History of Asia

Chaulukya or Solanki Dynasty of Gujarat

After the death of Harsha, the Pratiharas established a single empire in the whole of North India. But by the time of Vijayapala (960 AD), the vast Pratihara empire was completely disintegrated and political chaos and disorder arose again in North India. Among the dynasties that arose on the ruins of the Pratihara Empire, the Chaulukya or Solanki dynasty of Gujarat was also one.

intro

On the basis of the word 'Chalukya', some scholars relate the Chalukyas or Solanki dynasty to the Chalukya dynasty of the south, but the Chalukyas of North India were not 'Chalukyas', they were Chalukyas, who He was one of the Rajputs who originated from Agnikul. It is certain that Solanki was not of foreign origin. The origin of this dynasty is told in the Vadnagar article from the Chuluk or Kamandal of Brahma.

The Chaulukya dynasty of Gujarat ruled from the late tenth century to the early thirteenth century. Their capital was at Anhilvad. The first ruler of this dynasty was Mulraj, whose father is said to be 'Maharajadhiraj'. This title is probably used to honor his father. It is known from the tradition and inscriptions of Gujarat that Mulraj obtained the throne of Anhilvad by killing the Chapotkat kings. Almost all the rulers of this dynasty were the nurturers and patrons of Jainism.

historical source

The history of Chaulukya dynasty of Gujarat is mainly known from Jain texts. In these texts, Hemachandra's Dvashrayakavya, Merutungkrit Prabandhachintamani, Someshvarkrit Kirtikoumudi, Jaysinhsuri's Kumarpalcharit etc. are important, from which the political and cultural achievements of the rulers of this dynasty are known.

In addition to Indian literature, accounts of Muslim historians such as Ibn-ul-Athar, Hasan Nizami provide information about the conflict between the Chaulukyas and the Turks. Many inscriptions of Chaulukya kings have also been found, which throws light on their history. The most important of these is the Vadnagar Prashasti (971 AD) of Kumarpal, which was composed by Shripal. Apart from this, the writings of Talwara, Udaipur (Bhilsa) etc. give knowledge of the achievements of Chaulukya rulers like Jai Singh, Kumarpal, Bhima II etc.

Political History

The history of Gujarat before the rise of the Chaulukyas of Anhilvad is generally related to that of the Gurjara-Pratiharas of Kannauj. Pratihara Mahendrapala's empire extended up to Gujarat. After the defeat of Mahipala by the Rashtrakuta ruler Indra III (915-17 AD), the position of the Pratiharas became weak. Due to the relentless struggle with the Rashtrakutas, the Gujarat region became a victim of chaos and disorder. As a result, after the fall of Pratiharas and Rashtrakutas, the Chaulukyas (Solankis) got an opportunity to establish their power in Gujarat.

Mulraj ( 941-995 e.)

Founder of Chaulukya branch of Gujarat Mulraj I was. Taking advantage of the decline of the Pratiharas and the Rashtrakutas, he established an independent kingdom for himself in the Saraswati valley in the middle of the 9th century. After killing his maternal uncle, he captured 'Anhilpatan' and made it his capital. The Vadnagar Prashasti of the Kumarpal period shows that he had taken Lakshmi captive of the Chapotkat princes.

Gujarati legends reveal that Mulraj's father was a Kshatriya prince of Kalyankataka and his mother was a daughter of the Chapotkat dynasty of Gujarat. Although the title of his father is 'Maharajadhiraj', but it seems that he was a feudatory of the Pratiharas.

When Mulraj ascended the throne, his kingdom was surrounded by ambitious rulers. The Parmar ruler Munj in the east, the Vigraharaja of the Chahamana dynasty of Shakambhari in the north, the Chalukya ruler Tailap II of Kalyani in the south. Therefore Mulraj had to fight many wars for the security of his kingdom.

Victory to Mulraj

Lat Se War: It is learned from the Prabandhachintamani that in order to defeat Moolraj, the Laat ruler Varappa and the Chahamana ruler Vigraharaj of Shakambhari together attacked Saraswat Mandal. Solanki ruler Mulraj could not face them and he fled and took refuge in the fort of Kantha.

Later on, Moolraj made a diplomatic treaty with Vigraharaj and Warpp was left alone. Hemachandra Ke DwasrayaEpic It is told from the text that Chamundaraja, the son of Mulraj, crossed the Shubharavati river and entered Laat and defeated and killed Varappa. Somashwarkrit Kirtikoumudi It is revealed that Mulraj himself killed Warpp. This is also supported by the Surat donation letter of Trilochanpal, which states that Gogiraj, the son of Warappa, had freed his country from enemies. Here the meaning of enemies is from Mulraj only.

According to the legends, Mulraj was not satisfied only with the control of Saraswat Mandal, but he tried to expand his kingdom in the north, west and south direction, due to which he lost his neighbours. It was inevitable to have a conflict with.

