History of Asia

Zaheeruddin Muhammad Babar

Zahiruddin Muhammad Babur is famous as Babur in Indian history. Babur, the founder of the Mughal Empire, was born in a small princely state of Trans-Axiana Fargana I was born on February 14, 1483 AD. Babar means 'tiger in Turkish language. , His father Umarsheikh Mirza was the ruler of Fargana and belonged to the fourth generation of Timur. Babar's mother Qutlugnigar Khanum She was the daughter of Mongol ruler Yunus Khan who was a descendant of Genghis Khan. Thus the blood of two brave warriors, Genghis Khan and Timur, ran in Babur's veins. Although Babur originally belonged to the Burlas clan of Mongolia, the people of that tribe were greatly influenced by Persian and Turkic life. In childhood, proper arrangements were made for the education and initiation of Babur, as a result of which he became proficient in Turkish and Persian languages ​​besides his mother tongue Chagatai. Babar wrote 'Baburnama in his mother tongue Chagatai. Wrote his biography in the name of '.

Babur's father Mirza Umarsheikh His small state, Fargana, whose capital is Andija Was not satisfied with it. Therefore, he had disputes with his elder brother Ahmad Mirza, who was the ruler of Samarkand, because he had got the largest share of Samarkand and Bukhara. Similar quarrels continued between him and the Mongol ruler Mahmud Khan who was the brother-in-law of Umarsheikh and the ruler of the Mongol kingdom to the east of Fergana. Nevertheless, the kingdom of Fargana remained secure. The reason for this was that the Mongol ruler Yunus Khan who was the father-in-law of Umarsheikh, always provided protection to Fargana. After the death of Yunus Khan in 1486-87 AD, his son Ahmed Khan protected Fergana. But after his death in 1494 AD, his brother Mahmud Khan Mongol became the ruler who wanted to annex the eastern part of Fergana to his kingdom.

Invasion of Taimur, 1398 AD (Invasion of Taimur, 1398 AD)

Babur's Difficulties

Mirza Umarsheikh died on June 8, 1494 AD and Babur succeeded Fargana at the age of eleven and was succeeded by his grandmother 'Aisandaulat Begum'> He got his coronation done with the help of When Babur ascended the throne of Fargana, his uncle Ahmed Mirza and maternal uncle Mahmud Khan attacked Fargana from two sides. Babur prepared to face them with great patience and courage. But due to ill-health, Ahmed Mirza had to return and in this changed situation, Mahmud Mirza also thought it better to go back. Thus Babur was successful in protecting Fargana from the invaders. He then tried to consolidate his power as the ruler of Fargana.

Ambition of Samarkand Conquest: Babur was an ambitious ruler. He was not going to be satisfied with a small kingdom like Fargana. He wanted to capture Samarkand, the capital of the Timur kingdom, which was ruled by his uncle Mirza Ahmad. In 1494 AD, uncle Ahmed Mirza died and civil war started between his sons.

Babur took advantage of this situation and tried to occupy Samarkand in 1496 AD, but could not succeed. In his second attempt in 1497 AD, he succeeded in conquering Samarkand. But this success of Babur proved to be temporary and he had to leave Samarkand only after 100 days of rule. When Babur was attacking Samarkand, one of his military chiefs took advantage of his absence and captured Fargana. When Babur was coming back to take control of Fargana, his army left him in Samarkand and Uzbek Sardar Shaibani Khan captured Samarkand. Babur writes in his autobiography 'Baburnama':"I lost Samarkand for Fargana and now Fergana is also out of my hands." In this way, both Samarkand and Fargana got out of Babur's hands, but Babur was not going to give up. Fortunately, in 1898 AD, he was able to recapture Fargana, but in 1500 AD he again got out of his hands. Thus Babur again started wandering like an exile.

Babur defeated the Uzbek ruler Shaibani Khan in 1501 AD and recaptured Samarkand, but this time also Babur's success proved to be temporary and only eight months later in 1502 In AD, Shaibani Khan gave him the battle of Sar-e-Pul He was decisively defeated and forced to leave Samarkand. Thus Samarkand, which had been one of Babur's great ambitions in life, was again lost from his hands. After this, for the next three years (1502 AD to 1504 AD), Babur again wandered here and there like an exiled and defeated gambler. But even in this situation he did not despair.

The Occupation of Kabul, AD 1504: Babur writes:I was desirous of conquering and gaining a wide kingdom, so I was not going to be defeated by one or two defeats. have done. With this the Timurid kingdom of Central Asia ended and many soldiers from there started gathering near Babur. Their number had grown to about four thousand. Babur was in Tashkent at this time. Now he had two options - one to go to the defense of Herat, which had been attacked by Shaibani Khan, second, to attack Kabul, where the Timur ruler Abdur Razzaq had been expelled by Muqim Ardhun. Finally Babur marched towards Kabul in 1504 AD, crossing the snowy peaks of Hindukush, captured Kabul and Ghazni and expelled the muqim. He himself ascended the throne of Kabul and granted a fiefdom to his cousin Abdur Razzaq. After the Kabul-conquest, Babur gave up the title 'Mirza' held by his ancestors and took the new title 'Padshah ' held.

Babur never forgot Samarkand while in Kabul. He made a treaty of cooperation against Shaibani with Hussein Baikarah, a Timur dynasty of Herat, who was also his distant uncle, to regain control of Samarkand. But in 1506 AD Hussein died and Shaibani Khan eventually took control of Herat as well.

Babur describes Herat in his biography as 'city full of intellectuals ' as described. Perhaps Babur got the inspiration to write his biography in Chagtai language only from the works of Herat poet Mir Ali Shah Nawai.

Retry to win Samarkand: In 1508 AD and 1509 AD, Babur lived peacefully in Kabul. But in 1510 AD an important political change took place in Trans-Axiana, which revived the hope of Babur conquering Samarkand. Shah Ismail I, the ruler of the Safavi dynasty, in 1510 AD Famous Battle of Merv He defeated and killed the Uzbek ruler Shaibani Khan.

