस ने रोम पर आक्रमण किया जिसमें उसे इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम् से भी सहायता मिली। किंतु विवश होकर फ्रांसिस को 1529 ई. में कैम्ब्रे की संधि स्वीकार करनी पड़ी और नेपल्स, मिलान और नीदरलैंड्स के प्रदेशों पर से अपने दावे छोड़ने पड़े। फ्रांसिस प्रथम को चार्ल्स पंचम की बहिनएलेनार ’ के साथ विवाह करना भी स्वीकार करना पड़ा। इस प्रकार कैम्ब्रे की संधि से चार्ल्स की प्रतिष्ठा बहुत बढ़ गई। 1530 ई. में पोप ने स्वयं चार्ल्स को पवित्र रोमन साम्राज्य का मुकुट पहनाया। यह रोम के पोप द्वारा पवित्र रोमन सम्राट का अंतिम राज्याभिषेक था।

किंतु कैम्ब्रे-संधि की शांति भी क्षणिक साबित हुई। फ्रांसिस प्रथम ने इटली पर अधिकार करने की नीयत से पुनः युद्ध शुरू कर दिया। उसने फ्लोरेंस की राजकुमारी मेरी डि मेडिसी से अपने पुत्र हेनरी का विवाह किया। मिलान को लेकर चार्ल्स और फ्रांसिस के बीच 1536 ई. में युद्ध शुरू हुआ जो 1538 ई. में नीस की संधि से कुछ समय के लिए रुक गया। किंतु 1542 ई. में पुनः युद्ध आरंभ हो गया। फ्रांसिस की मृत्यु के बाद उसके पुत्र हेनरी द्वितीय (1547-1559 ई.) के शासनकाल में भी युद्ध जारी रहा। चार्ल्स के सिंहासन-त्याग के पश्चात् फिलिप द्वितीय के काल में 1559 ई. की कोटियो कैम्ब्रिसिस संधि द्वारा ही इस युद्ध का अंत हुआ। इस संधि द्वारा फ्रांस ने इटली के राज्यों पर से अपने दावे को छोड़ दिया, जिससे हैप्सबर्ग वंश का प्रभाव इटली में स्थापित हो गया। फ्रांस को मेज, टूल व वर्दू नामक प्रदेश मिले और उसे राइन नदी की ओर सीमा-विस्तार की छूट दे दी गई

चार्ल्स पंचम और तुर्क

चार्ल्स पंचम के फ्रांस के साथ युद्धों में उलझे रहने का लाभ उठाकर तुर्कों ने अपने सुल्तान सुलेमान द्वितीय (1520-1566 ई.) के नेतृत्व में 1541 ई. में हंगरी पर अधिकार कर लिया। इसका कारण यह था कि हंगरी के राजा ने सुलेमान को तुर्की की गद्दी पर बैठने पर बधाई संदेष नहीं भेजा था। 1547 ई में चार्ल्स पंचम और उसके भाई फर्डिनेंड को मजबूर होकर हंगरी में तुर्की विजय को स्वीकृति देनी पड़ी। फर्डिनेंड ने यह स्वीकार किया कि वह सुल्तान को प्रतिवर्ष 30,000 ड्यूकेट वार्षिक कर के रूप में देगा।

इसी समय ट्यूनिस एवं अलजीयर्स तुर्की सरदार बारबरोसा के अधिकार में आ गये। फ्रांस की सहायता पाकर तुर्क भूमध्य सागर में जम गये जिससे इटली और स्पेन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया। बारबरोसा ने स्पेन से भागे मूरों के समर्थन से भूमध्य सागर के यूरोपीय तटीय प्रदेशों में लूटमार आरंभ कर दिया। सम्राट चार्ल्स पंचम ने बारबरोसा का दमन करने के लिए तीन सौ जहाजों का एक जहाजी बेड़ा और 30,000 सैनिक भेजे। 1535 ई. में चार्ल्स ने ट्यूनिस पर अधिकार कर लिया और विद्रोही लुटेरों को सदा के लिए समाप्त कर दिया।

स्पेन और इंग्लैंड

आरंभ में इंग्लैंड और स्पेन के संबंध बहुत मुधुर थे क्योंकि फर्डिनेंड और ईसाबेला की पुत्री कैथरीन इंग्लैंड के राजकुमार आर्थर से ब्याही गई थी और आर्थर की मृत्यु के बाद उसका विवाह इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम् (1509-1547 ई.) से हो गया था। इस प्रकार कैथरीन चार्ल्स पंचम की मौसी Was. टामस वूल्जे हेनरी का विदेशमंत्री तथा रोमन चर्च का बिशप था। वह बहुत महत्वाकांक्षी था और पोप बनना चाहता था। उसने सम्राट चार्ल्स पंचम और फ्रांसिस प्रथम के बीच संघर्ष का लाभ उठाकर यूरोपीय राजनीति में इंग्लैंड के गौरव में वृद्धि की। आरंभ में वूल्जे फ्रांसिस की अपेक्षा चार्ल्स पंचम की ओर अधिक झुका हुआ था, किंतु जब चार्ल्स ने 1527 ई. में रोम पर आक्रमण किया तो स्थिति बदल गई और इंग्लैंड ने फ्रांस के फ्रांसिस की सहायता के लिए अपनी सेना भेज दी।

वास्तव में इस स्थिति-परिवर्तन का कारण हेनरी अष्टम् के तलाक का प्रश्न था। हेनरी अष्टम् कैथरीन को तलाक देना चाहता था, जो चार्ल्स की मौसी थी। हेनरी ने पोप से कैथरीन को तलाक देने की अनुमति माँगी, लेकिन रोम के पोप ने चार्ल्स से भयभीत होकर अनुमति नहीं दी। अंततः हेनरी ने अपने सभी संबंधों को दरकिनार करते हुए न केवल फ्रांस की सहायता की, बल्कि रोम के पोप और चार्ल्स की परवाह न करते हुए कैथरीन को तलाक देकर अपनी प्रेमिका एन बोलेन से विवाह Done.