Chalukya Dynasty of Badami:Early Rulers

War from Saurashtra and Kutch: It is known from Hemachandra's Dvashrayakavya that Mulraj had conquered Surashtra and Kutch and merged it into his empire. The king of Surashtra was an abhir of the Graharipu caste and was appointed by Mulraj himself. He was trying to form a powerful kingdom with Laksh or Lakha, the king of Kutch. Worried about his growing power, Mulraj attacked him to punish him.

management It shows that the king of Kutch, Lakha defeated Mulraj eleven times, but for the twelfth time Mulraj captured Graharipu and killed Lakha. As a result of this victory, the Chaulukyas got control over Saurashtra and the Somnath temple located here became a famous pilgrimage of their kingdom. According to Merutung, Moolraj used to go there every Monday for darshan. Later on He built the temple of Someshvara in Mandali erected.

Victory over the Parmar ruler: Mulraj also found success in some other areas. The Bijapur inscription of Rashtrakuta king Dhaval shows that Mulraj defeated the Paramara ruler Dharanivarah of Mount Abu. Dharanivarah fled and took refuge in the court of the Rashtrakuta king.

But Mulraj was defeated at the hands of the Kalachuri king, Paramaravanshi Munj and the Chahamana ruler Vigraharaj II. He was probably killed in 995 AD in the war against Vigraharaj. Mulraj's empire extended from Jodhpur in the north to the east and the Sabarmati coast in the south.

Chamundraj ( 995-1010 e.)

After the death of Mulraj I, his son Chamundaraja became the king in 995 AD.Kumarpalcharit It is known from this that he succeeded against the Paramara ruler Simmuraja (Sindhuraj) of Dhara (Malwa), but he could not succeed in retaining the authority over the region and Warappa's son Gogiraj again took control of the lot. The Kalachuri king Kokkal II also defeated Chamundaraja.

rare ( 1010-1024 e.)

Chamundaraja had two sons- Vallabhraj and Ralabhraj. Vallabhraj died during the time of his father. Therefore, after Chamundraj, Ralabhraj became the ruler. He defeated the ruler of Laat region, Kirtipal, and re-conquered the region of Laat. The information of this victory comes from the Vadnagar article and the Kumarpalcharit of Jai Singhsuri.

Bhimdev Pratham ( 1024-1064 e.)

Durlabhraj was succeeded by his nephew (Nagdev's son) Bhimdev I. He was the mighty ruler of his dynasty. His strong rivals were the Parmar ruler Bhoj and the Kalachuri king Karna. He also had to face the attack of Mahmud Ghaznavi.

War with the Parmars: The Udaipur inscription reveals that Bhima was defeated by Parmar Naresh Bhoj. But soon Bhima along with Kalchuri King Karna formed a union against Parmar Naresh Bhoj. The combined army of this union attacked Malwa and badly looted the city of Dhara, the capital of the Paramaras. Bilhana's description reveals that Bhoja fled his capital. Thus his reputation was marred. In the meantime, Parmar Bhoj died and the relationship between Bhima and Karna also deteriorated over the distribution of the property looted from the stream and the right over Malwa.

Bhima eventually formed a second confederacy against Karna, in which the Chandelas and Chalukyas of Kalyani as well as Paramara Jai ​​Singh II, Bhoja's successor, also helped Bhima. Had it. Jain texts reveal that Bhima defeated Karna. It is said that at first the Chedi king Karna prepared an army of Bhils and Mlechhas to fight Bhima and occupied Malwa for a few days, but later he considered it preferable to make a treaty with Bhima. He handed over the gold Meru to Damodar, Bhima's lawyer, which he had robbed from Malwa.

Conquest of Sindh: The description of Hemachandra shows that Bhima defeated King Hammuk of Sindh and subdued him. Hammuk was a mighty king, who defeated many enemies. Bhima defeated him by building a bridge over the Indus river and entering his kingdom.

Abu region authority: Another important achievement of Bhima was to strengthen his authority over the Abu mountain region. The area of ​​Mount Abu was under the control of Chaulukyas at the time of Mulraj, but later the ruler of the place, Dhandhuk, challenged the authority of Bhima. As a result, Bhima again strengthened his authority by attacking Dhandhuk.

Relation to Naddul's Chahmans: Although Bhima's ancestors had cordial relations with the Chahamana rulers of Naddul, the ambitious Bhima made many attacks on this kingdom. But Bhima did not get success against the Chahamanas and had to be defeated.

An inscription reveals that Bhima was defeated by the kings of Naddul- Ahil and his uncle Anhil. It is also said that Anhil's son Balaprasad had defeated Bhima and forced Bhima to free a Paramara ruler named Krishnaraja from the prison. Thus Bhima could not succeed in bowing down to the Chahamanas of Naddul.