Excited by the death of Shaibani Khan, Babur made a pact with Shah Ismail I to conquer Samarkand. In October 1511, Babur invaded Samarkand and once again captured it. But this time also Babur's success proved to be temporary. As soon as Shah Ismail returned, Shaibani Khan's successor Ubaidullah Khan took control of Trans-Axiana and defeated Babur and expelled him from Samarkand. Babur's decisive battle with the Uzbeks with the help of the Iranian army in Gazdawan in 1513 AD In which Babur was defeated and disappointed and had to return to Kabul.

In fact the Uzbeks were very powerful and Babur could not defeat them. Since Babur had accepted Shia faith for some time in exchange for the Shah's aid and had received the help of Iranian Shias, the residents of Trans-Axiana became hostile to him because they were Sunni. Thus when Babur saw no hope of success in the north-west, he turned his attention to India in the south-east.

Tughlaq Dynasty 1320-1412 AD

Babur's Invasion of India

Causes of Babur's attack: Babur has written that "From the time he conquered Kabul (1504 AD) to the battle of Panipat, he never gave up the idea of ​​conquering India." In fact, like many other invaders from Central Asia, Babur was also attracted to India because of its immense wealth. Babur writes that "the advantage of conquest of India apart from getting an extensive kingdom is that there is abundance of gold stones and coins." Babur's ancestor Timur had not only taken away immense wealth and a large number of skilled craftsmen from here, but had also captured some parts of Punjab. These regions were ruled by the descendants of Timur for many generations. When Babur conquered Afghanistan, he felt that he also had legal rights over these areas of Punjab.

Kabul's limited income was also a factor in the annexation of the Punjab pargana. His (Babur) kingdom was over Badakhshan, Kandahar and Kabul, from which even the requirements of the army could not be fulfilled. He was also afraid of the Uzbek attack on Kabul. Babur considered India to be a good refuge against the invasion of the Uzbeks.

Furthermore, the political situation in north-west India also provided an opportunity for Babur to visit India. Sultan Ibrahim Lodi of Delhi's attempt to establish a centripetal empire had alarmed both the Afghans and the Rajputs. The Afghan chieftain Daulat Khan Lodi was the governor of Punjab, but was virtually independent. He also wanted to strengthen his position by conquering the frontier region of Bhira. Sultan Ibrahim Lodi's uncle Alam Khan Lodi also had his eyes on the throne of Delhi.

Babur came twice to India to get logistics after the Kabul conquest. For the first time in 1504 AD, he crossed Peshawar and came to the Sindh river and for the second time in 1507 AD till Jalalabad. After the decisive defeat of Gazdawan in 1513 AD, Babur made military preparations for the Indian campaign in Kabul for four years. He appointed a Turkish artilleryman Ustad Ali Quli as the head of his artillery, who rendered his important services in strengthening the artillery. In 1518 AD, he attacked India with full seriousness for the first time.

Babur's Initial Invasion of India

First Indian campaign: In his first Indian campaign, Babur suppressed the Yusufzai caste in 1519 AD and forced him to pay revenue. Thereafter, he attacked Bajaur and besieged the fort. In this fierce struggle, he got success due to artillery. After this he attacked Bhera situated on the banks of river Jhelum. The residents of Bhera surrendered without any resistance. In this campaign, Babur had ordered his soldiers not to cause any damage to the people, animals, and agriculture there. The reason for this was that Babur wanted to rule there by getting the sympathy of the people there. At the same time, Babur sent his ambassador, Mulla Murshid, to Sultan Ibrahim Lodi of Delhi with a message that the territories which belonged to the Turks for centuries should be returned to him. But Daulat Khan, the Lodi Subedar of Punjab, stopped Babur's ambassador in Lahore, so that Babur could not get any reply to his message. Babur returned to Kabul by handing over Bhira's arrangement to Hindubeg.

Second Indian Campaign: As soon as Babur returned, the Yusufzais revolted and drove out Hindubeg from Bhera. As a result, in September 1519, Babur proceeded from the Khyber Pass and suppressed the Yusufzais. He reached Peshawar and collected supplies so that preparations could be made for the upcoming military operations. At the same time he got information that Sultan Said Khan was moving towards Badakhshan. Therefore Babur had to return to Kabul immediately to protect Badakhshan.

Third Indian Campaign: After establishing peace in Badakhshan, Babur easily reconquered Bajaur and Bhira in 1520-21 AD by crossing the Indus river. After this he also captured the Mughal gates of India, Sialkot and Sayyidpur. Babur probably went further, but only then he got information that Shahbeg Ardhun, the ruler of Kandahar, had invaded the border of Kabul. In this situation Babur decided to go to Kandahar. In fact, Babur's aim was to secure Kabul by conquering Kandahar so that he could rest assuredly put all his might in the Indian campaign. Babur was engaged in the proceedings against Shahbeg Ardhun for one and a half years and finally in 1522 AD was successful in conquering the fort due to the betrayal of Maulana Abdul Baki, the fortress of Kandahar. After the conquest of Kandahar, Babur appointed his son Kamran as the fortress of Kandahar.

Fourth Indian Campaign: Babur turned to India for the fourth time in 1524 AD. At this time Babur was relieved of the concern of Kabul's security with the conquest of Kandahar. The balance of power was established between the Iranians in the west, the Osmans in Russia and the Uzbeks of Trans-Axiana, and there was no possibility of an invasion of Afghanistan. At the same time, Babur received an invitation from Daulat Khan Lodi, the Subedar of Punjab, to attack India. Daulat Khan Lodi feared that Sultan Ibrahim Lodi might remove him from the post of Subedar of Punjab. So he urged Babur to help Sultan Ibrahim Lodi, his uncle Alam Khan, in his place when he was deposed from the throne of Delhi. आलम खाँ लोदी भी इस समय काबुल में था और वह बाबर की सहायता से दिल्ली का सिंहासन हथियाना चाहता था। बाबर के लिए यह सुनहरा अवसर था क्योंकि उसे मेवाड़ के राणा सांगा का निमंत्रण भी मिल चुका था। इससे बाबर को लगा कि यदि हिंदुस्तान को नहीं, तो सारे पंजाब को जीतने का समय आ गया है।