1553 ई. में मेरी ट्यूडर इंग्लैंड की गद्दी पर बैठी। इस समय इंग्लैंड और स्पेन के बीच मधुर संबंध कायम हो गये। चार्ल्स पंचम ने अपने पुत्र फिलिप द्वितीय का विवाह मेरी ट्यूडर से कर दिया। स्पेन और इंग्लैंड का यह संबंध तब तक बना रहा जब तक कि एलिजाबेथ ट्यूडर के राज्यारोहण के साथ इंग्लैंड की विदेश नीति में परिवर्तन नहीं आया।

इस प्रकार चार्ल्स पंचम आजीवन संघर्ष करता रहा। अंततः थक-हार कर उसने अपने विस्तृत साम्राज्य को दो भागों में विभक्त कर स्पेनी साम्राज्य एवं अमरीकी उपनिवेशों का उत्तराधिकार अपने पुत्र फिलिप को सौंप दिया। पवित्र रोमन साम्राज्य एवं हैप्सबर्ग के पैतृक राज्यों का उत्तराधिकार अपने छोटे भाई फर्डिनेंड को सौंपकर चार्ल्स स्वयं स्पेन के एक मठ में तपस्या करने लगा, जहाँ 1558 ई में उसकी मृत्यु हो गई।

चार्ल्स पंचम का मूल्यांकन (Evaluation of Charles V’s Achievements)

चार्ल्स स्पेन का एक महान राजा था। वह एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, नेक एवं यशस्वी सम्राट था। एक कैथोलिक के रूप में उसने कैथोलिक संप्रदाय और पोप की अमूल्य सेवा और सुरक्षा की। वह एक मानववादी शासक भी था। वह पुनर्जागरणकालीन कला, चित्रकला एवं संगीत का पोषक था। वह वैज्ञानिक विकास में भी अभिरुचि रखता था और ज्योतिषशास्त्र में उसकी बहुत दिलचस्पी थी। उसने अपनी आर्थिक नीतियों द्वारा जर्मनी व नीदरलैंड्स में पूँजीवाद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह अपनी पूरी सामथ्र्य के अनुसार जीवनभर समस्याओं से जूझता रहा और जब थक गया तो उसने स्वेच्छा से अपने पद का त्याग कर दिया। इस प्रकार चार्ल्स पंचम के अंत से स्पेनी इतिहास के एक गौरवषाली युग का अंत हो गया।

फिलिप द्वितीय (Philip II, 1556-1598 AD)

फिलिप द्वितीय चार्ल्स पंचम का पुत्र था। उसका जन्म 1527 ई. में हुआ था। उसे अपने पिता चार्ल्स पंचम से उत्तराधिकार में स्पेन, नीदरलैंड्स, फ्रैंच, कामटे, मिलान, सिसली, नेपल्स, अमरीका, पश्चिमी द्वीप समूह एवं फिलिपीन के स्पेनी द्वीपसमूह प्राप्त हुए थे। फिलिप द्वितीय स्पेन में पैदा हुआ था और आजीवन वहीं रहा। वह स्पेन को यूरोपीय जगत का सर्वाधिक शक्ति-संपन्न राज्य बनाना चाहता था। उसने आस्ट्रियन साम्राज्य के स्वामी फर्डीनेंड से पारिवारिक संबंधों को और सुदृढ़ता करने के लिए फर्डिनेंड के साथ अपनी बहिन का और फर्डिनेंड की पोती से अपने पुत्र का विवाह किया।

1556 ई. में विशाल साम्राज्य का स्वामी बनने के पश्चात् फिलिप द्वितीय ने शासन संचालन के लिए प्रमुख रूप से दो आदर्शों का अवलंबन किया। प्रथम तो राष्ट्र प्रेम और द्वितीय धर्म प्रेम। उसके राष्ट्र प्रेम का आशय स्पेन के प्रति देशभक्ति एवं धर्म प्रेम से आशय कैथोलिक संप्रदाय के प्रति पूर्ण निष्ठा से था। वह स्पेन को विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना चाहता था, लेकिन धर्म की वेदी पर राजनीति का परित्याग करने के लिए भी कटिबद्ध था। हेज के शब्दों में, ‘यदि कभी स्पेन के विकास एवं चर्च के बीच प्रश्न उठ खड़ा होता तो प्रथम को द्वितीय के लिए बलिदान करना पड़ता था। ’ इस प्रकार यदि यह कहा जाए कि फिलिप के राजनीति का स्वरूप राष्ट्रीय था, किंतु उसकी धार्मिक नीति का स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय था, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

फिलिप द्वितीय की नीतियाँ (Policies of Philip II’)