War with Mahmud Ghaznavi: The most prominent event of Bhima's reign is Mahmud Ghaznavi's attack on the temple of Somnath. It is mentioned only by Muslim historians. dates Alfie According to it, Mahmud attacked the Chaulukya capital Anhilvad through the desert. After reaching Somnath, he looted the temple and destroyed the idol. But Bhima wisely protected himself from him. angel It is written that Bhima had killed 3,000 Muslims, so Mahmud had to flee because of his fear. Mahmud's invasion had no adverse effect on Bhima's rule. After the departure of Mahmud Ghaznavi, Bhima got the temple rebuilt.

Turk Invasion of India:Mahmud Ghaznavi (Turk Invasion of India:Mahmud Ghaznavi)

construction: As a great builder, Bhima built the temples of Bhimeshwar and Bhattarika in the port Got it done His feudatories Vimalnath built the famous temple of Dilwara on Mount Abu It was built, which is a masterpiece of architecture and architecture. He ruled till 1064 AD.

hypothesis ( 1065-1093 e.)

Bhima's son Karna was a weak ruler. His contemporary was the Parmar ruler of Malwa, Jai Singh, who ascended the throne with the help of the Chalukya king Someshvara. An inscription near Abu states that Karna was defeated by the ruler of Malwa.

Karn also faced the onslaught of the Chahamanas and Jogaldev briefly occupied Anhilvad.

Prabandhachintamani reveals that Karna had succeeded against the Bhilla king of Ashapalli. In the Chittorgarh inscription of Kumarpal, Karna is credited with the victory of the Malavas, but this is not confirmed by any other source.

construction: Karna's interest was more in construction works. He a city named Karnavati Settled and there Temple of Karneshwardev and lake named Karnasagar Constructed. construction of a temple named Karnameru near Anhilvad The credit is also given to Karna.

Jaisingh Siddharaj ( 1094-1143 e.)

The Chaulukya king of Gujarat, Karna, was followed by his wife, Maynaldevi, the son of Jaysinh Siddharaj Sitting on the throne of Chaulukya dynasty, which proved to be the best ruler of this dynasty. He has got many articles. Since he was a minor at the time of his accession, his mother Maynaldevi acted as a conservator until he was young. Maynaldevi as a skilled politician suppressed the opponents with the help of ministers. As an adult, Jaisingh ' Siddharaj ' की उपाधि धारण की और शासन-सूत्र अपने हाथ में ले लिया। सिद्धराज को ‘बारबक जिष्णु ' भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने बारबक भील पर विजय प्राप्त की थी।

जयसिंह की सैनिक उपलब्धियाँ

जयसिंह एक महान् योद्धा और विजेता था। उसने अपने परंपरागत शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर अपनी सत्ता को अक्षुण्ण बनाये रखा और मालव, खंगार, चाहमान, बारबक आदि अनेक वंशों से युद्ध किया।

सौराष्ट्र की विजय: जयसिंह की प्रारंभिक सफलताओं में से एक सौराष्ट्र के आभीर शासक खंगार को पराजित करना था। जैन ग्रंथों में खंगार को नवधण भी कहा गया है। मेरुतुंग ने लिखा है कि आभीर शासक नवध ने गिरनार से आगे बढ़ते हुए चौलुक्य सेना को ग्यारह बार पराजित किया और वर्धमान (झल्वर) एवं दूसरे नगरों को घेर लिया। किंतु जयसिंह ने बारहवीं बार स्वयं उसके विरुद्ध अभियान कर उसे पराजित कर मार डाला। विजित प्रदेश के शासन के लिए उसने अपनी ओर से जाम्बवंश के सज्जन को सुराष्ट्र का दंडाधिपति (प्रांतपाल) नियुक्त किया। इसकी पुष्टि दोहद लेख से भी होती है, जिससे पता चलता है कि जयसिंह ने सुराष्ट्र के राजा को बंदी बना लिया था। किंतु संभवतः जयसिंह का अधिकार चिरस्थायी नहीं रह सका।

चाहमानों से युद्ध: चाहमानों ओर चौलुक्यों में पुरानी शत्रुता थी। जयसिंह ने नड्डोल के चाहमान आशाराज को अपनी अधीनता स्वीकार करने और सामंत के रूप में शासन करने के लिए बाध्य किया। हेमचंद्र के अनुसार जयसिंह ने उत्तर में अपने समकालीन शाकंभरी के चाहमान शासक अर्णोराज के राज्य पर भी आक्रमण किया और उसकी राजधानी पर अधिकार कर लिया। किंतु एक कुशलनीतिज्ञ की भाँति उसने अपनी पुत्री कंचनदेवी का विवाह चाहमान नरेश अर्णोराज के साथ कर दिया और अर्णोराज को सामंत के रूप में शासन करने दिया।