अपने चौथे अभियान में बाबर ने बड़ी सरलता से लाहौर एवं दिपालपुर पर अधिकार कर लिया। इसके बाद बाबर दिल्ली की ओर बढ़ा। दौलत खाँ लोदी दिपालपुर में बाबर से मिला। बाबर ने उसे लाहौर के स्थान पर केवल जालंधर और मुल्तान की जागीरें दी। इससे दौलत खाँ को बड़ी निराशा हुई क्योंकि वह तो संपूर्ण पंजाब का सपने देख रहा था। उसने बाबर के वापस लौटते ही सुल्तानपुर तथा दिपालपुर पर अधिकार कर लिया। किंतु बाबर के सैनिकों ने दौलतखाँ को लाहौर में पराजित कर दिया। इसके बाद बाबर ने काबुल लौटने का निर्णय लिया। बाबर के काबुल लौटने के कई कारण थे-एक तो, अफगान अमीरों से उसे यथोवित सहायता नहीं मिली थी। दूसरे, उसके अपने अमीर लंबी और कठोर लड़ाइयों के लिए तैयार नहीं थे। तीसरे, सुल्तान इबाहिम उतना दुर्बल नहीं था जितना उसे बताया गया था और चौथे, बदख्शाँ पर उजबेकों के आक्रमण होने लगे थे।

पाँचवाँ भारतीय अभियान: काबुल वापस लौटते समय बाबर ने आलम खाँ को दिपालपुर प्रदान किया था। लेकिन आलम खाँ दिल्ली का सिंहासन प्राप्त करना चाहता था। उसने बाबर से प्रस्ताव किया कि यदि वह दिल्ली के सिंहासन की प्राप्ति में उसकी सहायता करे तो वह उसके बदले औपचारिक रूप से लाहौर बाबर को दे देगा। वापस जाते समय बाबर ने लाहौर में अपने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे दिल्ली आक्रमण में आलमखाँ की सहायता करें। लेकिन दौलत खाँ ने आलम खाँ को बहकाकर अपनी ओर मिला लिया और फिर दोनों ने लाहौर की मुगल सेना के बिना ही दिल्ली पर आक्रमण कर दिया, किंतु इब्राहिम लोदी की सेना ने उन्हें पराजित कर दिया।

दिसंबर 1525 ई. में फिर बाबर 12,000 सैनिकों के साथ भारत के लिए चला। बदख्शाँ से हुमायूँ भी अपनी सेना के साथ उससे मिल गया। लाहौर की सेना भी उसके साथ हो गई। किंतु ऐसा नहीं लगता कि वह लोदी सल्तनत को समाप्त करके मुगल राज्य की स्थापना के उद्देश्य से आया था। अभी भी उसका उद्देश्य केवल पंजाब को प्राप्त करना था।

बाबर के आने की सूचना पर दौलत खाँ मिलवट के किले में छिप गया। बाबर ने इस किले को घेर लिया और दौलत खाँ लोदी को आत्म-समर्पण करना पड़ा। बाबर ने उसे बंदी बनाकर भेरा किले में रखने का आदेश दिया, लेकिन वह रास्ते में ही मर गया। आलम खाँ पुनः बाबर की सेवा में उपस्थित हुआ। अनेक लोदी अमीरों ने भी बाबर के प्रति निष्ठा प्रकट की, जिससे बाबर को दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रोत्साहन मिला।

दिल्ली सल्तनत की प्रशासनिक व्यवस्था (Administrative System of Delhi Sultanate)

पानीपत का प्रथम युद्ध, 1526 ई. (First Battle of Panipat, 1526 AD)

बाबर के अभियान की सूचना पाकर सुल्तान इब्राहिम लोदी ने हिसार-फिरोजा की ओर से दो अग्रिम सैनिक दस्ते भेजे और स्वयं एक विशाल सेना के साथ दिल्ली के उत्तर की ओर कूच किया। हिसार-फिरोजा की ओर से दो अग्रिम सैनिक दस्ते भेजे। शिकदार हमीद खाँ के पहले अग्रिम दस्ते को हुमायूँ ने और हातिम खाँ के दूसरे अग्रिम दस्ते को जुनैद बरलास ने पराजित कर दिया। बाबर सरहिंद से अंबाला होते हुए यमुना नदी के किनारे-किनारे 12 अप्रैल 1526 ई. को पानीपत के मैदान में पहुँच गया और अपना शिविर डाल दिया।

पानीपत का प्रथम युद्ध दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी (अफगान) एवं बाबर के मध्य 21 अप्रैल 1526 ई. को लड़ा गया। किंतु दोनो पक्षों की सैनिक शक्ति के बारे में इतिहासकारों में मतभेद है। फरिश्ता और अबुल फजल के अनुसार बाबर की सेना में बारह हजार और इब्राहिम की सेना में एक लाख सैनिक थे। बाबर ने अपनी आत्मकथा ‘बाबरनामा ’ में भी लिखा है कि उसने केवल 12,000 सैनिकों की सहायता से इब्राहिम लोदी को पराजित किया था। वास्तव में बाबर की सेना में 25,000 हजार से अधिक सैनिक रहे होंगे क्योंकि 12,000 सैनिक उसके साथ काबुल से ही आये थे। इसके बाद गजनी, लाहौर और बदख्शाँ की सेनाएँ भी आकर उससे मिल गई थीं। फिर भी, बाबर की सेना संख्या की दृष्टि से कम थी। इब्राहिम लोदी एक लाख सैनिकों और एक हजार हाथियों को लेकर बाबर का सामना करने के लिए तैयार था।