फिलिप द्वितीय को विरासत में अनेक राज्य प्राप्त हुए थे जिनकी अपनी-अपनी संस्थाएँ और प्रथाएँ थीं। उसके राष्ट्र प्रेम और धार्मिक नीति ने उसकी समस्याओं को और अधिक जटिल बना दिया। अपने शासनकाल में फिलिप को तीन महत्वपूर्ण आंतरिक समस्याओं से जूझना पड़ा- पहली स्पेन की जर्जर आर्थिक स्थिति, दूसरी मूरों का विद्रोह और तीसरी नीदरलैंड्स का भयंकर विद्रोह।

फिलिप द्वितीय की आंतरिक नीतियाँ (Philip II’s Internal Policies)

फिलिप द्वितीय ने अपने राष्ट्रप्रेम एवं धर्म प्रेम संबंधी नीति को आधार बनाकर सामने आनेवाली समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया। सबसे पहले उसने स्पेन के राष्ट्रीय एकीकरण के लिए प्रशासकीय एकता पर बल दिया। राजकीय शक्ति में वृद्धि करने के लिए फिलिप ने उसने स्पेनिश सामंतीय सभा, जिसे कार्टेज कहा जाता था, की उपेक्षा की। उसने पहले से लगे करों को बिना कार्टेज की सलाह लिये वसूल किया, नये करों को लागू करने के संबंध में संसद की सलाह अवश्य ली गई। अब स्पेनी संसद के सदस्यों का मनोनयन स्वयं फिलिप द्वितीय द्वारा किया जाने लगा और सामंतों को अधिकारविहीन कर दिया गया। इस प्रकार फिलिप द्वितीय ने निरंकुश शासन स्थापित किया।

फिलिप द्वितीय ने स्थल सेना के गठन पर विशेष बल दिया, किंतु उसने नौसेना की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। इसलिए उसकी नौ-सैनिक शक्ति में दिन-प्रतिदिन गिरावट आती गई। यह उसकी एक महान् भूल थी और इसी कारण उसे नीदरलैंड्स के विद्रोह को दबाने में सफलता नहीं मिल सकी।

फिलिप द्वितीय के समक्ष सबसे जटिल समस्या जर्जर होती अर्थव्यवस्था थी। स्पेन की दुर्बल आर्थिक स्थिति का मूल कारण विशेषाधिकारों पर आधारित आर्थिक जीवन था। यद्यपि संपूर्ण अमरीकी व्यापार एवं चाँदी के आयात पर स्पेन का ही एकाधिकार था, किंतु जिस प्रकार समुद्र पर डच, फ्रांसीसी एवं अंग्रेज व्यापारियों ने तस्कर के व्यापार को बढ़ा दिया था, उससे स्पेन की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी थी। फिलिप द्वितीय ने स्थिति से निपटने के लिए स्पेन के घरेलू उद्योग-धंधों और व्यापार पर अधिक से अधिक कर (अलकाबाला अर्थात् विक्रय कर) लगाने की नीति अपनाई, जिससे स्पेन के उद्योग-धंधे और व्यापार चैपट हो गये। मूर एवं यहूदी जैसी व्यापार-कुशल जातियों के दमन का स्पेन के औद्योगिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ा। इस प्रतिकूल स्थिति में फिलिप द्वितीय के दीर्घकालिक युद्धों ने आग में घी का कार्य किया। इस प्रकार फिलिप द्वितीय अपनी आर्थिक समस्या का समाधान करने में असफल रहा।

धार्मिक नीति

फिलिप द्वितीय कट्टर कैथोलिक था। अपनी धार्मिक कट्टरता के कारण ही उसने प्रोटेस्टेंटों, मूरों एवं यहूदियों के दमन की नीति अपनाई। उसकी दमनकारी नीति के कारण 1569 ई. में मूरों ने विद्रोह कर दिया था। मूरों ने लगभग दो वर्ष तक स्पेन की सेना का पर्वतीय इलाकों में जमकर विरोध किया, किंतु 1570 ई. में फिलिप द्वितीय को विद्रोह कुचलने में सफलता मिल गई। फिलिप मूरों के विद्रोह का दमन करने में तो सफल हो गया, किंतु मूरों के दमन की उसकी नीति से स्पेनी व्यापार एवं वाणिज्य को चैपट हो गया। यही स्थिति यहूदियों के संदर्भ में भी थी। वास्तव में फिलिप की निष्ठा कैथोलिक संप्रदाय के प्रति ही सर्वोपरि थी। उसने गैर-कैथोलिकों के विनाश के लिए ‘इन्क्वीजिशन ’ नामक धार्मिक न्यायालयों का भरपूर प्रयोग किया।

उल्लेखनीय है कि रोम के पोप के साथ उसकी तब तक बनती रही जब तक कि पोप ने फिलिप के कार्यों को अपना समर्थन दिया, परंतु जैसे ही पोप ने स्पेन के विरोध की नीति अपनाई, फिलिप ने पोप से संबंध-विच्छेद कर लिया। पोप के आदेश भी स्पेन में उसकी आज्ञा के बिना कार्यान्वित नहीं हो सकते थे। इतना सब कुछ करने के बाद भी फिलिप द्वितीय कैथोलिक धर्म की सार्वभौमिकता को संपूर्ण यूरोप में स्थापित नहीं कर सका। उल्टे नीदरलैंड्स में भयंकर विद्रोह हो गया, जिसके कारण उसे अपार हानि उठानी पड़ी।

नीदरलैंड्स का विद्रोह (Revolt of the Netherlands, 1556-1598 AD)