मालवा के परमारों से युद्ध: जयसिंह ने पश्चिम में मालवा के परमार राजाओं के विरुद्ध अभियान किया। मेरुतुंग के विवरण से पता चलता है कि जब जयसिंह अपनी राजधानी छोड़कर सोमेश्वर की यात्रा पर गया था, तभी परमार शासक नरवर्मन् ने उसके राज्य पर आक्रमण कर उसे रौंद डाला तथा जयसिंह के मंत्री सांतु को अपने अधीन कर उससे अपने पाँव धुलवाये।

जयसिंह जब वापस लौटा तो उसने मालवराज से बारह वर्षों तक लगातार युद्ध किया। अंत में, उसने परमार शासक नरवर्मन् को युद्ध में पराजित कर उसे बंदी बना लिया और वहाँ विजयकीर्ति को स्थापित किया। इस विजय से उसका परमार राज्य के बड़े भाग पर अधिकार हो गया। कुमारपालचरित से पता चलता है कि जयसिंह ने धारा को ध्वस्त कर दिया और नरवर्मन् की हत्या कर दी। परमार नरेश नरवर्मन् के विरुद्ध जयसिंह को आशाराज और अर्णोराज से सहायता मिली थी।

मालवराज नरवर्मन् के पुत्र यशोवर्मन् ने भी युद्ध को जारी रखा। किंतु यशोवर्मन् को पुनः पराजित होना पड़ा और कुमारपाल की वाडनगर प्रशस्ति के अनुसार बंदी बना लिया गया। इस विजय के उपलक्ष्य में जयसिंह ने अवंतिनाथ ' का विरुद धारण किया। उज्जैन लेख के अनुसार जयसिंह ने अंवतिमंडल के शासन के लिए महादेव नामक ब्राह्मण को नियुक्त किया।

चंदेलों से युद्ध: कुमारपालचरित से चलता है कि जयसिंह ने महोबा के चंदेल शासक मदनवर्मन् को पराजित किया था। कीर्तिकौमुदी के अनुसार वह धारा से कालिंजर गया था। किंतु दूसरी ओर चंदेल लेखों और पृथ्वीराजरासो से पता चलता है कि मदनवर्मन् ने ही जयसिंह को हराया था। लगता है कि जयसिंह को चंदेल नरेश मदनवर्मन् के विरुद्ध कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल सकी।

सिंध की विजय: जयसिंह को सिंधुराज की विजय का श्रेय दिया गया है। दोहद लेख के अनुसार उसने ‘सिंध के राजा को पराजित कर दिया तथा उत्तर के शासकों को अपनी राजाज्ञा शेषनाग के समान मस्तक पर धारण करने को विवश किया।’ यह पराजित सिंध नरेश संभवतः सुमरा जाति का कोई स्थानीय मुस्लिम सामंत रहा होगा।

परमर्दि की पराजय: तलवार लेख में कहा गया है कि जयसिंह ने परमर्दि को पराजित किया। हेमचंद्रराय के अनुसार यह शासक चंदेलवंशी परमर्दि न होकर कल्याणी का चालुक्य नरेश विक्रमादित्य षष्ठ था। उसकी भी उपाधि परमर्दिदेव की थी। किंतु संभावना है कि पराजित नरेश कोई साधारण राजा था, प्रसिद्ध चालुक्य नरेश नहीं।

बार्बरक से युद्ध: हेमचंद्र ने जयसिंह की विजयों में बार्बरक नामक राजा की पराजय का उल्लेख किया है, जो संभवतः गुजरात में रहनेवाली किसी अनार्य जाति का था और श्रीस्थल (सिद्धपुर) के साधुओं को कष्ट देता था। जयसिंह ने अपनी सेना के साथ उस पर आक्रमण कर उसे पराजित किया और बंदी बना लिया। किंतु उसकी पत्नी पिंगलिका के इस आश्वासन पर उसे मुक्त कर दिया कि वह ब्राह्मणों को तंग नहीं करेगा। इसके बाद बार्बरक जयसिंह का विश्वासपात्र सेवक बन गया।

साम्राज्य-विस्तार: जयसिंह सिद्धराज अपने समय का एक महान् विजेता एवं साम्राज्य-निर्माता था। उसने अपनी विजयों के फलस्वरूप चौलुक्य साम्राज्य की सीमाओं का आशातीत विस्तार किया। उसका साम्राज्य उत्तर में जोधपुर और जयपुर तक तथा पश्चिम में भिलसा तक फैला हुआ था। पूरब में काशी और पश्चिम-उत्तर में मारवाड़ तक के क्षेत्रों पर उसका अधिकार था। काठियावाड़ और कच्छ भी उसके राज्य में सम्मिलित थे।