बाबर की युद्ध-नीति: पानीपत में बाबर ने जिस युद्ध-नीति को अपनाया वह मूल रूप में रक्षात्मक थी, किंतु आवश्यकता पड़ने पर उसे आक्रामक बनाया जा सकता था। बाबर ने अपनी सेना के दायें भाग को शहर में टिका दिया जहाँ काफी मकान थे, फिर बायें भाग की सुरक्षा के लिए उसने खाई खोदकर उस पर पेड़ों की डालियाँ डाल दी। उसने सेना के आगे सात सौ गतिशील गाड़ियों की सुरक्षात्मक दीवार ‘अराबा ’ का निर्माण किया। उसने दो गाड़ियों के बीच तोपचियों के लिए ‘टूरा’ या बचाव स्थान बनाये, जिस पर सिपाही अपनी तोपें रखकर गोले चला सकते थे। तोपों के पीछे अचानक आक्रमण करने के लिए घुड़सवार सेना थी। बाबर इस विधि को आटोमन (रूमी) विधि कहता था क्योंकि इसका प्रयोग आटोमनों ने ईरान के शाह इस्माइल के विरुद्ध हुई प्रसिद्ध लड़ाई में किया था। बाबर को दो अच्छे निशानेबाज तोपचियों उस्ताद अली और मुस्तफा की सेवाएँ भी प्राप्त थीं।

दूसरी ओर, इब्राहिम लोदी की सेना में परंपरागत चार भाग थे-अग्रगामी दल, केंद्रीय दल, वामदल और दक्षिण दल। मुख्य आक्रामक शक्ति केंद्रीय दल में थी। इब्राहिम के पास तोपों या बंदूकों का अभाव था। हालांकि इब्राहिम स्वयं साहसी तथा वीर सैनिक था, लेकिन उसमें उत्तम सेनानायक के गुण नहीं थे। उसे बाबर की सुदृढ़ रक्षा-पंक्ति का कोई आभास नहीं था। उसने सोचा कि अन्य मध्य एशियाई लड़ाकों की तरह बाबर भी दौड़-भागकर युद्ध लड़ेगा और आवश्यकतानुसार तेजी से आगे बढ़ेगा या पीछे हटेगा। इस प्रकार एक ओर निराशाजनित साहस और वैज्ञानिक युद्ध प्रणाली के कुछ साधन थे, दूसरी ओर मध्यकालीन ढंग के सैनिकों की अव्यवस्थित भीड़ थी जो भालों और धनुष-बाणों से सुसज्जित थी।

एक सप्ताह तक दोनों सेनाएँ एक-दूसरे के सामने पड़ी रहीं। इब्राहिम लोदी ने न तो शत्रु पर आक्रमण किया और न तो शत्रु की सैन्य-व्यवस्था को जानने का प्रयास किया। इसके अलावा उसने राणा सांगा या पूर्वी प्रदेशों के अफगानों से किसी प्रकार की सहायता लेने की भी कोई कोशिश नहीं की। 21 अप्रैल 1526 ई. को बाबर के उकसाने पर इब्राहिम लोदी की सेना ने आक्रमण कर दिया। बाबर इसी अवसर की तलाश में था। अराबा के कारण इब्राहिम की सेना आगे नहीं बढ सक़ी। बाबर की सेना ने लोदी की सेना को घेर लिया और उस पर बाणों की वर्षा करने लगी। इसी समय सामने से उस्ताद अली कुली तथा मुस्तफा की तोपों ने शत्रु पर प्रहार करना आरंभ कर दिया जबकि तुलगमा युद्ध नीति के अनुसार मुगल अश्वारोही सैनिकों ने लोदी सेना के पृष्ठ भाग पर आक्रमण कर दिया। इब्राहिम अपने 5,000-6,000 हजार सैनिकों के साथ अंत तक लड़ता रहा। किंतु दोपहर तक लोदी सेना पूर्ण रूप से पराजित हो गई। अनुमान है कि इब्राहिम के साथ उसके 15,000 से अधिक सैनिक इस युद्ध में मारे गये।

पानीपत की विजय के उपरांत बाबर ने हुमायूँ को आगरा पर तथा अपने बहनोई मेंहदी ख्वाजा को दिल्ली पर अधिकार करने के लिए भेज दिया। 27 अप्रैल को दिल्ली की जामा मस्जिद में बाबर के नाम का खुतबा पढ़ा गया। दिल्ली होता हुआ बाबर 10 मई को आगरा आया। यहाँ उसे इब्राहिम लोदी द्वारा एकत्र शाही खजाना मिला जिसमें ग्वालियर नरेश राजा विक्रमाजीत से छीना गया सुप्रसिद्ध कोहेनूर हीरा भी था। भारत विजय के उपलक्ष्य में बाबर ने लूटे गये धन को अपने सैनिक अधिकारियों, नौकरों एवं सगे संबंधियों में बाँट दिया और फरगना, खुरासान, काशगर, ईरान में सोना-चाँदी तथा रत्नों का उपहार भेजा। उसने प्रत्येक काबुल निवासी को एक-एक चाँदी का सिक्का भेंट किया जिसके कारण उसे ‘कलंदर ’ की उपाधि दी गई थी।

बाबर की पानीपत-विजय के कारण : पानीपत के युद्ध में दोनों पक्षों के युद्ध-कौशल, सेनापतित्व, अस्त्र-शस्त्रों, अनुशासन, आत्मविश्वास का परीक्षण हुआ था। अफगान भी मुगलों के समान दुर्धर्ष लड़ाकू थे और इब्राहिम भी बाबर के समान साहसी और दृढ़-संकल्पी था लेकिन युद्ध में बाबर की विजय हुई और इब्राहिम की पराजय हुई। यह परिणाम अनपेक्षित नहीं था और कई कारणों से बाबर की जीत सुनिश्चित थी।

वास्तव में बाबर एक श्रेष्ठ सेनापति था। वह मध्य एशिया में अनेक भीषण रक्षात्मक युद्ध लड़ चुका था और उसके दुर्दिनों तथा संकटों ने उसे एक श्रेष्ठ सैनिक बना दिया था। उसने उजबेकों, तुर्कों, मंगोलों, ईरानियों तथा उस्मानी तुर्कों से विभिन्न युद्ध चालों तथा रणकौशलों को सीखा था। घोर विपत्ति में भी वह शांत व स्थिर भाव से अपनी सेना पुनर्गठित कर सकता था। इसके विपरीत, इब्राहिम का युद्ध-कौशल निम्नकोटि का था और उसमें योग्य सेनापति के गुणों का पूर्णतया अभाव था।