वर्तमान हालैंड एवं बेल्जियम को ही सोलहवीं शताब्दी में नीदरलैंड्स के नाम से जाना जाता था। नींदरलैंड्स सोलहवीं शताब्दी में व्यापार एवं वाणिज्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था। चार्ल्स पंचम का नीदरलैंड्स में शासन लोकप्रिय था, किंतु उसके पुत्र फिलिप द्वितीय की नीतियों ने नीदरलैंड्सवासियों को विद्रोह के लिए विवश कर दिया। नीदरलैंड्सवासियों का विद्रोह कालांतर में राष्ट्रीय स्वतंत्रता का आंदोलन बन गया।

विद्रोह के कारण

फिलिप द्वितीय के प्रशासन के विरुद्ध नीदरलैंड्सवासियों के विद्रोह के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार हैं-

आर्थिक कारण

नीदरलैंड्स आर्थिक दृष्टि से पर्याप्त समुन्नत था। फिलिप द्वितीय को जब युद्धों एवं प्रशासकीय व्यय के लिए अधिक धन की आवश्यकता हुई तो उसने नीदरलैंड्स में करों को बढ़ा दिया। यह कार्य उसने नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय परिषद् की अनुमति के बिना ही कर दिया। राष्ट्रीय परिषद् फिलिप के इस कार्य की घोर विरोधी थी। यह ठीक है कि चार्ल्स पंचम ने भी नीदरलैंड्स में करों को बढ़ाया था, परंतु उसने पहले राष्ट्रीय परिषद् को विश्वास में ले लिया था और साथ ही वहाँ के व्यापार व वाणिज्य को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राजकीय संरक्षण भी दिया था। परंतु फिलिप द्वितीय ने तो नीदरलैड्स के व्यापार एवं वाणिज्य पर अनेक प्रतिबंध लगा दिये, जिससे नीदरलैंड्स का आर्थिक विकास रुक गया था।

धार्मिक कारण

फिलिप द्वितीय कट्टर कैथोलिक था। वह कैथालिक संप्रदाय को सार्वजनिक संप्रदाय बनाना चाहता था। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसने हरसंभव प्रयास किये। नीदरलैंड्स में इस समय काल्विनवादी प्रोटेस्टेंटों का विकास तेजी से हो रहा था। फिलिप के लिए यह असहनीय था। अतः उसने नीदरलैंड्स में कैथोलिक बिशपों की संख्या में वृद्धि कर दी, ‘इन्क्वीजिशन ’ नामक धार्मिक अदालतें स्थापित कीं जिन्होंने बड़ी सख्ती से कार्य किया। ये अदालतें रक्त-रंजित थीं। अदालतों के भीषण दमन-चक्र से दुःखी होकर नीदरलैंड्स की जनता सशस्त्र विद्रोह पर उतारू हो गई।

राजनीतिक कारण

फिलिप द्वितीय के शासन के विरोध में उठनेवाले नीदरलैंड्स के विद्रोह का एक प्रमुख कारण फिलिप द्वितीय की निरंकुशतावादी नीति थी। फिलिप ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय परिषद् की अवमानना करना आरंभ कर दिया और स्पेनवासियों को नीदरलैंड्स में उच्च पदों पर नियुक्त किया जाने लगा। इन नवनियुक्त स्पेनियों ने फिलिप की आज्ञा का कठोरता से पालन करते हुए नीदरलैंड्सवासियों की घोर उपेक्षा की। इधर फिलिप ने नीदरलैंडस में स्पेनी सेना भी रख छोड़ी थी। यह सब नीदरलैंड्सवासियों के लिए असह्य हो गया था। उन्हें लगा कि उनकी स्वतंत्रता एवं परंपरागत अधिकारों पर खतरा उत्पन्न हो गया है, फलतः वे विद्रोह पर उतारू हो गये।

व्यक्तिगत कारण

फिलिप द्वितीय का जन्म और पालन-पोषण स्पेन में हुआ था। इसलिए उसकी सहानुभूति नीदरलैंड्सवासियों के प्रति अपने पिता चार्ल्स पंचम के समान नहीं थी। फिलिप द्वितीय ने स्पेन के हितों के लिए नीदरलैंड्स पर मनमाने तरीके से कर लगाये और वहाँ के व्यापार व वाणिज्य पर राजकीय प्रतिबंध लगाये। फिलिप के शासन से असंतुष्ट नीदरलैंड्सवासियों ने फिलिप को पूर्णतया स्पेनी एवं विदेशी माना और उसके विरुद्ध विद्रोह आरंभ कर दिया।

नीदरलैंड्स के विद्रोह की प्रमुख घटनाएँ (Major Events of the Netherlands Uprising)

नीदरलैंड्स में व्याप्त असंतोष को दबाने के लिए फिलिप द्वितीय ने अपनी बहन मार्गरेट को 1559 ई. में नीदरलैंड्स का शासन संभालने हेतु नियुक्त किया, किंतु साथ ही उसने कार्डिनल ग्रेनविल को वहाँ की राज्य परिषद का अध्यक्ष नियुक्त कर उसे सभी वास्तविक शक्तियाँ प्रदान कर दी। कार्डिनल घोर स्पेनी था। इसी कारण मार्गरेट द्वारा स्पेनी सेना के वापस भेज दिये जाने तथा अयोग्य स्पेनी अधिकारियों को अपदस्थ कर दिये जाने के बाद भी नीदरलैंड्सवासियों ने ग्रेनविल की नियुक्ति का घोर विरोध किया। फलतः कार्डिनल ग्रेनविल को वापस बुलाना पड़ा। नीदरलैंड्स के सामंतों व नागरिकों ने नीदरलैंड्स की समस्याओं को दूर करने के लिए मार्गरेट को एक प्रार्थना-पत्र दिया, किंतु मार्गरेट ने इस प्रार्थना-पत्र को ‘भिखारियों का प्रार्थनापत्र ’ कहकर उसकी अनदेखी की। इसी समय से (1566 ई.) विरोधियों के एक वर्ग ने स्वयं को भिखारी कहना आरंभ कर दिया।