जयसिंह की सांस्कृतिक उपलब्धियाँ

विद्या एवं विद्वानों का संरक्षक: जयसिंह अपनी विजयों से अधिक अपने सांस्कृतिक उपलब्धियों के कारण अधिक महत्वपूर्ण है। उसने अनेक कवियों और विद्वानों को प्रश्रय देकर गुजरात को शिक्षा और साहित्य के केंद्र बना दिया। वह जैन विद्वान् हेमचंद्र, श्रीपाल, रामचंद्र, आचार्य जयमंगल, यशःचंद्र और वर्धमान जैसे विद्वानों का संरक्षक था। श्रीपाल को उसने कवींद्र ' की उपाधि दी थी। जैन आचार्य हेमचंद्र ने अपने व्याकरण ग्रंथ सिद्धहेमचंद्र ' के द्वारा सिद्धराज को अमर कर दिया है। जयसिंह विभिन्न संप्रदायों के विद्वानों के साथ धार्मिक चर्चाएँ किया करता था। ज्योतिष, न्याय, पुराण आदि के अध्ययन के लिए उसने विद्यालय स्थापित करवाये थे।

निर्माण-कार्य: जयसिंह सिद्धराज महान् निर्माता भी था। उसकी सबसे प्रमुख कृति है सिद्धपुर में रुद्रमहाकाल का मंदिर , जो अपने विस्तार के लिए भारत के मंदिरों में प्रसिद्ध है। उसने पाटन में सहस्रलिंग नामक कृत्रिम झील का भी निर्माण करवाया और उसके समीप एक कीर्तिस्तंभ स्थापित करवाया था। द्वयाश्रय महाकाव्य के अनुसार उसने सहस्रलिंग के किनारे चंडिकादेव तथा अन्य 108 मंदिरों का निर्माण भी करवाया था। सिद्धराज ने राजमाता मिनलदेवी के आदेश पर गुजरात के अहमदाबाद जिले के विरमगाम में मुनसर (मिनलसर) तालाब भी बनवाया था। आबू पर्वत पर उसने एक मंडप बनवाकर उसमें अपने पूर्वजों की सात गजारोही मूर्तियाँ स्थापित करवाया था।

धर्म और धार्मिक नीति: जयसिह शैवमतावलंबी था। किंतु धार्मिक मामले में उसकी नीति उदार और समदर्शी थी। मेरुत्तुंग के अनुसार उसने अपनी माता के कहने पर बाहुलोड में यात्रियों से लिया जानेवाला कर समाप्त कर दिया। यद्यपि उसके समकालीन अधिकांश विद्वान् जैन थे, किंतु धर्मनिष्ठ शैव होते हुए भी उसने जैनियों के प्रति प्रति उदारता का प्रदर्शन किया। इस्लाम के प्रति भी उसकी नीति उदार थी।

कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-3 (Chalukya Dynasty of Kalyani or Western Chalukya Part-3)

कुमारपाल ( 1143-1172 e.)

जयसिंह का अपना कोई पुत्र नहीं था। अतः उसकी मृत्यु के पश्चात् कुमारपाल राजा बना। विभिन्न स्रोतों से सूचना मिलती है कि कुमारपाल भीम प्रथम के पुत्र क्षेमराज का प्रपौत्र था, जो एक राजनर्तकी से उत्पन्न हुआ था। जैन आचार्य हेमचंद्र ने उसके राजा होने की भविष्यवाणी की थी, किंतु उसकी हीन उत्पत्ति के कारण जयसिंह उससे घृणा करता था और उसने अपने मंत्री उदयन के पुत्र बाहड़ को अपना दत्तक पुत्र बना लिया था। इस कारण कुमारपाल सात वर्षों तक पड़ोसी राज्य में छिपा रहा। किंतु जयसिंह की मृत्यु के बाद कुमारपाल ने 50 वर्ष की आयु में मंत्री उदयन एवं सेनापति कान्हड़देव की सहायता से राजगद्दी पर अधिकार कर लिया। बाद में उसने कान्हड़देव (जो उसका बहनोई भी था) के व्यवहार से सशंकित होकर उसे अपंग एवं अंधा करवा दिया। किंतु मंत्री उदयन उसका विश्वासपात्र बना रहा और उसे मुख्यमंत्री बना दिया।

कुमारपाल की सैनिक उपलब्धियाँ

कुमारपाल अद्वितीय विजेता और कुशल योद्धा था। राज्यारोहण के बाद अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उसने सैनिक अभियान किया। उसकी विजयों का विस्तृत विवरण जयचंद्रसूरि के कुमारपालचरित में मिलता है।

चाहमानों से युद्ध: कुमारपाल को राजनीतिक कारणों से चाहमान शासकों से तीन बार युद्ध करना पड़ा। दो बार अर्णोराज के साथ और एक बार उसके पुत्र विग्रहराज के साथ। इस युद्ध में अर्णोराज की सहायता उदयन के पुत्र एवं जयसिंह के दत्तक पुत्र बाहड़ ने किया क्योंकि बाहड़ स्वयं चौलुक्य गद्दी का दावेदार था। अर्णोराज ने कुमारपाल के विरुद्ध कई अभियान किये। किंतु कुमारपाल ने बाहड़ को बंदी बना लिया।