बाबर के तोपखाने तथा बंदूकों की युद्ध में मुख्य भूमिका थी। इस युद्ध में बाबर ने तोपों को सजाने में ‘उस्मानी विधि’ (रूमी विधि) का प्रयोग किया था और तोपखाने के भयंकर विनाश के कारण ही इब्राहिम की सेना में भगदड़ मची थी। यद्यपि अफगान तोपखाने से परिचित थे, लेकिन उन्होंने तोपखाने को संगठित करने का कोई प्रयास नहीं किया। वस्तुतः तोपखाने के कारण ही बाबर को विजय प्राप्त हुई थी। इसके अलावा, इस युद्ध में बाबर ने पहली बार प्रसिद्ध ‘तुलगमा युद्ध नीति ’ का प्रयोग किया, जिसे उसने उजबेकों से सीखा था।

इब्राहिम राजनीतिक और सैनिक दृष्टि से दुर्बल स्थिति में था। उसे अफगान अमीरों का सहयोग नहीं मिला। उसकी संदेही प्रकृति तथा अमीरों के प्रति कठोर नीति ने अफगानों को विभाजित कर दिया था और वे एकजुट होकर युद्ध नहीं कर सके।

नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ (Nasiruddin Muhammad Humayun)

पानीपत के प्रथम युद्ध के परिणाम : भारत के मध्यकालीन इतिहास में पानीपत का युद्ध एक युगांतरकारी घटना मानी जाती है। एक, यह युद्ध अफगानों के लिए विनाशकारी सिद्ध हुआ और हिंदुस्तान की सर्वोच्च सत्ता कुछ काल के लिए अफगानों के हाथ से निकलकर मुगलों के हाथों में चली गई। दूसरे, इस युद्ध के परिणामस्वरूप मुगल राजवंश की स्थापना हुई जिसने दो सौ वर्षों के समय में श्रेष्ठ एवं कुशल प्रशासक दिये और इस काल में भारतीय-इस्लामिक संस्कृति का विकास हुआ। तीसरे, पानीपत की विजय के बाद बाबर के दुर्दिनों का अंत हो गया। अब वह भारत में मुगल राज्य को सुदृढ़ और सुरक्षित कर सकता था।

वास्तव में पानीपत की विजय से बाबर के अधिकार में केवल दिल्ली और आगरा ही आये थे, जबकि बिहार में अफगान पुनर्गठित हो रहे थे और राजपूत राणा सांगा के नेतृत्व में दिल्ली पर अपना दावा ठोंक रहे थे। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो पानीपत की लड़ाई राजनीतिक क्षेत्र में उतनी निर्णायक नहीं थी, जितनी समझी जाती है। इसका वास्तविक महत्त्व इस बात में है कि इसने उत्तर भारत पर आधिपत्य के लिए संघर्ष का एक नया युग प्रारंभ किया।

बाबर की कठिनाइयाँ : पानीपत की विजय के बाद बाबर के सामने बहुत-सी कठिनाइयाँ आईं। उसके बहुत से बेग भारत में लंबे अभियान के लिए तैयार नहीं थे। गर्मी का मौसम आते ही उनके संदेह बढ़ गये। वे अपने घरों से दूर तक अनजाने और शत्रु देश में थे। बाबर कहता है कि भारत के लोगों ने अच्छी शत्रुता निभाई, उन्होंने मुगल सेनाओं के आने पर गाँव खाली कर दिये। निःसंदेह, तैमूर द्वारा नगरों और गाँवों की लूटपाट और कत्लेआम उनकी याद में ताजा थे। बाबर यह बात जानता था कि भारतीय साधन ही उसे एक सुदृढ़ साम्राज्य बनाने में मदद दे सकते हैं और उसके बेगों को भी संतुष्ट कर सकते हैं। उसने दृढ़ता से काम लिया और भारत में रहने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी और उन बेगों को छुट्टी दे दी जो काबुल लौटना चाहते थे। इससे उसका रास्ता साफ हो गया। लेकिन इससे राणा साँगा से उसकी शत्रुता हो गई, जिसने उससे दो-दो हाथ करने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी थीं।

खानवा का युद्ध, 1527 ई. (Battle of Khanwa, 1527 AD)

खानवा का युद्ध बाबर तथा मेवाड़ के राजा राणा सांगा के बीच हुआ था। राणा सांगा उत्तर भारत का एक शक्तिशाली शासक था। उसने अपने शौर्य और शक्ति के बल पर गुजरात और मालवा के सुल्तानों को पराजित करके मेवाड़ को एक शक्तिशाली राज्य बना दिया था। संभवतः उसने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को भी पराजित किया था। उसका राज्य मध्य भारत में चंदेरी और कालपी तक विस्तृत था। कुछ अफगान सरदार, जिनमें हसन खाँ मेवाती और महमूदखाँ लोदी प्रमुख थे, राणा से मिल गये थे जिससे राणा की शक्ति बढ़ गई थी। यह राजपूत-अफगान मैत्री बाबर के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती थी, इसलिए राणा सांगा की शक्ति को नष्ट करना आवश्यक था।

खानवा के युद्ध के कारण : खानवा के युद्ध के कारणों के विषय में इतिहासकारों के अनेक मत हैं। बाबर के अपनी आत्मकथा में राणा सांगा पर संधि तोड़ने का आरोप लगाया है। वह कहता है कि राणा साँगा ने मुझे हिंदुस्तान आने का न्योता दिया और इब्राहिम लोदी के खिलाफ मेरा साथ देने का वादा किया, लेकिन जब मैं दिल्ली और आगरा फतह कर रहा था, तो उसने पाँव भी नहीं हिलाये। यह भी कहा गया है कि खानवा युद्ध के पूर्व राणा ने बाबर के संधि प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिससे क्रोधित होकर बाबर ने जेहाद की घोषणा की और सांगा पर विश्वासघात का आरोप लगाया। वास्तव में इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राणा साँगा ने बाबर के साथ क्या समझौता किया था। संभवतः सांगा ने एक लंबी लड़ाई की कल्पना की थी और आशा की थी कि बाबर तैमूर की भाँति दिल्ली को रौंदकर लोदियों की शक्ति को क्षीण करके वापस लौट जायेगा, तब उसे दिल्ली में हिंदू राज्य स्थापित करने का सुयोग प्राप्त होगा। किंतु लगता है कि बाबर के भारत में रुकने के निर्णय ने परिस्थिति को पूरी तरह से बदल दिया। जब राणा सांगा ने देखा कि बाबर भारत में मुगल राज्य की स्थापना का आयोजन कर रहा है, तब उसने बाबर को भारत से खदेड़ने, कम-से-कम उसे पंजाब तक सीमित रखने के लिए तैयारियाँ शुरू कीं। उधर बाबर ने भी समझ लिया कि राणा साँगा के रहते भारत में मुगल राज्य की स्थापना करना संभव नहीं है, इसलिए उसने भी अपनी सेना के साथ राणा से दो-दो हाथ करने का निश्चय किया।