फिलिप द्वितीय ने जब धार्मिक न्यायालयों को समाप्त करने के अपने वादे को पूरा नहीं किया तो, प्रोटेस्टेंट संप्रदाय की समर्थक जनता ने 1566 ई. में कैथोलिक चर्चों पर अपना प्रतिमा विनाशक रोष प्रकट किया। कैथोलिक चर्च की मूतियाँ तोड़ डाली गई और मठों को अपवित्र किया गया। अब फिलिप द्वितीय ने अल्वा के ड्यूक को नींदरलैंड्स का प्रशासक बनाकर भेजा।

अल्वा के ड्यूक ने 1567 ई. में नीदरलैंड्स पहुँचते ही अपना दमनचक्र आरंभ कर दिया। उसने एक अशांति (दंगा) परिषद् की स्थापना की और बड़ी निर्दयता से विरोधियों का दमन करना आरंभ किया। 1567 से 1572 ई. तक के काल में दंगा परिषद् ने लगभग 8,000 विरोधियों को मौत के घाट उतार दिया। नीदरलैंड्सवासियों ने इस परिषद् को रक्त-परिषद् की संज्ञा दी। अल्वा के ड्यूक ने जब भारी क्रय कर लगा दिया जो नीदरलैंड्स की आर्थिक संपन्नता के लिए विपत्तिजनक सिद्ध हुआ। अब संपूर्ण नीदरलैंड्स में भयंकर विद्रोह हो गया।

नीदरलैंड्स के विद्रोह को स्वतंत्रता आंदोलन के रूप में गति प्रदान करने का श्रेय विलियम आफ आरेंज (24 अप्रैल 1533-10 जुलाई 1584 ई.) को है, जिसे इतिहास में विलियम शांत (विलियम दि साइलेंट ) के नाम से भी जाना जाता है। जिस समय आल्वा के ड्यूक ने नीदरलैंड्स में अपना कार्यभार सँभाला था, उस समय वह हालैंड तथा न्यूजीलैंड के प्रांतों का शासक था। इ्यूक के आने पर उसे नीदरलैंड्स छोड़कर जर्मनी जाना पड़ा था। इसका प्रमुख कारण यह था कि वह काल्विनवाद हो गया था। इ्यूक की दमन नीति से क्षुब्ध होकर वह विद्रोहियों के निमंत्रण पर पुनः नीदरलैंड्स आ गया और हतोत्साहित देशवासियों के उत्साह को पुनर्जीवित करने लगा। उत्साही डच नाविकों ने भिखारियों के दल को संगठित कर स्पेनी जहाजी बेड़ों के लिए अत्यंत कठिनाई उत्पन्न कर दी, जिससे स्पेनी सेना समुद्र पर अधिकार नहीं कर सकी। विलियम ने तुरंत स्पेनी सेना के विरुद्ध संघर्ष का नारा दिया। उसे फ्रांस, जर्मनी व इंग्लैंड से सैनिक सहायता भी मिल गई। उसने उत्तरी नीदरलैंड्स से ड्यूक के अधिकार को समाप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली। ड्यूक ने उत्तरी क्षेत्र पर पुनः अधिकार करने के लिए 8 माह तक भीषण संघर्ष किया और उसे सफलता भी मिली।

फिलिप द्वितीय ने 1573 ई. में अल्वा के स्थान पर रेक्वेसेंस को नीदरलैंड्स का प्रशासक बनाकर भेजा। विलियम ने रेक्वेसेंस के लीडेन नगर पर अधिकार करने के सभी उपायों को विफल कर दिया। स्पेनी सेना ने त्रस्त होकर नीदरलैंड्स के उत्तरी व दक्षिणी नगरों में लूटमार एवं रक्तपात का तांडव आरंभ कर दिया, जिसे ‘स्पेनी प्रकोप’ कहा गया है। स्पेनियों के इस उपद्रव के विरोध में नीदरलैंड्स के 17 प्रांतों के प्रतिनिधियों ने 1576 ई. घेंट नामक नगर में एक संधि की, जिसे ‘घेंट का शांति-स्थापन’ कहते हैं। इस संधि में यह निर्णय लिया गया कि जब तक राजा फिलिप द्वितीय धार्मिक अदालतों उन्मूलन नहीं करता और स्पेनी सेनाओं को वापस बुलाकर पुनः प्राचीन सुविधाएँ बहाल नहीं करता, तब तक स्पेनी शासन का विरोध किया जाता रहेगा। फिलिप ने उन्हें कुछ रियायत देने की कोशिश की किंतु नये गवर्नर डान जान ने इसका विरोध किया। दरअसल 1576 ई. में रेक्वेसेंस की मृत्यु हो जाने पर फिलिप द्वितीय ने अपने सौतेले भाई आस्ट्रिया के डान जान को उसके स्थान पर नीदरलैंड्स भेजा था। जान डान को भी विलियम द्वारा छेड़े गये संघर्ष के विरूद्ध कोई विशेष सफलता नहीं मिली। इस बीच 1578 ई. में डान की भी मृत्यु हो गई।