जैन स्रोतों से ज्ञात होता है कि अर्णोराज के साथ कुमारपाल का संघर्ष लंबा चला। अंततोगत्वा कुमारपाल ने सहयोगी चारूभट्ट की सहायता से अर्णोराज को पराजित कर दिया। अर्णोराज ने अपनी पुत्री जल्हणादेवी का विवाह कुमारपाल के साथ करके मैत्री-संबंध स्थापित कर लिया। अर्णोराज ने चित्तौड़गढ़ में सज्जन नामक व्यक्ति को अपना सामंत नियुक्त किया।

कुमारपाल का तीसरा संघर्ष चाहमान शासक विग्रहराज चतुर्थ के साथ हुआ। विग्रहराज ने अपने पिता की पराजय का बदला लेने के लिए और चौलुक्यों को अपने क्षेत्रों से हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया। उसने चित्तौड़गढ़ (जावलिपुर) पर आक्रमण कर कुमारपाल द्वारा नियुक्त सामंत सज्जन की हत्या कर दी और चौलुक्यों द्वारा पूर्व में जीते गये अपने कुछ अन्य प्रदेशों पर भी अधिकार कर लिया। चाहमान लेखों में यह दावा किया गया है कि विग्रहराज ने कुमारपाल को पराजित कर दिया था। किंतु लगता है कि दोनों के बीच एक प्रकार की संधि हो गई।

मालवों से युद्ध: मालवा में कुमारपाल का समकालीन शासक बल्लाल था। जैन ग्रंथों से पता चलता है कि कुमारपाल ने मालवा के शासक बल्लाल के ऊपर आक्रमण कर उसे मार डाला और उसका सिर महल की दीवार पर टाँग दिया। बल्लाल की पहचान निश्चित नहीं है। संभवतः वह कोई स्थानीय शासक था, जिसने मालवा पर अधिकार कर लिया था।

कोंकण से युद्ध: कोंकण में शिलाहारवंशी शासकों का शासन था। चूंकि सोलंकियों का राज्य कोंकण की सीमा से सटा हुआ था, इसलिए कुमारपाल ने चाहमान शासक सोमेश्वर और परमार शासक धारावर्ष के सहयोग से शिलाहारवंशी मल्लिकार्जुन को पराजित करके मौत के घाट उतार दिया।

आबू क्षेत्र की विजय: कुमारपालचरित से पता चलता है कि आबू क्षेत्र के चंद्रावती में परमार वंश की कोई छोटी शाखा शासन कर रही थी। यहाँ का शासक विक्रमसिंह था, जिसने कुमारपाल के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। कुमारपाल ने विक्रमसिंह पर आक्रमण कर उसे बंदी बना लिया और उसके भांजे यशोधवल को अपना सामंत नियुक्त किया।

सुराष्ट्र के विरूद्ध अभियान: कुमारपाल को सुराष्ट्र में भी एक सैनिक अभियान करना पड़ा। सौराष्ट्र का राजा सुंबर था। मेरुतुंग के विवरण से ज्ञात होता है कि उसने कुमारपाल के प्रधानमंत्री उदयन को पराजित कर घायल कर दिया। किंतु बाद में कुमारपाल ने उसे अपने नड्डुल के चाहमान सामंत की सहायता से पराजित कर दिया। संबर के पुत्र को सुराष्ट्र का राजा बनाया गया, जिसने चौलुक्य नरेश कुमारपाल की अधीनता स्वीकार कर ली।

साम्राज्य-विस्तार: कुमारपाल अपने युग का एक शक्तिशाली शासक था। उसने जयसिंह की विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखा और अपने समय की प्रमुख शक्तियों को पराजित कर चौलुक्य साम्राज्य की प्रतिष्ठा को बढ़ाया। मेरुतुंग के अनुसार कुमारपाल की आज्ञा का पालन कर्णाट, गुर्जर, सौराष्ट्र, कच्छ,  सिंधु, मालवा, कीर, कोंकण, जांगलक, सपादलक्ष, मेवाड़ तथा जालंधर के शासक करते थे। कर्नल टॉड ने लिखा है कि महाराजा की आज्ञा पृथ्वी के सभी राजाओं ने अपने मस्तक पर धारण किया था। संभवतः उसका साम्राज्य पूरब में गंगा नदी तक, पश्चिम में सिंधु नदी तक, उत्तर में तुरुष्क भूमि तक तथा दक्षिण में विंध्यपर्वत तक प्रसरित था।