वास्तव में खानवा का युद्ध बाबर एवं राणा साँगा की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का परिणाम था। बाबर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना करना चाहता था और राणा साँगा तुर्क-अफगान राज्य के खंडहरों के अवशेष पर एक हिंदू राज्य की स्थापना करना चाहता था। बाबर से निपटने के लिए राणा सांगा ने एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया जिसमें कई राजपूत और अफगान सरदार शामिल थे।

राणा साँगा के संयुक्त मोर्चे की खबर से बाबर के सैनिकों का मनोबल गिरने लगा। बाबर ने अपने सैनिकों का मनोबल ऊँचा करने के लिए राणा के विरुद्ध ‘जेहाद ’ का नारा दिया। युद्ध से पहले की शाम उसने अपने-आपको सच्चा मुसलमान सिद्ध करने के लिए शराब न पीने की कसम खाई और शराब के सभी सोने-चाँदी के पात्रों को तुड़वाकर फकीरों में बँटवा दिया। उसने मुसलमानों से ‘तमगा’ (व्यापारिक कर) न लेने की भी घोषणा की। बाबर लिखता है कि सेना के साहस को बढ़ाने की लिए कुछ काफिरों के सिर काट दिये गये और सैनिकों ने कुरान की शपथ ली।

बाबर अपनी रणनीति के अनुसार आगरा से चालीस किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी के पास खानवा नामक स्थान पर पहुँच गया। उसने पानीपत की तरह बाहरी पंक्ति में गाड़ियाँ लगवाकर और उसके साथ खाई खोदकर दुहरी सुरक्षा की पद्धति अपनाई। इन तीन पहियोंवाली गाड़ियों की पंक्ति में बीच-बीच में बंदूकचियों के आगे बढ़ने और गोलियाँ चलाने के लिए स्थान छोड़ दिया गया। 16 मार्च, 1527 ई. को खानवा के मैदान में भयंकर संघर्ष हुआ। बाबर के अनुसार साँगा की सेना में 2,00,000 से भी अधिक सैनिक थे। इनमें 10,000 अफगान घुड़सवार और इतनी संख्या में हसन खाँ मेवाती के सिपाही थे। यह संख्या बढ़ा-चढ़ाकर कही गई हो सकती है, लेकिन बाबर की सेना निःसंदेह छोटी थी। साँगा ने बाबर की दाहिनी सेना पर जबरदस्त आक्रमण किया। राजपूतों से युद्ध करते हुए तुर्कों के पैर उखड़ गये, जिससे राजपूतों की विजय और तुर्कों की पराजय दिखाई देने लगी, किंतु जब बाबर के तोपखाने ने आग बरसाई, तब साँगा की जीती बाजी हार में बदल गई। साँगा और उसके वीर जवान अंतिम दम तक लड़ते रहे। बाबर ने राजपूतों के बारे में लिखा है कि ‘वे मरना-मारना तो जानते हैं, किंतु युद्ध करना नहीं जानते ।’ अंत में साँगा की पराजय हुई और वह घायल हो गया, लेकिन किसी तरह अपने सहयोगियों द्वारा बचा लिया गया। राजस्थान के ऐतिहासिक काव्य ‘वीर विनोद ’ में साँगा और बाबर के इस युद्ध का विस्तारपूर्वक वर्णन मिलता है। खानवा का युद्ध जीतने के बाद बाबर ने ‘गाजी ’ की उपाधि धारण की।

Sher Shah Suri and Sur Empire

खानवा के युद्ध का महत्व: खानवा का युद्ध भी पानीपत के युद्ध की तरह महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। एक तो, खानवा की पराजय से राणा साँगा के नेतृत्व में निर्मित राजपूत संघ नष्ट हो गया और 1528 ई. में राणा साँगा की मृत्यु के बाद राजपूतों के पुनर्गठन की आशा भी समाप्त हो गई। दूसरे, इस युद्ध ने बाबर की शक्ति और मुगल साम्राज्य की स्थापना को सुनिश्चित कर दिया। यद्यपि इसके बाद भी बाबर को युद्ध करने पड़े लेकिन ये सब साम्राज्य के विस्तार तथा अपनी शक्ति में वृद्धि के लिए थे। तीसरे, अब बाबर की शक्ति का केंद्र काबुल से हटकर हिंदुस्तान में आ गया और वह अपना शेष जीवन यहाँ साम्राज्य-निर्माण में लगा सकता था। चतुर्थ, यह अफगानों के लिए भी एक आघात था क्योंकि खानवा में राजपूत और अफगान साथ-साथ लड़े थे और उनका उद्देश्य आक्रमणकारी मुगल को भारत से बाहर निकालना था। लेकिन खानवा की पराजय के बाद अधिकांश अफगान अमीरों ने या तो बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली या बिहार में एकत्रित होने लगे थे।

चंदेरी का युद्ध, 1528 ई. (Battle of Chanderi, 1528 AD)