अब पार्मा के ड्यूक अलेक्जेंडर फार्नेस (1578-1592 ई.) को नीदरलैंड्स भेजा गया। फार्नेस के उसके सौभाग्य से उत्तरी नीदरलैंड्स के प्रोटेस्टेंटों एवं दक्षिणी नीदरलैंड्स के कैथोलियों के मध्य पारस्परिक संघर्ष हो गया। फार्नेस ने इसका लाभ उठाकर कैथोलिक संप्रदाय की रक्षा के नाम पर दक्षिणी नीदरलैंड्स के दसों प्रांतों के प्रतिनिधियों को लेकर ‘आरास की लीग ' established. इसके विरोध में विलियम ने उत्तरी नीदरलैंड्स के सातों प्रांतों को एकबद्ध कर ‘यूट्रेक्ट के संघ’ का गठन किया। इस प्रकार घेंट की संधि का अस्तित्व समाप्त हो गया और नीदरलैंड्स की एकता भंग हो गई। अब नीदरलैंड्स को दो भागों में बँट गया-दक्षिणी भाग स्पेनी नीदरलैंड कहा गया, जो आजकल बेल्जियम है और उत्तर भाग को संयुक्त प्रांत या हालैंड कहा गया।

उत्तर के प्रांतों ने विलियम के नेतृत्व में 1581 ई. में अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी। इतिहास में इसे डचों द्वारा मानव अधिकारों की प्रभुसत्ता की घोषणा के नाम से जाना जाता है। 1584 ई. में फिलिप द्वितीय ने विलियम की हत्या करवा दी। विलियम की मृत्यु के पश्चात् उसके पुत्र मारिश ने आंदोलन का नेतृत्व सँभाला। इंग्लैंड व फ्रांस की सहायता से मरिश ने फिलिप द्वितीय से संघर्ष जारी रखा। 1598 ई. में फिलिप द्वितीय की मृत्यु के उपरांत फिलिप तृतीय के काल में भी संघर्ष जारी रहा। अंततः तीसवषीय युद्ध (1618-1648 ई.) के पश्चात् ही यह संघर्ष समाप्त हुआ। 1648 ई. में यूरोप के राज्यों व स्पेन ने डच गणतंत्र को मान्यता प्रदान की। इस प्रकार नीदरलैंड्स का उत्तरी भाग डच गणतंत्र के राज्य के नाम से विख्यात हुआ और दक्षिणी नीदरलैंड्स स्पेनी नीदरलैंड्स कहलाया।

फिलिप द्वितीय की पराजय के कारण (Due to the Defeat of Philip II)

  1. नीदरलैंड्स के प्रति फिलिप द्वितीय की शोषण की नीति तथा विशेषतः प्रोटेस्टेंटों के दमन की नीति ने वहाँ के निवासियों में यह भावना उत्पन्न कर दी थी कि फिलिप द्वितीय विदेशी है। इसलिए उत्तरी नीदरलैंड्स में विद्रोह का स्वरूप राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो गया।
  2. फिलिप द्वितीय के साम्राज्य की विशालता, उसकी प्रशासनिक कठिनाइयाँ तथा फ्रांस व इंग्लैंड से अनवरत युद्धों में उलझे रहने के कारण वह नीदरलैंड्स के विद्रोह के दमन में पूर्णतः संलग्न भी नहीं हो सका जिसका लाभ राष्ट्रवादियों के मिला।
  3. डचों की नौ-सैनिक शक्ति और गुरिल्ला युद्ध प्रणाली अत्यंत प्रबल थी, इसके विपरीत स्पेनी नौ-सेना दुर्बल थी।
  4. स्पेन के विरुद्ध डचों को फ्रांस, इंग्लैंड व जर्मनी से सैन्य व आर्थिक सहायता भी मिल रही थी।
  5. डचों की सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कारण विलियम आफ आरेंज का नेतृत्व था। विलियम ने डचों के टूटते हुए मनोबल को बढ़ाया और प्रत्येक स्थिति में संघर्ष को जारी रखा।

इस प्रकार अपनी निरंकुश एवं हठवादी नीति के कारण फिलिप द्वितीय न तो स्पेन की जर्जरित आर्थिक समस्या का समाधान कर सका और न ही कैथोलिक संप्रदाय को सर्वजनीन धर्म बना पाया। यद्यपि वह मूरों के दमन में सफल रहा, किंतु इसका स्पेन की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अंततः यदि उसने धर्म की वेदी पर राजनीति को बलिदान करने का प्रयत्न न किया होता, तो संभव है कि उसे गृह नीति के क्षेत्र में असफलत का मुँह न देखना पड़ता।

फिलिप द्वितीय की विदेश नीति (Philip II’s Foreign Policy)

आंतरिक समस्याओं की तरह फिलिप को विदेश नीति के क्षेत्र में भी विभिनन समसयाओं का सामना करना पड़ा। वह स्पेन को यूरोप का प्रमुख राष्ट्र बनाना चाहता था। इसके लिए उसे यूरोप के विभिन्न देशों से संघर्ष करना पड़ा। उसकी दूसरी समस्या पुर्तगाल को स्पेनी साम्राज्य का अंग बनाने की थी। तीसरे, उसे स्पेनी उपनिवेशों का विस्तार भी करना था। इसके अलावा, भूमध्य सागर में जमे हुए तुर्कों से स्पेनी साम्राज्य की रक्षा भी करनी थी।