धर्म और धार्मिक नीति: धार्मिक दृष्टि से कुमारपाल का शासनकाल अत्यंत आकर्षक रहा है। जैन अनुश्रुतियाँ एक स्वर से उसे अपने मत का अनुयायी बताती हैं। कहा गया है कि वह जैन धर्म के प्रसिद्ध आचार्य हेमचंद्र का शिष्य था और जैन धर्म में उसकी गहरी आस्था थी। जयसिंहकृत कुमारपालचरित के अनुसार उसने अभक्ष नियम स्वीकार किया और अपना मन जैन धर्म में लगा दिया (जैन धर्मे मनस्थापना , उसने स्वयं जैन तीर्थस्थलों की यात्रा की और अनेक चैत्यों एवं मंदिरों का निर्माण करवाया। उसने पशुवध इत्यादि को बंद करवा कर गुजरात को अहिंसक राज्य घोषित किया। उसने अपनी धर्मपत्नी महारानी मोपलदेवी की मृत्यु के बाद आजन्म ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किया और जीवन में कभी-भी मद्यपान अथवा मांस का भक्षण नहीं किया।

हेमचंद्रराय का अनुमान है कि संभवतः कुमारपाल का जैन धर्म की ओर झुकाव भौतिक कारणों से रहा होगा। इसका उद्देश्य राज्य के समृद्ध एवं शक्तिशाली वणिक समुदाय का सहयोग प्राप्त करना था, जो मुख्यतः जैन थे। अनवरत युद्धों के कारण राजकोष पर भारी दबाव पड़ा, जिसे पूरा करने के लिए उसे जैन समुदाय से आर्थिक सहायता लेना आवश्यक था।

किंतु इस बात के भी प्रमाण मिलते हैं कि शैवधर्म में भी उसकी आस्था रही। उसने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने के साथ-साथ कुछ शैव मंदिरों का निर्माण भी करवाया था। उसके सभी लेखों में शिव की स्तुति की गई है।

कुमारपाल ने शास्त्रों के उद्वार के लिए अनेक पुस्तक-भंडारों की स्थापना की,। उसके समय में अनेक प्रसिद्ध ग्रंथ लिखे गये और गुजरात जैन धर्म, शिक्षा और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बन गया। मृत्यु के समय उसकी आयु 80 वर्ष थी।

अजयपाल ( 1173-1176 e.)

कुमारपाल के बाद उसका भतीजा अजयपाल शासक हुआ। गुजराती अनुश्रुतियों तथा मुस्लिम स्रोतों से पता चलता है कि उसने कुमारपाल की विष द्वारा हत्या करवाई थी। उसकी उपाधि परममाहेश्वर ' की मिलती है क्योंकि वह शैव था। जैन ग्रंथों के अनुसार उसने कपर्दिन नामक ब्राह्मण, जो दुर्गा का भक्त था, को अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया और अन्य शैवों को भी प्रमुख प्रशासनिक पदों पर निुयक्त किया था।

सैनिक दृष्टि से उसकी उपलब्धि मात्र यह है कि उसने सपादलक्ष के चाहमान शासक सोमेश्वर को पराजित कर उसके राजछत्र और हाथी को छीन लिया था। संभवतः चित्तौड़ पर अधिकार को लेकर इसका गुहिल राजा सामंतसिंह से भी युद्ध हुआ था।

अजयपाल जैन धर्म का विरोधी था। उसने अनेक जैन मंदिरों को ध्वस्त करवा दिया और जैन आचार्य रामचंद्र की हत्या करवा दी। अंततः किसी द्वारपाल ने छूरा भोंककर अजयपाल की हत्या कर दी।

मूलराज द्वितीय ( 1176-1178 e.)

अजयपाल की हत्या के बाद उसका अल्पवयस्क पुत्र मूलराज द्वितीय उत्तराधिकारी हुआ। उसने अपनी माँ के संरक्षण में मात्र दो-ढाई वर्ष शासन किया।

मूलराज द्वितीय के समय तुर्कों का आक्रमण हुआ, किंतु तुर्क आक्रमणकारी को किसने पराजित किया-मूलराज द्वितीय या उसके भाई भीम द्वितीय ने, इस संबंध में कुछ विरोधाभास है। संभवत मूलराज के समय में तुर्क आक्रमण हुआ था, लेकिन सैन्य-संचालन का कार्य भीम द्वितीय ने किया था क्योंकि अभिलेखों में दोनों का नाम मिलता है। तबकाते नासिरी से भी पता चलता है कि अन्हिलवाड़ का राजा एकदम नया था, फिर भी, उसने गोरी को पराजित कर दिया था। इस युद्ध में नड्डुल के चाहमानों ने भी भीम का साथ दिया था।

भीम द्वितीय ( 1178-1241 ई.)