खानवा के युद्ध के उपरांत बाबर ने मालवा स्थित चंदेरी के मेदिनी राय के विरुद्ध अभियान किया। वास्तव में चंदेरी का राजपूत शासक मेदिनीराय खानवा में राणा सांगा की ओर से लड़ा था और अब चंदेरी में राजपूत शक्ति का पुनर्गठन कर रहा था। इसलिए बाबर ने अफगानों से पहले राजपूत शक्ति को नष्ट करना अधिक जरूरी समझा। इसके अलावा, चंदेरी का व्यापारिक तथा सैनिक महत्व था और वह मालवा तथा राजपूताने का प्रवेशद्वार था। बाबर ने एक सेना अरगूनखाँ के नेतृत्व में चंदेरी पर अधिकार करने के लिए भेजी जिसे राजपूतों ने पराजित कर दिया। बाबर को जब मुगल सैनिकों की पराजय का समाचार मिला तो वह स्वयं 9 दिसंबर 1527 ई. को आगरा से चंदेरी चल पड़ा। 21 जनवरी, 1528 ई. को उसने चंदेरी का घेरा डाल दिया और ‘जेहाद’ की घोषणा की।

बाबर ने मेदिनीराय के पास संदेश भेजा कि यदि वह शांतिपूर्वक चंदेरी सौंप दे तो उसे शमसाबाद की जागीर दी जा सकती है। मोदिनीराय ने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। फलतः 29 जनवरी 1528 ई. को बाबर ने दुर्ग पर धावा बोल दिया। राजपूतों ने भयंकर युद्ध किया, किंतु अंत में बाबर अपने तोपखाने की मदद से चंदेरी पर अधिकार करने में सफल हो गया। चंदेरी के उत्तर-पश्चिम में विजय-प्रतीक के रूप में राजपूतों के सिरों का एक मीनार बनाया गया। चंदेरी का राज्य मालवा के सुल्तान के वंशज अहमदशाह को इस शर्त पर दे दिया गया कि वह 20 लाख दाम प्रतिवर्ष शाहीकोष में जमा करेगा। मेदिनी राय की दो पुत्रियों का विवाह कामरान एवं हुमायूँ से कर दिया गया। किंतु बाबर को इस क्षेत्र में अपने अभियान को सीमित करना पड़ा क्योंकि उसे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अफगानों के हलचल की खबर मिलने लगी थी।

घाघरा का युद्ध, 1529 ई. (Battle of Ghaghra, 1529 AD)

बाबर ने पानीपत में अफगानों को पराजित किया था, किंतु उनका साहस समाप्त नहीं हुआ था। खानवा के युद्ध में बाबर की विजय के बाद इब्राहिम लोदी के भाई महमूद खाँ लोदी ने बिहार में जाकर शरण ली। उसने कुछ ही समय में एक लाख अफगान सैनिकों को एकत्र कर चुनार के दुर्ग का घेरा डाल दिया। वास्तव में इस समय अफगान सरदारों की पीठ पर बंगाल के सुल्तान नुसरत शाह का हाथ था, जो इब्राहिम लोदी का दामाद था। बाबर ने अफगान खतरे को नजरअंदाज करना मुनासिब नहीं समझा और अफगान शक्ति को अंतिम रूप से नष्ट करने के लिए जनवरी, 1529 ई. में आगरा से पूर्व की ओर बढ़ा। अनेक अफगान सरदारों ने उसकी पुनः अधीनता स्वीकार कर ली। लेकिन मुख्य अफगान सेना, जिसे बंगाल के शासक नुसरतशाह का समर्थन प्राप्त था, गंडक नदी के पूर्वी तट पर थी। बाबर ने गंगा पार करके 6 मई, 1529 ई. को घाघरा नदी के तट पर अफगानों और बंगाल की सम्मिलित सेना का सामना किया। हालांकि बाबर ने अफगान तथा बंगाली सेनाओं को लौटने पर मजबूर कर दिया, किंतु वह निर्णायक रूप से युद्ध नहीं जीत सका। अंततः बीमार बाबर ने नुसरतशाह से संधि कर ली, जिसके अनुसार नुसरतशाह ने बाबर के शत्रुओं को अपने साम्राज्य में शरण न देने का वादा किया। अफगान जलालखाँ को बिहार का शासक नियुक्त कर बाबर आगरा लौट गया।

बाबर भारत पर केवल चार वर्ष ही राज्य कर सका। उसका स्वास्थ्य 1528 ई के बाद से ही बिगड़ने लगा था। भारत की उष्ण जलवायु, निरंतर युद्धों में व्यस्तता के अलावा भाँग, मदिरा और अफीम के अत्यधिक सेवन से उसका शरीर जर्जर हो चुका था। फलतः लगभग 48 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर, 1530 ई. को आगरे में बाबर की मृत्यु हो गई। बाबर के शव को उसकी इच्छानुसार काबुल में दफनाया गया।

बाबर का महत्व एवं मूल्यांकन (Importance and Evaluation of Babur)

बाबर का भारत-आगमन अनेक दृष्टियों से महत्त्वपूर्ण था। कुषाण साम्राज्य के पतन के बाद संभवतः बाबर ऐसा पहला शासक था, जिसके उत्तर-भारतीय साम्राज्य में काबुल और कंधार सम्मिलित थे। बाबर ने संयुक्त राजपूत-अफगान शक्ति को समाप्तकर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की और आगरे को अपनी राजधानी Make. उससे पहले सुल्तानों की राजधानी दिल्ली थी। प्रशासन और सुरक्षा दोनों दृष्टियों से बाबर को दिल्ली के मुकाबले आगरा अधिक उपयुक्त लगा। दिल्ली के तुर्क शासक ‘सुल्तान’ कहलाते थे, किंतु बाबर ने अपना पद ‘बादशाह’ (शाहों का शाह) घोषित किया और उसके बाद सभी मुगल सम्राट ‘बादशाह ’ कहलाये।

आर्थिक दृष्टि से काबुल और कंधार पर अधिकार से भारत का विदेश-व्यापार और मजबूत हुआ क्योंकि ये दोनों स्थान चीन और भूमध्य सागर के बंदरगाहों के मार्गों के प्रारंभिक बिंदु थे। अब एशिया के आर-पार के विशाल व्यापार में भारत बड़ा हिस्सा ले सकता था।

बाबर ने भारत में एक नई युद्धनीति का प्रचलन किया। यद्यपि बाबर से पहले भी भारतीय गोला-बारूद से परिचित थे, लेकिन वह बाबर ही था जिसने भारत में बारूद और तोपखाने को शीघ्र ही लोकप्रिय बना दिया।