फ्रांस से संबंध

फ्रांस व स्पेन के विरुद्ध संघर्ष तो चार्ल्स पंचम के समय से ही खिंचता चला आ रहा था। फ्रांस तथा स्पेन की प्रतिद्वंद्विता को फ्रांस के शासक हेनरी द्वितीय व स्पेन के शासक फिलिप द्वितीय की महत्वाकांक्षाओं ने और अधिक बढ़ा दिया। पोप की सहायता पाकर फ्रांस ने स्पेन के विरुद्ध जो युद्ध छेड़ा था, उसकी परिणति कांतो काम्ब्रेजी की संधि 1559 ई. के रूप में हुई। इस संधि के अनुसार फ्रांस को इटली पर स्पेन के आधिपत्य को स्वीकार करना पड़ा और कैले पर फ्रांसीसी अधिकार मान लिया गया।

हेनरी द्वितीय की मृत्यु के बादजब फ्रांस में गृह युद्ध आरंभ हुआ तो फिलिप द्वतीय ने गृह युद्ध में कैथोलिकों की हरसंभव सहायता की। इस पर फ्रांस के प्रोटेस्टेंटों ने, जो कि ह्यूगनोट्स कहलाते थे, नीदरलैंड्स के विद्रोहियों को सहायता दी। जब नावार के प्रोटेस्टेंट राजकुमार हेनरी के उत्तराधिकार का मामला उठा तो फिलिप द्वितीय ने हेनरी का विरोध किया, किंतु हेनरी की कुशलता ने उसके विरोधियों एवं फिलिप के प्रयत्नों को विफल कर दिया।

सिंहासन पर अपनी स्थिति सुदृढ़ होते ही हेनरी ने स्पेन के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी। अंततः विवश होकर फिलिप द्वितीय को 1598 ई. हेनरी के साथ ‘वरबै की संधि ’ करनी पड़ी। इस संधि के अनुसार हेनरी चतुर्थ को फ्रांस का शासक मान लिया गया तथा कांतों काम्ब्रेजी की संधि की पुनः पुष्टि की गई। इस प्रकार फिलिप द्वितीय की फ्रांस के विरुद्ध नीति पूर्णतः असफल रही और इसका पूर्ण लाभ फ्रांस को मिला। हेज ने सही लिखा है कि ‘स्पेन के शासक की असफल हस्तक्षेप की नीति ने फ्रांसीसी स्वातंत्रय, राष्ट्रभक्ति और एकता की पुष्टि कर दी। आनेवाली शताब्दी में यूरोपीय राजनीति का केंद्र स्पेन नहीं, फ्रांस होनेवाला था।

इंग्लैंड के साथ संबंध

फिलिप द्वितीय के इंग्लैंड की शासिका मेरी ट्यूडर से विवाह के कारण मेरी ट्यूडर के काल (1553-1558 ई.) तक तो स्पेन व इंग्लैंड के मधुर संबंध बने रहे, किंतु मेरी ट्यूडर की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ ट्यूडर के राज्यारोहण से इंग्लैंड व स्पेन संबंधों में कटुता आने लगी। फिलिप द्वितीय इंग्लैंड की गृह व विदेश नीति का संचालन अपने तरीके से करवाना चाहता था। वह इंग्लैंड के प्रोटेस्टेंटों का दमन करना चाहता था, किंतु एलिजाबेथ यूरोप की राजनीति में इंग्लैंड का अलग महत्व स्थापित करना चाहती थी। उसने प्रोटेस्टेंट संप्रदाय को स्वीकार करते हुए इंग्लैंड की राजनीति में आमूल-चूल परिवर्तन कर दिया।

फिलिप द्वितीय ने अपने प्रयत्नों में असफल होने के पश्चात् इंग्लैंड को अपने नियंत्रण में लाने के लिए 1598 ई. का शक्ति का प्रयोग किया। उसने एक विशाल स्पेनी नौ-सेना का गठन किया, जिसे इतिहास में ‘आर्मेडा ' is called. इस आर्मेडा में 8,000 नाविक, 50 जहाज और 19,000 सैनिक थे। फिलिप का विश्वास था कि आर्मेडा के माध्यम से जब इंग्लैंड पर आक्रमण होगा तो वहाँ के कैथोलिक उसका सहयोग करेंगे, किंतु इंग्लैंडवासियों ने राष्ट्रीय संकट के समय आपसी मतभेदों को भुलाकर स्पेनी आर्मेडा का विरोध किया। इंग्लिश चैनल में स्पेनी आर्मेडा को ब्रिटिश नौ-सेना ने नष्ट-भ्रष्ट कर दिया। यही नहीं, ब्रिटिश नौ-सेना ने उत्साहित होकर स्पेनी बंदरगाह कैडिज को भी लूटा। आर्मेडा की इस पराजय से फिलिप द्वितीय की नौ-सेना की दुर्बलता स्पष्ट हो गई। इतिहासकार हेज के शब्दों में, ‘फिलिप के आर्मेडा की पराजय ने नौ-सेना और व्यापारिक क्षेत्र में इंग्लैंड की सर्वशक्तिशाली प्रभुसत्ता को प्रतिष्ठित कर दिया। ’ फिलिप की आर्मडा की हार इंग्लैंड के लिए नौसेना का पहला खिताब था।