मूलराज द्वितीय के बाद उसका छोटा भाई भीम द्वितीय शासक हुआ। आबू तथा नागौर क्षेत्रों पर अधिकार करने के लिए उसका चाहमान शासक पृथ्वीराज से संघर्ष हुआ। किंतु बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।

मुहम्मद गोरी के आक्रमण :भारत में तुर्क सत्ता की बुनियाद (Muhammad Ghori’s Invasions :The foundation of Turk Power in India)

1178 ई. में मुइजुद्दीन गोरी के नेतृत्व में तुर्कों ने उसके राज्य पर आक्रमण किया, किंतु काशहद के मैदान में भीम ने उन्हें बुरी तरह पराजित कर दिया। इसके बाद 1195 ई. में भीम द्वितीय ने कुतुबुद्दीन ऐबक को हराकर उसे अजमेर तक खदेड़ दिया। किंतु दूसरे वर्ष (1196 ई.) कुतुबुद्दीन ऐबक ने अजमेर के हरिराज को पराजित कर अन्हिलवाड़ पर आक्रमण किया। इस युद्ध में भीम द्वितीय के 50,000 सैनिक मारे गये और 20,000 बंदी बना लिये गये। तुर्क आक्रांताओं ने उसकी राजधानी अन्हिलवाड़ को बुरी तरह लूटा और उस पर अधिकार कर लिया।

किंतु अन्हिलवाड़ पर तुर्कों का अधिकार क्षणिक साबित हुआ और 1201 ई. तक भीम ने पुनः अपने राज्य पर अधिकार कर लिया। आबू तथा दक्षिणी राजपूताना में चौलुक्यों का शासन स्थापित हो गया। इसके बाद लगभग एक शती तक तुर्कों ने गुजरात पर आक्रमण करने का साहस नहीं किया।

मुसलमानों से निपटने के बाद भीम को परमारों, यादवों के साथ-साथ आंतरिक विद्रोहों का भी सामना करना पड़ा।

परमारों से युद्ध: तुर्क आक्रमण के कारण भीम द्वितीय मालवा पर ध्यान नहीं दे सका जिसका लाभ उठाकर परमार शासक विंध्यवर्मा ने मालवा से सोलंकियों को हटाकर अपनी सत्ता स्थापित कर ली थी। भीम द्वितीय ने मालवा के परमार शासक को पुनः अपना अधीनस्थ बना लिया।

यादवों से युद्ध: भीम द्वितीय की कठिनाइयों का लाभ उठाकर देवगिरि के यादव शासक भिल्लम पंचम् ने गुजरात और लाट पर आक्रमण कर दिया। किंतु भीम द्वितीय के सामंत लवणप्रसाद ने उसे पराजित कर पीछे ढकेल दिया।

1200 ई. के लगभग यादव भिल्लम के पुत्र जैतुगी ने दक्षिणी गुजरात पर आक्रमण कर चौलुक्य भीम को पराजित कर दिया। किंतु भीम के मंत्री लवणप्रसाद ने यादव नरेश सिंघण से संधि कर अपने राज्य को बचा लिया।

किंतु चौलुक्य भीम की आंतरिक स्थिति दुर्बल हो चुकी थी। बाह्य आक्रमणों के कारण भीम द्वितीय अपने सामंतों पर नियंत्रण नहीं रख सका। पता चलता है कि 1023 ई. के कुछ पहले ही जैत्तसिंह नामक उसके ही वंश के किसी संबंधी ने भीम को पदच्युत् कर राजधानी पर कुछ समय के लिए अधिकार कर लिया था। किंतु भीम अपने मंत्रियों-लवणप्रसाद एवं वीरधवल की सहायता से पुनः राजधानी पर अधिकार करने में सफल रहा।

वास्तव में भीम द्वितीय गुजरात के चौलुक्य (सोलंकी) राजपूतों का अंतिम शासक था। इसकी दुर्बल स्थिति का लाभ उठाकर उसके कई सामंत जैसे- जालौर के उदयसिंह, गोडवड़ के सोमसिंह, चंद्रावती के धारावर्ष स्वतंत्र हो गये। आबू के परमार सामंतों ने भी विद्रोह कर दिया। इसके मंत्री लवणप्रसाद ने गुजरात में बघेलवंश की स्थापना की और 1240 ई. के लगभग उसके उत्तराधिकारियों ने अन्हिलवाड़ पर अधिकार कर लिया। बघेलवंश ने गुजरात में तेरहवीं शताब्दी के अंत तक शासन किया। इसके बाद गुजरात का स्वतंत्र हिंदू राज्य दिल्ली सल्तनत में मिला लिया गया।

<भारत पर तुर्क आक्रमण:महमूद गजनवी 

>मुहम्मद गोरी के आक्रमण :भारत में तुर्क सत्ता की बुनियाद

कल्याणी का चालुक्य राजवंश या पश्चिमी चालुक्य भाग-4 


Previous Post