कहा जाता है कि बाबर में प्रशासनिक प्रतिभा नहीं थीं और उसने उस समय की प्रचलित प्रशासन व्यवस्था को ही बनाये रखा। वास्तव में बाबर को कभी इतना समय ही नहीं मिला कि वह साम्राज्य में नई प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित कर सके। बाबर ने स्वयं इस तथ्य को स्वीकार किया था। यह सही है कि उसमें अकबर या शेरशाह जैसी प्रशासनिक प्रतिभा नहीं थी, किंतु उसने लुटेरों का दमन करके जनता के जानमाल की रक्षा की, सड़कों को सुरक्षित किया और संभवतः चौकियों की स्थापना करके संचार व्यवस्था को कुशल बनाया था। उसने सड़कों की माप के लिए गज-ए-बाबरी का प्रयोग का शुभारंभ किया।

वास्तव में बाबर जन्मजात सैनिक था। ग्यारह वर्ष की आयु से मृत्युपर्यंत उसका जीवन युद्धभूमि में ही बीता था। उसमें सैनिक की दृढ़ता, साहस और संकटों का सामना करने की अपूर्व क्षमता थी। वह एक कुशल घुड़सवार, पक्का निशानेबाज तथा तलवारबाजी में प्रवीण था। वह पराजय से निरुत्साहित नहीं होता था और खतरों तथा संकटों से भागता नहीं था। वह सुख-दुःख में अपने सैनिकों के साथ ही रहता था। लेकिन आवश्यक पड़ने पर कठोरता से अपने आदेशों का पालन कराता था। बाबर का चचेरा भाई मिर्जा हैदर ‘तारीख-ए-रशीदी’ में लिखता है कि “बाबर अनेक गुणों से विभूषित था, अगणित विशिष्टताओं से संपन्न था, उसमें शूरत्व तथा मानवता सर्वोपरि थी। वास्तव में उससे पहले उसके परिवार में इतना प्रतिभा-संपन्न अन्य कोई व्यक्ति नहीं हुआ और न उसकी जात के किसी व्यक्ति ने ऐसे विस्मय तथा वीरतापूर्ण कार्य किये थे और और न ऐसे विचित्र साहस तथा संकटमय जीवन का ही अनुभव किया था।’’

एक व्यक्ति के रूप में बाबर का सबसे बड़ा गुण मानवीयता तथा उसकी स्वाभाविक दयालुता थी। वह अपने बेगों का बहुत ध्यान रखता था और अगर वे विद्रोही न हों तो उनकी कई गलतियाँ माफ कर देता था। अफगान और भारतीय सरदारों के प्रति भी उसका यही दृष्टिकोण था। यद्यपि बाबर ने कई अवसरों पर क्रूरता की हदें पार कर अपने विरोधियों के सिरों के अंबार लगवा दिये थे। किंतु ऐसी घटनाओं को बाबर की कठिन परिस्थतियों के संदर्भ में ही देखा जाना चाहिए।

बाबर पुरातनपंथी सुन्नी था, लेकिन वह धर्मांध नहीं था और न ही धार्मिक भावना से काम लेता था। समरकंद प्राप्त करने में उसने ईरान के शिया शासक से सहायता लेने में कोई बुराई नहीं देखी और शिया शासक के आग्रह पर उसने शिया रिवाजों को भी अपना लिया था। भारत में भी उसने सामान्य रूप से धार्मिक उदारता की ही नीति का पालन किया। इसमें संदेह नहीं कि उसने साँगा के विरुद्ध ‘जेहाद ’ की घोषणा की थी और जीत के बाद ‘गाजी ’ की उपाधि भी धारण की थी, किंतु उसका कारण स्पष्टतः राजनीतिक था।

बाबर एक कुशल सैनिक होने के साथ ही तुर्की भाषा का विद्वान् था, लेकिन अरबी तथा फारसी का भी अच्छा ज्ञाता था। उसने तुर्की भाषा में अपनी आत्मकथा ‘तुजुक-ए-बाबरी ’ (बाबरनामा) की रचना की, कालांतर में जिसका फारसी अनुवाद अब्दुर्रहीम खानखाना ने किया। बाबर शायर भी था और उसने रुबाइयों का एक दीवान भी तैयार किया था। बाबर को ‘मुबइयान ’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता और ‘खत-ए-बाबरी’ नामक एक लिपि का आविष्कारक भी माना जाता है। बाबर की साहित्यिक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए आशीर्वादीलाल श्रीवास्तव लिखते हैं कि यदि बाबर को हिंदुस्तान पर विजय प्राप्त करने में सफलता नहीं मिली होती तो भी साहित्य में उसकी स्मृति सदैव जीवित रहती।

बाबर महान प्रकृति-प्रेमी था। उसने अपनी आत्मकथा में पशु-पक्षियों, बाग-बगीचों और प्रकृति का काफी विस्तार से वर्णन किया है। नदियाँ, पहाड़, वृक्ष, पुष्प उसे अत्यधिक आकर्षित करते थे। भारत में राज्य स्थापित करने के बाद भी वह मध्य एशिया के रमणीय बागों, वृक्षों, फलों को याद करता रहा। कहा जाता है कि उसके प्रयोगों से भारतीय खरबूजों तथा अंगूरों में सुधार हुआ था।

इस प्रकार बाबर ने राज्य का एक नया स्वरूप हमारे सामने रखा, जो शासक के सम्मान और शक्ति पर आधारित था, जिसमें धार्मिक और सांप्रदायिक मदांधता नहीं थी, जिसमें संस्कृति और ललित कलाओं का बड़े ध्यानपूर्वक पोषण किया जाता था। इलियट ने सही कहा है कि यदि बाबर का पालन-पोषण एवं प्रशिक्षण इंग्लैंड में होता तो अवश्य ही वह ‘हेनरी चतुर्थ ’ होता।

<बाबर के आक्रमण के समय भारत की राजनैतिक दशा

>नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ

नेपोलियन तृतीय :उपलब्धियाँ और मूल्यांकन