पुर्तगाल से संबंध

1543 ई. में चार्ल्स पंचम ने अपने बेटे फिलिप द्वितीय का विवाह पुर्तगाल की राजकुमारी मेरी से किया था। 1580 ई. में पुर्तगाल के राजा की मृत्यु हो जाने पर फिलिप द्वितीय ने अपने वैवाहिक संबंध के आधार पर स्पेनी सेना को भेजकर पुर्तगाल पर अधिकार कर लिया। किंतु फिलिप द्वितीय का शासन वहाँ के लोगांे को संतुष्ट नहीं कर सका और वहाँ फिलिप द्वितीय के काल में ही स्वतंत्रता आंदोलन के बीज पड़ गये। 1640 ई. में पुर्तगाल ने स्वयं को स्पेन के चंगुल से अलग कर लिया।

तुर्की के साथ संबंध

1566 ई. में तुर्की के सुल्तान सुलेमान महान् की मृत्यु के पश्चात् भी तुर्कों का आतंक हंगरी और भूमध्यसागर में बना रहा। उन्होंने इटली और सिसली पर आक्रमणों का सिलसिला जारी रखा। यही नहीं, यूरोप के देशों में उस समय खलबली मच गई जबकि तुर्कों ने साइप्रस पर अधिकार कर लिया। अब इटली की रक्षा का प्रश्न था। यह पोप की प्रतिष्ठा का सवाल था। तुर्कों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पोप के नेतृत्व में वेनिस, जिनेवा और स्पेन का एक संघ बना। फिलिप द्वितीय के सौतेले भाई डान जान ने संघ की जल सेना का नेतृत्व करते हुए 1571 ई. में लेपांटो की खाड़ी में तुर्क सेना के छक्के छुड़ा दिये। यह अजेय तुर्क सेना के खिलाफ ईसाइयों की सबसे बड़ी विजय थी। राजनीतिक दृष्टि से अब तुर्क सँभल नहीं सके। लेपांटो की जीत ने पश्चिमी यूरोप को तुर्की के खतरे से छुटकारा दिला दिया।

इस प्रकार फिलिप द्वितीय ने फ्रांस और इंग्लैंड के मामलों में धार्मिक भावना से अभिभूत होकर युद्धों में उलझना पड़ा। इसका प्रभाव उसकी आंतरिक स्थिति पर पड़ा। उसे एक ओर उत्तरी नीदरलैंड्स में भयंकर विद्रोह का सामना करना पड़ा, वही दूसरी ओर स्पेन की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई। तुर्कों के विरुद्ध वह सफल रहा, लेकिन पुर्तगाल का विलय उचित नहीं माना जा सकता क्योंकि इससे उसे कुछ मिला तो नहीं, उल्टे उसके उत्तरदायित्वों में वृद्धि हो गई। इस प्रकार उसकी विदेश नीति भी उसकी धर्म नीति के कारण अधिकांशतः विफल ही रही।

फिलिप द्वितीय का मूल्यांकन (Evaluation of Philip II)

फिलिप द्वितीय के संबंध में इतिहासकारों में पर्याप्त मतभेद है। जहाँ एक ओर अंग्रेज इतिहासकारों ने उसे असहिष्णु कैथोलिक और निरंकुश शासक बताया है, वही दूसरी ओर स्पेन के देशभक्त उसे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत महान् शासक बताते हैं। वास्तव में, फिलिप द्वितीय कट्टर कैथोलिक था और उसके जीवन का प्रमुख उद्देश्य कैथोलिक धर्म को यूरोप का सार्वभौम धर्म बनाना था। यही काराण है कि उसकी राजनीति सदैव धर्म से प्रभावित रही जो उसकी विफलता कारण भी बनी। नीदरलैंड्स की ‘इन्क्वीजिशन’ अदालतों का रक्तरंजित होना मानवता के लिए एक अभिशाप था।

फिलिप स्वभाव से जिद्दी, अविश्वासी एवं संदेही प्रवृत्ति का था। यही कारण था कि उसने अपने साम्राज्य की सभी समस्याओं का निवारण स्वयं करने का प्रयत्न किया। वह राजनीति व कूटनीति के प्रश्नों को सुलझाने में असमर्थ था। इसके बावजूद यह मानना पड़ेगा कि वह सिद्धांतवादी तथा आदर्शवादी, अदम्य इच्छा शक्ति एवं अपूर्व क्षमतावाला शासक था। प्रातःकाल से आधी रात्रि तक वह राजकीय कार्यों में व्यस्त रहता था। वह स्वभाव से मृदुभाषी एवं अल्पभाषी था। स्पेन के लिए उसके हृदय में अगाध श्रद्धा एवं भक्ति थी। यही कारण था कि वह स्पेन को विश्व का सर्वाधिक शक्तिषाली राष्ट्र बनाना चाहता था। इसके लिए उसने प्रयत्न भी किये। यह बात अलग है कि वह अपने इस उद्देश्य में पूरी तरह सफल नहीं हुआ, किंतु स्पेन की जनता ने सदैव उसकी देशभक्ति की भावना की प्रशंशा की। यही कारण है कि स्पेनी इतिहास में 16वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध ‘फिलिप द्वितीय का युग’ के नाम से जाना जाता है।